Sunday, October 27, 2019

वॉर्नर ने 33वें जन्मदिन पर करियर का पहला शतक लगाया, ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 134 रन से हराया

खेल डेस्क. ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वॉर्नर ने श्रीलंका के खिलाफ रविवार को एडीलेड में खेले गए टी-20 मैच में शतकीय पारी खेली। उन्होंने तीन टी-20 की सीरीज के पहले मैच में नाबाद 100 रन बनाए। वॉर्नर 56 गेंद की पारी में 10 चौके और चार छक्के लगाए। वे 20 महीने बाद अंतरराष्ट्रीय टी-20 खेलने उतरे। उन्होंने पिछला मैच में 21 फरवरी 2018 को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। वॉर्नर का अंतरराष्ट्रीय टी-20 में ये पहला शतक है। संयोग से उन्होंने पहली शतकीय पारी अपने 33वें जन्मदिन पर खेली।

वॉर्नर के शतक की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में दो विकेट पर 233 रन बनाए। ग्लेन मैक्सवेल ने 28 गेंद पर 62 और कप्तान एरॉन फिंच ने 36 गेंद पर 64 रन बनाए। जवाब में श्रीलंकाई टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 99 रन ही बना सकी। उसके लिए दसुन सनाका ने 17 और कुशल परेरा ने 16 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए लेग स्पिनर एडम जम्पा ने तीन विकेट लिए।

वॉर्नर टी-20 में शतक लगाने वाले चौथे ऑस्ट्रेलियाई
वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया के लिए टी-20 में शतक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज बने। उनसे पहले ग्लेन मैक्सवेल (3 शतक), एरॉन फिंच (2 शतक) और शेन वॉटसन (1 शतक) इस उपलब्धि को हासिल कर चुके हैं। वॉर्नर ने पावरप्ले में फिंच के साथ मिलकर 57 रन बनाए। दोनों ने पहले विकेट के लिए 122 रन की साझेदारी की। इसके बाद मैक्सवेल और वॉर्नर ने दूसरे विकेट के लिए 107 रन की साझेदारी की।

वॉर्नर पिछले साल बॉल टैम्परिंग विवाद में फंसे थे
वॉर्नर पिछले साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मार्च में टेस्ट के दौरान बॉल टैम्परिंग में फंसे थे। इसके बाद उन पर एक साल का प्रतिबंध लगा दिया गया था। उनके साथ स्टीव स्मिथ (एक साल का प्रतिबंध) और कैमरुन बेनक्रॉफ्ट (10 महीने का प्रतिबंध) को भी सजा मिली थी। वॉर्नर ने वर्ल्ड कप से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वापसी की। उन्होंने टूर्नामेंट में 647 रन बनाए थे। इसके बाद एशेज सीरीज में वे फ्लॉप रहे। पांच मैच में उनके बल्ले से सिर्फ 95 रन ही निकले थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
डेविड वॉर्नर।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3686zrB
via IFTTT

No comments:

Post a Comment