Thursday, October 31, 2019

दिल्ली गैस चैंबर बनी: केजरीवाल; लिटन के बाद 3 बांग्लादेशी खिलाड़ियों ने मास्क लगाकर अभ्यास किया

खेल डेस्क. भारत-बांग्लादेश के बीच तीन टी-20 की सीरीज का पहला मैच 3 नवंबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। इससे पहले बांग्लादेश के तीन खिलाड़ियों ने शुक्रवार को वायु प्रदूषण के चलते स्टेडियम में मास्क पहनकर अभ्यास किया। गुरुवार को लिटन दास ने भी मास्क लगाकर प्रैक्टिस की थी। वहीं, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली इस समय गैस चैंबर बन चुकी है। दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में वायु प्रदूषण (एयर क्वालिटी इंडेक्स) 500 के स्तर तक पहुंच गया, जो बेहद खराब है।

केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘पड़ोसी राज्यों में पराली जलाने के कारण दिल्ली गैस चैंबर में तब्दील हो गई। सरकार ने निजी और सरकारी स्कूलों में 50 लाख से ज्यादा मास्क बांटे हैं। मैं दिल्लीवासियों से अपील करता हूं कि वे प्रदूषण से बचने के लिए मास्क का इस्तेमाल करें।’’ अन्य ट्वीट में केजरीवाल ने कहा, ‘‘हरियाणा की खट्टर और पंजाब की कैप्टन सरकार किसानों को पराली जलाने के लिए मजबूर कर रही है। इसके कारण दिल्ली में प्रदूषण गंभीर स्तर तक पहुंच गया है। कल (गुरुवार) को लोगों ने यहां (दिल्ली में) पंजाब और हरियाणा भवन के सामने प्रदर्शन करते हुए अपना गुस्सा जाहिर किया था।’’

उम्मीद है कि टी-20 मैच हो जाएगा: गांगुली

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा, ‘‘पिछले दो दिन दिल्ली अथॉरिटी से बात की। उम्मीद है कि टी-20 मैच हो जाएगा। हम आखिरी पलों में मैच रद्द नहीं कर सकते हैं।’’ पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर कह चुके हैं कि जब तक प्रदूषण की स्थिति नियंत्रण में न आए, यहां कोई भी मैच नहीं होना चाहिए।

##

‘धूप आने के बाद सबकुछ बेहतर होगा’
गांगुली ने कहा कि भविष्य में किसी सीरीज का शेड्यूल तैयार करेंगे तो उत्तर भारत के लिए थोड़ा व्यवहारिक होकर कुछ बातों को ध्यान में रखेंगे। ग्राउंड्समैन ने कहा है कि एक बार धूप आ गई तो सबकुछ बेहतर हो जाएगा।

पिछले साल मुंबई के बल्लेबाज ने मास्क पहनकर बल्लेबाजी की थी
इसी मैदान पर 1 नवंबर 2018 को मुंबई और रेलवे के बीच चार दिवसीय रणजी मैच खेला गया था। तब मुंबई के बल्लेबाज सिद्धेश लाड ने प्रदूषण से बचने के लिए मास्क पहनकर बल्लेबाजी की थी। 2016 में प्रदूषण के कारण बंगाल और गुजरात के बीच मैच रद्द कर दिया गया था। श्रीलंका के खिलाड़ियों को 2017 में इसी मैदान में भारत के खिलाफ टेस्ट में मास्क पहने देखा गया था। इसके बाद बीसीसीबाई ने नवंबर-दिसंबर के महीने में दिल्ली में कोई मैच नहीं कराने का फैसला किया था।

DBApp



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बांग्लादेश के तीन खिलाड़ियों ने मास्क पहनकर अभ्यास किया।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2oCr8vt
via IFTTT

राजनीतिक विज्ञापनों को बंद करेगा ट्विटर, सीईओ जैक डोर्सी ने कहा- नए नियम 22 नवंबर से लागू होंगे

गैजेट डेस्क. ट्विटर अब दुनियाभर में अपने प्लेटफॉर्म पर राजनीतिक विज्ञापन नहीं देगा। ट्विटर के सीईओ जैक डोर्सी ने बुधवार रात 11 ट्वीट कर इस बात का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर राजनेताओं द्वारा दी जा रही गलत सूचनाओं पर चिंता जताते हुए यह फैसला लिया गया है। जैक डोर्सी ने कहा- 'आज के समय में विज्ञापन देने वालों के लिए इंटरनेट एक ताकतवर प्लेटफॉर्म बन गया है। लेकिन यह राजनीति के लिए घातक साबित हो सकता है। राजनीतिक विज्ञापनों से वोट को प्रभावित किया जाता है, जिससे करोड़ों लोगों की जिंदगियां प्रभावित होती हैं।' हालांकि, फेसबुक पहले ही साफ कर चुका है कि वह राजनीतिक विज्ञापनों को बंद नहीं करेगा। न ही प्रतिबंध लगाएगा।

फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने कहा- 'राजनीतिक विज्ञापन राजस्व का प्रमुख स्रोत नहीं है। उनका मानना है कि इसके जरिए हर किसी को आवाज देना जरूरी है। लेकिन विज्ञापनों पर प्रतिबंध लगाने से इससे केवल सत्ताधारियों को फायदा होगा।' उधर, अमेरिका की डेमोक्रेटिक नेता हिलेरी क्लिंटन ने राजनीतिक विज्ञापनों पर बैन लगाने के ट्विटर के फैसले की सराहना की। उन्होंने फेसबुक को भी राजनीतिक विज्ञापन पर बैन लगाने पर विचार करने की सलाह दी। डोर्सी के मुताबिक, नई नीति के बारे में विस्तृत जानकारी 15 नवंबर तक जारी होगी। ट्विटर के नए नियम 22 नवंबर से लागू होंगे।

कहा- संदेशों की खुद की पहुंच होनी चाहिए न कि उसे खरीदा जाना चाहिए
ट्विटर सीईओ जैक डोर्सी ने लगातार ट्वीट कर कहा- राजनीतिक मुद्दों के साथ-साथ उम्मीदवारों के विज्ञापनों पर भी प्रतिबंध रहेगा। पहले हम केवल उम्मीदवारों के विज्ञापनों पर प्रतिबंध लगाने वाले थे। लेकिन, यह भी सही नहीं है कि वे उन मुद्दों से जुड़े विज्ञापन खरीद लें, जिन पर वे ज्यादा जोर देना चाहते हैं। हमने कई ऐसे सामाजिक आंदोलन देखे हैं जो बिना किसी राजनीतिक विज्ञापन के जन-जन तक पहुंचे हैं। हम इस बात में विश्वास करते हैं कि राजनीतिक संदेशों की स्वयं की पहुंच होनी चाहिए न कि उसे खरीदा जाना चाहिए। उधर, ट्विटर के मुख्य वित्तीय अधिकारी नेड सहगल ने कहा कि इस कदम से थोड़ा वित्तीय प्रभाव भी पड़ेगा। लेकिन, यहां बात सिद्धांत की है, पैसे की नहीं।


फेसबुक फैमिली के 280 करोड़ यूजर्स हैं दुनिया में
फेसबुक की ऐप्स फैमिली के दुनिया में करीब 280 करोड़ यूजर्स हैं। फेसबुक ने सितंबर 2019 वाली तिमाही में रेवेन्यू के तौर पर 1.24 लाख करोड़ रुपए कमाए। फेसबुक यूजर्स डेटा लीक से जुड़ी घटनाओं के बाद कानूनविदों और रेग्युलेटर्स की भारी जांच के दायरे में है, और इस प्लेटफॉर्म का उपयोग अमेरिका में 2016 के चुनावों के दौरान गलत सूचना फैलाने भी हो चुका है। चुनाव के दौरान भारत सरकार ने भी सोशल प्लेटफॉर्म द्वारा गलत तरीकों की मदद से देश की चुनावी प्रक्रिया को प्रभावित करने का कोई प्रयास करने की स्थिति में कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Twitter will cease political advertising, ceo jack dorsey said - new rules will come into effect from November 22


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2JDV0Pm
via IFTTT

अयोध्या केस में फैसला आने की संभावना, इंदौर मैच के दौरान अतिरिक्त जवान तैनात होंगे

खेल डेस्क. भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट की सीरीज का पहला मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में 14 से 18 नवंबर को खेला जाएगा। इसी दौरान 17 नवंबर तक अयोध्या भूमि विवाद पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने की उम्मीद है। इसके मद्देनजर इंदौर रेंज के एडिशनल डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (एडीजीपी) वरुण कपूर ने टेस्ट के दौरान अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने का फैसला लिया। इंदौर के होल्कर स्टेडियम की दर्शक क्षमता 27 हजार है।

एडीजीपी कपूर ने कहा, ‘‘यह मैच बहुत ही संवेदनशील समय में हो रहा है। पांच दिवसीय मैच के दौरान अयोध्या भूमि विवाद पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने की उम्मीद है। इसको ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त जवान तैनात करने का फैसला कर लिया गया है। इन अतिरिक्त जवानों की व्यवस्था इंदौर संभाग के आठ जिलों से की जाएगी।’’

सोशल मीडिया पर पुलिस की नजर

एडीजीपी ने सायबर सेल को सोशल मीडिया पर नजर रखने के आदेश दिए हैं। कपूर के मुताबिक, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कोई भी व्यक्ति उन्माद फैलाने वाले पोस्ट करता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश जारी कर दिए गए।

DBApp



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारतीय टीम। -फाइल फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Nx89L4
via IFTTT

'कवच 2' से लेकर 'सूफियाना प्यार मेरा': साल के अंत तक 7 शोज होंगे बंद, टीआरपी बना कारण

टीवी डेस्क. साल 2019 खत्म होने में सिर्फ दो महीने बाकी और इस दौरान इंडियन टेलीविजन इंडस्ट्री में काफी उथल-पुथल मचने वाली है। एक तरफ कुछ ऐसे शोज हैं जो सालों से चलते आ रहे हैं फिर चाहे 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' हो या 'ये रिश्ता क्या कहलाता हैं', 'कुंडली भाग्य' हो या 'ये हैं मोहब्बतें', लोगों को ये शोज काफी पसंद आ रहे हैं और चैनल भी उन्हें रिप्लेस करने का नहीं सोच रहा हैं। वहीं दूसरी तरफ कुछ ऐसे शोज हैं जिन्हें शुरू हुए कुछ ही महीने हुए हैं, लेकिन कम टीआरपी की वजह से इन्हें साल के अंत तक बंद कर दिया जाएगा।

  1. सलमान खान निर्मित डांस रियलिटी शो 'नच बलिये 9' पिछले तीन महीने से लोगों का मनोरंजन करने में जुटा था। मेकर्स ने हाल ही में इसका फिनाले एपिसोड शूट कर दिया है, जिसका प्रीमियर नवम्बर के पहले वीकेंड में होगा। इस शो को दो शो रिप्लेस करेंगे - शाहरुख खान का टेड टॉक 2 और रेमो डिसूजा का डांस प्लस। हालांकि अब तक इस पर ऑफिसियल अनाउंसमेंट नहीं हुआ हैं।

  2. सुनने में आया हैं की दीपिका सिंह की कमबैक शो 'कवच 2' भी बहुत जल्द ऑफ-एयर जाना वाला है। चैनल से जुड़े करीबी बताते हैं, "यह शो कहानी में कई बदलाव लाने के बावजूद दर्शकों को प्रभावित करने में सफल नहीं रहा। जाहिर है, शो को बंद करने के अलावा चैनल के पास कोई ऑप्शन नहीं था। शो के क्रू मेंबर्स और एक्टर्स ने शूटिंग खत्म कर दी हैं और 20 नवम्बर को इसका आखिरी एपिसोड टेलीकास्ट होगा।" दैनिक भास्कर से बातचीत के दौरान शो के लीड एक्ट्रेस दीपिका ने भी शूटिंग खत्म होने की बात कन्फर्म की।

  3. स्टोरीलाइन में कई बदलाव लाने के बावजूद सीरियल 'राजा बेटा' ऑडियंस का दिल जीतने में कामयाब नहीं रहा। यह शो राउल सुधीर, शंभन मोहनते के साथ मुख्य भूमिकाओं में लॉन्च किया गया था। हालांकि, दो अभिनेताओं को बदल दिया गया। निर्माताओं ने बाद में दिशांक अरोरा और प्रणाली घोघरे को नए लीड के रूप में लिया। हालांकि, इसके बावजूद टीआरपी रेटिंग में कोई फर्क नहीं पड़ा। ये शो भी नवम्बर के आखरी हफ्ते में ऑफ एयर करने का फैसला ले लिया गया।

  4. सुनने में आया है की चैनल ने मुदित नायर और सिमरन परीनजा स्टारर शो 'इशारों इशारों में' को भी बंद करने का फैसला ले लिया हैं। चैनल से जुड़े करीबी बताते हैं की इस साल के अंत तक ये शो ऑफ एयर हो जाएगा और इसकी वजह भी टीआरपी रेटिंग्स ही है। शो का कांसेप्ट बहुत ही यूनिक था हालांकि लोगों को ये ज्यादा रास नहीं आया। इस शो की कहानी एक मूक-बधिर लड़के योगी की है जो हर किसी को काफी सहजता से समझता है व सबकी मदद करता है।

  5. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह शो इसी साल अप्रैल महीने में शुरू हुआ था, जिसे तकरीबन 7 महीने बीत चुके हैं। ऐसे में शो की कहानी के अनुसार इस शो का लॉजिकल एंड हो रहा है। इसलिए मेकर्स ने इस शो को नवंबर महीने में ऑफ एयर करने का फैसला किया है। शो से एक्ट्रेस हेली शाह को न सिर्फ डबल रोल निभाने का मौका मिला बल्कि राजवीर सिंह ने भी एक्टिंग में खुद को एक बेहतरीन तरीके से एक्सप्लोर किया। इसपर एक्ट्रेस हेली शाह ने बताया कि, "इस शो में दर्शकों को कई ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिले और मेरे दोहरे किरदार को दर्शकों ने खूब सराहा। ऐसे में अब मेकर्स ने इस शो का लॉजिकल एंड करने का फैसला किया है।"

  6. जान खान और चाहत पांडे स्टारर 'हमारी बहू सिल्क’ भी उम्मीदों के मुताबिक एंटरटेन करने में सफल नहीं रहा। इस हफ्ते ये शो भी ऑफ एयर हो जाएगा।

  7. कलर्स टीवी का शो 'गठबंधन’, जो एक महिला पुलिस और सड़क पर चलने वाले स्मार्ट लड़के की प्रेम कहानी पर केंद्रित है, नवंबर के दूसरे सप्ताह में अंत हो जाएगा। इस शो में अबरार काजी और श्रुति शर्मा लीड रोल में हैं। इस शो को रिप्लेस करेगा 'शुभ आरम्भ'।



      Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
      From 'Kavach 2' to 'Sufiana Pyaar Mera': 7 shows to be closed by the end of the year, due to TRP


      from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34irx5f
      via IFTTT

इंजीनियर ने कहा- चयनकर्ता अनुष्का को चाय परोसते हैं, रोहित बोले- उनके दिमाग में नहीं घुस सकता

खेल डेस्क. पूर्व भारतीय विकेटकीपर फारुख इंजीनियर ने गुरुवार को विवादित बयान देते हुए कहा कि वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय चयनकर्ता भारतीय कप्तान विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा को चाय परोसने में व्यस्त थे। इंजीनियर ने चयनकर्ताओं की योग्यता पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि सभी ने मिलकर 10-12 टेस्ट मैच खेले हैं। अनुष्का ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, ‘‘सभी खबरें भद्दी, क्रूर और विद्वेषपूर्ण रही हैं। इसलिए आज मैंने अपनी चुप्पी तोड़ने का फैसला किया है, क्योंकि किसी के चुप रहने को उसकी कमजोरी नहीं समझना चाहिए।’’

दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा से इंजीनियर के आरोप पर सवाल पूछा गया तो वह भी भड़क गए। रोहित ने गुस्से के साथ कहा, “मैं फारुख इंजीनियर के दिमाग में तो नहीं घुस सकता कि वह क्या सोच रहे हैं। यह सवाल आप उनसे पूछिए कि वह ऐसा आरोप क्यों लगा रहे हैं।”

‘ऐसे व्यक्तियों के लिए दुख होता है’

आरोपों से गुस्साए चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद ने इंजीनियर के बयान को घटिया बताया। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे उस व्यक्ति के लिए दुख होता है जो घटिया बातों में उलझकर ऐसी बातें करता है। वह झूठे और तुच्छ आरोपों से भारतीय कप्तान की पत्नी और चयनकर्ताओं का अपमान कर रहा है। 82 साल के व्यक्ति को परिपक्वता दिखानी चाहिए और भारतीय क्रिकेट के अपने दौर से आज तक हुई उन्नति का आनंद लेना चाहिए। यह नहीं भूलना चाहिए कि इस चयन समिति को बीसीसीआई ने उचित प्रक्रिया के माध्यम से नियुक्त किया है।’’

DBApp



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फारुख इंजीनियर और अनुष्का शर्मा पति विराट कोहली के साथ। -फाइल फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2JEonAO
via IFTTT

‘Walmart Feels Like Home Now’ for These Fire Evacuees


By SARAH MERVOSH from NYT U.S. https://ift.tt/36nvHun
via IFTTT

They Wanted River Views They Could Afford. Which Home Did They Choose?


By JOYCE COHEN from NYT Real Estate https://ift.tt/2WsjoZm
via IFTTT

ISIS Names New Leader and Confirms al-Baghdadi’s Death


By RUKMINI CALLIMACHI and ERIC SCHMITT from NYT World https://ift.tt/2JBuHt9
via IFTTT

Paula White, Trump’s Personal Pastor, Joins the White House


By JEREMY W. PETERS and MAGGIE HABERMAN from NYT U.S. https://ift.tt/2Wvhk2N
via IFTTT

White House Aide Confirms He Saw Signs of a Quid Pro Quo on Ukraine


By NICHOLAS FANDOS from NYT U.S. https://ift.tt/328GIwF
via IFTTT

The Trump Impeachment Inquiry: What Happened Today


By NOAH WEILAND from NYT U.S. https://ift.tt/333NMfd
via IFTTT

California Fires Latest Updates: Homes Burn in San Bernardino


By THE NEW YORK TIMES from NYT U.S. https://ift.tt/2ptyMsq
via IFTTT

सरकार की मदद से 2 लाख में शुरू करें ये खास बिजनेस, हर महीने होगी मोटी कमाई

अपना बिज़नेस (New Business) शुरू करना कौन नहीं चाहता. लेकिन कम पूंजी होने की वजह से लोग अपना खुद का कारोबार शुरू नहीं कर पाते. अगर आप कम इन्वेस्टमेंट (Low Investment) में कोई बिज़नेस करने का सोच रहे हैं तो हम आपको बता रहे हैं एक खास बिज़नेस के बारे में...

from Latest News ऑनलाइन बिज़नेस News18 हिंदी https://ift.tt/335ScSP
via IFTTT

Trump, Lifelong New Yorker, Declares Himself a Resident of Florida


By MAGGIE HABERMAN from NYT U.S. https://ift.tt/332gr4k
via IFTTT

बीसीसीआई के एथिक्स ऑफिसर ने द्रविड़ से कहा- 12 नवंबर को अपना बयान दर्ज कराएं

खेल डेस्क. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के एथिक्स ऑफिसर डीके जैन ने हितों के टकराव मामले में राहुल द्रविड़ को 12 नवंबर को बयान दर्ज कराने के लिए कहा है। उन्होंने आगे की सुनवाई और स्पष्टीकरण के लिए पूर्व कप्तान बुलाया है। 46 साल के द्रविड़ के खिलाफ मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के आजीवन सदस्य संजीव गुप्ता ने हितों के टकराव का मामला दर्ज कराया था। इसके बाद 26 सितंबर को पूर्व कप्तान ने मुंबई में निजी सुनवाई के दौरान अपना पक्ष रखा था।

द्रविड़ नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) के प्रमुख होने के साथ-साथ इंडिया सीमेंट्स समूह के उपाध्यक्ष भी हैं। इंडिया सीमेंट ही इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स की मालिक भी है। वे एनसीए के प्रमुख बनने से पहले इंडिया-ए और इंडिया अंडर-19 टीम के कोच थे।

द्रविड़ ने कहा था- इंडिया सीमेंट्स से अवैतनिक छुट्टी ली है
बीसीसीआई के पदाधिकारी ने न्यूज एजेंसी से कहा, ‘जैन ने बुधवार रात द्रविड़ को पत्र लिखकर उन्हें नई दिल्ली में 12 नवंबर को सुनवाई के लिए पेश होने को कहा है। इस दौरान गुप्ता का पक्ष भी सुना जाएगा।’ द्रविड़ इस मामले में पहले ही अपना पक्ष रखते हुए कहा था कि उन्होंने इंडिया सीमेंट्स से अवैतनिक छुट्टी ली है। चेन्नई सुपरकिंग्स से उनका कोई लेना-देना नहीं है। बीसीसीआई के संविधान के अनुसार, कोई भी व्यक्ति एक समय में एक से अधिक पद पर नहीं रह सकता।

गांगुली ने हितों के टकराव को गंभीर मुद्दा कहा था
पिछली बार जब द्रविड़ की सुनवाई हुई थी तब प्रशासकों की समिति (सीओए) बीसीसीआई की प्रभारी थी। पिछले सप्ताह सर्वोच्च न्यायालय द्वारा नियुक्त पैनल के 33 महीने के कार्यकाल के समाप्त होने के बाद अधिकारियों का एक नया समूह चुना गया। इसमें पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को बोर्ड का अध्यक्ष बनाया गया। गांगुली ने पहले ही कहा था कि हितों के टकराव एक गंभीर मुद्दा है, जिसका सामना भारतीय क्रिकेट कर रहा है। उन्होंने द्रविड़ के खिलाफ नोटिस जारी होने के बाद अगस्त में कहा था कि भगवान ही भारतीय क्रिकेट की मदद करें।

DBApp



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
राहुल द्रविड़।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2N00Yw0
via IFTTT

फैन ने दी सलाह- अनिल कपूर को बनना चाहिए सीएम, जवाब मिला- मैं नायक ही ठीक हूं

बॉलीवुड डेस्क.महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर भाजपा और शिवसेना के बीच खींचतान जारी है। इस बीच एक फैन ने सलाह दी कि जब तक कोई हल नहीं निकलता अनिल कपूर को सीएम बनना चाहिए। फैन को उसके ट्वीट का परफेक्ट रिप्लाय देते हुए अनिल ने कहा- मैं नायक ही ठीक हूं ।

सबको पसंद आया था किरदार : विजय गुप्ता नाम के ट्विटर हैंडल से यह ट्वीट किया गया - "महाराष्ट्र में जब तक कोई रास्ता नहीं निकलता तब तक अनिल कपूर को ही मुख्यमंत्री बना कर देख लेते हैं। पर्दे पर उनके एक दिन का कार्यकाल पूरे देश ने देखा है और सराहा है। देवेंद्र फडणवीसऔर आदित्य ठाकरेक्या सोच रहे हैं ??"

18 साल पहले आई थी फिल्म नायक:अनिल कपूर की फिल्म नायक 2001 में आई थी। जिसमें वे सीएम के चैलेंज एक दिन के सीएम बनने को एक्सेप्ट करते हैं। एक दिन में चलाई गई सरकार को देखकर लोग उनसे पॉलिटिक्स जॉइन करने के लिए कहते हैं। फिल्म का डायरेक्शन एस शंकर ने किया था। यह फिल्म 1999 में आई तमिल-तेलुगु फिल्म 'मुधालवन' का हिन्दी रीमेक थी।

13 मंत्री पद देने को भाजपा तैयार :महाराष्ट्र में एनडीए सरकार बनाने के लिए भाजपा शिवसेना को डिप्टी सीएम और13 मंत्री पद देने के लिए तैयार है,लेकिनगृह, राजस्व, वित्त औरनगरीय विकास जैसे विभाग देने के लिए तैयार नहीं। शिवसेना की नजर इन विभागों पर टिकीहै। पिछली सरकार में6 कैबिनेट और7 राज्यमंत्री पद दिए गएथे। पार्टी सूत्रों के अनुसार, भाजपा को शिवसेना को उपमुख्यमंत्री पद देने में कोई समस्या नहीं है,लेकिन गृह मंत्री पद देने को तैयार नहीं है।

DBApp



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Fan said Anil Kapoor should take charge as Maharashtra CM, actor replied Main Nayak hi theek hoon


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ow49ly
via IFTTT

रणवीर सिंह ने शादी-पार्टी के लिए पोस्ट किया एड, दीपिका ने कहा- बुकिंग के लिए संपर्क करें

बॉलीवुड डेस्क. अगर आप रणवीर सिंह को अपने यहां शादी, पार्टी में बुलाना चाहते हैं तो उनकी पत्नी दीपिका पादुकोण से संपर्क कर सकते हैं। यह एड हाल ही में रणवीर सिंह ने इंस्टा पर अपने सेल्फी के साथ पोस्ट किया है। मजे की बात यह है कि "एंटरटेनर फॉर हायर" कैप्शन के साथ पोस्ट की गई तस्वीर पर दीपिका ने कमेंट किया है कि बुकिंग के लिए आप मुझसे कॉन्टेक्ट करें।

बुधवार को रणवीर सिंह ने इंस्टाग्राम पर ब्लू शेरवानी के साथ सेल्फी पोस्ट की। रणवीर ने तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा कि "शादी सीजन आ गया है। शादी, बर्थडे पार्टी के लिए एंटरटेनर उपलब्ध है।" उनके इस पोस्ट पर पत्नी दीपिका ने कमेंट किया कि "बुकिंग के लिए संपर्क करें।" इस फिल्मी कपल के सोशल मजाक पर यूजर्स भी जमकर मजे ले रहे हैं।

फिलहाल रणवीर और दीपिका अपनी अगली फिल्म "83" में व्यस्त हैं। यह फिल्म अप्रैल 2020 तक सिनेमाघरों में दस्तक देगी। वहीं दीपिका की फिल्म "छपाक" अगले साल की शुरुआत यानी जनवरी में रिलीज होगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Ranveer Singh posted Ad for wedding-party, Deepika said- contact for booking


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Nq0PB6
via IFTTT

ग्लेन मैक्सवेल को मानसिक समस्या की शिकायत, क्रिकेट से कुछ दिन दूर रहेंगे

खेल डेस्क. ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने क्रिकेट से कुछ समय के लिए ब्रेक लिया है। उन्होंने मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं को देखते हुए यह फैसला किया। मैक्सवेल ने श्रीलंका के खिलाफ जारी तीन टी-20 के पहले मुकाबले में 28 गेंद पर 62 रन बनाए थे। उनकी पारी की मदद से ऑस्ट्रेलियाई टीम 134 रन से जीती थी। मैक्सवेल की जगह श्रीलंका के खिलाफ आखिरी मैच के लिए डी आर्सी शॉर्ट को टीम में शामिल किया गया।

क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के साइकोलॉजिस्ट डॉ माइकल लॉयड के हवाले से लिखा, "मैक्सवेल मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित कुछ कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं। इस कारण वे क्रिकेट से कुछ दिन दूर रहेंगे।’

मैक्सवेल को बोर्ड से पूरा सहयोग मिलेगा: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के कार्यकारी महाप्रबंधक बेन ओलिवर ने कहा, ‘मैक्सवेल को बोर्ड से पूरा सहयोग मिलेगा। हमारे खिलाड़ियों और कर्मचारियों की भलाई सर्वोपरि है। उन्हें हमारा पूरा समर्थन है।’ मैक्सवेल ने 7 टेस्ट में 339, 110 वनडे में 2877 और 61 टी-20 में 1576 रन बनाए। टेस्ट और वनडे में उनके नाम एक शतक है। टी-20 में मैक्सवेल ने तीन बार शतकीय पारी खेली।

‘बोर्ड मैक्सवेल की घरेलू टीम विक्टोरिया के साथ काम करेगा’
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा, ‘बोर्ड मैक्सवेल की घरेलू टीम विक्टोरिया के साथ काम करेगा, जिससे वे अपने मन के मुताबिक वापसी करने में सफल हो सके। वे एक विशेष खिलाड़ी और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट परिवार का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। हमें उम्मीद है कि गर्मियों के दौरान उन्हें टीम में वापस देखेंगे।’

21 साल के विल पुकोस्की ने भी क्रिकेट से ब्रेक लिया था
मैक्सवेल से पहले युवा क्रिकेटर विल पुकोस्की ने भी मानसिक समस्याओं के कारण क्रिकेट से दूर होने का फैसला किया था। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ पिछले साल टेस्ट सीरीज के दौरान यह फैसला किया था। 21 साल को विल अब वापसी करते हुए पाकिस्तान के लिए 11 नवंबर से होने वाले तीन दिवसीय अभ्यास मैच में ऑस्ट्रेलिया-ए के लिए खेलेंगे। उन्होंने इसी महीने घरेलू क्रिकेट में विक्टोरिया के लिए खेलते हुए शतकीय पारी खेली थी।

DBApp



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ग्लेन मैक्सवेल (फाइल फोटो)।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34kUcH5
via IFTTT

Wednesday, October 30, 2019

नए अवतार में वापसी करेगी मोटो 360 स्मार्टवॉच, मिलेंगे तीन कलर ऑप्शन, 25 हजार रु. होगी कीमत

गैजेट डेस्क. मोटोरोला की पॉपुलर स्मार्टवॉच मोटो 360 एक बार फिर ग्लोबल मार्केट में वापसी करने की तैयारी में है। रिपोर्ट के मुताबिक इसकी मैन्युफैक्चरिंग ईबायनाउ (eBuyNow)कंपनी द्वारा की जा रही है। नई मोटो 360 में कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। नई मोटो 360 में फुली सर्क्युलर डिस्प्ले दिया गया है जो पहले से थोड़ा अलग होगा। 2014 में लॉन्च हुई फर्स्ट जनरेशन मोटो 360 उस समय की पॉपुलर स्मार्टवॉच थी। यह राउंड केस में आने वाली पहली एंड्रॉयड वियर वॉच थी। 2015 में इसका सेकंड जनरेशन मॉडल आया था।

ो
    • नई मोटो 360 को ईबायनाउ कंपनी द्वारा बनाया जा रहा है। थर्ड जनरेशन मोटो 360 की कीमत 25 हजार रुपए तक होगी।
    • इसकी प्री-बुकिंग नवंबर से शुरू होगी, इसे मोटो 360 डॉट कॉम से बुक किया जा सकेगा।
    • रिपोर्ट के मुताबिक इसकी बिक्री दिसंबर तक शुरू हो सकती है। इसे फैंटम ब्लैक, रोज गोल्ड और स्टील ग्रे कलर में बेचा जाएगा।
    • स्मार्टवॉच गूगल के वियर ओएस पर रन करेगी। इसमें 360x360 पिक्सल रेजोल्यूशन वाला 1.2 इंच का फुली सर्क्युलर ओएलईडी डिस्प्ले मिलेगा।
    • क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 3100 प्रोसेसर से लैस इस वॉच में 1 जीबी रैम और 8 जीबी का स्टोरेज भी मिलेगा।
    • यह डिवाइस हार्ट रेट मॉनिटर, जीपीएस, मोबाइल पेमेंट के लिए एनएफसी और गूगल पे सपोर्ट जैसे फीचर्स से लैस होगी।
    • इसमें 355 एमएएच बैटरी होगी। कंपनी का कहना है कि यह 24 घंटे का बैकअप देगी। हालांकि बैटरी सेविंग मोड में यह तीन दिन तक चलेगी।
    • बैटरी को 0-100% तक चार्ज होने में 4 घंटे का समय लगेगा। 52 ग्राम वजनी इस वॉच में कस्टमाइजेबल एक्शन बटन भी मिलेगा।


      Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
      Moto 360 smartwatch will return in new look design, will get three color options, Will cost 25 thousand rupees
      Moto 360 smartwatch will return in new look design, will get three color options, Will cost 25 thousand rupees


      from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2JBJIey
      via IFTTT

ओमान और हांगकांग ने भी क्वालिफाई किया, टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली सभी 16 टीमों के नाम तय

खेल डेस्क. दुबई में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप क्वालिफायर टूर्नामेंट में बुधवार को ओमान ने हांगकांग को हराया और स्कॉटलैंड ने यूएई को मात दी। इस जीत के साथ ही दोनों टीमों ने अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्डकप के लिए क्वालिफाई कर लिया। इस टूर्नामेंट से कुछ छह टीमों ने विश्वकप में जगह बनाई, जिनमें पपुआ न्यू गिनी, आयरलैंड, नामीबिया, नीदरलैंड्स, ओमान और स्कॉटलैंड की टीम शामिल हैं। इन सभी टीमों को श्रीलंका और बांग्लादेश के साथ टी20 वर्ल्ड कप का पहला राउंड खेलने का मौका मिलेगा।

क्वालिफायर टूर्नामेंट में बुधवार को खेले गए तीसरे क्वालिफाइंग प्लेऑफ मैच में स्कॉटलैंड ने यूएई को 90 रन से हरा दिया। मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कॉटलैंड ने 198/6 रन बनाए थे, जिसमें जॉर्ज मुंसे ने 43 गेंदों पर 65 और रिची बेरिंगटन ने 18 गेंदों पर 48 रन की इनिंग खेली। जवाब में यूएई की पूरी टीम 18.3 ओवरों में 108 रन पर आउट हो गई।

ओमान ने 12 रन से जीता मैच

उधर एक अन्य प्लेऑफ मुकाबले में ओमान ने हांगकांग को 12 रन से मात दी। मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ओमान ने 134/7 रन बनाए, जिसमें जतिंदर सिंह ने 50 गेंदों पर 67* रन की पारी खेली। जवाब में हांगकांग की टीम 122/9 रन ही बना सकी। उनके आठ बल्लेबाज तो दो अंकों में रन ही नहीं बना सके, सिर्फ स्कॉट मैकेनी ने 44 रन की जुझारू पारी खेली। ओमान की ओर से बिलाल खान ने 23 रन देकर 4 विकेट लिए।

##

टी20 वर्ल्ड कप में खेलेंगी ये 16 टीमें

ऑस्ट्रेलिया में अगले साल 18 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच टी20 विश्व कप खेला जाएगा। इसमें हिस्सा लेने वाली सभी 16 टीमों के नाम अब तय हो गए हैं। टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान, विंडीज, अफगानिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, पपुआ न्यू गिनी, आयरलैंड, नामीबिया, नीदरलैंड्स, स्कॉटलैंड और ओमान की टीमें खेलेंगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ओमान टीम के खिलाड़ी।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2MZYb5S
via IFTTT

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2020 ट्रॉफी का उद्घाटन करेंगी करीना कपूर, कहा- मेरे लिए सम्मान की बात

बॉलीवुड डेस्क. अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आईसीसी महिला और पुरुष
टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट की ट्रॉफी का करीना कपूर अनावरण करेंगी। इस मौके पर करीना ने खुशी जताते हुए कहा कि मैं इसका हिस्सा बनकर बहुत सम्मानित महसूस कर रही हूं। करीना दिवंगत भारतीय क्रिकेटर और पूर्व कप्तान मंसूर अली खान पटौदी की बहू हैं।

  1. आईसीसी के महिला एवं पुरुष टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होना है। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की ट्रॉफी का उद्घाटन पटौदी खानदान की बहूऔर अभिनेत्री करीना कपूर करने जा रही हैं। इस मौके पर करीना ने बताया कि "इस शाम का हिस्सा बनकर मैं बहुत ही सम्मानित महसूस कर रही हूं। मैं उन सभी महिलाओं का उत्साहवर्धन करना चाहती हूंजो अपने देशों के लिए खेल रही हैं। उन्हें ऐसे अंतर्राष्ट्रीय मंच पर उन्हेंदेखना सशक्तिकरण का एहसास कराता है।"

    उन्होंने पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान मंसूर अली खान पटौदी के बारे में कहा कि "मेरे दिवंगत ससुर भारत के महान क्रिकेटर्स में से एक थे। इस ट्रॉफी का अनावरण करना मेरे लिए सम्मान की बात है।"

  2. फिलहाल करीना अक्षय कुमार के साथ "गुड न्यूज" में व्यस्त हैं। यह फिल्म इस साल के अंत में दिसंबर में सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इसके अलावा करीना अगले साल रिलीज होने जा रही आमिर खान स्टारर "लाल सिंह चड्ढा" में भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी।

  3. 2020 में ऑस्ट्रेलिया में होने वालेआईसीसी कासातवांपुरुष टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक खेला जाएगा। वहीं महिला टूर्नामेंट की शुरुआत 21 फरवरी से होगी, जो की 8 मार्च तक आयोजित किया जाएगा।



      Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
      Kareena Kapoor to inaugurate ICC T20 World Cup 2020 Trophy, said- its a matter of respect for me


      from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2JzXSMU
      via IFTTT

पाकिस्तान को उम्मीद, टेस्ट सीरीज के लिए मजबूत टीम भेजेगा श्रीलंका; दौरे पर तस्वीर साफ नहीं

कराची. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को उम्मीद है कि श्रीलंकाई बोर्ड दिसंबर में टेस्ट सीरीज के लिए मजबूत टीम भेजेगा। पिछले दोनों देशों के बीच दो वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली गई थी। सुरक्षा कारणों से टीम के 10 प्रमुख खिलाड़ी इस दौरे पर नहीं गए थे। इसी वजह से पीसीबी ने श्रीलंका बोर्ड से फुल स्ट्रैन्थ टीम भेजने की अपील की है। खास बात ये है कि श्रीलंकाई बोर्ड ने अब तक टेस्ट मैचों के लिए टीम भेजने की मंजूरी नहीं दी है। बोर्ड को सरकार की इजाजत का इंतजार है। सरकार पहले एक सुरक्षा दल पाकिस्तान भेजेगी। इसकी रिपोर्ट मिलने के बाद ही दौरे को हरी झंडी मिल पाएगी।

10 साल बाद पाकिस्तान में टेस्ट सीरीज की उम्मीद
पीसीबी को उम्मीद है कि 2009 के बाद पाकिस्तान में टेस्ट क्रिकेट के वापसी होगी। हालांकि, अब तक श्रीलंका सरकार ने इस दौरे को अंतिम मंजूरी नहीं दी है। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, सिक्युरिटी एक्सपर्ट की एक टीम कराची और रावलपिंडी जाकर सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा करेगी। इसकी रिपोर्ट सरकार को सौंपी जाएगी। इसके बाद अंतिम फैसला होगा। हाल ही में जब वनडे और टी20 सीरीज के लिए श्रीलंकाई टीम पाकिस्तान गई थी। स्वदेश वापसी पर टीम के मैनेजर ने कहा था कि पाकिस्तान में उनके प्लेयर्स का दम घुट रहा था। वो अलावा के अलावा होटल तक ही सीमित थे। बता दें कि 2009 में श्रीलंकाई टीम पर पाकिस्तान में आतंकी हमला हुआ था। इसके बाद से किसी टीम ने टेस्ट के लिए पाकिस्तान दौरा नहीं किया।

दौरा हुआ तो जा सकती है पूरी टीम
इस बीच, वनडे और टी20 के लिए पाकिस्तान दौरा करने वाले खिलाड़ियों ने टीम के सीनियर प्लेयर्स से मुलाकात की। इन्होंने सीनियर्स को वहां के हालात की जानकारी दी। इनमें कप्तान दिमुथ करुणारत्ने और एंजेलो मैथ्यूज के अलावा थिसारा परेरा भी शामिल थे। वनडे सीरीज पाकिस्तान ने जीती थी। टी20 के तीनों मैच श्रीलंकाई टीम ने एकतरफा अंदाज में जीते थे। अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को उम्मीद है कि श्रीलंका के सभी बड़े और सीनियर प्लेयर पाकिस्तान दौरे पर आएंगे। हालांकि, अभी कुछ तय नहीं है। सबसे पहले बोर्ड अपने स्तर पर खिलाड़ियों से बात करेगा। इसके बाद एग्जीक्यूटिव कमेटी सिक्युरिटी टीम पाकिस्तान भेजेगी। इसकी रिपोर्ट रक्षा मंत्रालय और पीएम ऑफिस को जाएगी। यह बोर्ड से बातचीत करेंगे। तब ही दौरे को हरी झंडी मिल पाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
श्रीलंकाई टीम को पाकिस्तान दौरे के लिए फिलहाल अपनी सरकार की तरफ से मंजूरी नहीं मिली है।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Nqpnd8
via IFTTT

आर्सेनल को हराकर लिवरपूल लीग कप के क्वार्टर फाइनल में, मैच में 10 गोल हुए

खेल डेस्क. लिवरपूल की टीम बुधवार को लीग कप के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई। उसने आर्सेनल को पेनल्टी शूटआउट में 5-4 से हरा दिया। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला निर्धारित समय तक 5-5 की बराबरी तक था। आर्सेनाल ने 2007 में लीग कप के क्वार्टर फाइनल में लिवरपूल को 6-3 से हराया था, लेकिन इस बार उसे सफलता नहीं मिली। दूसरी ओर, एक अन्य मैच में एस्टन विला ने वोल्व्स को 2-1 से हरा दिया।

लिवरपूल की टीम लीग कप आठ बार जीती है, लेकिन 2012 के बाद से अब तक चैम्पियन नहीं बन सकी। उसके खिलाफ पिछले 66 साल में दूसरी बार घरेलू मैदान पर पांच गोल हुए।

ओरिजि ने इंजरी टाइम में गोल कर मैच बराबर किया
आर्सेनल के लिए टोरिएरा डी पस्कुआ (19वें मिनट), गेब्रियल मार्टिनेली (26वें और 36वें मिनट), एन्स्ले नाइल्स (54वें मिनट) और जो विलोक (70वें मिनट) ने गोल किए। वहीं, लिवरपूल के लिए पहला गोल आर्सेनल के मुस्ताफी ने छठे मिनट में आत्मघाती किया। इसके बाद जेम्स मिल्नर ने 43वें मिनट में पेनल्टी पर गोल किया। 58वें मिनट में एलेक्स चैम्बरलेन ने स्कोर किया। डेविड ओरिजि ने 62वें और 90+4वें मिनट में गोल कर स्कोर बराबर कर दिया। ओरिजि के इंजरी टाइम में किए गए गोल से लिवरपूल मैच में बराबरी पर आया था।

आर्सेनल तीन बार बढ़त बनाने के बावजूद हारा
आर्सेनल ने मैच में तीन बार बढ़त बनाई। एक समय वह 3-1 से आगे था। इसके बाद 4-2 और फिर 5-4 से आगे होने के बाद वह मैच नहीं जीत सका। पेनल्टी शूटआउट में 20 साल के गोलकीपर कोइमहिन केल्हर ने दानी केबालोस को शॉट को रोककर लिवरपूल को जीत दिलाई। मैच में लिवरपूल की टीम की औसत आयु 23 साल और 122 दिन थी। जनवरी 2017 के बाद यह उसकी सबसे युवा टीम थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पेनल्टी शूटआउट के दौरान शॉट रोकते लिवरपूल के गोलकीपर कोइमहिन केल्हर।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36gPCeN
via IFTTT

अमेजन, एपल और अलीबाबा टेक इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा उथल-पुथल मचाने वाली कंपनियां; गूगल, नेटफ्लिक्स भी टॉप-10 में

गैजेट डेस्क. अमेजन, एपल और अलीबाबा दुनियाभर की टेक इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा उथल-पुथल मचाने वाली (डिसरप्टिंग) कंपनियां हैं। यह जानकारी केपीएमजी की रिपोर्ट से सामने आई है। केपीएमजी ने टेक्नोलॉजी इंडस्ट्री के 740 बिजनेस लीडर्स से बातचीत कर यह रिपोर्ट जारी की है। डीजेआई, गूगल, नेटफ्लिक्स, एयरबीएनबी, माइक्रोसॉफ्ट, फेसबुक और बायडू भी टॉप-10 में जगह बनाने में सफल रही है। ज्यादातर टेक इंडस्ट्री लीडर्स ने सर्वे में कहा है कि पिछले तीन साल में ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म सबसे ज्यादा उथल-पुथल मचाने वाले रहे हैं। इसके बाद सोशल नेटवर्किंग वेबसाइटों का नंबर आता है। केपीएमजी की रिपोर्ट के मुताबिक टेक इंडस्ट्री से जुड़े युवाओं और इसके लीडर्स के बीच उभरते हुए ग्लोबल टेक्नोलॉजी इनोवेशन और विजनरी के मुद्दे पर राय अलग-अलग है।

टॉप-10 में शामिल कंपनियों में अमेजन और अलीबाबा मूलतः ई-कॉमर्स कंपनियां हैं। हालांकि, ये अब अपने टेक प्रोडक्ट्स भी उतार चुकी हैं। अमेजन अभी स्मार्ट स्पीकर सिस्टम मार्केट में सबसे बड़ी कंपनी है। वहीं, अलीबाबा भी इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट सहित कई अन्य बिजनेस में उतर चुकी है। एपल गैजेट कंपनी है। आईफोन, आईपैड और मैकबुक इसके मुख्य प्रोडक्ट हैं। साथ ही कंपनी स्मार्ट वॉच भी बनाती है। एपल अब वीडियो स्ट्रीमिंग और ऑनलाइन गेमिंग के बिजनेस में भी उतर चुकी है।

डीजेआई गिम्बल, ड्रोन, एक्शन कैमरा आदि बनाती है। गूगल इंटरनेट कंपनी है। सर्च इंजन के साथ शुरुआत करने वाली गूगल अल्फाबेट नाम की पैरेंट कंपनी के तहत आती है। पिक्सल सीरीज के स्मार्टफोन के अलावा यह मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड की निर्माता भी है। नेटफ्लिक्स वीडियो स्ट्रीमिंग कंपनी है।

एयरबीएनबी हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में काम करती है। माइक्रोसॉफ्ट विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम बनाने वाली कंपनी है। यह भी कई अन्य बिजनेस में उतर चुकी है। फेसबुक दुनिया की सबसे बड़ी सोशल मीडिया कंपनी हैं। वहीं, बायडू चीन की इंटरनेट कंपनी है।


सुंदर पिचाई सबसे इनोवेटिव और विजनरी सीईओ
टेक बिजनेस से लीडर्स के मुताबिक इनोवेशन और विजनरी होने के मामले में गूगल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुंदर पिचाई पहले स्थान पर हैं। इसके बाद टेस्ला और स्पेस एक्स के सीईओ एलन मस्क का नंबर आता है। वहीं मिलेनियल्स की राय में इनके अलावा हुवावे के सीईओ रेन झेंगफेई, श्याओमी के सीईओ लेई जुन और सॉफ्ट बैंक के सीईओ मासायोशी सोन भी विजनरी हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Amazon, Apple and Alibaba are the most turbulent companies in the tech industry; Google, Netflix also in top-10


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2N225vi
via IFTTT

विशाल ददलानी ने संगीतकारों से कहा- बिना परमिशन हमारा गाना रीमिक्स किया तो केस कर दूंगा

बॉलीवुड डेस्क. इंड्स्ट्री के मशहूर म्यूजिक कंपोसर और सिंगर विशाल ददलानी ने रीमिक्स करने कंपोजर्स को चेतावनी दे दी है। विशाल ने ट्विटर पर नोट लिखा कि अगर उनके गानों को रीमिक्स किया गया तो वे कानूनी कार्रवाई करेंगे। फिलहाल विशाल सिंगिंग रियालिटी शो "इंडियन आइडल 11" में जज की भूमिका निभा रहे हैं। हाल ही में नेहा कक्कर के साथ हुई किस कंट्रोवर्सी पर प्रतिक्रिया देते नजर आए थे।

साकी साकी गाने पर हुए नाराज
इस साल रिलीज हुई"बाटला हाउस" में विशाल-शेखर के गाने साकी साकी का रीमिक्स वर्जन पेश किया गया था। इस बात से नाराज विशाल ने संगीतकारों को वार्निंगनोट लिखा है। अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर हैंडल पर उन्होंने लिखा कि "चेतावनी। बिना इजाजत के विशाल-शेखर के गानों को रीमिक्श ना करें। खासतौर से वो संगीतकार जो ऐसा कर रहे हैं। अगर ऐसा किया गया तो मैं कानूनी कार्रवाई करूंगा।"

विशाल ने आगे कहा कि मैंने सुना है दस बहाने, देसी गर्ल, सजनाजी वारी वारी और कई अन्य गानें रीमिक्स किए जाने हैं। जाओ खुद के गाने बनाओ। इससे पहले पंजाबी संगीतकार डॉ जीयुस भी बादशाह को बिना अनुमति के गाने रीमिक्स करने के कारण लताड़ लगा चुके हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Vishal Dadlani told the musicians - I will do the case if you remix our song without permission


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2NvpHHH
via IFTTT

12 लाख भारतीयों के क्रेडिट-डेबिट कार्ड का डेटा चोरी, हैकर ऑनलाइन बेच रहे

नई दिल्ली .देश के 12 लाख से ज्यादा डेबिट और क्रेडिट कार्ड की जानकारी लीक हो गई है। इसके डेटा ऑनलाइन बेचे जा रहे हैं। साइबर एक्सपर्ट पवन दुग्गल का कहना है कि यह इस साल की सबसे बड़ी हैकिंग है। डेटा की शुरुआती जांच में पता चला है कि इसमें सर्वाधिक महत्वपूर्ण ट्रैक-2 डेटा भी चोरी हुआ है, जो कार्ड के पीछे मैग्नेटिक स्ट्रिप में होता है। इसमें ग्राहक की प्रोफाइल और लेनदेन की सारी जानकारी होती है।

ट्रैक-1 डेटा में सिर्फ कार्ड नंबर ही होते हैं, जो सामान्य है। सिंगापुर की साइबर डेटा एनालिसिस करने वाली नामी संस्था ग्रुप आईबी के अनुसार हैकर्स की वेबसाइट जोकर स्टैश पर 13 लाख बैंक कार्ड की बिक्री हो रही है। इसमें 98% भारतीयों के हैं, 18% तो एक ही बैंक के हैं। इस बैंक के नाम का खुलासा नहीं हुआ है। हर कार्ड का डेटा 100 डॉलर (करीब 7 हजार रु.) में बेची जा रहा है। अंदेशा है कि हैकिंग के अलावा डेटा एटीएम या पीओएस में स्किमर से भी चुराए गए हैं।

नुकसान की भरपाई बैंकों की ही जिम्मेदारी:पवन दुग्गल, सायबर विशेषज्ञ

बैंकों को बड़े लेनदेन तफ्तीश के बाद क्लीयर करने चाहिए :बैंकों को कार्ड से हुए बड़े लेनदेन तफ्तीश और ग्राहक से बात करने के बाद क्लीयर करने चाहिए। आरबीआई के नियमों के मुताबिक,यदि कार्ड दुरुपयोग में उपभोक्ता की गलती नहीं है, तो भरपाई बैंक को करनी होगी।

ग्राहक लेनदेन करने वाले कार्ड में सीमित पैसा ही रखें :असुरक्षित वेबसाइटों पर लेनदेन से बचेंं। जिस कार्ड से लेनदेन करते हैं, उस खाते में सीमित पैसा रखें। संदिग्ध निकासी दिखे तो तुरंत पुलिस व बैंक को लिखित सूचना दें। इससे नुकसान की जिम्मेदारी बैंक की ही होगी।

सरकार को पेमेंट नेटवर्क सुरक्षित बनाने चाहिए :भारत के पेमेंट नेटवर्क असुरक्षित हैं। इसे दुरुस्त करें। राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा नीति (2013) कागजी घोड़ा भर है। कड़े साइबर सुरक्षा कानून की जरूरत है। साइबर सुरक्षा के कल्चर को अपनाने में हम विफल रहे हैं।

जोकर्स स्टैश के पीछे फिन-7 संगठन, जो अबतक डेटा बेचकर 7 हजार करोड़ रु. कमा चुका है पर ये हैं कौन, किसी को पता नहीं :जोकर्स स्टैश एक ऐसा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है, जहां अपराधी पेमेंट कार्ड डिटेल्स की खरीद-फरोख्त करते हैं। कार्ड की क्लोनिंग करके पैसे चुराए जाते हैं। ये दुनियाभर के 1 करोड़ से ज्यादा ग्राहकों के कार्ड हैक कर चुके हैं। ये ग्रुप ट्रम्प प्रशासन के अफसरों के सोशल सिक्योरिटी नंबर तक बेच चुका है।

रूसी हैकर्स होने की आशंका :जोकर्स स्टैश के पीछे फिन-7 डेटा हैकिंग संगठन है। ये कंपनियों के डेटा नेटवर्क को हैक करके डिटेल चुराते हैं। ये लोग डेटा से 7 हजार करोड़ रु. कमा चुके हैं। इसे चलाने वाले लोग कौन हैं, इसका पता नहीं लग सका है। अनुमान है कि ये रूस के हैकर्स हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Credit-debit card data of 1.2 million Indians stolen


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2BZ1Fzm
via IFTTT