Friday, November 1, 2019

अहमद शहजाद बॉल टैम्परिंग के दोषी; घरेलू मैच की घटना पर पीसीबी करेगा कार्रवाई

खेल डेस्क. पाकिस्तान के ओपनर अहमद शहजाद के घरेलू क्रिकेट के एक मैच में बॉल टैम्परिंग करते पाया गया। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी ने इस घटना की पुष्टि की है। पीसीबी के मुताबिक, शहजाद पर नियमों के हिसाब कार्रवाई की जाएगी। शहजाद को ऑस्ट्रेलिया जाने वाली पाकिस्तान की टी20 और टेस्ट टीम में जगह नहीं दी गई है। घटना गुरुवार को सेंट्रल पंजाब और सिंध के मुकाबले के दौरान हुई। शहजाद सेंट्रल पंजाब टीम के कप्तान भी हैं। अनुशासनहीनता के मामले में शहजाद पहले भी बैन किए जा चुके हैं। डोपिंग टेस्ट में वो एक बार पॉजिटिव पाए गए थे।

पीसीबी ने क्या कहा?
शहजाद को जैसे ही बॉल की शक्ल बिगाड़ते हुए कैमरों ने कैद किया तो यह खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इसके बाद पीसीबी के मीडिया विंग ने ट्वीट किया। इसमें कहा गया, “सेंट्रल पंजाब के कप्तान अहमद शहजाद पर गेंद की शक्ल बिगाड़ने का आरोप है। उन पर कार्रवाई का फैसला शुक्रवार को किया जा सकता है।” सिंध की टीम जब पहली पारी में बल्लेबाजी कर रही थी, तब अहमद मिडऑन पर फील्डिंग कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने गेंद का शेप बिगाड़ने की कोशिश की। विपक्षी टीम के बल्लेबाजों ने भी शहजाद की इस हरकत पर ऐतराज जताया। मैच रेफरी नदीम अरशद ने शहजाद को बातचीत के लिए बुलाया। उन्होंने शहजाद से कई सवाल पूछे। इसके बाद पीसीबी ने ट्वीट कर घटना की पुष्टि की।

डोपिंग में भी फंस चुके हैं शहजाद
27 साल के इस बल्लेबाज को पिछले साल पीसीबी की एंटी डोपिंग कमेटी ने नियमों के उल्लंघन का दोषी पाया था। उनका डोपिंग टेस्ट पॉजिटिव पाया गया था। 10 जुलाई 2018 को शहजाद पर चार महीने का बैन लगाया गया था। हाल ही में उन्हें श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में शामिल किया गया था। वो दो मैच खेले भी थे। इनमें कुल मिलाकर 16 गेंद पर 13 रन बना पाए थे। इसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें काफी ट्रोल किया गया था। शहजाद ने अब तक कुल 13 टेस्ट, 81 वनडे और 59 टी20 इंटरनेशनल खेले हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अहमद शहजाद के घरेलू क्रिकेट के एक मैच में बॉल टैम्परिंग करते पाया गया है। (फाइल)


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/332ek0e
via IFTTT

No comments:

Post a Comment