Monday, October 28, 2019

गांगुली ने कहा- घरेलू क्रिकेटर्स के लिए जल्द ही कॉन्ट्रेक्ट सिस्टम लागू किया जाएगा

खेल डेस्क. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने संकेत दिया कि घरेलू क्रिकेटर्स के लिए जल्द ही कॉन्ट्रेक्ट सिस्टम लागू किया जा सकता है। इससे हजारों खिलाड़ियों को आर्थिक रूप से सुरक्षा मिलेगी। गांगुली ने सोमवार को एक न्यूज एजेंसी को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘घरेलू क्रिकेटर्स के लिए आर्थिक स्थिति महत्वपूर्ण है। मैं उनके मैच फीस को बढ़ाना चाहता हूं।’

बीसीसीआई अध्यक्ष देश के शीर्ष अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर्स के लिए सालाना कॉन्ट्रेक्ट सिस्टम की तरह ही घरेलू क्रिकेटर्स के लिए एक सुरक्षित और व्यवस्थित भुगतान प्रणाली में लाना चाहते हैं। गांगुली ने कहा, ‘हम प्रथम श्रेणी के क्रिकेटरों के लिए एक अनुबंध प्रणाली लाएंगे। हम नई वित्त समिति से एक कॉन्ट्रेक्ट सिस्टम तैयार करने के लिए कहेंगे।’

‘प्रक्रिया में दो सप्ताह लगेंगे’

बीसीसीआई अध्यक्ष ने कहा, "अभी मुझे पद संभाले चार-पांच दिन हुए हैं। इसी बीच दिवाली का अवकाश था। इसे आकलन करने और आगे बढ़ने में लगभग दो सप्ताह लगेंगे।’ फिलहाल एक घरेलू क्रिकेटर सालाना 25 से 30 लाख रुपए कमाता है। उसने कितने मैच खेले, यह उसी आधार पर तय किया जाता है। प्रथम श्रेणी में एक मैच के लिए 35 हजार रुपए फीस के तौर पर दिए जाते हैं। इसमें दैनिक भत्तों को शामिल नहीं किया जाता है। साथ ही घरेलू क्रिकेटर्स में प्रसारण अधिकारों से बीसीसीआई को मिले राजस्व का 13% वितरण किया जाता है।

‘बांग्लादेश डे-नाइट टेस्ट खेलने के लिए तैयार हो सकता है’
गांगुली ने उम्मीद जताई है कि बांग्लादेश डे-नाइट टेस्ट खेलने के लिए तैयार हो जाएगा। दोनों देशों के बीच दो टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 22 से 26 नवंबर तक कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर खेला जाएगा। बीसीसीआई ने इस मैच को डे-नाइट टेस्ट के तौर पर खेलने के लिए एक प्रस्ताव बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को भेजा है। बांग्लादेश ने इसके जवाब में कहा है कि हम जल्द ही खिलाड़ियों से चर्चा करके अपना फैसला बीसीसीआई को बता देंगे।

गांगुली ने कहा, ‘मैंने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजमुल हुसैन से इसे लेकर बात की है। उन्होंने अपनी सहमति जता दी है, वे अब खिलाड़ियों से बात कर फैसला बताएंगे। मुझे उम्मीद है कि वे डे-नाइट टेस्ट खेलना पसंद करेंगे।’

DBApp



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सौरव गांगुली।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Pyff4R
via IFTTT

No comments:

Post a Comment