Saturday, November 30, 2019

प्रियंका को फर्स्ट वेडिंग एनिवर्सरी पर मिली खुशखबरी, 'माराकेच' में सम्मानित की जाने वाली पहली भारतीय

बॉलीवुड डेस्क.वेडिंगएनिवर्सरी से पहले ही प्रियंका चोपड़ा को एक बड़ी खुशखबरी मिली। माराकेच इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ने उनकी उपलब्धियों को सेलिब्रेट करते हुए उनको सम्मानित करने की घोषणा की है। उनको यह ट्रिब्यूट ऐतिहासिक स्थल जेमा एल फना स्क्वायर में दिया जाएगा। यह पहला मौका है जब किसी इंडियन सेलिब्रिटी को इस फेस्टिवल में व्यक्तिगत रूप से सम्मानित किया जा रहा है।

इन्हें भी मिलेगा सम्मान : प्रियंका के अलावा तीन और लोगों को सिनेमा में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा, इनमें अमेरिकन निर्देशक रॉबर्ट रेडफोर्ड, वेटरन फ्रेंच फिल्ममेकर बरट्रैंड तावेर्निएर और तीन दशक से मोरक्कन सिनेमा की स्टार रहीं मूना फत्तेउ भी शामिल हैं।

सेलिब्रेशन से पहले पोस्ट किया रोमांटिक फोटो :पिछले साल एक व दो दिसम्बर को प्रियंका की शादी के प्रोग्राम लगातार दो दिनों तक चले थे। उनकी हिंदू रीति से शादी दो दिसम्बर को हुई थी। ऐसे में इस कपल द्वारा एनिवर्सरी भी दो दिसम्बर को ही मनाने की संभावना है। हाल ही में प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पति निक के साथ यह रोमांटिक तस्वीर शेयर की थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Priyanka chopra got good news on First Wedding Anniversary, first Indian to be honored in 'Marrakesh'


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2rF7kZs
via IFTTT

2 दिसंबर को दोबारा खरीद सकेंगे रियलमी 5s स्मार्टफोन, 9999 रुपए में मिलेगा 64 जीबी स्टोरेज वैरिएंट

गैजेट डेस्क. रियलमी के पॉपुलर बजट स्मार्टफोन रियलमी 5s की अगली सेल 2 दिसंबर को होने जा रही है। ग्राहक इसे फ्लिपकार्ट और रियलमी डॉट कॉम से खरीदा सकेंगे। सेल दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। इच्छुक ग्राहक ई-कॉमर्स वेबसाइट पर जाकर अभी से अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं ताकि सेल शुरू होते समय इसे आसानी से खरीदा जा सके। कंपनी ने पिछले हफ्ते ही इसे भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। फोन में वॉटरड्रॉप नॉच वाला 6.5 इंच का एचडी डिस्प्ले, 5000 एमएएच बैटरी, स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर और चार रियर कैमरा मिलेंगे, जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलेगा।

रियलमी 5s


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोटो क्रेडिट- ट्विटर
फोटो क्रेडिट- ट्विटर


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34y0pjj
via IFTTT

सलमान ने रेपिस्ट्स को कहा इंसान के भेष में छिपा शैतान, लिखा- हमें इनका खात्मा कर देना चाहिए

बॉलीवुड डेस्क. सलमान खान ने अपने ट्विटर हैंडल पर वेटरनरी डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या पर गुस्सा जाहिर करते हुए आरोपियों को इंसान के भेष में छिपा शैतान बताया है। सलमान ने लिखा है हमें इनका खात्मा कर देना चाहिए। गौरतलब है कितेलंगानाकेरंगा रेड्‌डी जिले में 26 वर्षीयवेटरनरी डॉक्टर सेदुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई थी। हालांकि साइबराबाद पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था।

बेटी बचाओ अभियान अकेला नरह जाए : सलमान ने लिखा है- "ये इंसान के भेष में सबसे गिरे हुए शैतान हैं।निर्भया जैसी निर्दोष महिलाओं की पीड़ा, यातना और मौत के बाद अब हमेंअपने ही आस-पास रह रहेऐसे शैतानों का खात्मा कर देनाचाहिए।इससे पहले कि कोई अन्य मासूम और उसकापरिवार इसपीड़ा और नुकसान से गुजरे इसे रोका जाए। बेटी बचाओ सिर्फ एक अभियान नहीं रह जाए।इन राक्षसों को यह बताने का समय है कि हम सभी एक साथ खड़े हैं। पीड़ितकी आत्मा को शांति मिले।"

महेश बाबू ने भी किया ट्वीट : इस मामले पर साउथ के एक्टर महेश बाबू ने भी ट्वीट किया है। महेश ने लिखा है- "दिन-ब-दिन, महीने दर महीने, साल दर साल.. कुछ नहीं बदल रहा है। समाज के रूप में हम असफल हो रहे हैं। मैं राज्य और केन्द्र सरकार से अपनी ओर से अपील करता हूं। हमें इस तरह के जघन्य अपराधों के लिए और ज्यादा सख्त कानून और कड़ी सजा की जरूरत है। पीड़ित लड़की और उसके परिवार के साथ मेरी पूरी संवेदना है। आपका दर्द असहनीय है। आइये हम सब मिलकर अपने देश की सभी महिलाओं और लड़कियों को न्याय दिलाएं ...आइये भारत को सुरक्षित बनाएं !!"

पकड़े गए हैं आरोपी :साइबराबाद पुलिस ने चार आरोपियों, मोहम्मद आरिफ, जोल्लू शिवा, जोल्लू नवीन और चिंताकुंटा चेन्नाकेशवुलु को गिरफ्तार किया। आरिफ की उम्र 26 साल है, जबकि बाकी आरोपियों की उम्र 20 साल है। सभी की गिरफ्तारी नारायणपेट जिले से हुई। ये सभी ट्रक ड्राइवर और क्लीनर हैं, जिन्होंनेशराब पीने के बाद 7 घंटे तक डॉक्टर के साथ दरिंदगीकी थी। इसके बाद पीड़ित को शादनगर के बाहरी इलाके में जला दिया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
in telangana veterinary doctor rape case Salman tweeted rapists are shaitan hidden in man disguise we should destroy them


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2YbgDww
via IFTTT

गांगुली के नेतृत्व में पहली एजीएम आज, अंडर-19 वर्ल्ड कप टीम का ऐलान हो सकता है

खेल डेस्क. बीसीसीआई की एनुअल जनरल मीटिंग (एजीएम) आज मुंबई मेंहोगी। तीन साल बाद बोर्ड की कोई एजीएम हो रही है। यह सौरव गांगुली की अध्यक्षता में पहली एजीएम होगी। इसमें भारत की अंडर-19 वर्ल्ड कप टीम का ऐलान भी हो सकता है। एजीएम में लोढ़ा कमेटी की सिफारिशों में ढील देने या खत्म करने का मुद्दा प्रमुख रहेगा। इसके अलावा क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) की नियुक्ति और आईसीसी में बीसीसीआई का प्रतिनिधि नियुक्त करने पर चर्चा होगी।

यदि लोढ़ा कमेटी की सिफारिशों में सुधार हुआ तो गांगुली का कार्यकाल बढ़ सकता है। फिलहाल उनका कार्यकाल 10 महीने का है। गांगुली पिछले महीने बीसीसीआई के अध्यक्ष चुने गए थे। उससे पहले 33 महीने तक सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त प्रशासकों की समिति (सीओए) ने बीसीसीआई का संचालन किया था। एजीएम में पिछले तीन वित्तीय वर्ष के खातों को भी स्वीकृत किया जाएगा। इसी दौरान चयन समिति सहित विभिन्न समितियों की भी नियुक्ति होगी।

अधिकारियों का कूलिंग ऑफ पीरियडखत्म हो सकता है
एजीएम में लोढ़ा कमेटी की सिफारिशों में सुधार कर कूलिंग ऑफ पीरियड खत्म करने पर चर्चा होगी। सुप्रीम कोर्ट द्वारा स्वीकृत संविधान के अनुसार अगर कोई पदाधिकारी बीसीसीआई या राज्य संघ में तीन साल के दो कार्यकाल पूरा कर लेता है तो उसे तीन साल का अनिवार्य ब्रेक (कूलिंग ऑफ पीरियड) लेना होगा। मौजूदा पदाधिकारी चाहते हैं कि यह ब्रेक बोर्ड और राज्य संघ में दो कार्यकाल अलग-अलग पूरे करने पर हो। अगर यह प्रस्ताव तीन-चौथाई बहुमत से पारित होता है तो गांगुली और सचिव जय शाह का कार्यकाल बढ़ जाएगा। यह भी प्रस्ताव दिया गया है कि भविष्य में एजीएम में तीन-चौथाई बहुमत ही संविधान में किसी संशोधन को स्वीकृत देने के लिए पर्याप्त होगा। जबकि अभी तक हर मामले में सुप्रीम कोर्ट की स्वीकृति लेनी होती है।

आईसीसी में रुतबा बढ़ाने के लिए 70 साल आयु सीमा का नियम खत्म हो
पिछले 3 साल में आईसीसी में बीसीसीआई का रुतबा काफी कम हुआ है। एजीएम में इस पर भी चर्चा होगी कि 70 साल आयु सीमा का नियम लागू न हो। ऐसे में आईसीसी में कोई अनुभवी व्यक्ति बीसीसीआई का प्रतिनिधित्व करेगा। ऐसी स्थिति में पूर्व अध्यक्ष एन श्रीनिवासन के बीसीसीआई की ओर से आईसीसी बैठक में हिस्सा लेने का रास्ता साफ हो सकता है। संविधान के अनुसार, 9 सदस्यीय अपेक्स काउंसिल का प्रमुख सीईओ होता है। लेकिन मौजूदा पदाधिकारी चाहते हैं कि सचिव यह भूमिका निभाए और सीईओ सचिव के अंतर्गत काम करें।

DBApp

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सौरव गांगुली। -फाइल फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Y1KgjA
via IFTTT

आपका एसी खा रहा ज्यादा बिजली, इसलिए विश्व की 8 टीमें बना रहीं नया मॉडल, अगले साल दिल्ली में टेस्टिंग

गैजेट डेस्क. आपके घर, दुकान और कारखानों को ठंडा कर रहे एयर कंडीशनर बिजली की अत्यधकि खपत करते हैं। इनसे पर्यावरण को भी नुकसान पहुंच रहा है। इसके पीछे वजह यह है कि वर्तमान में उपलब्ध एयर कंडीशनर का मॉडल करीब 100 साल पहले ईजाद किया गया था। तबसे इसमें कोई आमूलचूल बदलाव नहीं हुआ।

अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी का आकलन है कि धरती की 10 प्रतिशत बिजली की खपत एयर कंडीशनर में हो जाती है। भारत में फिलहाल 1.40 करोड़ एयर कंडीशनर हैं। ग्लोबल वॉर्मिंग के चलते जिस तेजी से पृथ्वी का तापमान बढ़ रहा है, उससे अनुमान लगाया जा रहा है कि वर्ष 2050 तक इनकी संख्या 100 करोड़ हो जाएगी। वहीं, दुनियाभर में अभी 120 करोड़ एसी हैं, जो 2050 तक 450 करोड़ हो जाएंगे। एयर कंडीशनर की बढ़ती संख्या और बिजली की खपत से चिंतित भारत सरकार ने अंतरराष्ट्रीय पहल की है। विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी मंत्रालय ने अमेरिका के रॉकी माउंटेन इंस्टीट्यूट (आरएमआई) के साथ मिलकर ग्लोबल कूलिंग प्राइज स्पर्धा लांच की है। इसमें 24 देशों के साथ यूरोपीय संघ भी शामिल है।'


प्रारंभकि चरण में 95 देशों के 2100 प्रतिभागी इसमें शामिल हुए। इनमें से 8 टीमें चुनी गईं। इनमें तीन भारत की, तीन अमेरकिी, एक-एक चीन और ब्रिटेन की है। इन्हें प्रोटोटाइप बनाने के लिए दो लाख डॉलर दिए गए हैं। विदेशी टीमों को प्रोटोटाइप तैयार कर भारत भेजना होगा। इसकी टेस्टिंग अगले साल दिल्ली की गर्मी में 60 दिन तक होगी। आरएमआई के एमडी इयान कैंपबेल के मुताबकि, नई जनरेशन का एयर कूलिंग सिस्टम पर्यावरण पर पांच गुना कम असरकारी होना चाहिए। भले कीमत मौजूदा मॉडल से दोगुनी हो।

विजेता की घोषणा नवंबर 2020 में होगी। उसे 10 लाख डॉलर का अवॉर्ड दिया जाएगा।
स्पर्धा के तहत कई आइडिया सामने आए हैं। इनमें वेपर कम्प्रेशन प्रौद्योगिकी, वेपर कूलिंग, एवोपरेटिव कूलिंग और सॉलिड-स्टेट कूलिंग प्रौद्योगिकियों के स्मार्ट एवं हाइब्रिड डिजाइन शामिल हैं। कैंपबेल के मुताबकि, असल चुनौती बाद में सामने आएगी। लोगों को यह समझना होगा कि नई तकनीक भले की महंगी है, लेकिन पर्यावरण के लिहाज से बेहतर है।

भारतीय घरों में सबसे कम एयर कंडीशनर (2018 के आंकड़े)

अमेरिका 90%
मेक्सिको 16%
ब्राजील 16%
चीन 60%
जापान 89%
दक्षिण कोरिया 89%
इंडोनेशिया 09%
भारत 07%

आपका एसी खा रहा...
विजेता की घोषणा नवंबर 2020 में होगी। उसे 10 लाख डॉलर का अवॉर्ड दिया जाएगा। स्पर्धा के तहत कई आइडिया सामने आए हैं। इनमें वेपर कम्प्रेशन प्रौद्योगकिी, वेपर कूलिंग, एवोपरेटिव कूलिंग और सॉलिड-स्टेट कूलिंग प्रौद्योगिकियों के स्मार्ट एवं हाइब्रिड डिजाइन शामिल हैं। कैंपबेल के मुताबकि, असल चुनौती बाद में सामने आएगी। लोगों को यह समझना होगा कि नई तकनीक भले की महंगी है, लेकिन पर्यावरण के लिहाज से बेहतर है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोटो क्रेडिट-kaspersky


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2RaKX8T
via IFTTT

सौरभ सैयद मोदी इंटरनेशनल टूर्नामेंट के फाइनल में, मारिन दूसरी बार खिताबी दौर में

खेल डेस्क. भारत के सौरभ वर्मा सैयद मोदी इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गए हैं। सौरभ ने सेमीफाइनल में कोरिया के हियो वांग को तीन गेम के संघर्षपूर्ण मुकाबले में 21-17, 16-21, 21-18 से हराया। अंतिम गेम में पिछड़ने के बाद सौरभ ने जीत दर्ज की। वे अब ताइवान के वेंग वेई से भिड़ेंगे। वेंग ने कोरिया के ही सोन वान हो को 21-9, 21-7 से मात दी। वहीं महिला सिंगल्स में स्पेन की कैरोलिना मारिन ने दूसरी बार खिताबी दौर में प्रवेश किया।

मारिन ने सेमीफाइनल में कोरिया की किम यून को सीधे गेम में 22-20, 21-16 से हराया। मारिन 2015 में भी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचीं थी, तब उन्हें साइना नेहवाल से हार मिली थी। फाइनल में वे थाईलैंड की पिटायापोर्न चेईवान से भिड़ेंगी। चेईवान ने भारत की रितुपर्णा दास को 24-22, 21-15 से हराया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सौरभ वर्मा।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37Q5Qfw
via IFTTT

डी कैप्रियो ने जंगल में आग लगाने वालों को फंड देने से इनकार किया, राष्ट्रपति बोल्सोनारो ने आरोप लगाए थे

साओ पाउलो. हॉलीवुड स्टार लियोनार्ड डी क्रैपियो ने कहा है कि उसने अमेजन जंगल में आग लगाने वाले एनजीओको पैसे नहीं दिए। राष्ट्रपति बोल्सोनारो ने कैप्रियो पर संगठन को पैसे देने का आरोप लगाया था। कैप्रियो ने रविवार को इंस्टाग्राम पर लिखा कि मदद के योग्य होने के बावजूद, हमने उस संगठन को पैसे नहीं दिए जिसे जंगल में आग लगाने के मामले में निशाना बनाया गया है।अमेजन के जंगलों में बीते तीन महीनों से आग लगी है। आग बुझाने का काम सही ढंग से नहीं होने के कारण बोल्सोनारो की काफी अलोचना हुई है।

कैप्रियो ने लिखा कि मैं ब्राजील की जनतालोगों के भविष्य के लिए अमेजन को बचाने के लिए काम कर रहे लोगों की मदद के लिए प्रतिबद्ध हूं। इसमें लगे स्वदेशी समुदायों, स्थानीय सरकारों, वैज्ञानिकों, शिक्षकों और सामान्य नागरिकों की मदद करता रहूंगा। बोल्सोनारो ने शुक्रवार को फेसबुक पर लाइव ब्रॉडकास्ट के दौरान कहा थाकिडी कैप्रियो ब्राजील के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय अभियान का हिस्सा है। वे अमेजन के जंगलों को जलाने वालों के साथ मिले हुए हैं।

पुलिस ने दमकलकर्मियों को गिरफ्तार किया था
ब्राजील पुलिस ने मंगलवार को आग बुझाने में मदद कर रहे 4 दमकलकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का आरोप था कि ये दमकलकर्मी जंगलों में आग लगा रहे थे, ताकि एक अंतरराष्ट्रीय एनजीओ को अमेजन में आग बुझाने के नाम पर फंड्स दिलाए जा सकें। जनता के विरोध प्रदर्शन के बाद दमकलकर्मियों को छोड़ दिया गया। बोल्सोनारो के बेटे एडुअर्डो ने भी ट्वीट कर कैप्रियो पर आरोप लगाए थे। एडुअर्डो ने कहा था कि दमकलकर्मी जिस एनजीओ के लिए काम कर रहे थे, उसे कैप्रियो की मदद मिल रही है। हॉलीवुड स्टारने आग लगवाने वाले एनजीओ को 3 लाख डॉलर (2.15 करोड़ रुपए) दान में दिए।

क्या है लियोनार्डो डी कैप्रियो के फंड्स मुहैया कराने की सच्चाई?
लियोनार्डो ने अमेजन में आग भड़कने के बाद अपनी संस्था अर्थ अलायंस के जरिए स्थानीय समूहों को 50 लाख डॉलर (करीब 46 करोड़ रुपए) मुहैया कराने की योजना रखी। उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट पर जनता से आग बुझाने में मदद की अपील भी की थी। उनके अलावा ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने बोल्सोनारो को आग बुझाने के लिए मदद की पेशकश की थी। हालांकि, बोलसोनारो ने मैक्रों का मजाक उड़ाकर मदद ठुकरा दी थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
हॉलीवुड स्टार लियोनार्ड डी क्रैपियो। (फाइल फोटो)


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2rKLWSM
via IFTTT

पेन के निर्णय ने अंतहीन बहस को जन्म दे दिया

खेल डेस्क. टिम पेन ने पारी तब घोषित की, जब वॉर्नर 300 से अधिक रन बनाकर खेल रहे थे। लारा का 400 रन का रिकॉर्ड अधिक दूर नहीं था। मैच में साढ़े तीन दिन से अधिक का समय था। ऐसे में अगर आप ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान होते तो क्या करते। सोशल साइट पर मैंने इस बारे में लोगों से राय पूछी। सिर्फ 17 फीसदी लोगों ने पारी घोषित करने की बात कही। 76 फीसदी लोगों ने कहा कि वॉर्नर को लारा का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका दिया जाना चाहिए था। 7 फीसदी लोगों ने वॉर्नर को निश्चित समय देने की बात कही।

पेन ने जब पारी घोषित की तब वॉर्नर 80 से अधिक की स्ट्राइक रेट से खेल रहे थे। उन्हें लारा का रिकॉर्ड तोड़ने में अधिक समय नहीं लगता। इसके बाद भी पेन ने वॉर्नर को ड्रेसिंग रूप में बुला लिया। वे टीम को पाकिस्तान को दो बार आउट करने के लिए पर्याप्त समय देना चाहते हैं। हमें यह समझना होगा कि आखिर पेन ने ऐसा निर्णय क्यों किया। क्या उन्हें वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए वॉर्नर को मौका देना चाहिए था या विरोधी को आउट करने के बारे में सोचना चाहिए था। ऑस्ट्रेलिया टीम का कल्चर ही ऐसा है।

वहां टीम की प्राथमिकताओं को व्यक्तिगत रिकॉर्ड से ऊपर रखा जाता है। इस तरह के कठोर निर्णय की क्षमता ने ही उसे दुनिया की सबसे सफल टीम बनाया है। 1994 में ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान मार्क टेलर जब पेशावर में 334 रन पर खेल रहे थे, तब उन्होंने पारी घोषित कर दी। इसके कुछ दिन पहले ही लारा ने गैरी सोबर्स के सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड तोड़ा था। टेलर ने कहा था कि वे डॉन ब्रेडमैन के उच्चतम 334 रन से अधिक का स्कोर बनाने के बारे में सोच नहीं सकते।

ब्रैडमैन वहां के महानतम खिलाड़ियों में से एक हैं। इसी तरह 2012 में सिडनी में भारत के खिलाफ माइकल क्लार्क ने पारी घोषित कर दी। इस समय वे 329 रन बनाकर खेल रहे थे। इसके अलावा कुछ अपवाद भी हैं। 2003 में पर्थ में जिम्बाब्वे के खिलाफ हेडन ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 380 रन बनाए। उन्होंने ब्रेडमैन के सर्वाधिक रन के अलावा उस समय लारा के 375 रन के रिकॉर्ड को भी तोड़ा। हालांकि कुछ महीने बाद ही लारा ने इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया था।

उस समय टीम के कप्तान स्टीव वॉ थे। इससे यह लगता है कि निर्णय लेने का कोई पैटर्न नहीं है। यह विरोधी टीम के स्ट्रेंथ और मैच की परिस्थिति पर निर्भर करता है। यह समझने वाली बात होगी कि कप्तान अपने ड्रेसिंग रूम की भावनाओं को कितना समझता है। पेन के पारी घोषित करने के निर्णय ने अंतहीन बहस को जन्म दिया है। यदि वॉर्नर उनके निर्णय को सही ठहराते हैं तो वे आरोपों से मुक्त हो जाएंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
डेविड वॉर्नर।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2rGzR0H
via IFTTT

Brazil’s Leader Falsely Blames Leonardo DiCaprio for Amazon Fires


By REUTERS from NYT World https://ift.tt/2R5mt0F
via IFTTT

Winter Storm Expected to Disrupt Travel Starting Sunday


By ALEX TRAUB and JOHNNY DIAZ from NYT U.S. https://ift.tt/2OV9kES
via IFTTT

A Pennsylvania County’s Election Day Nightmare Underscores Voting Machine Concerns


By NICK CORASANITI from NYT U.S. https://ift.tt/33u7RKY
via IFTTT

Prime Mover: How Amazon Wove Itself Into the Life of an American City


By SCOTT SHANE from NYT Business https://ift.tt/2Lb9tmG
via IFTTT

Teacher Fired After Asking Trump to ‘Remove’ Immigrants Wins Her Appeal


By MIHIR ZAVERI from NYT U.S. https://ift.tt/2qXrJZJ
via IFTTT

Britain’s Dirty Election


By PETER GEOGHEGAN and MARY FITZGERALD from NYT Opinion https://ift.tt/2L6KG2X
via IFTTT

पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर प्रोजेक्ट शक्ति के तहत 20 गांवों में एड्स जागरुकता को बढ़ावा देंगी

बॉलीवुड डेस्क.मानुषी छिल्लर सामाजिक मुद्दों पर भी अपनी राय रखतीं रहीं हैं। 2017 में मिस वर्ल्ड जीतने के बादउन्होंने भारत में महिलाओं की मासिक धर्म स्वच्छता में सुधार लाने के उद्देश्य से एक गैर-लाभकारी संगठन, प्रोजेक्ट शक्ति की न सिर्फ कल्पना की बल्कि उसे स्थापित भी किया।विश्व एड्स दिवस के मौके पर, मानुषी भारत के20 गांवों की ग्रामीण महिलाओं के बीच एड्स जागरुकता कार्यक्रम की शुरुआत कर प्रोजेक्ट शक्ति के कार्यों का विस्तार कर रही है। सामुदायिक जागरुकता के माध्यम से एड्स के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से 1 दिसंबर सेइस पहल की शुरुआत हुई।

पहले किया मेन्स्ट्रुएशन के लिए अवेयर :मानुषी भारत के 20 से अधिक गांवों में महिलाओं के लिए लगातार स्वच्छता का संदेश फैलाने का काम करती रहीहैं। आज, यह ऑर्गेनाइजेशन महिलाओं के बीच मुफ्त सैनिटरी पैड प्रदान करने के साथ ही समुदाय की महिलाओं को जीविकोपार्जन के लिए सक्षम बनाकर उन्हें आत्मनिर्भर भी बना रहा है।

लगातार कोशिश कर रही हूं :मानुषी ने खास तौर पर कहा-'महिलाओं में एड्स के प्रति जागरूकता, 'प्रोजेक्ट शक्ति' के मुख्य कार्योंमें से एक होगी, क्योंकि मुझे लगता है कि जागरुकता कार्यक्रमों की कमी के कारण हमारे देश की महिलाओं पर खतरा मंडरा रहा है। हम भारत भर में सैकड़ों महिलाओं के साथ काम करते हैं और हम उन्हें एड्स जागरुकता के प्रति शिक्षित करना चाहते हैं, ताकि वे अपने समुदायों में इस महत्वपूर्ण संदेश को फैला सकें। वे कहतीहैं कि हमारे देश के लिए एड्स से लड़ना नितांत आवश्यक है और इस दिशा में मैं अपनी ओर से थोड़ी कोशिश कर रही हूं।

ऐसा है प्रोजेक्ट शक्ति का काम : प्रोजेक्ट शक्ति पर विस्तार से चर्चा करते हुए मानुषी कहती हैं, 'सामाजिक बदलाव लाने के उद्देश्य से 3 साल पहले मैंने इसकी शुरुआत की थी। हम भारत में 12 राज्यों (अफ्रीकी महाद्वीप में भी विस्तार हो रहा है) में काम कर रहे हैं, जहां हमारे पास प्राकृतिक फाइबर से सेनेटरी पैड का उत्पादन करने वाली मशीनें हैं। हम अपने समाज की महिलाओं को रोजगार देते हैं और उन्हें सशक्त बनाते हैं। मुझे ऐसा लगता है कि आप लोगों की मदद कर सकते हैं और आप उनके लिए कुछ प्रदान कर सकते हैं, लेकिन उन्हें कौशल प्रदान करना और उन्हें वास्तव में खुद के लिए प्रेरित करने का साधन देना ही प्रोजेक्ट शक्ति है।

पृथ्वीराज से कर रही हैंडेब्यू :बात मानुषी की करें तो इन दिनों वे अक्षय कुमार के साथ अपनी पहली फिल्म 'पृथ्वीराज' की शूटिंग शुरू कर चुकी हैं। वे फिल्म में रानी संयोगिता के रोल में नजर आएंगी। पृथ्वीराज अगले साल 2020 में दिवाली पर रिलीज होगी। जिसका निर्देशन डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी कर रहे हैं। इसके अलावा मानुषी ने अली अब्बास जफर के डायरेक्शन में बनने वाले वेब शो 'तांडव' के लिए लुक टेस्ट दिया है। इस शो के लिए सैफ अली खान पहले से ही लीड एक्टर के तौर पर फाइनल हो चुके हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मानुषी पहले से ही गांवों में जाकर प्रोजेक्ट शक्ति के साथ सेनेटरी नैपकिन्स का प्रयोग करने की जागरुकता फैला रही हैं


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2rLfz64
via IFTTT

मुसीबत में काम आता है इमरजेंसी कॉन्टैक्ट फीचर, फोन अनलॉक किए बिना हो जाता है डायल

गैजेट डेस्क. जब स्मार्टफोन लॉक होता है, तब उसमें इमरजेंसी कॉन्टैक्ट डायल करने की सुविधा होती है। ये बहुत काम का फीचर है, लेकिन कई यूजर्स इस पर ध्यान नहीं देते। जबकि मुश्किल या परेशानी के वक्त इसे डायल करके मदद मंगाई जा सकती है। इमरजेंसी कॉन्टैक्ट को डायल करना बेहद आसान होता है। इसके लिए फोन को अनलॉक करने की भी जरूत नहीं होती।

ऐसे डायल होता है इमरजेंसी नंबर

इमरजेंसी कॉन्टैक्ट में 112 नंबर पहले से सेव होता है। ये ऐसा नंबर है जो पुलिस (100), अस्पताल (108), वुमन हेल्पलाइन नंबर (1090) और फायर स्टेशन (101) का कॉम्बिनेशन है। यानी 112 नंबर डायल करने पर सभी इमरजेंसी सर्विस मिलेंगी। इसे डायल करने के लिए फोन के पावर बटन को 3 बार दबाना होता है। वहीं, फीचर फोन के कीपैड से 5 या 9 नंबर को लॉन्ग प्रेस करने पर इमरजेंसी नंबर डायल हो जाता है।

कुछ फोन में नंबर एडिट करने की सुविधा

कुछ कंपनियों के स्मार्टफोन जैसे सैमसंग, रियलमी में यूजर इमरजेंसी कॉन्टैक्ट को एडिट कर सकता है। यानी वो अपने किसी करीबी का नंबर भी इमरजेंसी कॉन्टैक्ट के तौर पर इस्तेमाल कर सकता है। इसके लिए उसे सेंटिंग में जाकर नंबर को चेंज करना होता है।

एंड्रॉयड की सेटिंग : Settiings => SOS Settiings या Contact => Groups => ICE emergency contacts

गूगल ऐप भी मौजूद

पुराने एंड्रॉयड स्मार्टफोन में इमरजेंसी कॉन्टैक्ट की सुविधा नहीं है, तब इस काम को गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद '112' ऐप की मदद से किया जा सकता है। यहां पर अलग-अलग स्टेट के ऐसे ऐप्स मौजूद है। इन ऐप्स में SHOUT फीचर होता है, जो मौजूद एरिया के रजिस्टर्ड स्वयंसेवकों को तुरंत मदद भेज देता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Emergency contact feature of the phone comes in trouble, dial becomes without unlocking the phone


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2sxSxjK
via IFTTT

2011 में सुनामी से तबाह जंगलों की लकड़ी से बना 5 मंजिला स्टेडियम; 60 हजार दर्शक बैठेंगे

टोक्यो. जापान में अगले साल होने वाले टोक्यो ओलिंपिक का मुख्य स्टेडियम बनकर तैयार हो गया है। इसमें 87% लकड़ी का इस्तेमाल हुआ है। यानी 2000 घन मीटर देवदार की लकड़ी इस्तेमाल की गई है। यह लकड़ी जापान के उन 47 प्रांत के जंगलों से लाई गई, जो 2011 में आई सुनामी से तबाह हो गए थे।

इसका मकसद है- दर्शक प्रकृति से जुड़े रहें और उन्हें गर्मी न लगे। इसके लिए यहां 185 बड़े पंखे और 8 स्थानों पर कूलिंग नोजल भी लगाए गए हैं। 5 मंजिला मुख्य स्टेडियम करीब 10 हजार करोड़ रु. की लागत से तैयार हुआ है। यहां 60 हजार दर्शक बैठ सकेंगे।

टोक्यो ओलिंपिक-2020 का स्टेडियम।

एक जनवरी को खेला जाएगा पहला टूर्नामेंट
यहां पहला टूर्नामेंट अगले साल 1 जनवरी को एंपरोर फुटबॉल कप का फाइनल खेला जाएगा। टोक्यो ओलंपिक 24 जुलाई से 9 अगस्त तक होगा। इसके अलावा 25 अगस्त से 6 सितंबर तक पैरालिंपिक होंगे। स्टेडियम का डिजाइन जापान के आर्किटेक्ट केंगो कुमा ने तैयार किया है।

ई-वेस्ट से बने 5000 मेडल दिए जाएंगे
ओलिंपिक के 60% वेन्यू रियूज्ड और रिसाइकल चीजों से बन रहे हैं। स्टेडियम की सभी लाइटें सोलर एनर्जी से चलेंगी। ओलिंपिक में ई-वेस्ट से बने 5000 मेडल दिए जाएंगे। ई-वेस्ट के लिए लोगों ने 80 हजार यूज्ड मोबाइल फोन, स्मार्टफोन और टैबलेट दिए। वहीं पहली बार ड्राइवरलेस टैक्सी का इस्तेमाल होगा।

DBApp

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
टोक्यो ओलिंपिक-2020 का स्टेडियम का आंतरिक हिस्सा।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2DwnEhZ
via IFTTT

भूमि पेडणेकर बोलीं- आज के दौर में जरूरी नहीं कि 'वो' कोई इंसान ही हो, फोन भी हो सकता है

बॉलीवुड डेस्क. अपकमिंग फिल्म 'पति पत्नी और वो' के प्रमोशन में व्यस्त भूमि पेडणेकर और अनन्या पांडे ने एक बातचीत के दौरान रिलेशनशिप को लेकर अपने विचार शेयर किए। एक अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में भूमि ने कहा कि आज रिश्ते की परिभाषा पूरी तरह बदल चुकी है। वे कहती हैं, "जरूरी नहीं कि आज के दौर में 'वो' कोई इंसान ही हो।फोन भी हो सकता है।"

'जरूरी नहीं पति दूसरी औरत के लिए बाहर जाए'

भूमि आगे कहती हैं, "यह जरूरी नहीं कि पति किसी दूसरी औरत के लालच में ही बाहर जाए। वह पत्नी के साथ चल रहे मतभेदों के कारण भी जा सकता है। पहले की तुलना में आज महिला और पुरुष का रिश्ता ज्यादा एक्सेप्टिंग है।"

रिश्ते पूरी तरह बदल चुके हैं : अनन्या

अनन्या ने इस बातचीत में कहा, "रिश्ते पूरी तरह बदल चुके हैं। अब वे पहले जैसे टिपिकल नहीं रहे हैं। लोग अलग-अलग चीजों को आजमाने के लिए तैयार हैं। अब कपल एक-दूसरे की परवाह करते हैं। उन्हें इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि समाज क्या सोचता है?"

6 दिसंबर को रिलीज हो रही फिल्म

मुदस्सर अजीज के निर्देशन में बनी 'पति पत्नी और वो' 6 दिसंबर को रिलीज हो रही है। एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर पर बेस्ड इस फिल्म में भूमि और अनन्या के अलावा कार्तिक आर्यन लीड रोल में हैं। सपोर्टिंग कास्ट में अपारशक्ति खुराना भी दिखाई देंगे। कृति सेनन का फिल्म में कैमियो है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Pati Patni Aur Woh: Bhumi Pednekar And Ananya Pandey Talks About Relationships


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2rJ6ASY
via IFTTT

दिसंबर महीने में कौन सा बैंक दे रहा हैं FD पर सबसे ज्यादा मुनाफा, यहां करें चे

RBI द्वारा रेपो रेट (Repo Rate) में कटौती करने के बाद कई प्रमुख बैंकों ने FD पर मिलने वाले ब्याज को नवंबर माह में रिवाइज किया है.

from Latest News ऑनलाइन बिज़नेस News18 हिंदी https://ift.tt/2syH3MT
via IFTTT

अनुपम खेर को सामने देख रो पड़ी अफ्रीकन फैन, हिंदी में बातचीत का वीडियो हुआ वायरल

बॉलीवुड डेस्क. बॉलीवुड की फिल्में दुनियाभर में पसंद की जाती हैं और इसकी एक बानगी अनुपम खेर द्वारा इन्स्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो से देखने को मिली। पिछले दिनों अनुपम खेर ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह अफ्रीकन मूल की एक लड़की से बातचीत कर रहे हैं और खास बात ये है कि यह लड़की उनसे हिंदी में बातचीत कर रही है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
African fan crying in front of Anupam Kher, video of conversation in Hindi went viral


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2q96AeM
via IFTTT

अफ्रीकन फैन की हिंदी के कायल हुए अनुपम खेर, इन्स्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो

बॉलीवुड डेस्क. बॉलीवुड की फिल्में दुनियाभर में पसंद की जाती हैं और इसकी एक बानगी अनुपम खेर द्वारा इन्स्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो से देखने को मिली। पिछले दिनों अनुपम खेर ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह अफ्रीकन मूल की एक लड़की से बातचीत कर रहे हैं और खास बात ये है कि यह लड़की उनसे हिंदी में बातचीत कर रही है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Anupam Kher, a fan of African fan's Hindi, shared the video on Instagram


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2r2vv47
via IFTTT

भारत ने पाकिस्तान पर 3-0 की बढ़त बनाई, पेस-जीवन की जोड़ी ने डबल्स मुकाबला जीता

खेल डेस्क. भारत ने डेविस कप में पाकिस्तान पर 3-0 की निर्णायक बढ़त हासिल कर ली है। शनिवार को कजाखस्तान के नूर सुल्तान में लिएंडर पेस और जीवन नेदुनचेझियान की जोड़ी ने डबल्स मुकाबला जीता। यह पेस की डबल्स मैच में 44वीं जीत है। भारतीय जोड़ी ने सिर्फ 53 मिनट में मोहम्मद शोएब- हुफैजा रहमान की जोड़ी को सीधे सेटों में 6-1, 6-3 से मात दी। पिछले साल ही पेस डेविस कप में 43वां मैच जीतकर सबसे सफल डबल्स खिलाड़ी बने थे। उन्होंने इटली के निकोला पिट्रेंग्ली को हराया था।

शुक्रवार को रामकुमार रामनाथन और सुमित नागल ने अपने-अपने मुकाबलों में पाकिस्तानी खिलाड़ियों को हराकर 2-0 की बढ़त दिलाईथी। सुमित ने पाकिस्तान के नए टेनिस स्टार कहे जा रहे हुफैजा रहमान को शिकस्त दी थी। उन्होंने अपने पहले डेविस कप मैच को 64 मिनट में 6-0, 6-2 से जीत लिया। वहीं, रामकुमार ने मोहम्मद शोएब को सिर्फ 42 मिनट में6-0, 6-0 से हराया था।

DBApp

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
India vs Pakistan, IND Vs PAK Davis Cup Kazakhstan: Leander Paes, Ramkumar Ramanathan Davis Cup doubles win Against Pakistan Aisam-ul-haq Qureshi, Aqeel Khan


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2qYgwYT
via IFTTT

Friday, November 29, 2019

सीट बेल्ट, वीआर हैडसेट, स्मार्ट फोन, गेम कंट्रोलर जैसे डिवाइस महिलाओं के लिए असुविधाजनक

गैजेट डेस्क. टेलरों ने बहुत समय पहले तय कर लिया था कि पुरुष और महिला के आकार भिन्न हैं। लेकिन, डिजाइन के अन्य क्षेत्रों में यह बात नहीं पहुंच पाई है। उदाहरण के लिए 1880 में बने कार के सीट बेल्ट अब भी पुरुषों के लिए अनुकूल हैं। वह ड्राइविंग करते समय महिलाओं की तुलना में बहुत पीछे बैठते हैं। कामगारों के अधिकतर सुरक्षा उपकरण पुरुष शरीर को ध्यान में रखकर डिजाइन किए गए हैं। सिलिकॉन वैली तक अपने प्रोडक्ट में भेदभाव से चिपकी है। वर्चुअल रियलिटी हैडसेट का इस्तेमाल करते हुए पुरुषों के मुकाबले महिलाओं के स्वयं को बीमार महसूस करने की संभावना अधिक रहती है। 90% महिलाओं की आंखों की पुतलियां सामान्य हैडसेट की सेटिंग के मुकाबले अधिक नजदीक रहती हैं। अधिकतर स्मार्ट फोन इतने बड़े होते हैं कि औसत महिला के हाथ में सहजता से फिट नहीं बैठते हैं। कई वीडियो गेम कंट्रोलर भी ऐसे ही हैं।

सिलिकॉन वैली की डिजाइन समस्या की जड़ उसके नेतृत्व में है। ज्यादातर कंपनियों पर पुरुषों का नियंत्रण है। पुरुषों की कंपनियों को 82% वेंचर केपिटल फंडिंग मिलती है। आंत्रप्रेन्योर अक्सर स्वयं को निजी तौर पर प्रभावित करने वाली जरूरतों को ध्यान में रखकर प्रोडक्ट बनाते हैं। संभव है, कंपनियों के पुरुष प्रमुख और आंत्रप्रेन्योर को महिलाओं की समस्याओं का अहसास न हो। एपल की स्मार्ट वॉच या आईफोन हेल्थ एप में महिलाओं की मासिक क्रिया की ट्रेकिंग शामिल नहीं है। अमेजन का एक कंप्यूटर सिस्टम लगातार लैंगिक भेदभाव करता था। किसी डिवाइस की टेस्टिंग भी इस स्थिति के लिए जिम्मेदार है। डिवाइस के प्रोटोटाइप को बहुत बड़े समूह पर टेस्ट किया जाता है। इसमें भेदभाव का खतरा रहता है। डिजाइनर वही सुनना चाहेंगे जो वे पसंद करते हैं। वे कुछ अन्य यूजर के समूह की नकारात्मक प्रतिक्रिया खारिज कर सकते हैं।

वर्चुअल रियलिटी हैडसेट से महिलाओं को होने वाली कठिनाई पर अध्ययन करने वाले मिनेसोटा यूनिवर्सिटी के थॉमस स्टोफ्रेजेन ने पाया कि पुरुषों की तुलना में महिलाएं चार गुना अधिक प्रभावित होती हैं। वे कार ड्राइविंग का उदाहरण देते हैं। उनका कहना है, स्टीयरिंग व्हील घुमाते समय ड्राइवर को अपना सिर सड़क की ओर रखना पड़ता है। दिशा बदलते समय उन्हें अपना शरीर स्थिर रखना होता है। शरीर को यहां-वहां करना पड़ता है। कार में लंबा समय बिताने पर लोग इसके साथ तालमेल बिठा लेते हैं। लेकिन, वर्चुअल या आभासी वातावरण में लोगों को ऐसा करने में कठिनाई होती है। जब वर्चुअल कार मुड़ती है तब वे झुकते हैं लेकिन वे स्थिरता से अलग हट रहे होते हैं। इससे खासतौर से महिलाएं प्रभावित होती हैं क्योंकि उनमें पुरुषों की तुलना में गुरुत्व बल कम रहता है।

ऐसा लगता है कि स्थिति में परिवर्तन की शुरुआत हो चुकी है। महिलाओं के स्वास्थ्य और अन्य जरूरतों पर फोकस करने वाली कंपनियां इस वर्ष के अंत तक एक अरब डॉलर की पूंजी जुटा सकती हैं। वेंचर फंड और टेक्नोलॉजी कंपनियों में अधिक महिलाओं की नियुक्ति हो रही है।

महिलाओं के पास 40 लाख करोड़ रु. के खर्च का नियंत्रण

डिजाइन में भेदभाव को नैतिक, सुरक्षा और व्यावसायिक कारणों से दुरुस्त करने की जरूरत है। लेखक क्रिएडो पेरेज कहती हैं, यह गलत है कि महिलाओं को पुरुषों की सुविधा की दृष्टि से काम चलाना पड़े। जहां तक सुरक्षा का प्रश्न है, सरकारी एजेंसियों को कारों के सीट बेल्ट सहित महिलाओं के लिए खतरनाक वस्तुओं पर रोक लगानी चाहिए। विश्व की आबादी में लगभग 50% महिलाएं हैं। वे कंज्यूमर खर्च के 70-80% फैसले लेती हैं। उनके हाथ में साल भर में 40 लाख करोड़ रुपए के खर्च का नियंत्रण है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Devices like seat belts, VR headsets, smart phones, game controllers are inconvenient for women.


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2R45Xy5
via IFTTT

रिकी पोंटिग ने कहा- अजहर अली की कप्तानी में दम नहीं, वो गेंदबाजों का इस्तेमाल तक नहीं जानते

खेल डेस्क. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने पाकिस्तान के कप्तान अजहर अली पर सवाल उठाए। पोटिंग के मुताबिक, अजहर को सिर्फ 16 घरेलू मैचों में कमान संभालने का अनुभव है, टेस्ट कप्तानी के लिए वो सही नहीं हैं। ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर पाकिस्तान टीम पहला टेस्ट पारी और पांच रन से हारी। दूसरे टेस्ट में भी मेहमान टीम की हालत काफी खराब है। ऑस्ट्रेलिया ने वॉर्नर के तिहरे शतक की मदद से पहली पारी में 589 रन का विशाल स्कोर बनाने के बाद पारी घोषित की।

अजहर को बहुत सीखने की जरूरत
ऑस्ट्रेलिया के एक टीवी चैनल पर पोंटिंग ने पाकिस्तान के कप्तान की आलोचना की। कहा, “अजहर बड़ी गलतियां कर रहे हैं। उनको सिर्फ 16 फर्स्ट क्लास मैचों में कप्तानी का अनुभव है। उन्हें काफी सीखना होगा। युवा कप्तान हैं और उनके गेंदबाज भी युवा हैं। उनको कैसे इस्तेमाल करना है, ये अली को नहीं मालूम। ब्रिसबेन में अजहर ने अनगिनत गलतियां कीं। एडिलेड में भी वो मैदान पर बिल्कुल फीके नजर आ रहे हैं। मुझे नहीं लगता उनसे ज्यादा उम्मीद करनी चाहिए।”


फील्डिंग बेहद खराब

ब्रिसबेन टेस्ट के बाद एडिलेड में भी पाकिस्तान की फील्डिंग बेहद खराब रही। रन आउट के कम से कम तीन मौके छोड़े। खुद अजहर वॉर्नर को रन आउट मिस कर गए। उस वक्त वॉर्नर के 100 रन भी नहीं बने थे। बाद में उन्होंने तिहरा शतक लगा दिया। तीन बार ओवर थ्रो की वजह से चौके दिए। पोंटिंग ने आगे कहा, “मैं व्यक्तिगत तौर पर अजहर के खिलाफ नहीं हूं। लेकिन, मैदान पर उनकी मौजूदगी ही नजर नहीं आती। पाकिस्तान की फील्डिंग बेहद घटिया ही कही जा सकती है। कप्तान का टीम पर नियंत्रण नहीं दिखता। गेंदबाजों का सही इस्तेमाल भी नहीं हुआ। 16 साल के नसीम को उन्होंने खिलाया लेकिन उनका उपयोग कैसे करेंगे, ये अली को नहीं पता। अब मूसा खान को खिलाया लेकिन उनके मामले में यही हो रहा है।”



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
एडिलेट टेस्ट के दूसरे दिन मोहम्मद अब्बास से बातचीत करते पाकिस्तान के कप्तान अजहर अली (दाएं)।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2R4XryJ
via IFTTT