Friday, November 29, 2019

सचिन-लक्ष्मण की सीएसी में वापसी हो सकती है, हितों के टकराव के बाद इस्तीफा दिया था

खेल डेस्क. सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण की बीसीसीआई की क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी (सीएसी) में वापसी हो सकती है। शनिवार को अपेक्स काउंसिल मीटिंग में सीएसी का गठन होगा। सचिन और लक्ष्मण ने हितों के टकराव के चलते इसी साल जुलाई में अपने पद से इस्तीफा दिया था। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने न्यूज एजेंसी को यह जानकारी दी।

सौरव गांगुली सीएसी के तीसरे सदस्य थे। उन्हें टीम इंडिया का कोच चुनने की जिम्मेदारी दी गई थी। गांगुली ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। बीसीसीआई अध्यक्ष गांगुली के नेतृत्व में रविवार को 88वीं वार्षिक सामान्य बैठक (एजीएम) मुंबई में होगी।

एमपीसीए सदस्य ने बीसीसीआई लोकपाल से शिकायत की थी

मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एमपीसीए) के सदस्य संजीव गुप्ता ने ई-मेल भेजकर बीसीसीआई लोकपाल से सचिन की शिकायत की थी। शिकायत में कहा था कि दोनों खिलाड़ी आईपीएल फ्रेंचाइजी में मेंटर और बीसीसीआई की क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) के सदस्य के तौर पर दोहरी भूमिकाएं निभा रहे हैं।

DBApp

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण। -फाइल फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2OxaHL4
via IFTTT

No comments:

Post a Comment