खेल डेस्क. भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कोच रवि शास्त्री को लेकर कहा कि वे ट्रोल्स की परवाह नहीं करते हैं। कोच का ध्यान सिर्फ टीम को महान बनाने पर है। कोहली ने यह बात शनिवार को एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में कही। कोहली ने कहा, ‘‘अनुष्का के बारे में भी काफी कुछ कहा जाता है। मुझे लगता है कि इनमें से काफी चीजें एजेंडा आधारित होती हैं। इनमें झूठ के सिवाए कुछ नहीं होता।’’
कोहली ने कहा, ‘‘रवि भाई के मामले में, वह इस तरह के शख्स हैं, जो (ट्रोल्स की) परवाह नहीं करते। वह ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अपने करियर में खतरनाक गेंदबाजी आक्रमण को बिना हेलमेट के खेला है। घर पर कोई बैठकर ट्रोल करे इससे वे परेशान नहीं होते।’’
रवि हमेशा टीम को बेहतर बनाने पर काम करते हैं
कोहली ने कहा, ‘‘अगर आप उस इंसान को ट्रोल करना चाह रहे हैं जिसने उस आक्रमण का सामना किया है तो पहले उस स्थिति में आओ, उन गेंदबाजों को झेलो और इसके बाद बहस करो। वह एक दम बेफिक्र हैं। वह हमेशा कहते हैं कि हम इस टीम को सर्वश्रेष्ठ टीम कैसे बना सकते हैं।’’
विराट ने फारुख इंजीनियर के बयान पर चुप्पी तोड़ी
भारतीय कप्तान ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर फारुख इंजीनियर के अनुष्का शर्मा को लेकर किए चाय वाले दावे पर चुप्पी तोड़ी। उन्होंने कहा- एक्ट्रेस होने के नाते वह (अनुष्का) सॉफ्ट टारेगट हैं। इस विवाद में अनुष्का का नाम घसीटा जाना सही नहीं है। फारुख ने कुछ दिन पहले 5 सदस्यीय चयन समिति का मजाक उड़ाते हुए कहा था कि उन्होंने इंग्लैंड में विश्व कप के दौरान एक चयनकर्ता को अनुष्का को चाय सर्व करते देखा था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33FKWMF
via IFTTT
No comments:
Post a Comment