भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस साल होने वाली टेस्ट सीरीज 3 दिसंबर से शुरू हो सकती है। द सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड और 7न्यूज डॉट कॉम डॉट एयू की रिपोर्ट के मुताबिक क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने इस सीरीज का कार्यक्रम पहले ही तय कर लिया है। इसकी आधिकारिक घोषणा शुक्रवार को हो सकती है।
भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 4 टेस्ट और 3 वनडे की सीरीज खेलना है। कोरोना के कारण टीम इंडिया के खिलाड़ियों को दौरे पर 14 दिन खुद को आइसोलेशन में रखना होगा, जिसकी बीसीसीआई ने अनुमति दे दी है।
11 दिसंबर को होगा डे-नाइट टेस्ट
दोनों देशों के बीच एडिलेड में डे-नाइट टेस्ट भी खेला जा सकता है। सीरीज का यह दूसरा मैच 11 दिसंबर से होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहला मैच 3 दिसंबर को ब्रिस्बेन होगा। इसके बाद 26 दिसंबर को मेलबर्न में बॉक्सिंग डे और फिर 3 जनवरी को सिडनी में न्यू ईयर टेस्ट खेला जाएगा।
सीए 2020-21 के सीजन का शेड्यूल कल जारी करेगा
रिपोर्ट के मुताबिक, ‘‘सीए शुक्रवार को 2020-21 सीजन के कार्यक्रम का ऐलान कर देगी। इसके तहत 5 अंतरराष्ट्रीय पुरुष क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आएंगी। हालांकि, यह शेड्यूल पूरी तरह से वैश्विक स्वास्थ्य समस्या पर भी निर्भर है। यदि तब स्वास्थ्य स्थिति खराब होती है, तो सीए और बीसीसीआई सभी मैच एक ही जगह कराने पर भी विचार कर सकते हैं।’’
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Xarl7v
via IFTTT
No comments:
Post a Comment