Monday, October 28, 2019

बेंगलुरु में द्रविड़ से मिलेंगे गांगुली, एनसीए के भविष्य के रोडमैप पर होगी चर्चा

खेल डेस्क. बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली जल्द ही टीम के अपने पूर्व साथी और एनसीए (नेशनल क्रिकेट एकेडमी) के प्रमुख राहुल द्रविड़ से मुलाकात करेंगे। गांगुली 30 अक्टूबर को बेंगलुरु जाएंगे और बैठक में एनसीए के भविष्य के रोडमैप को लेकर चर्चा करेंगे। एनसीए को भारतीय क्रिकेट टीम की फीडर लाइन कहा जाता है। इससे पहले जुलाई में एनसीए प्रमुख का पदभार संभालने के बाद द्रविड़ एनसीए को लेकर पहले ही कुछ योजनाएं बना चुके हैं, और अब उसे लेकर गांगुली अपनी ओर से कुछ सलाह देंगे।

गांगुली ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा, 'हां एनसीए को पुनर्जीवित करने के लिए मेरे पास कुछ योजनाएं हैं, और मैं 30 अक्टूबर को बेंगलुरु जाउंगा।' इस बैठक में राहुल और सौरव के अलावा 23 अक्टूबर को चुने गए बीसीसीआई के सभी नए पदाधिकारी तो हिस्सा लेंगे ही साथ ही इसमें एनसीए के सीईओ तूफान घोष भी शामिल होंगे। इससे पहले बीसीसीआई की कुछ तकनीकी समितियों की बैठक में भी गांगुली और द्रविड़ साथ रहे हैं, इस दौरान गांगुली ने वहां अध्यक्षता की, जबकि द्रविड़ भारत की अंडर-19 टीम के हेड कोच शामिल हुए।

भविष्य की तैयारियों के लेकर होगी चर्चा

एक वक्तपर भारतीय टीम की सप्लाई लाइन माने जाने वाली एनसीए अब सिर्फ खिलाड़ियों का पुनर्वास केंद्र बनकर रह गई है। द्रविड़ के साथ होने वालीबैठक में गांगुली को एनसीए को लेकर बनाई जा रही नई योजनाओं के बारे में अपडेट किए जाने की संभावना है। इस बारे में जानकारी देते हुए बीसीसीआई के अधिकारी ने कहा, 'गांगुली और द्रविड़ एनसीए को आगे ले जाने के लिए रोडमैप पर बात करेंगे और इसमें आने वाली दिक्कतों पर चर्चा करेंगे।'

लक्ष्मण ने भी उठाया था एनसीए का मुद्दा

पिछले सप्ताह ही टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने भी बीसीसीआई अध्यक्ष के रूप में सौरव गांगुली को एनसीए के सुधार पर फोकस करने की सलाह दी थी। लक्ष्मण ने कहा था, एनसीए को सिर्फ रिहैबिलेटेशन सेंटर ही नहीं रहना चाहिए। उनके मुताबिक यहां भारतीय क्रिकेट का भविष्य यानी युवाओं को निखारने पर फोकस होना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा था, 'अगर आप मुझसे एक बात पूछेंगे तो वो ये होगी कि सौरव एनसीए को कैसे पुनर्जीवित कर सकते हैं। भारतीय टीम की महानता उसकी बेंच स्ट्रेंथ में है।'



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ (बाएं) (फाइल फोटो)


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2plDzfp
via IFTTT

No comments:

Post a Comment