Tuesday, October 1, 2019

भारत-दक्षिण अफ्रीका पहला मैच थोड़ी देर में, विशाखापट्टनम में पहली बार दोनों टीमें आमने-सामने

खेल डेस्क.भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट की सीरीज का पहला मुकाबला बुधवार से विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। दोनों टीमें पहली बार यहां के वाईएसआर एसीए वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम पर आमने-सामने होंगी। इससे पहले विशाखापट्टनम में एकमात्र टेस्ट भारत और इंग्लैंड के बीच 2016 में खेला गया था। टीम इंडिया उस मैच में 246 रन से जीती थी। दोनों टीमों के बीच 2015 के बाद भारतीय मैदान पर कोई टेस्ट खेला जाएगा। पिछली बार भारतीय टीम ने दिल्ली में 337 रन से जीत दर्ज की थी।

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 9 टेस्ट की 16 पारियों में 758 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 47.37 का रहा। उन्होंने दो शतक और तीन अर्धशतक लगाया। वे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 1000 रन पूरे करने से 242 रन दूर हैं। अगर कोहली इस मैच में इतने रन बना लेते हैं तो वे दक्षिण अफ्रीकी टीम के खिलाफ 1000+ रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज बन जाएंगे। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और राहुल द्रविड़ ने इस उपलब्धि को हासिल किया था।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय

बल्लेबाज मैच पारी रन औसत शतक
सचिन तेंदुलकर 25 45 1741 42.46 7
वीरेंद्र सहवाग 15 26 1306 50.23 5
राहुल द्रविड़ 21 40 1252 33.83 2
वीवीएस लक्ष्मण 19 31 976 37.53 1
सौरव गांगुली 17 31 947 33.82 0
मो. अजहरुद्दीन 11 20 779 41.00 4
विराट कोहली 9 16 758 47.37 2

भारत vs दक्षिण अफ्रीका हेड टू हेड

दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 36 टेस्ट हुए, भारतीय टीम 11 में जीती। दक्षिण अफ्रीका को 15 मैचों में सफलता मिली। भारत में दोनों के बीच 16 मैच खेले गए। इनमें 8 मुकाबले भारतीय टीम जीतने में सफल रही। वहीं, दक्षिण अफ्रीकी टीम को 5 मैच में सफलता मिली। 3 मुकाबले ड्रॉ रहे।

दोनोंटीमें

पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम:विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), रोहित शर्मा, मयंंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी।

बेंच पर: कुलदीप यादव, शुभमन गिल, उमेश यादव और ऋषभ पंत।

दक्षिण अफ्रीका :फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), टेम्बा बवुमा, थिउनिस डी ब्रइन, क्विंटन डीकॉक (विकेटकीपर), डीन एल्गर, हेनरिच क्लासेन (विकेटकीपर), केशव महाराज, एडेन मार्कराम, सेनुरान मुथुसामी, लुंगी एंगिडी, एनरिच नोर्त्जे, वर्नोन फिलैंडर, डेन पिएट, कगिसो रबाडा, जुबैर हम्जा।

DBApp



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारतीय क्रिकेट टीम।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2oj3Udl
via IFTTT

No comments:

Post a Comment