Monday, December 30, 2019

दुनिया की सबसे कठिन रेस में से एक, ऑस्ट्रेलिया की टीम ओवरऑल चैम्पियन बनी

खेल डेस्क. ऑस्ट्रेलिया की सिडनी-होबार्ट यॉट रेस बॉक्सिंग डे पर शुरू हुई। इसे दुनिया की सबसे कठिन यॉट रेस में से एक माना जाता है। 1170 किमी की इस रेस में ऑस्ट्रेलिया की यॉट इची बेन ओवरऑल चैम्पियन बनी। इची बेन यॉट ने दूसरी बार टेटरसेल कप जीता। टीम हेंडीकेप विनर भी बनी। हेंडीकेप यानी सेलिंग कैटेगरी में टीम ने रेस जीती।

इची बेन यॉट ने रेस दो दिन 6 घंटे 18.05 मिनट में पूरी की। ऑस्ट्रेलिया की कोमांचे यॉट ने लाइन ऑनर्स कैटेगरी में तीसरी बार टाइटल जीता। इस यॉट ने एक दिन 18 घंटे 30.24 मिनट में रेस पूरी की। लाइन ऑनर्स कैटेगरी का मतलबकिसी यॉट रेस में जो यॉट सबसे पहले फिनिश लाइन क्रॉस करती है, वह जीत जाती है।

  • सिडनी-होबार्ट यॉट रेस का दायरा 1170 किमी
  • रेस दो दिन 6 घंटे 18.05 मिनट में पूरी हुई
  • कोमांचे यॉट ने एक दिन 18 घंटे 30.24 मिनट में रेस पूरी की


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इची बेन यॉट ने रेस दो दिन 6 घंटे 18.05 मिनट में पूरी की।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2QwXFgm
via IFTTT

No comments:

Post a Comment