Friday, November 29, 2019

पाकिस्तान में टेस्ट सीरीज के लिए श्रीलंकाई टीम घोषित; करुणारत्ने कप्तान- सभी अहम खिलाड़ी शामिल

खेल डेस्क. श्रीलंका ने पाकिस्तान दौरे के लिए टेस्ट टीम घोषित कर दी। 16 सदस्यीय टीम की कमान दिमुथ करुणारत्ने को सौंपी गई है। एंजेलो मैथ्यूज और दिनेश चांडीमल समेत वो तमाम खिलाड़ी दो टेस्ट खेलने पाकिस्तान जा रहे हैं जिन्होंने वहां पिछले महीने टी20 सीरीज खेलने से इनकार कर दिया था। संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के कारण बैन किए गए ऑफ स्पिनर अकिला धनंजय की जगह तेज गेंदबाज कासुन रजिथा को मौका दिया गया है। पहला टेस्ट रावलपिंडी में 11 जबकि दूसरा कराची में 19 दिसंबर से खेला जाएगा। 10 साल बाद कोई टीम पाकिस्तान में टेस्ट क्रिकेट खेलेगी।

चार तेज गेंदबाज शामिल
26 साल के रजिथा की टीम में वापसी हुई है। वो 6 टेस्ट में 23 विकेट ले चुके हैं। खास बात ये है कि एक स्पिनर की जगह तेज गेंदबाज को टीम में जगह मिली है। उनके अलावा लहिरु कुमारा, विश्वा फर्नांडो और सुरंगा लकमल के रूप में तीन पेसर टीम में हैं। इसी टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज 2-0 जीती थी। दिनेश चांडीमल और एंजेलो मैथ्यूज जैसे शानदार खिलाड़ियों की वापसी से श्रीलंकाई टीम काफी मजबूत दिखाई दे रहे है। यह सीरीज आईसीसी मेन्स वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के तहत खेली जाएगी।

यह है पाकिस्तान जाने वाली श्रीलंकाई टीम
दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान),
ओशादा फर्नांडो, कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, दिनेश चांडीमल (विकेटकीपर), कुसल जैनिथ परेरा, लसिथ एम्बुलदेनिया, सुरंगा लकमल, लहिरू कुमारा, विश्वा फर्नांडो, कासुन रजिथा और लक्षण संदाकन।## ##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

पाकिस्तान टेस्ट दौरे के लिए श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने होंगे। (फाइल)


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2DsCDti
via IFTTT

No comments:

Post a Comment