DailyNews is to news of the day and we published it form the other news post to make right save for readers.
Monday, December 30, 2019
खान तिकड़ी के मुकाबले अक्षय और अजय कर रहे हैं ज्यादा फिल्में, सक्सेस रेट के आधार पर मेकर्स ने लगाए बड़े दांव
बॉलीवुड डेस्क. नया साल दस्तक देने वाला है। इस नए साल में बॉलीवुड में दस ऐसे स्टार्स हैं, जिन पर अकेले ही हजार करोड़ से ज्यादा का दांव लगा हुआ है। पिछले दस सालों का ट्रैक रिकॉर्ड भी देखा जाए तो खान तिकड़ी के मुकाबले अक्षय कुमार और अजय देवगन थोक के भाव में फिल्में दे रहे हैं। उनकी दो दर्जन फिल्मों ने क्रमश: 1727 करोड़ व 2916 करोड़ तक का कलेक्शन किया। वहीं आमिर और शाहरुख बीते दो-तीन साल में एक-दो फिल्मों में ही नजर आए हैं। नए साल में भी वे इतनी ही फिल्में करेंगे।
ऐसे में देखा जाए तो साल 2020 में भी उन स्टार्स पर ज्यादा दांव लगे हुए हैं, जिन्होंने वर्तमान साल में सबसे अच्छी सफलता दर हासिल की है। इस फेहरिस्त में मेल स्टार्स में अक्षय कुमार का नाम सबसे ऊपर है। जाहिर तौर पर सबसे बड़ा दांव उन पर ही लगा हुआ है। अमित कर्ण की रिपोर्ट-
No comments:
Post a Comment