Monday, September 30, 2019

डिविलियर्स पहली बार बिग बैश टी-20 लीग में खेलेंगे, ब्रिस्बेन हीट के साथ करार किया

खेल डेस्क. दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एबी डिविलियर्स पहली बार ऑस्ट्रेलिया में टी-20 बिग बैश लीग में हिस्सा लेंगे। उन्होंने 2019-20 सीजन के लिए ब्रिस्बेन हीट के साथ करार किया। फ्रैंचाइजी ने मंगलवार को इसकी घोषणा की। 35 साल के डिविलियर्स दिसंबर से फरवरी तक होने वाले इस टूर्नामेंट के सेकंड हाफ में टीम के साथ जुड़ेंगे। ब्रिस्बेन हीट के कोच डैरेन लैहमेन ने उन्हें टीम में शामिल होने पर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा, ‘डिविलियर्स के साथ पहली बार काम करने को लेकर बहुत उत्साहित हूं।’

लैहमेन ने कहा, ‘विश्व स्तर के खिलाड़ी हर दिन साथ नहीं आते हैं। बिग बैश में डिविलियर्स जैसा खिलाड़ी होना शानदार है। ऐसा सिर्फ हमारी टीम के लिए नहीं, बल्कि पूरे टूर्नामेंट के लिए है। वे 360 डिग्री प्लेयर हैं। उनके पास बेहतरीन क्षमता, अच्छा स्वभाव और टीम लीडर वाले गुण हैं।’

‘ब्रिस्बेन हीट उस तरह का ब्रांड है, जिससे मैं जुड़ना चाहता हूं’
बिग बैश में हिस्सा लेने पर डिविलियर्स ने कहा, ‘जनवरी से इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने का फैसला आसान रहा। ब्रिस्बेन हीट उस तरह का ब्रांड है, जिससे मैं जुड़ना चाहता हूं। वे काफी आक्रामक हैं। मैं गाबा (ब्रिस्बेन का मैदान) जाने का इंतजार कर रहा हूं। वह एक सुंदर मैदान है। विकेट शानदार है। वहां खेल हमेशा बेहतरीन होते हैं।’

डिविलियर्स ने आईपीएल के पिछले सीजन में 442 रन बनाए थे
डिविलियर्स ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 114 टेस्ट, 228 वनडे और 78 टी-20 खेले। उन्होंने पिछले साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था। डिविलियर्स ने आईपीएल के पिछले सीजन में 44.20 की औसत से 442 रन बनाए थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 154 का था।

DBApp



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
आईपीएल के दौरान एबी डिविलियर्स।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2n9TxZa
via IFTTT

विद्युत जामवाल की फिल्म 'कमांडो-3' का पोस्टर रिलीज, 29 नवम्बर को रिलीज होगी फिल्म

बॉलीवुड डेस्क. विद्युत जामवाल की एक्शन फिल्म कमांडाे की तीसरी किश्त 'कमांडो 3' का पहला पोस्टर रिलीज हो गया है। जिसमें विद्युत दोनों हाथों में गन लिए हुए नजर आ रहे हैं। फिल्म इसी साल 29 नवम्बर को रिलीज होगी। विद्युत ने इस पोस्टर को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।

DBApp



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
first poster of vidyut jammwal next movie Commando 3 Releasing on November 29


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2o7I3Wc
via IFTTT

ब्लाउपुंक्ट ने लॉन्च किए चार अल्ट्रा एचडी स्मार्ट टीवी, मोबाइल स्क्रीन सीधे टीवी पर शेयर कर सकेंगे

गैजेट डेस्क. जर्मन इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी ब्लाउपुंक्ट ने सोमवार को भारतीय बाजार में अपनी नई पैलेडियम सीरीज लॉन्च की। सीरीज में चार 43 इंच, 49 इंच, 50 इंच और 55 इंच के चार अल्ट्रा एचडी स्मार्ट एलईडी टीवी शामिल हैं। इसकी शुरुआती कीमत 19,999 रुपए है। सभी टीवी कोर्टेक्स ए53 क्वाड-कोर 1.5 गीगाहर्ट्ज प्रोसेसर और 1 जीबी रैम दी गई है। इन्हें फ्लिपकार्ट पर चल रही बिग बिलियन सेल से खरीदा जा सकता है।

साइज के अनुसार कीमत

43 इंच 19,999 रुपए
49 इंच 22,999 रुपए
50 इंच 25,999 रुपए
55 इंच 27,999 रुपए

कंपनी का कहना है कि ब्लाउपुंक्ट की पैलेडियम सीरीज टीवी की सबसे खास बात यह है कि इन टीवी में 'स्मार्ट सीरीज मीराकास्टिंग' फीचर मिलेगा। इस फीचर के जरिए यूजर मोबाइल स्क्रीन को सीधे एलईडी टीवी पर शेयर कर सकेगा। यानी टीवी पर मोबाइल का बेहतरीन एक्सपीरियंस मिलेगा।

सराउंड साउंड और मैटेलिक फ्रेम से लैस यह टीवी एंड्रॉयड टीवी पर चलती है। इसमें नेटफ्लिक्स, हॉटस्टार, प्राइम वीडियो और यूट्यूब प्री लोडेड मिलेगी। टीवी में 4K डिस्प्ले मिलेगा इसमें 3840x2160 पिक्सल रेजोल्यूशनडिस्प्ले मिलेगा। कनेक्टिविटी के लिए टीवी में दो एचडीएमआई पोर्ट और दो यूएसबी पोर्ट मिलेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Blaupunkt Palladium Series ultra HD LED TVs launched in India know features price and specifications


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2myZdLS
via IFTTT

जॉन अब्राहम ने रिलीज किया 'सत्यमेव जयते 2' का फर्स्ट लुक, लिखा- सत्य फिर से भारी पड़ेगा

बॉलीवुड डेस्क. जॉन अब्राहम स्टारर अपकमिंग फिल्म 'सत्यमेव जयते 2' का फर्स्ट लुक सामने आ गया है। अभिनेता ने सोशल मीडिया पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है, "सत्य फिर से भारी पड़ेगा। अगली गांधी जयंती 2 अक्टूबर 2020 को लौट रहा है। सत्यमेव जयते 2।" पोस्टर में हिंदी में फिल्म का नाम लिखा है। राष्ट्रगान के शुरुआती तीन शब्द 'जन गण मन' को हाई लाइट किया गया है। इसमें जॉन पुलिस की वर्दी चीरकर अपना सीना दिखा रहे हैं, जिस पर तिरंगा बना हुआ है।

जॉन अब्राहम की पोस्ट।

टी-सीरीज ने भी जारी किया पोस्टर

प्रोडक्शन कंपनी टी-सीरीज ने भी पोस्टर जारी किया है, जिसमें फिल्म की एक्ट्रेस दिव्या खोसला कुमार नजर आ रही हैं। इसके साथ कैप्शन में लिखा गया है, "तन मन धन से बढ़कर जन गण मन। पेश है 'सत्यमेव जयते 2' का आधिकारिक पोस्टर। फिल्म 2 अक्टूबर 2020 को रिलीज होगी।" गौरतलब है कि दिव्या फिल्म के प्रोड्यूसर और टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार की पत्नी हैं और वे इसमें जॉन अब्राहम के अपोजिट लीड रोल कर रही हैं।

टी-सीरीज की पोस्ट।

हिट रहा था फिल्म का पहला पार्ट

फिल्म का डायरेक्शन मिलाप जावेरी कर रहे हैं, जो इसके पहले पार्ट के निर्देशक भी थे। 15 अगस्त 2018 को रिलीज हुई 'सत्यमेव जयते' करीब 40 करोड़ रुपए के बजट में बनी थी और बॉक्स ऑफिस पर इसका कलेक्शन 89.05 करोड़ रहा था। फिल्म ने पहले दिन ही 20.52 करोड़ रुपए कमाए थे और यह जॉन के साथ-साथ मिलाप की भी अब तक की सबसे बड़ी ओपनर साबित हुई थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Satyamev Jayate 2 First Look: John Abraham And T Series Shares First Poster Of Sequel


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2mAgHYk
via IFTTT

सबसे तेज 11 शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बने बाबर आजम; पाक ने श्रीलंका को हराया

खेल डेस्क. पाकिस्तान के बाबर आजम एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे तेज 11 शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने विराट कोहली को पीछे छोड़ा। बाबर ने यह उपलब्धि 71वें मैच में हासिल की। कोहली को यह मुकाम पाने में 82 मैच लगे थे। आजम के शतक और उस्मान शिनवारी के पांच विकेट के वजह से पाकिस्तान ने श्रीलंका को दूसरे वनडे में 67 रन से हरा दिया। पहला मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था। तीन मैचों की इस सीरीज में पाकिस्तान 1-0 से आगे हो गया है।

हाशिम अमला शीर्ष पर
वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 11 शतक लगाने वालों की सूची में दक्षिण अफ्रीका हाशिम अमला शीर्ष पर हैं। उन्होंने 64 इनिंग में यह उपलब्धि हासिल की थी। दूसरे स्थान पर भी साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी है। विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने अमला से एक इनिंग ज्यादा खेलकर 11 शतक लगाए हैं। यानी उन्होंने कुल 65 इनिंग में यह सफलता प्राप्त की थी। अब बाबर आजम ने विराट कोहली (82 इनिंग्स) को पीछे छोड़कर तीसरा स्थान प्राप्त कर लिया है। वो एक कैलेंडर ईयर (वनडे) में 1000 रन बनाने वाले पहले पाकिस्तानी बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 19 इनिंग खेलकर यह उपलब्धि प्राप्त की जबकि जावेद मियांदाद ने इसके लिए 21 इनिंग्स खेली थीं।

पाकिस्तान की आसान जीत
श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में पाकिस्तान 1- 0 से आगे हो गया। सोमवार रात उसने दूसरे वनडे में श्रीलंका को 67 रन से हराया। कराची के नेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने टॉस जीता और पहले बैटिंग का फैसला किया। बाबर आजम ने 115 और फखर जमान ने 54 रन बनाए। पाकिस्तान ने निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट पर 305 रन बनाए। जवाब में उस्मान शिनवारी की तेज गेंदबाजी के आगे मेहमान टीम कुछ खास न कर सकी। एफजी जयसूर्या ने 96, शनाका ने 68 और डिसिल्वा ने 30 रन बनाए। श्रीलंकाई टीम 46.5 ओवर में 238 रन पर ऑल आउट हो गई। शिनवारी ने 10 ओवर में 51 रन देकर 5 विकेट लिए। उन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। तीसरा और आखिरी वनडे 2 अक्टूबर को खेला जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बाबर आजम वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 11 शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। (फाइल)


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2n9maWp
via IFTTT

भारत ने पिछले 4 साल में घरेलू मैदान पर किसी भी टीम के मुकाबले सबसे ज्यादा 74% मैच जीते

खेल डेस्क. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच बुधवार से विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। टी-20 सीरीज 1-1 से बराबर रहने के बाद टेस्ट सीरीज भी रोमांचक होने की उम्मीद है। लेकिन पिछले चार साल के आंकड़े देखें तो भारत को उसके घर में टेस्ट में हराना सभी टीम के मुश्किल साबित हुआ है। 1 जनवरी 2015 से अब तक रिकॉर्ड को देखें तो भारत ने घर में खेले 23 में से 17 टेस्ट में जीत हासिल की है। सिर्फ एक मैच हारा है। यानी टीम इंडिया की जीत का प्रतिशत घर में लगभग 74 फीसदी रहा, जाे दुनिया की अन्य टॉप टीमों में सबसे ज्यादा है।

वहीं दक्षिण अफ्रीका पिछले चार साल में घर के बाहर 18 में से सिर्फ 4 टेस्ट जीत सका। 9 में उसे हार मिली। यानी टीम ने सिर्फ 22 फीसदी मैच जीते। यह टॉप-7 टीमों में सबसे कम है। इस दौरान टीम ने एशिया में 8 मैच खेले। 5 में हार मिली जबकि 3 मैच ड्रॉ रहे। इस लिहाज से दक्षिण अफ्रीका को भारत में टेस्ट मैच जीतने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ेगा।


2015 से टीमों का घर में प्रदर्शन

टीम मैच जीते हारे जीता का प्रतिशत
भारत 23 17 1 74
दक्षिण अफ्रीका 25 17 6 68
न्यूजीलैंड 20

13

3 65
ऑस्ट्रेलिया 24 15 4 63
इंग्लैंड 34 32 11 62
श्रीलंका 24 12 12 50
वेस्टइंडीज 22 7 11 32
बांग्लादेश 16 5 6 31


(पाक ने अपने देश में एक भी मैच नहीं खेला है।)

दक्षिण अफ्रीका एशिया में सबसे ज्यादा 8 मैच भारत में हारा है
दक्षिण अफ्रीका का एशिया की चार टीमों के खिलाफ उनके घर में रिकॉर्ड को देखें तो उसे भारत में सबसे ज्यादा 8 मैच में हार मिली है। दक्षिण अफ्रीका ने भारत में अब तक कुल 16 टेस्ट खेले हैं। 8 में हार मिली है और उसने 5 टेस्ट जीते हैं। वहीं श्रीलंका में टीम ने 14 मैच खेले हैं। 3 जीते जबकि 6 में हार मिली। पाक में उसका रिकॉर्ड बेहतर है। टीम ने 7 में से 2 मैच जीते जबकि एक में हार मिली।

DBApp



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Indian cricket team last 4 years performance analysis in test cricket


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2mtpyea
via IFTTT

प्रोड्यूसर प्रेरणा अरोड़ा बोलीं- जेल जाने के बाद बुरी तरह टूट गई थी, मन में आत्महत्या के विचार आने लगे थे

बॉलीवुड डेस्क. 'पैडमैन' और 'परी' जैसी फिल्मों की प्रोड्यूसर प्रेरणा अरोड़ा करीब 8 महीने जेल में रहकर हाल ही में बाहर आई हैं। उन्हें मुंबई इकोनॉमिक ऑफेंस विंग (ईओडब्ल्यू) ने प्रोड्यूसर वाशु भगनानी से 3.16 करोड़ रुपए के फ्रॉड केस में उन्हें अरेस्ट किया था। दैनिक भास्कर से बातचीत में प्रेरणा ने पूरे मामले में अपना पक्ष रखा। उनके मुताबिक, जेल जाने के बाद वे अंदर से बुरी तरह टूट गई थीं। यहां तक कि उनके मन में आत्महत्या तक के विचार आने लगे थे।

  1. अंधा विश्वास करने के चलते मामला बद से बदतर हुए। हकीकत यह है कि वाशु जी और भूषण कुमार जी के साथ मेरी ब्लैंकेट डील हुई थी। उसके तहत हम कई फिल्में साथ बनाने और डिस्ट्रीब्यूट करने वाले थे। 'केदारनाथ' का बजट ज्यादा हो रहा था। ऐसे में मैंने और भूषण जी ने उसे न करने का फैसला लिया। उस पर जो एडवांस रकम मैंने ली थी, उसे लौटाने की बात मैंने हमेशा कही। उसमें देरी इसलिए हुई कि पूरी फिल्म पर हमें मनमुताबिक रिकवरी नहीं मिली। उस पर भी तकरीबन 17 करोड़ मैंने लगाए थे। फिर मुझपर एफआईआर हुई और मामला कोर्ट पहुंच गया। फाइनली मुझे जेल जाना पड़ा।

  2. मेरे जेहन में सुसाइड तक का ख्याल आ गया था। ईओडब्ल्यू के इनवेस्टिंगेटिंग अफसर ने मेरी एक न मानी। मुझे अपनों से मिलने के लिए हफ्ते में महज एक दिन मिलता था। उनके टॉर्चर के चलते भी मैं बहुत टूटी। मेरे पापा मिलने आते थे। उन्हें भी मैं समझा नहीं पा रही थी कि जो आरोप मुझ पर लगे हैं वे सही नहीं हैं। पहला महीना तो पैरेंट्स से सिर्फ सॉरी ही बोलने में चला गया।

  3. मैं तो अपने दुश्मनों के लिए भी बद्दुआ नहीं करूंगी कि उन्हें जेल की दुनिया देखनी पड़े। जेल ने मुझे काफी हद तक बदल दिया है। 'केदारनाथ' से पहले जो सफलता मिली थी, उसने मुझे एरोगेंट बना दिया था। यह बात मैं एक्सेप्ट करती हूं। पहले मुझे स्लीप डिसऑर्डर हो गया था। जेल ने मेरे रुटीन को सही कर दिया।



      Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
      Producer Prerna Arora said, I even had the idea of ​​suicide in my mind


      from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2n8FGlS
      via IFTTT

19 दिसंबर को कोलकाता में नीलामी होगी, इसके लिए फ्रैंचाइजियों को कुल 85 करोड़ मिलेंगे

खेल डेस्क. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 19 दिसंबर को कोलकाता में होगी। पहली बार नीलामी की प्रक्रिया यहां होगी। खिलाड़ियों की ट्रेडिंग विंडो 14 नवंबर को बंद हो जाएगी। ईएसपीएन क्रिकइंफो के मुताबिक, आठों फ्रैंचाइजियों को ट्रेडिंग विंडो की जानकारी दे दी गई है। इस साल नीलामी के लिए कुल 85 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। ये पिछले साल से 3 करोड़ रुपए ज्यादा है।

पिछले साल नीलामी के बाद दिल्ली कैपिटल्स के पास सबसे ज्यादा 8.2 करोड़ रुपए बचे थे। वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खाते में सबसे कम 1.8 करोड़ रुपए ही बचे। इस बार फ्रैंचाइजियों को 3 करोड़ रुपए अतिरिक्त मिलेंगे। पिछले साल मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम फाइनल में पहुंची थी। तब मुंबई जीता था।

किस टीम के पास नीलामी के लिए बैलेंस में कितने रुपए

टीम बैलेंस में रुपए
दिल्ली कैपिटल्स 8.2 करोड़
राजस्थान रॉयल्स 7.15 करोड़
कोलकाता नाइटराइडर्स 6.05 करोड़
सनराइजर्स हैदराबाद 5.3 करोड़
किंग्स इलेवन पंजाब 3.7 करोड़
चेन्नई सुपरकिंग्स 3.2 करोड़
मुंबई इंडियंस 3.05 करोड़
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 1.8 करोड़

इस बार छोटी नीलामी होगी
आईपीएल-2021 के लिए सभी खिलाड़ियों को नीलामी की प्रक्रिया से गुजरनी होगी। ऐसे में इस बार की नीलामी अपेक्षाकृत छोटी होगी। पिछली बार बड़ी नीलामी जनवरी 2018 में हुई थी। तब टीमों को सिर्फ 5 खिलाड़ी रिटेन करने की छूट दी गई थी।

दिल्ली ने रदरफोर्ड की जगह मार्कंडे को मुंबई से अपनी टीम में लिया
दिल्ली के पास सबसे ज्यादा पैसे बचे हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि वे इस बड़े खिलाड़ियों पर दांव लगाएंगे। दिल्ली की टीम ट्रेडिंग विंडो में अन्य टीमों के मुकाबले ज्यादा सक्रिय रही। श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली टीम ने वेस्टइंडीज के शेरफेन रदरफोर्ड को मुंबई को दे दिया। उनके स्थान पर स्पिनर मयंक मार्कंडे को अपनी टीम में लिया।

गांगुली ने कहा- अश्विन को अपनी टीम में शामिल करना चाहते हैं
दिल्ली की टीम पंजाब से रविचंद्रन अश्विन को भी अपनी टीम में शामिल करना चाह रही है। अश्विन को पंजाब ने 2018 में 7.6 करोड़ में खरीदा था। उन्हें टीम का कप्तान बनाया गया था। उन्होंने पिछले साल 15 विकेट लिए थे। टीम के मेंटर सौरव गांगुली भी अश्विन को अपनी टीम में शामिल करना चाहते हैं। उन्होंने कहा, ‘हम पंजाब अश्विन को हमारी टीम में आने देती है, तो हम बहुत खुश होंगे।’

DBApp



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पिछले साल मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम फाइनल में पहुंची थी।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2n8yBSl
via IFTTT

टिकटॉक की बदौलत सुधरे बाइटडांस के दिन, चाइनीज कंपनी ने पहली छमाही में 50 हजार करोड़ रु. का रेवेन्यू हासिल किया

नई दिल्ली. वीडियो स्ट्रीमिंग एप टिक टॉक भारत सहित दुनियाभर में बेहद तेजी से लोकप्रिय हुआ है। यह लोकप्रियता अब टिक टॉक की पैरेंट कंपनी बाइटडांस के बुरे दिन भी दूर कर रही है। बाइटडांस ने 2019 की पहली छमाही में 700 से 840 करोड़ डॉलर (50 से 60 हजार करोड़ रुपए या 5 से 6 हजार करोड़ युआन) का रेवेन्यू हासिल किया है। रॉयटर्स के मुताबिक यह कंपनी के लिए उम्मीद से बेहतर आंकड़े हैं। रेवेन्यू बढ़ने के साथ-साथ बाइटडांस ने जून में मुनाफा भी हासिल किया।

कंपनी के एक अधिकारी ने नाम सार्वजनिक न करने की शर्त पर बताया कि बाइटडांस को उम्मीद है कि दूसरी छमाही में मुनाफा होगा। कंपनी ने पहले पूरे साल के लिए 10 हजार करोड़ युआन का लक्ष्य तय कर रखा था। लेकिन, पहली छमाही के उत्साही नतीजों के बाद अब इस लक्ष्य को बढ़ाकर 12 हजार करोड़ युआन कर दिया गया है। ऑनलाइन टेक न्यूज आउटलेट द इन्फॉर्मेशन के मुताबिक 2018 में पूरे साल में बाइटडांस को 720 (करीब 51 हजार करोड़ रुपए) करोड़ डॉलर का रेवेन्यू हासिल किया था। इस तरह कंपनी ने इस साल के पहले छह महीने में ही पिछले पूरे साले के रेवेन्यू आंकड़े की बराबरी हासिल कर ली है।

बाइटडांस ने इस पर अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है। बाइटडांस साल साल पुराना स्टार्टअप है। सूत्रों के मुताबिक पिछले साल इसकी वैल्यू 7800 करोड़ डॉलर (करीब 5.5 लाख करोड़ रुपए) थी। कंपनी के पास जिनिरी टॉटिनो (आज की हेडलाइन) और टिक टॉक का चाइनीज वर्जन डोउयिन भी है।

बाइटडांस के पास दुनियाभर में 50 हजार से ज्यादा कर्मचारी

बाइटडांस को कई अन्य चाइनीज टेक कंपनियों को मजबूत चुनौती माना जा रहा है। इनमें सोशल मीडिया और गेमिंग जायंट टेनसेंट होल्डिंग्स, सर्च इंजन कंपनी बायडू भी शामिल हैं। बाइटडांस के सभी एप मिलाकर दुनियाभर में इसके 150 करोड़ मासिक एक्टिव यूजर्स हैं। वहीं, रोजाना एक्टिव यूजर्स की संख्या 70 करोड़ है। पिछले साल बाइटडांस ने एक सर्च इंजन भी लॉन्च किया है। इसने साथ ही चीनी भाषा की विकीपिडिया मानी जाने वाली वेबसाइट बाइकी.कॉम का अधिग्रहण भी किया है। कंपनी अब पेड म्यूजिक एप लाने की योजना पर भी काम कर रही है। इस आक्रामक रणनीति के तहत बाइटडांस के स्टाफ की संख्या भी तेजी से बढ़ी है। अभी कंपनी के कुल 50 हजार कर्मचारी हैं। पिछले साल यह संख्या 40 हजार ही थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
TikTok owner ByteDance had $7 billion in revenue for the first half of the year


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2o1Ns0M
via IFTTT

उर्वशी परदेशी को गरबा करते समय पैरों में लगी चोट, 'तारा फ्राॅम सतारा' की शूटिंग से लेना पड़ा ब्रेक

टीवी डेस्क. शो'तारा फ्रॉम सतारा' में अहमकिरदार निभारही उर्वशी परदेशीको गंभीर चोट लग गई है। सुनने में आया है किउर्वशी नवरात्रिके महोत्सव पर गरबा खेलने गई थीं जहांअचानक से उनके पैरों में चोट लग गई।जिसकी वजह से वे शो की शूटिंग के लिए भी नहीं जा सकती हैं।

पैर में धंस गए कांच के टुकड़े :दैनिक भास्कर से बातचीत के दौरान, उर्वशी ने बताया-"नवरात्रिमेरा पसंदीदा त्योहार है। मुझे डांस करना बहुत पसंद है। मैं पूरे साल इसका इंतजार करती हूं। पहले दिन मैं मुंबई के बोरिवली में गरबा खेलने गई थी जहां मेरा पैर फिसल गया और मैं घायलहो गई। बिना फुटवेयर केडांस करने केकारणमेरे पैरों में कांच के टुकड़े भी धंस गए। मेरे पैरों से बहुत खून आने लगा जिसे रोकने में काफी वक्त लग गया।"

शो में राधिका बनी हैं उर्वशी : उर्वशी ने आगे बताया -"मुझे फ़िलहाल शूट पर जाने से डॉक्टर ने मना कर दिया है।मैंने प्रोडक्शन से इस बारे में बातचीत की औरमुझे कुछ दिन की छुट्टी मिल गई है।" शो में उर्वशी राधिका माने का किरदार निभाती हैं।

DBApp



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
tara from satara fem actress urvashi pardeshi got injured during playing garba in mumbai


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2o3m6Y6
via IFTTT

A Teenager Killed Himself After Being Outed as Bisexual. His Family Wants Justice.


By EMILY S. RUEB from NYT U.S. https://ift.tt/2oLAGEd
via IFTTT

हम स्कूलों में देंगे बिलियर्ड्स टेबल, एसोसिएशन को लीग शुरू करनी चाहिए: आडवाणी

राजकिशोर (नई दिल्ली). बिलियर्ड्स और स्नूकर में 23 वर्ल्ड टाइटल जीतने वाले पंकज आडवाणी ने बेंगलुरू में अपनी एकेडमी शुरू कर दी है। खेल काे बढ़ाने के लिए वे शुरुआत में बेंगलुरू के स्कूलों में बिलियर्ड्स टेबल देंगे। इसके बाद वे मुंबई सहित अन्य शहरों के स्कूलों में भी टेबल देने की योजना बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारे एसोसिएशन को लीग शुरू करनी चाहिए। इससे खेल की लोकप्रियता बढ़ेगी।

भास्कर ने खेल से लेकर इसे मिलने वाली सुविधाओं पर पंकज आडवाणी से बात की। मुख्य बातें इस तरह हैं-

34 साल के पंकज के पास 23 वर्ल्ड टाइटल। इस खेल को इतना आगे कैसे लेकर गए?
मैंने 10 साल की उम्र से खेलने की शुरुआत की। तब खेल को फाइनेंशियल सपोर्ट नहीं मिलता था। शुरुआत में घर वालों ने अपनी सेविंग से मुझे इंटरनेशनल टूर्नामेंट में खेलने के लिए भेजा। जब मैंने टाइटल जीते तो सरकार से भी सपोर्ट मिलने लगा। मैं लकी हूं कि इतने टाइटल जीत सका। हर खिलाड़ी के लिए 10-15 टाइटल जीतना संभव नहीं है। मेरे अलावा आदित्य, लक्ष्मण, श्रीकृष्णा जैसे कई युवा हैं, जो बेहतर कर रहे हैं।

आप पारंपरिक और दूसरे बड़े खेल छोड़कर इस खेल में कैसे आए?
मेरे बड़े भाई क्लब में स्नूकर खेलते थे। मैंने उनको फॉलो किया। इसके बाद मेरी रुचि बढ़ती गई और अन्य खेल में जाने के बारे में सोचा ही नहीं। इंटरनेशनल लेवल पर मेडल मिलने के बाद मैं लगातार आगे बढ़ता रहा। अब मैं दूसरे युवाओं को इस खेल से जुड़ने के लिए कह सकता हूं।

खेल को आगे बढ़ाने के लिए क्या कर रहे हैं?
बेंगलुरू में स्कूल में मेरी एकेडमी शुरू हो चुकी है। अब यहां के हर स्कूल में टेबल देने की योजना बना रहे हैं। लेकिन फेडरेशन को भी खेल को बढ़ाने के लिए आगे आना होगा। खेल को टीवी पर लाने के लिए कबड्‌डी और कुश्ती जैसे लीग शुरू करनी होगी, ताकि लोगों को इसके बारे में अधिक से अधिक जानकारी मिल सके।

ओलिंपिक जैसे बड़े टूर्नामेंट में क्यू स्पोर्ट्स नहीं है। क्या इस वजह से यह लोकप्रिय नहीं हो पा रहा?
ओलिंपिक और एशियाड दुनिया के बड़े इवेंट हैं। मैं एशियन गेम्स में गोल्ड जीत चुका हूं। ऐसे में इसका महत्व मुझे पता है। अभी ओलिंपिक और नॉन ओलिंपिक खेलों को लेकर सरकार की पॉलिसी में काफी अंतर है। नॉन ओलिंपिक गेम्स सुविधाओं के मामले में काफी पीछे हैं। दोनों ही गेम्स के खिलाड़ी देश के लिए मेडल जीतते हैं। इन खेलों को भी अधिक सपोर्ट मिलना चाहिए।

लोगों को लगता है कि क्यू स्पोर्ट्स में फिजिकल एक्टिविटी की जरूरत नहीं होती। क्या ऐसा है?
बिल्कुल नहीं। हर खेल के लिए फिट रहना जरूरी है। हमारे खेल में स्ट्रेंथ की जरूरत होती है। मैं मानसिक रूप से खुद को मजबूत रखने के लिए मेडिटेशन करता हूं।

DBApp



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पंकज आडवाणी।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2o8SCYL
via IFTTT

1 अक्टूबर को भारत में लॉन्च होगा गैलेक्सी फोल्ड, 1.5 लाख से 1.75 लाख रुपए तक होगी कीमत

गैजेट डेस्क. साउथ कोरियाई कंपनी सैमसंग 1 अक्टूबर को अपने मोस्ट प्रीमियम स्मार्टफोन गैलेक्सी फोल्ड को भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी। फोल्ड ने पिछले महीने ही साउथ कोरिया मेंअपना ग्लोबल डेब्यू किया है। भारत में इस फोन की कीमत 1.5 लाख से 1.75 लाख रुपए तक हो सकती है। यह बिक्री के लिए चुनिंदा रिटेल आउटलेट और प्री-बुकिंग मोड में उपलब्ध होगा।

  1. सैमसंग के इस प्रीमियम स्मार्टफोन गैलेक्सी फोल्ड के साथ कई एक्सक्लूसिव कस्टमर केयर सुविधाओं मिलेगी। इसमें वन-ऑन-वन एक्सेस टू सैमसंग एक्सपर्ट और 24x7 हब ऑनलाइन और ओवर द फोन सपोर्ट शामिल है।

  2. गैलेक्सी फोल्ड में 7.3 इंच का इंफिनिटी फ्लेक्स डिस्प्ले और 6 कैमरे होंगे। इसकी दूसरी स्क्रीन इसके कवर पर होगी, जिसका साइज 4.6 इंच होगा। खुलने पर फोन में 7.3 इंच का डिस्प्ले साइज मिलेगा जबकि बंद करने पर इसमें 4.6 इंच का डिस्प्ले मिलेगा।

  3. इस स्मार्टफोन में 7nm क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मिलेगा। इसमें 12 जीबी रैम और 512 जीबी का स्टोरेज मिलेगा।

  4. गैलेक्सी फोल्ड, सैमसंग गैलेक्सी ए10, नोट10 और ए90 के बाद कंपनी का चौथा 5जी स्मार्टफोन है।

  5. फोन के रियर में 16MP+12MP+12MP का ट्रिपल कैमरा सेट-अप है। सेल्फी के लिए 10MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

  6. कनेक्टिविटी के लिए WiFi, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है।

  7. एक रिपोर्ट के मुताबिक सैमसंग सस्ता गैलेक्सी फोल्ड को बनाने पर काम कर रही है, इसकी कीमत ओरिजिनल गैलेक्सी फोल्ड से आधी होगी। यानी इसकी कीमत लगभग 72 हजार रुपए हो सकती है।



      Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
      Samsung Galaxy Fold will be launched in India on 1 October, 1.5 lakh to 1.75 lakh. Will cost up to
      Samsung Galaxy Fold will be launched in India on 1 October, 1.5 lakh to 1.75 lakh. Will cost up to
      Samsung Galaxy Fold will be launched in India on 1 October, 1.5 lakh to 1.75 lakh. Will cost up to
      Samsung Galaxy Fold will be launched in India on 1 October, 1.5 lakh to 1.75 lakh. Will cost up to


      from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2mHL3aQ
      via IFTTT

House Subpoenas Giuliani, Trump’s Lawyer, for Ukraine Records


By NICHOLAS FANDOS from NYT U.S. https://ift.tt/2nUySs2
via IFTTT

Virginia Girl Recants Story of Boys Cutting Off Her Dreadlocks


By NIRAJ CHOKSHI from NYT U.S. https://ift.tt/2oHuVar
via IFTTT

N.C.A.A. Athletes Could Be Paid Under New California Law


By ALAN BLINDER from NYT Sports https://ift.tt/2nVj7kk
via IFTTT

How the Whistle-Blower Complaint Almost Didn’t Happen


By Unknown Author from NYT Podcasts https://ift.tt/2nOZhY2
via IFTTT

The Forgotten History of America’s Worst Racial Massacre


By NAN ELIZABETH WOODRUFF from NYT Opinion https://ift.tt/2nRd8NI
via IFTTT

Jessye Norman, Regal American Soprano, Is Dead at 74


By DANIEL J. WAKIN and MICHAEL COOPER from NYT Obituaries https://ift.tt/2n3FXXd
via IFTTT

Rep. Chris Collins Resigns Before Expected Guilty Plea in Insider Trading Case


By BENJAMIN WEISER and VIVIAN WANG from NYT New York https://ift.tt/2nQTu4q
via IFTTT

दो दोस्त साइकल से 20 हजार किमी का सफर करके रग्बी वर्ल्ड कप देखने पहुंचे, 27 देशों से गुजरे

ओसाका. जापान में बीते 20 सितंबर से रग्बी वर्ल्ड कप शुरू हो चुका है। यह दो नवंबर तक चलना है। रग्बी को लेकर यूरोपीय देशों में जबरदस्त क्रेज रहता है। इसकी मिसाल बने हैं लंदन के दो दोस्त- जेम्स ओवंस और रोन रुटलैंड। जेम्स और रोन रग्बी के बड़े फैन हैं और वर्ल्ड कप देखने के लिए लंदन से जापान पहुंचे हैं। दोनों का ये सफर बड़ा दिलचस्प रहा है।

जेम्स और रोन ने करीब 20,093 किमी का ये सफर साइकल से तय किया। 230 दिन का सफर तय करके दोनों लंदन से जापान पहुंचे और इस दौरान कुल 27 देशों से होकर गुजरे। सफर के दौरान जेम्स और रोन ने फंड रेजिंग भी की और करीब 59 लाख रुपए इकट्‌ठा किए। अब ये पैसा बच्चों की पढ़ाई के लिए डोनेट करेंगे।

यह हमारे कोच के लिए बड़ी जीत
जेम्स कहते हैं, ‘‘शुरुआती दिनों में हमें साइक्लिंग और फिटनेस की अहमियत समझाने वाले हमारे कोच के लिए ये सबसे बड़ी जीत है। हम नहीं चाहते थे कि हमारी ये मेहनत बस हम दोनों तक ही सिमट कर रह जाए, इसीलिए इस काम को एक नेक मकसद से जोड़ने का फैसला लिया। फंड जुटाया और अब इसे बच्चों के लिए डोनेट करेंगे। इससे हमारे पसंदीदा खेल रग्बी का भी प्रचार हो रहा है।’’

फरवरी में लंदन से निकले सितंबर में जापान पहुंचे
जेम्स और रोन फरवरी में लंदन से इस सफर पर निकले थे। अब सितंबर में वे जापान पहुंचे हैं। जेम्स के पिता, रोनी के परिवार के डॉक्टर हैं। इस तरह से रोनी की जेम्स से दोस्ती हुई। वहीं वर्ल्ड कप में सोमवार को खेले गए मैच में स्कॉटलैंड ने सामोआ को 34-0 से हरा दिया।

DBApp



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
साइकल पर जेम्स और रोन।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2o5gjBe
via IFTTT

भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच 14वीं टेस्ट सीरीज कल से, टीम इंडिया 4 साल से नहीं जीती

खेल डेस्क. भारत-दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट की सीरीज का पहला मैच बुधवार को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट 10 अक्टूबर से पुणे और तीसरा टेस्ट 19 अक्टूबर से रांची में होगा। भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच ये 14वीं टेस्ट सीरीज होगी। पिछली बार भारत ने 2018 में दक्षिण अफ्रीका का दौरा किया था। तब टीम इंडिया 1-2 के अंतर से सीरीज हार गई थी। भारतीय टीम को पिछली सीरीज जीत 2015 में मिली थी। तब उसने दक्षिण अफ्रीका को 4 टेस्ट की सीरीज में 3-0 से हराया था। एक मुकाबला ड्रॉ रहा था।

दोनों टीमों के बीच हुए पिछले मैच में भारतीय टीम को जीत मिली थी। भारत ने जोहानिसबर्ग में खेले गए उस मुकाबले को 63 रन से अपने नाम किया था। वहीं, भारतीय मैदानों पर दोनों के बीच पिछला मुकाबला दिसंबर, 2015 में दिल्ली में खेला गया था। तब भी टीम इंडिया ही जीती थी। उसने दक्षिण अफ्रीकी टीम को 337 रनों के विशाल अंतर से हराया था।

दोनों टीमों के बीच खेली गई सीरीज

साल कितने टेस्ट कौन जीता
1992 4 दक्षिण अफ्रीका 1-0 से जीता
1996 3 भारत 2-1 से जीता
1996-97 3 दक्षिण अफ्रीका 2-0 से जीता
2000 2 दक्षिण अफ्रीका 2-0 से जीता
2001 2 दक्षिण अफ्रीका 1-0 से जीता
2004 2 भारत 1-0 से जीता
2006-07 3 दक्षिण अफ्रीका 2-1 से जीता
2008 3 सीरीज 1-1 से ड्रॉ
2010 3 सीरीज 1-1 से ड्रॉ
2013 2 दक्षिण अफ्रीका 1-0 से जीता
2015 4 भारत 3-0 से जीता
2018 3 दक्षिण अफ्रीका 2-1 से जीता

SA


मौजूदा भारतीय टीम में द. अफ्रीका के खिलाफ कोहली सबसे सफल बल्लेबाज
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 9 टेस्ट में 758 रन बनाए हैं। वे मौजूदा भारतीय टीम में अफ्रीकी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। कोहली ने 47.37 की औसत से रन बनाए। इस दौरान 2 शतक लगाया। दूसरे स्थान पर चेतेश्वर पुजारा हैं। उन्होंने 11 टेस्ट में 32.26 की औसत से 613 रन बनाए। दूसरी ओर, दक्षिण अफ्रीका की मौजूदा टीम में शामिल बल्लेबाजों में कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाए। उनके 9 मैच में 440 रन हैं। डुप्लेसिस ने इस दौरान 1 शतक लगाया। उनका औसत 27.50 का रहा।

मौजूदा भारतीय टीम में द. अफ्रीका के खिलाफ अश्विन के नाम सबसे ज्यादा विकेट
भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 7 मैच में 38 विकेट लिए। वे अफ्रीकी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले मौजूदा भारतीय गेंदबाज हैं। रविंद्र जडेजा और इशांत शर्मा इस मामले में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं। जडेजा ने 5 मैच में और इशांत ने 13 मैच में 29-29 विकेट लिए। वहीं, दक्षिण अफ्रीकी टीम में शामिल वर्नोन फिलैंडर ने 6 टेस्ट में 28 विकेट लिए। वे भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज हैं। इस मामले में कगिसो रबाडा दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने 6 टेस्ट में 17 विकेट लिए।

टेस्ट सीरीज के लिए दोनों टीमें
भारत : विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), मयंक अग्रवाल, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), चेतेश्वर पुजारा, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), इशांत शर्मा, रोहित शर्मा, शुभमन गिल, हनुमा विहारी, उमेश यादव।

दक्षिण अफ्रीका : फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), टेम्बा बवुमा, थिउनिस डी ब्रइन, क्विंटन डीकॉक (विकेटकीपर), डीन एल्गर, हेनरिच क्लासेन (विकेटकीपर), केशव महाराज, एडेन मार्कराम, सेनुरान मुथुसामी, लुंगी एंगिडी, एनरिच नोर्त्जे, वर्नोन फिलैंडर, डेन पिएट, कगिसो रबाडा, जुबैर हम्जा।

DBApp



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
India Vs South Africa Test Series Records; India (IND) Vs South Africa (RS) History Facts; Virat Kohli Vs Faf du Plessis
India Vs South Africa Test Series Records; India (IND) Vs South Africa (RS) History Facts; Virat Kohli Vs Faf du Plessis


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2nknVjt
via IFTTT