Saturday, October 26, 2019

पाकिस्तान के नए कप्तान बाबर आजम बोले, विलियम्सन और कोहली की तरह टीम का नेतृत्व करना चाहता हूं

खेल डेस्क. पाकिस्तान की टी20 टीम के नए कप्तान बाबर आजम का कहना है कि वे विराट कोहली और केन विलियम्सन को आदर्श मानकर उन्हीं की तरह टीम का नेतृत्व करना चाहते हैं। उनके मुताबिक ये दोनों खिलाड़ी ना केवल खुद अच्छा प्रदर्शन करते हैं, बल्कि टीम के साथ मिलकर परिणाम भी लाते हैं। इसी वजह से वे इन दोनों का अनुसरण करना चाहते हैं। ये बात उन्होंने ऑस्ट्रेलिया टूर पर रवाना होने से पहले शुक्रवार को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कही।

बाबर ने कहा, 'मैं सिर्फ यही नहीं सोच रहा हूं कि मैं परिणामों की परवाह किए बिना खेलने में ज्यादा खुशी महसूस करूंगा। अपनी टीम के साथ-साथ मैं अपने व्यक्तिगत प्रदर्शन में भी सुधार की उम्मीद कर रहा हूं। मैं केन विलियम्सन और विराट कोहली जैसे वर्तमान कप्तानों की ओर देखता हूं, कि वे किस तरह टीम से परिणाम तो लाते ही हैं साथ ही अपने खुद के फॉर्म को भी कितने अच्छे से मैनेज करते हैं। मैं उनका अनुसरण करने की कोशिश करूंगा।'

पाकिस्तान खेलेगा तीन टी20 मैचों की सीरीज

बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया में 3, 5 और 8 नवंबर को टी20 मैच खेलेगी। वहां आने वाली चुनौतियों को लेकर उन्होंने कहा, 'हर दौरा कठिन होता है और अतिरिक्त उछाल की वजह से ऑस्ट्रेलिया तो हमेशा ही से चुनौतीपूर्ण स्थान रहा है, लेकिन हमेशा की तरह इस बार भी हम जीत के लिए ही जाएंगे।' उन्होंने कहा, 'मैंने साल 2012 में अंडर-19 टीम के कप्तान के रूप में ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था और पाकिस्तान टीम के साथ तीन साल पहले वहां गया था, इसलिए मुझे वहां की परिस्थितियों का अनुभव है।'

बाबर ने अपने संघर्ष को याद किया

इस मौके पर अपने शुरुआती दिनों को याद करते हुए आजम ने बताया कि यहां तक का उनका सफर बिल्कुल भी आसान नहीं रहा। उन्होंने कहा, 'प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए मैं रास्ते में था और उस दौर को याद कर रहा था, जब मैं बॉल पिकर हुआ करता था और अब मैं आपके सामने राष्ट्रीय टीम के कप्तान के रूप में बैठा हुआ हूं। ये यात्रा बिल्कुल भी आसान नहीं रही और यहां तक पहुंचना निश्चित रूप से एक संघर्ष था।'

कप्तानी से किसी तरह का दबाव नहीं

आईसीसी टी20 रैंकिंग मेंबाबर फिलहाल दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज हैं और हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की घरेलू टी20 सीरीज में टीम के उपकप्तान थे। सीरीज के तीन मैचों में वे सिर्फ 43 रन (13, 3 और 27) ही बना सके थे। हालांकि उनका कहना है कि उपकप्तानी की वजह से उनके प्रदर्शन पर कोई असर नहीं पड़ा। उन्होंने कहा, 'लोग तीन मैचों (श्रीलंका के खिलाफ) के आधार पर कह रहे हैं कि उपकप्तानी की वजह से मेरे प्रदर्शन पर असर पड़ा। ऐसा बिल्कुल भी नहीं है, क्रिकेट के खेल में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं और वो हमारे लिए एक खराब श्रृंखला थी। मैं हर एक मैच में टीम के लिए 120% देता हूं, और मुझे नहीं लगता कि कप्तान होने की वजह से मुझ पर कोई अतिरिक्त दबाव होगा। मैं हमेशा की तरह खेलता रहूंगा और मुझे विश्वास है कि प्रदर्शन भी करूंगा।'

बाबर का करियर

बाबर ने अबतक 21 टेस्ट, 74 वनडे और 33 टी20 मैच खेले हैं। इस दौरान टेस्ट करियर में उन्होंने 35.28 की औसत से 1235, वनडे में 54.17 की औसत से 3359 और टी20 मैचों में 49.61 की औसत से 1290 रन बनाए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पाकिस्तान की टी20 टीम के कप्तान बाबर आजम।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2BHKouk
via IFTTT

No comments:

Post a Comment