Sunday, December 1, 2019

अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान, प्रियम गर्ग होंगे कप्तान

खेल डेस्क. बीसीसीआई ने अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए सोमवार को भारत की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया। प्रियम गर्ग को टीम की कप्तानी सौंपी गई, जबकि विकेटकीपर ध्रुव चंद जुरेल को उपकप्तान बनाया गया।

इस बार अंडर 19 वर्ल्ड कप की मेजबानी दक्षिण अफ्रीका को सौंपी गई है। चार बार की विजेता भारतीय टीम ग्रुप ए में जबकि पाकिस्तान ग्रुप सी में है। भारत का दूसरा मुकाबला जापान और तीसरा न्यूजीलैंड से होगा। इस बार कुल 16 टीमें वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रही हैं। फाइनल 9 फरवरी को खेला जाएगा। अंडर 19 का यह 13वां वर्ल्ड कप होगा।

भारतीय टीम:प्रियम गर्ग (कप्तान),ध्रुव चंद जुरेल (विकेटकीपर और उपकप्तान),यशस्वी जयसवाल,तिलक वर्मा,दिव्यांश सक्सेना,शाश्वत रावत,दिव्यांश जोशी,शुभांग हेगड़े,रवि बिश्नोई,आकाश सिंह,कार्तिक त्यागी,अथर्व अंकोलेकर,कुमार कुशाग्र (विकेटकीपर),सुशांत मिश्र,विद्याधर पाटिल।

DBApp

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
U-19 World Cup Team India BCCI: Indian squad for the U-19 Cricket World Cup announced
U-19 World Cup Team India BCCI: Indian squad for the U-19 Cricket World Cup announced


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2R9rAgp
via IFTTT

No comments:

Post a Comment