Saturday, October 26, 2019

लीस्टर सिटी 131 साल में घर के बाहर सबसे बड़ी जीत दर्ज करने वाली टीम

खेल डेस्क. इंग्लैंड के फुटबॉल क्लब लीस्टर सिटी ने प्रीमियर लीग में साउथम्प्टन को उसके मैदान पर 9-0 से हराया। लीस्टर इंग्लैंड की टॉप लीग में 131 साल में घर के बाहर सबसे बड़ी जीत दर्ज करने वाली टीम बन गई है। वहीं, साउथम्प्टन की यह किसी भी टूर्नामेंट में सबसे बड़ी हार है। लीस्टर की ओर से एयोजे पेरेज और जेमी वार्डी ने हैट्रिक बनाई। साउथम्प्टन के रेयान बर्ट्रेंड को 12वें मिनट में रेड कार्ड दिखाया गया। इसके बाद उसे 10 खिलाड़ियों से खेलना पड़ा।

साउथम्प्टन के सेंट मेरी स्टेडियम में लीस्टर की आेर से बेन चिलवेल ने 10वें, योरी टेलेमेंस ने 17वें, पेरेज ने 19वें, 39वें, 57वें, वार्डी ने 45वें, 58वें, 90+4वें मिनट में पेनल्टी पर, जेम्स मेडिसन ने 85वें मिनट में गोल किए। इस जीत के साथ ही लीस्टर ने प्रीमियर लीग में सबसे बड़ी जीत के 24 साल पुराने मैनचेस्टर यूनाइटेड के रिकॉर्ड की बराबरी की।

प्रीमियर लीग की टॉप-5 जीत

साल टीम स्कोर किसके खिलाफ
2019 लीस्टर 9-0 साउथम्प्टन
1995 मैन. यूनाइटेड 9-0 इप्सविच
2009 टॉटेनहम 9-1 विगान
1999 न्यूकैसल 8-0 शेफील्ड
2010 चेल्सी 8-0 विगान

लीस्टर 20 पॉइंट के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर
यह लीस्टर की 10 मैचों में छठी जीत है। टीम 20 पॉइंट लेकर लीग टेबल में तीसरे नंबर पर है। लिवरपूल (25) पहले और मैनचेस्टर सिटी (22) दूसरे पर है। वहीं मैनचेस्टर सिटी ने एस्टन विला को 3-0 से हराया। टीम की यह टूर्नामेंट में सातवीं जीत है। पहले हाफ में स्कोर 0-0 था। 46वें मिनट में स्टर्लिंग ने पहला गोल किया। 65वें मिनट में ब्रुएन ने और 70वें मिटन में इल्की ने गोल किया।

1995 में पिता, अब बेटा गोलकीपर
1995 में जब यूनाइटेड ने इप्सविच को 9-0 से हराया था, तब यूनाइटेड के गोलकीपर पीटर शमाइकल थे। साउथम्प्टन के खिलाफ लीस्टर के गोलकीपर पीटर के बेटे केस्पर थे।

  • मौजूदा प्रीमियर लीग सीजन में जेमी वार्डी के 9 गोल हो गए हैं। वे लीग में सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी हैं।
  • दूसरी बार किसी मैच में एक टीम के दो खिलाड़ियों ने हैट्रिक जमाई। 2003 में आर्सनल के पेनेंट-पाइरेस ने ऐसा किया।
  • पेरेज 7 साल बाद पहले खिलाड़ी हैं, जिन्होंने लगातार मैचों में एक ही विरोधी (साउथम्प्टन) के खिलाफ हैट्रिक बनाई।
  • लीस्टर लीग मेंदूसरी टीम है, जिसने पहले हाफ में 5-0 की बढ़त बना ली थी। अप्रैल 2010 में सिटी ने ऐसा किया था।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Leicester city beat Southampton by 9-0 in English premier league


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Pl5OWc
via IFTTT

No comments:

Post a Comment