Friday, September 27, 2019

14 महीने से भारतीय टीम से बाहर चल रहे सुरेश रैना ने कहा- मैं चौथे नंबर पर बल्लेबाजी कर सकता हूं

खेल डेस्क. भारतीय टीम से बाहर चल रहे सुरेश रैना ने चौथे नंबर की लिए अपनी दावेदारी पेश की है। उन्होंने कहा कि वे सीमित ओवरों में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं। रैना की नजर 2020 और 2021 टी-20 वर्ल्ड कप पर है। वे पिछली बार भारत के लिए जुलाई, 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ खेले थे। ‘द हिन्दू’ से बात करते हुए रैना ने कहा, ‘मैं भारत के लिए चौथे नंबर पर बल्लेबाजी कर सकता हूं। मैंने पहले भी इस नंबर पर बल्लेबाजी की है और अच्छा प्रदर्शन किया है। दो वर्ल्ड कप खेले जाने हैं और मैं मौके की तलाश में हूं।’

भारतीय टीम में नंबर-4 का स्थान लंबे समय से चर्चा का विषय बना हुआ है। कुछ समय तक अंबाती रायडू को नंबर-4 पर खिलाने के बाद चयनकर्ताओंं ने वनडे वर्ल्ड कप के लिए विजय शंकर को टीम में चुना। शंकर के चोटिल होने के बाद युवा ऋषभ पंत को इस स्थान पर मौका दिया जा रहा है, लेकिन वे निरंतर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए।

‘पंत अपना स्वभाविक खेल नहीं खेल पा रहे’
पंत के आउट फॉर्म होने पर रैना ने कहा, ‘मुझे लग रहा है कि वे भ्रमित हैं। अपना स्वाभाविक खेल नहीं खेल पा रहे हैं। वे सिंगल की तलाश करते हैं, गेंद रोकते हैं और फिर लगता है कि चीजों को समझ नहीं पा रहे हैं।’ पंत के बल्ले से पिछले 5 टी-20 में सिर्फ एक अर्धशतक निकला।

‘पंत से बात करने की जरूरत है’
रैना ने कहा, ‘किसी को पंत से बात करने की जरूरत है, जैसा कि महेंद्र सिंह धोनी खिलाड़ियों से करते हैं। क्रिकेट एक मानसिक खेल है और पंत को समर्थन की जरूरत है, ताकि वे अपना आक्रामक खेल दिखा सके। ऐसा लग रहा है कि अभी वे निर्देशों के तहत खेल रहे हैं। ये काम नहीं कर रहा।’

‘धोनी टी-20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे’
रैना को दुनिया के सबसे तेज फील्डर्स में शामिल किया जाता है। उन्होंने धोनी के फिर से खेलने की संभावनाओं पर कहा, ‘वे अभी भी टीम को बहुत कुछ दे सकते हैं। धोनी फिट और एक बेहतरीन विकेटकीपर हैं। वे अभी भी इस खेल के सबसे बड़े फिनिशर हैं। धोनी टी-20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे।’

रैना ने टी-20 में 134.87 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए
बाएं हाथ के बल्लेबाज रैना ने भारत के लिए 226 वनडे में 35.31 की औसत से 5615 रन बनाए। इस दौरान 5 शतक और 36 अर्धशतक उनके बल्ले से निकले। रैना के 78 टी-20 में 1605 रन हैं। इस दौरान उन्होंने 134.87 की स्ट्राइक रेट और 29.18 की औसत से रन बनाए। उन्होंने एक शतक और पांच अर्धशतक लगाए।

DBApp



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सुरेश रैना (फाइल फोटो)।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2n6kkVP
via IFTTT

No comments:

Post a Comment