Friday, November 1, 2019

शाहरुख खान का जन्मदिन मनाने आधी रात मन्नत के सामने जुटे फैन, सुपरस्टार ने की शोर मचाने की अपील

बॉलीवुड डेस्क. शाहरुख खान 54 साल के हो गए हैं। हर साल की तरह इस बार भी खान के सैकड़ों फैन उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के लिए आधी रात से ही उनके बंगले मन्नत के बाहर जमा रहे। मुंबई की बारिश भी उन्हें अपने चहेते सुपरस्टार का बर्थडे मनाने से नहीं रोक सकी। शाहरुख ने बंगले की बालकनी में आकर सभी का अभिवादन स्वीकार किया और उन्हें फ्लाइंग किस दिया।

शाहरुख की रिक्वेस्ट- शोर न करें

बालकनी से शाहरुख ने हाथ जोड़ते हुए इशारों में फैन्स से रिक्वेस्ट की कि वे शोर न मचाएं, क्योंकि पड़ोसी सो रहे हैं। दूसरी ओर फैन ने न केवल धूमधाम से उनका जन्मदिन मनाया। बल्कि कई ने तो गिफ्ट में रूप में टी-शर्ट्स भी उनकी ओर फेंकीं। इस दौरान ब्लैक स्वेट- शर्ट में शाहरुख काफी कूल दिखाई दे रहे थे।

वर्क फ्रंट की बात करें तो एसआरके की आखिरी फिल्म 'जीरो' दिसंबर 2018 में रिलीज हुई थी। 54वें जन्मदिन पर वे अपनी नई फिल्म का ऐलान कर सकते हैं। इसके अलावा, उनके टॉक शो 'टेड टॉक 2 : इंडिया की नई सोच' का प्रीमियर भी 2 नवंबर को स्टार वर्ल्ड पर होगा। यह शो हर सप्ताह शनिवार और रविवार को टेलीकास्ट होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Shah Rukh khan 's Fans Celebrate The Birthday Of Superstar In Front Of Mannat At Midnight
Shah Rukh khan 's Fans Celebrate The Birthday Of Superstar In Front Of Mannat At Midnight
Shah Rukh khan 's Fans Celebrate The Birthday Of Superstar In Front Of Mannat At Midnight


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34oueCp
via IFTTT

No comments:

Post a Comment