Monday, October 28, 2019

लिवरपूल की पिछड़ने के बाद लगातार छठी जीत, सालाह ने पेनल्टी पर गोल किया

खेल डेस्क. फुटबॉल क्लब लिवरपूल ने इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के मुकाबले में टॉटेनहम को 2-1 से हराया। मैच के पहले ही मिनट में टॉटेनहम के हैरी केन ने गोल कर टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी थी। लेकिन इसके बाद भी लिवरपूल ने मैच 2-1 से जीत लिया। लिवरपूल के खिलाफ पिछले छह मैचों में जब भी विरोधी टीम ने मैच का पहला गोल किया, उसे हार मिली है। टीम 28 पॉइंट के साथ टेबल में नंबर-1 पर है। मैनचेस्टर सिटी 22 पॉइंट के साथ नंबर-2 पर है।

लिवरपूल के कप्तान हेनडर्सन ने 52वें मिनट में गोल कर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। 75वें मिनट में पेनल्टी पर मोहम्मद सालाह ने गोल कर टीम को 2-1 की अजेय बढ़त दिला दी। लिवरपूल की यह 10 मैचों में 9वीं जीत है। 1 मैच ड्रॉ रहा। एक अन्य मुकाबले में मैनचेस्टर यूनाइटेड ने नाॅरविच सिटी को 3-1 से हराया। टीम ने 8 महीने बाद अवे गेम जीता।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
हेनडर्सन और मोहम्मद सालाह।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34bvcBT
via IFTTT

No comments:

Post a Comment