Friday, November 1, 2019

ऑस्ट्रेलिया ने 5 साल बाद 3 टी-20 की सीरीज में क्लीन स्वीप किया, श्रीलंका को 7 विकेट से हराया

खेल डेस्क. ऑस्ट्रेलिया ने टी-20 सीरीज के अंतिम मैच में श्रीलंका को 7 विकेट से हराया। इसके साथ टीम ने तीन मैचों की सीरीज 3-0 से जीत ली। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पांच साल बाद तीन मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप किया है। अंतिम बार टीम ने 2014 में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज 3-0 से जीती थी। श्रीलंका ने पहले खेलते हुए 6 विकेट पर 142 रन बनाए।

जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने लक्ष्य को 17.4 ओवर में तीन विकेट पर हासिल कर लिया। डेविड वॉर्नर ने नाबाद 57 रन बनाए। वे पूरी सीरीज में आउट नहीं हुए। पहली बार तीन या उससे अधिक मैचों की सीरीज में कोई बल्लेबाज आउट नहीं हुआ।

कुशल परेरा ने 10वां अर्धशतक
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। मिचेल स्टार्क ने डिकवेला (0) को पहले ओवर में आउट किया। कुशल मेंडिस (13) फिर फेल रहे। 33 रन पर दो विकेट गिरने के बाद कुशल परेरा (57) और अविष्का फर्नांडो (20) ने तीसरे विकेट के लिए 43 रन जोड़े। परेरा ने 10वां अर्धशतक लगाया। हालांकि टीम शुरुआत से ही अच्छे रनरेट से स्कोर नहीं बना सकी। राजपक्षे 17 रन बनाकर नाबाद रहे।

वॉर्नर प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए
ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्टार्क, कमिंस और रिचर्ड्सन ने दो-दो विकेट लिए। जवाब में खेलने उतरी मेजबान टीम को फिंच (37) और वॉर्नर ने अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 69 रन जोड़े। स्मिथ (13) बड़ी पारी नहीं खेल सके। वॉर्नर लगातार तीसरी बार प्लेयर ऑफ द मैच बने। वॉर्नर प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुने गए।

वॉर्नर ने तीन मैचों में 217 रन बनाए
वॉर्नर सीरीज के तीनों मैच में आउट नहीं हुए। पहले मैच में वे 100 रन बनाकर नाबाद रहे। दूसरे मैच में वॉर्नर ने नाबाद 60 और तीसरे मैच में नाबाद 57 रन बनाए। इस तरह से तीन मैचों में उन्होंने 217 रन बनाए। वॉर्नर ने पहली बार द्विपक्षीय सीरीज में 200+ रन बनाए। वॉर्नर ने पहले सिर्फ पांच बल्लेबाज ऐसा कर सके थे। एक सीरीज में सबसे ज्यादा 223 रन बनाने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के कोलिन मुनरो के नाम है।

ऑस्ट्रेलिया ने चौथी बार तीन मैचों की सीरीज जीती है
ऑस्ट्रेलिया ने चौथी बार तीन मैचों की सीरीज जीती है। ओवरऑल 9वीं बार टीम ने 3 या उससे अधिक मैच की सीरीज खेली है। 3 बार उसे हार मिली जबकि दो बार सीरीज ड्रॉ ही। टीम ने दूसरी बार क्लीन स्वीप किया। दो बार ऑस्ट्रेलिया को 3 मैचों की सीरीज में 0-3 से हार मिली है।

टी-20 इंटरनेशनल में वॉर्नर के 2000 रन पूरे
डेविड वॉर्नर के इंटरनेशनल टी20 में 2009 रन हो गए हैं। 2000+ रन बनाने वाले वे दुनिया के छठे खिलाड़ी हैं। इससे पहले कोहली (2450), रोहित (2443), गुप्टिल (2285), शोएब मलिक (2263) और ब्रेंडन मैकुलम (2140) ही ऐसा कर सके हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
डेविड वॉर्नर।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2C5LfVO
via IFTTT

No comments:

Post a Comment