Monday, November 30, 2020

गूगल प्ले-स्टोर पर शुरू हुए गेम के प्री-रजिस्ट्रेशन, रेवेन्यू का 20% हिस्सा शहीदों के परिवार को दिया जाएगा

FAU-G मोबाइल गेम आखिरकार गूगल प्ले स्टोर पर दिखाई दे रहा है। गेम अभी तक लॉन्च नहीं हुआ है, लेकिन कई देरी और लॉन्च की तारीखों को बदलने के बाद, अब इसे प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए गूगल प्ले स्टोर पर डाल दिया गया है। ऐसा लगता है कि डेवलपर्स नए गेम को लॉन्च करने के लिए फिलहाल एंड्रॉयड तक सीमित हैं, क्योंकि एपल के ऐप स्टोर पर अभी तक प्री-रजिस्ट्रेशन नहीं आए हैं।

पबजी बैन होने के दो दिन बाद हूई थी FAU-G की घोषणा
टीजर की तुलना में प्ले-स्टोर लिस्टिंग में इसकी थोड़ी डिटेल्स भी दिखाई दे रही है। भारत में FAU-G, पबजी मोबाइल इंडिया को चुनौती देगा और इसकी घोषणा सितंबर में पबजी समेत 117 चीनी ऐप्स के बैन होने की ठीक दो दिन बाद की गई थी। लेकिन पबजी के लिए एक भारतीय विकल्प से अधिक, FAU-G को देशभक्ति के खेल के रूप में भारी बढ़ावा दिया जा रहा है जो सशस्त्र बलों के योगदान पर प्रकाश डालता है।

भारत में जल्द होगी PUBG की वापसी, कंपनी ने सोशल मीडिया पर जारी किया वीडियो टीजर

प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध FAU-G

  • FAU-G का पूरा नाम है 'फियरलेस और यूनाइटेड गार्ड्स' है, अब प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है।
  • जो यूजर्स प्री-रजिस्टर्ड होंगे, उन्हें एक पुश मैसेज मिलेगा जिससे उन्हें पता चल सकेगा कि गेम डाउनलोड के लिए उपलब्ध है।
  • एलिजिबल डिवाइसेस में गेम ऑटोमैटिकली डाउनलोड और इंस्टॉल होगा।
  • डाउनलोड साइज और वर्जन के बारे में अन्य डिटेल्स अभी भी सामने नहीं आई हैं।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म शेयरचैट को खरीद सकता है गूगल, 7,600 करोड़ रुपए में हो सकता सौदा

लिस्टिंग में सामने आई FAU-G की संक्षिप्त जानकारी

  • जैसा कि टीजर ने खुलासा किया था, खेल में एक स्तर होने की उम्मीद थी जो एक्चुअल कंट्रोल लाइन (एलएसी) के साथ भारतीय और चीनी सेनाओं के बीच गलवान घाटी संघर्ष का अनुकरण करता है।
  • लेकिन अब खेल की डिटेल से पता चलता है कि पूरा गेम-प्ले भारतीय सैनिकों के आसपास "भारत की उत्तरी सीमा की चोटियों" पर केंद्रित होगा।
  • कैरेक्टर्स में खतरनाक क्षेत्रों में गश्त करने वाले भारतीय सैनिकों के एलीट ग्रुप को FAU-G कमांडो कहा जाएगा।

FAU-G और PUBG, दोनों की लॉन्चिंग नजदीक

  • FAU-G को बेंगलुरु के nCore Games द्वारा बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार के साथ मिलकर डेवलप किया जा रहा है।
  • पहला टीजर 25 अक्टूबर को लाइव हुआ था। गेम को लॉन्च भी इसी दौरान किया जाना था लेकिन इसे किसी कारण वश लॉन्चिंग टालना पड़ी।
  • तब डेवलपर्स ने इसे नवंबर में रिलीज करने की घोषणा की, जो PUBG मोबाइल इंडिया को चुनौती देगा।
  • दोनों खेल कुछ कारणों से देरी का सामना कर रहे हैं और दोनों ही अपने गेम को 'coming soon' के साथ टीज कर रहे हैं।

मौजूदा वातावरण में कई गुना बढ़े साइबर अटैक, रोजाना 4 लाख से ज्यादा मैलवेयर की पहचान

रेवेन्यू का 20% हिस्सा शहीदों के परिवारों के लिए

FAU-G गेम को "आत्मनिर्भर भारत" मुहीम के तहत तैयार किया जा रहा है। nCore Games ने कहा है कि खेल से जनरेट होने वाले नेट रेवेन्यू का 20 प्रतिशत हिस्सा भारत के वीर को समर्पित किया जाएगा, जो सरकार द्वारा सैनिकों के परिवारों के लिए एक ट्रस्ट बनाया गया है, जो ड्यूटी के दौरान मारे जाते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
FAU-G को बेंगलुरु के nCore Games द्वारा बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार के साथ मिलकर डेवलप किया जा रहा है।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3obirkJ
via IFTTT

2021 में बुजुर्गों के घुटनों का ट्रांसप्लांट कराना चाहते हैं सोनू सूद, बोले- चाहता हूं यही मेरी प्राथमिकता हो

कोरोना काल में प्रवासी मजदूरों को घर भेजने से लेकर दूसरे जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे रहे सोनू सूद की मानें तो उनका अगला मिशन बुजुर्गों के घुटनों का रिप्लेसमेंट करवाना है। 2021 में वे इसे अपनी प्राथमिकता पर लेकर चल रहे हैं। सोनू के मुताबिक, उन्हें लगता है कि मेडिकल फील्ड में इस एरिया को नजरअंदाज किया गया है।

घुटनों के ट्रांसप्लांट को लेकर सोनू का लॉजिक

स्पॉटब्वॉय से बातचीत में सोनू ने कहा, "ऐसा महसूस किया जाता है कि बुजुर्गों को तब तक मेडिकल देखभाल की जरूरत नहीं होती, जब तक कि उन्हें कोई खतरनाक बीमारी न हो। लोग मुझसे कहते हैं कि जब उन्हीं संसाधनों का इस्तेमाल बच्चों के दिल के ऑपरेशन के लिए कर सकते हैं तो बुजुर्गों के घुटनों के रिप्लेसमेंट पर ध्यान क्यों दें? लेकिन मेरा लॉजिक सिम्पल-सा है कि जब आप बच्चे थे तो आपके पैरेंट्स ने आपको चलना सिखाया था। अब यह सुनिश्चित करना आपका काम है कि वे चल सकें।"

'पैरेंट्स ही बच्चों को सर्जरी कराने से रोकते हैं'

सोनू को लगता है कि बुजुर्गों को अक्सर उनकी दुर्दशा के लिए जिम्मेदार ठहराया जाता है। वे कहते हैं, "ऐसा नहीं है कि सभी बच्चे अपने पैरेंट्स की जरूरतों को लेकर असंवेदनशील हैं। जब उनके पैरेंट्स को उनके घुटने की सर्जरी की जरूरत होती है, तब वे आगे आते हैं। वे पैरेंट्स होते हैं, जो अक्सर अपने बच्चों को घुटनों की सर्जरी पर पैसा खर्च करने से रोकते हैं। इस तरह से बुजुर्गों की उपेक्षा होती है।"

सोनू ने आगे कहा, "मैं बुजुर्गों की सर्जरी कराना चाहता हूं। ताकि उन्हें ऐसा महसूस न हो कि वे समाज का बेकार और उपेक्षित हिस्सा हैं। 2021 में घुटनों का ट्रांसप्लांट मैं अपनी प्राथमिकता में चाहता हूं।"



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Sonu Sood wanted Knee Replacement For The Aged in his priority as his next mission


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33utjlK
via IFTTT

प्रभाकर ने कहा- चोट के डर से जसप्रीत का प्रदर्शन खराब, इस साल 8 मैच में 3 विकेट लिए

भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का इस साल खराब फॉर्म जारी है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले 2 वनडे में उन्हें विकेट के लिए जूझना पड़ा है। पूर्व तेज गेंदबाज मनोज प्रभाकर ने कहा कि बुमराह फिलहाल चोट से लौटे हैं और उन्हें फिर से चोट लगने का डर हो सकता है। इस वजह से भी कभी-कभी बॉलर्स की परफॉर्मेंस बिगड़ जाती है।

एकबार चोट लगने के बाद फिर से चोट लगने का डर

प्रभाकर ने कहा, 'जब आप चोट से रिकवर होकर क्रिकेट में वापसी करते हैं, तो आपके अंदर ऐसी मनोवैज्ञानिक स्थिति बन जाती है कि कहीं आपको फिर से चोट न लग जाए। आप डरते हैं और ज्यादा सावधान हो जाते हैं। मुझे नहीं पता बुमराह के साथ ऐसी स्थिति है या नहीं।'

ऑस्ट्रेलिया में बॉलिंग लेंथ एडजस्ट करना सबसे मुश्किल

प्रभाकर ने कहा, 'सभी गेंदबाज के साथ ऐसा होता है। मेरे साथ भी इसी तरह की स्थिति बनी थी। मुझे फॉर्म में वापस आने में एक साल लग गया था। जब भी गेंदबाज के मन से डर वाली बात हट जाती है, तब वह फॉर्म में लौट आता है। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में बॉलिंग लेंथ एडजस्ट करना सबसे ज्यादा मुश्किल है।'

प्रभाकर ने कहा, 'जब मैं ऑस्ट्रेलिया टूर पर पहुंचा था। मुझे लगा कि मेरी कुछ बॉल जो भारत के पिच पर स्टंप पर जाकर लगती थी, वो ऑस्ट्रेलिया में स्टंप के ऊपर से निकल जाती थी। मैंने इसपर काफी प्रैक्टिस की और अपने लेंथ को एडजस्ट किया। मैं काफी जल्दी इससे उबर गया था।'

वनडे की तुलना में टी-20 में बॉलिंग करना आसान

इससे पहले पूर्व क्रिकेटर मदन लाल ने कहा था कि वनडे की तुलना में टी-20 में बॉलिंग करना ज्यादा आसान है। उन्होंने कहा, '50 ओवर में बैट्समैन के पास समय होता है। वे एडजस्ट कर सकते हैं। आप 4 से 5 ओवर बिन स्कोर किए निकाल सकते हैं। वहीं, टी-20 में बैट्समैन को हर बॉल को हिट करना होता है।'

IPL में सेकंड हाईएस्ट विकेट टेकर

ऑस्ट्रेलिया ने भी बुमराह के खिलाफ यही रणनीति अपनाई है। कोई भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बुमराह के खिलाफ रिस्क नहीं ले रहा है। सभी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उन्हें संभल के खेल रहे हैं। जबकि इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में मुंबई इंडियंस से खेलने वाले बुमराह ने 27 विकेट लिए थे और टूर्नामेंट के सेकंड हाईएस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज थे।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 वनडे में हुई धुनाई

उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले 2 मैच में 2 विकेट लिए हैं। उन्होंने पहले वनडे में 10 ओवर में 73 रन और दूसरे वनडे में 79 रन दिए थे। पहले वनडे में उन्होंने पावर-प्ले के दौरान ओपनिंग स्पेल में 4 ओवर में 23 रन देकर कोई विकेट नहीं लिया था। जबकि दूसरे वनडे में उन्हें ओपनिंग स्पेल में सिर्फ 2 ओवर मिला, जिसमें उन्होंने 9 रन दिए और कोई विकेट नहीं मिला।

बैक इंज्युरी के कारण 2019 के सेकंड हाफ में नहीं खेले थे

बुमराह ने 2018 में 13 वनडे मैच में 16.64 की औसत से 22 विकेट लिए थे। 2019 में उन्होंने 14 वनडे मैच में 24.60 की औसत से 25 विकेट लिए थे। 2019 के दूसरे हाफ में वे लोअर बैक की इंज्युरी के कारण इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हो गए थे।

बुमराह का 2020 में खराब प्रदर्शन

इस साल जनवरी में वापसी के बाद से उन्होंने 8 वनडे मैच में सिर्फ 3 विकेट लिए हैं। बुमराह को 2020 में एक विकेट के लिए 152 गेंद फेंकनी पड़ी है। वहीं एक विकेट के लिए उन्होंने 146 रन दिए हैं। पिछले साल के स्ट्राइक रेट और औसत की तुलना में ये कहीं ज्यादा हैं।

साल स्ट्राइक रेट औसत
2016 24.1 14.64
2017 30.6 26.25
2018 27.5 16.63
2019 31.8 24.6


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बुमराह ने 2020 में 8 वनडे मैच में सिर्फ 3 विकेट लिए हैं। प्रभाकर (दाएं) ने कहा बुमराह जल्द ही इससे उबरेंगे।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2JAtaWP
via IFTTT

अब लैपटॉप सेगमेंट में किस्मत आजमाएगी नोकिया, सबसे पहले भारत में हो सकती है लॉन्चिंग

स्मार्टफोन और टीवी के बाद अब नोकिया लैपटॉप सेगमेंट में एंट्री करने की तैयारी में है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, नोकिया लैपटॉप सीरीज पर काम कर रही है। हालांकि, कंपनी की तरफ से इस बारे में आधिकारिक तौर पर कोई पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (बीआईएस) की साइट पर दिखाई दिए कुछ सर्टिफिकेशंस ने नोकिया लैपटॉप्स के बारे में हिंट दिया है। उम्मीद की जा रही है कि इन लैपटॉप को पहले भारत में लॉन्च किया जाएगा, कोई सर्टिफिकेशन इंडियन स्टैंडर्ड बॉडी से दिया जा रहा है।

नोकिया ने अगस्त 2009 में उतारा था नोकिया बुकलेट 3G
हालांकि, नोकिया लैपटॉप चीन के पूर्वी-मध्य तटीय प्रांत- जिआंगसू में स्थित एक चीनी फैसेलिटी में बनाए गए प्रतीत होते हैं। नोकिया ने अगस्त 2009 में नोकिया बुकलेट 3G के लॉन्च के साथ वैश्विक स्तर पर लैपटॉप बाजार में अपनी किस्मत आजमाई थी। हालांकि नए लैपटॉप अब नोकिया ब्रांड लाइसेंसी से आ रहे हैं, न कि फिनिश कंपनी से।

ट्रिपल फोल्ड और रोलेबल डिस्प्ले पर काम कर रही सैमसंग, सोशल मीडिया पर जारी की तस्वीरें

लगभग 9 मॉडल्स को मिला है सर्टिफिकेशन
टिप्स्टर मुकुल शर्मा ने बीआईएस साइट पर नोकिया लैपटॉप की लिस्टिंग देखी है। शर्मा द्वारा शेयर की गई डिटेल्स के अनुसार, सर्टिफिकेशन बॉडी के तरफ से कम से कम नौ अलग-अलग मॉडल को सर्टिफिकेशन प्राप्त हुए हैं। ये हैं, NKi510UL82S, NKi510UL85S, NKi510UL165S, NKi510UL810S, NKi510UL1610S, NKi310UL4241, NKi310UL42S, NKi310UL42S, NKi310UL82S और NKi310UL82S।

ब्रिटिश टेलीकॉम कंपनियों पर हुवावे 5G किट के इस्तेमाल पर लगी रोक

26 नवंबर को मिला सर्टिफिकेशन

  • जैसा कि NokiaMob.net द्वारा अनुमान लगाया गया है, सामने आए मॉडल नंबरों में पहले दो अक्षर 'NK', सिर्फ नोकिया ब्रांडिंग का सुझाव दे सकते हैं, जबकि बाकी के डिजिट प्रोसेसर डिटेल्स का वर्णन कर सकते हैं। मॉडल संख्याओं ने विंडोज 10 की उपस्थिति का भी हिंट मिलता है। ये प्रोडक्ट "लैपटॉप / नोटबुक / टैबलेट" के रूप में लिस्टेड किए गए हैं और 26 नवंबर को इंडियन बॉडी से सर्टिफाइड हुए हैं।
  • नोकिया हाउस से शुरुआत करने वाले नोकिया बुकलेट 3G के विपरीत, नए लैपटॉप नोकिया ब्रांड के लाइसेंसधारी द्वारा विकसित किए जा सकते हैं। यह नोकिया स्मार्ट टीवी और स्ट्रीमिंग डिवाइस के समान है, जो भारत में फ्लिपकार्ट द्वारा पेश किए जाते हैं। दिसंबर 2016 से एचएमडी ग्लोबल द्वारा नोकिया फोन की मार्केटिंग की जा रही है।

आईफोन 12 बनाने की लागत इसकी कीमत से आधे से भी कम, जानिए कितनी है इसके पार्ट्स की कीमत



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
नए लैपटॉप अब नोकिया ब्रांड की लाइसेंसी कंपनी से तरफ आ रहे हैं, न कि फिनिश कंपनी से।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36ppxMp
via IFTTT

कंगना ने शाहीन बाग प्रोटेस्ट से की किसान आंदोलन की तुलना, सिंगर जस्सी ने उन्हें चापलूस और बेशर्म बताया

किसान आंदोलन को लेकर एक्ट्रेस कंगना रनोट और सिंगर जसबीर जस्सी सोशल मीडिया पर आमने-सामने आ गए हैं। दरअसल, कंगना ने अपनी एक पोस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्थन किया था और किसान आंदोलन की तुलना शाहीन बाग़ से करते हुए लिखा था कि शाहीन बाग में खून की नदियां बहाने वाले भी जानते थे कि उनकी नागरिकता कोई नहीं छीन रहा। जिसे लेकर जस्सी ने उनके लिए चापलूस और बेशर्म जैसे शब्द इस्तेमाल किए।

कंगना रनोट की पोस्ट

जस्सी ने क्या लिखा?

जस्सी को कंगना का जवाब

कंगना ने जस्सी की पोस्ट पर जवाब देते हुए उनसे पूछा कि उन्हें इतना गुस्सा क्यों आता है? इतना ही एक्ट्रेस ने कृषि बिल को किसानों के हित में बताया और जस्सी से पूछा है, "मैं किसानों के हक की बात कर रही हूं। आप किसके हक की बात कर रहे हैं?"

हिमांशी खुराना भी कंगना पर भड़कीं

किसान आंदोलन पर सरकार का पक्ष लेने के लिए 'बिग बॉस 13' की कंटेस्टेंट रहीं हिमांशी खुराना ने भी कंगना रनोट को फटकार लगाई। दरअसल, अपनी एक पोस्ट में कंगना ने किसान आंदोलन में शामिल बुजुर्ग महिला को शाहीन बाग की दादी बताया था और कहा था कि वह 100 रुपए में उपलब्ध है।

इसी पोस्ट पर जवाबी हमला करते हुए हिमांशी ने लिखा, "अगर बुजुर्ग औरत ने पैसे लिए हैं भीड़ में शामिल होने के...आपने कितने पैसे लिए सरकार का बचाव करने के?"

क्या है मामला?

केंद्र के तीनों नए कृषि बिलों के खिलाफ पंजाब में तो प्रदर्शन पहले से चल रहा था, लेकिन 6 दिन पहले पंजाब-हरियाणा के किसानों ने दिल्ली कूच कर दिया। पुलिस ने उन्हें बॉर्डर पर ही रोक दिया। किसानों से 3 दिसंबर को बातचीत करने पर अड़ी सरकार ने सोमवार को जिद छोड़ दी और 1 दिसंबर को 32 किसान संगठनों के नेताओं को बातचीत के लिए विज्ञान भवन बुलाया। (पढ़ें पूरी खबर)



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Kangana Ranaut Has Compared Farmers Protest With Shaheen Bagh Protest


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2VnGNvs
via IFTTT

Supreme Court Skeptical of Trump’s Plan to Not Count Unauthorized Immigrants in Redistricting


By Adam Liptak from NYT U.S. https://ift.tt/2HOWXKW
via IFTTT

Moderna Applies for Emergency F.D.A. Approval for Its Coronavirus Vaccine


By Denise Grady from NYT Health https://ift.tt/39ymkMN
via IFTTT

The Long Darkness Before Dawn


By Donald G. McNeil Jr. from NYT Health https://ift.tt/3lsCk4V
via IFTTT

Dear Joe, It’s Not About Iran’s Nukes Anymore


By Thomas L. Friedman from NYT Opinion https://ift.tt/3loCgmJ
via IFTTT

Nike and Coca-Cola Lobby Against Xinjiang Forced Labor Bill


By Ana Swanson from NYT Business https://ift.tt/3mk98ON
via IFTTT

What Facebook Fed the Baby Boomers


By Charlie Warzel from NYT Opinion https://ift.tt/3fyOojR
via IFTTT

रोनाल्डो के मैच को करेंगी ऑफिशिएट, 2019 वुमन्स वर्ल्ड कप फाइनल में भी रेफरी रह चुकीं

स्टेफनी फ्रेपर्ट इटैलियन क्लब युवेंटस और डायनमो कीव के बीच बुधवार को होने वाले UEFA चैम्पियंस लीग मैच में ऑफिशिएट करेंगी। वे UEFA चैम्पियंस लीग में ऑफिशिएट करने वाली पहली महिला रेफरी बन जाएंगी। वे UEFA के किसी भी मेन्स कॉम्पिटिशन को ऑफिशिएट करने वाली पहली महिला रेफरी भी हैं। वे 2019 वुमन्स वर्ल्ड कप फाइनल में भी रेफरी रह चुकीं हैं।

UEFA के मेन्स कॉम्पिटिशन को ऑफिशिएट करने वाली पहली महिला

इससे पहले फ्रेपर्ट लिवरपूल और चेल्सी के बीच पिछले साल हुए UEFA यूरोपा लीग फाइनल में भी रेफरी बनी थीं। मैच से पहले फेपर्ट ने मेन्स और वुमन्स फुटबॉल के बीच ज्यादा अंतर नहीं बताया था। सुपर कप फाइनल से पहले फ्रेपर्ट ने कहा था, मुझे लगता है ज्यादा अंतर नहीं है।

UEFA सुपर कप से पहले दिया था बयान

फ्रेपर्ट ने कहा, ऐसा इसलिए क्योंकि हमारा गेम फुटबॉल दोनों में कॉमन है। मेन्स और वुमन्स फुटबॉल में रूल भी सेम हैं। इसलिए मैं वुमन्स लीग के ही एक्सपीरियंस का मेन्स फुटबॉल में भी इस्तेमाल करूंगी।

2019 वुमन्स वर्ल्ड कप फाइनल मैच में रेफरी थीं फ्रेपर्ट

फ्रेपर्ट 2019 में यूनाइटेड स्टेट्स और नीदरलैंड्स के बीच हुए फीफा वुमन्स वर्ल्ड कप फाइनल में भी रेफरी बनी थीं। साथ ही अक्टूबर में उन्होंने यूरोपा लीग में लीसेस्टर सिटी और जोर्या लुहांस्क के बीच हुए मैच को भी ऑफिशिएट किया था। साथ ही पिछले हफ्ते वे ग्रेनाडा और ओमोनोइया निकोसिया के बीच हुए मैच में भी रेफरी बनी थीं।

फ्रेपर्ट (बाएं से दूसरी) 2019 में यूनाइटेड स्टेट्स और नीदरलैंड्स के बीच हुए फीफा वुमन्स वर्ल्ड कप फाइनल में भी रेफरी बनी थीं।

लिवरपूल के मैनेजर कर चुके हैं तारीफ

पिछले साल हुए सुपर कप मैच के बाद लिवरपूल के मैनेजर जुर्गेन क्लोप्प भी फ्रेपर्ट की तारीफ कर चुके हैं। क्लोप्प ने कहा था, मैंने रेफरी की टीम से बातचीत की। उन्होंने शानदार तरीके से मैच को ऑफिशिएट किया। उनपर काफी प्रेशर था, लेकिन वे कूल और कंपोज्ड थे। मैं उनका सम्मान करता हूं।

युवेंटस चैम्पियंस लीग के प्री-क्वार्टर में पहुंचा

बता दें कि क्रिस्टियानो रोनाल्डो की युवेंटस और डायनमो कीव की बीच बुधवार रात को मैच खेला जाएगा। युवेंटस पहले ही UEFA चैम्पियंस लीग के अंतिम-16 में पहुंच चुका है। वे ग्रुप-G में बार्सिलोना (12 पॉइंट्स) के बाद दूसरे नंबर पर हैं। युवेंटस के 4 मैच में 9 पॉइंट्स हैं। जबकि डायनमो कीव के 4 मैच में 1 पॉइंट है।




Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फ्रेपर्ट UEFA के किसी भी मेन्स  कॉम्पिटिशन को ऑफिशिएट करने वाली पहली महिला रेफरी भी हैं।- फाइल फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3fTgFSj
via IFTTT

IPL और CPL के बाद USA टी-20 लीग में लॉस एंजिलिस नाइट राइडर्स के मालिक होंगे

बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान ने अमेरिकी क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए इन्वेस्ट करने का प्लान बनाया है। वे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) और कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) के बाद अब USA टी-20 लीग में भी टीम खरीदेंगे। वे लॉस एंजिलिस नाइट राइडर्स टीम के मालिक होंगे।

अमेरिका क्रिकेट इंटरप्राइजेस (ACE) ने भी नाइट राइडर्स फ्रेंचाइजी के इन्वेस्ट करने की पुष्टि की है। अमेरिकी टी-20 लीग में 6 टीमें होंगी। यह टीमें न्यूयॉर्क, सैन फ्रांसिस्को, वॉशिंगटन डीसी, शिकागो, डलास और लॉस एंजिलिस होंगी। सूत्रों के मुताबिक, यह टूर्नामेंट 2022 में शुरू होगा।

नाइट राइडर्स फ्रेंचाइजी ने IPL में 2 और CPL में 4 बार खिताब जीते
शाहरुख IPL में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और CPL त्रिनिदाद एंड टोबेगो नाइट राइडर्स (TKB) टीम के मालिक हैं। KKR दो बार 2012 और 2014 में खिताब जीता है। वहीं TKB 4 बार 2020, 2018, 2017 और 2015 में CPL चैम्पियन रही है।

नाइट राइडर्स फ्रेंचाइजी में बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला की भी हिस्सेदारी है।

नाइट राइडर्स फ्रेंचाइजी को ग्लोबल तौर पर बढ़ाएंगे
हाल ही में शाहरुख ने एक मीडिया को दिए इंटरव्यू में कहा था, ‘‘कुछ समय से हम नाइट राइडर्स फ्रेंचाइजी को ग्लोबल तौर पर बढ़ाने का मौका तलाश रहे थे। इसी के तहत हम USA में शुरू होने वाली टी-20 लीग ऑर्गनाइजर्स के संपर्क में भी थे। मैं आपको बता दूं कि दुनिया में जहां भी कोई बड़ी क्रिकेट लीग होगी, हम वहां निवेश करने के मौके तलाशेंगे।’’

अमेरिकी क्रिकेट के लिए यह लॉन्ग-टर्म इन्वेस्टमेंट
ACE के को-फाउंडर्स में से एक विजय श्रीनिवासन ने क्रिकबज से कहा, ‘‘नाइट राइडर्स फ्रेंचाइजी इस लीग का हिस्सा बन रही है। इस बात को लेकर हम काफी उत्साहित हैं। इससे अमेरिकी क्रिकेट को फायदा और बढ़ावा मिलेगा। वे लीग के साथ शुरुआत से ही जुड़ रहे हैं। यह अच्छी बात है। उनका इन्वेस्टमेंट हमारे प्लान को भी वैलिडेट करता है। अमेरिकी क्रिकेट के लिए यह लॉन्ग-टर्म इन्वेस्टमेंट है।’’

USA में क्रिकेट के लिए मार्केट बेहद अच्छा
नाइट राइडर्स के CEO वेंकी मैसूर ने पिछले साल कहा था- दुनियाभर की बड़ी स्पोर्टिंग लीग में इन्वेस्टमेंट करने का प्रस्ताव मिल रहा है। वर्ल्ड में अमेरिकी मीडिया मार्केट सबसे बड़ा है। इसमें हमें बिल्कुल ही अलग तरह के मौके मिलेंगे। USA में क्रिकेट के लिए मार्केट बेहद अच्छा है। वहां क्रिकेट को विज्ञापन के तौर पर देखने वाले कई बड़े ब्रांड्स भी हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
शाहरुख IPL में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और CPL त्रिनिदाद एंड टोबैगो नाइट राइडर्स (TKB) टीम के मालिक हैं। -फाइल फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2JmV0WY
via IFTTT

Justice Barrett’s Vote Could Tilt the Supreme Court on Gun Rights


By Adam Liptak from NYT U.S. https://ift.tt/3o0A078
via IFTTT

ऑस्ट्रेलिया में सीरीज हार पर कहा- विराट के खेल पर कप्तानी का दबाव नहीं, वे चुनौतियां का सामना करते हैं

ऑस्ट्रेलिया में 3 वनडे सीरीज के शुरुआती दो मैच में हार के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली की हर तरफ आलोचना हो रही है। ऐसे में दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने उनका सपोर्ट किया। भज्जी ने कहा कि कोहली के खेल पर कप्तानी का दबाव नहीं है। वे चुनौतियां का सामना करना जानते हैं।

सीरीज के दूसरे वनडे में 390 रन के टारगेट का पीछा करते हुए कोहली ने 89 रन की पारी खेली थी। हालांकि वे टीम को जिता नहीं सके और भारत ने यह मैच 51 रन से हारकर सीरीज भी गंवा दी। इसके बाद पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने कोहली की कप्तानी को सबसे खराब बताया था।

कोहली पर कोई दबाव नहीं
भज्जी ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि कोहली कप्तानी समेत किसी भी दूसरे दबाव में हैं। मैं नहीं मानता कि कोहली कप्तानी को बोझ समझते हैं। मुझे लगता है कि वे चुनौतियों को एंजॉय कर रहे हैं। वह एक लीडर है, जो सामने से टीम को लीड करते हुए युवाओं के लिए उदाहरण पेश करता है। वह टीम के लिए मैच जीतता है।’’

कोहली की कप्तानी पर भड़के गंभीर: कहा- खराब कप्तानी से भारतीय टीम की हार हुई, विराट की कप्तानी समझ नहीं सकते

टीम के पास कोहली-रोहित जैसे प्लेयर हैं
हरभजन ने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि कोहली की कप्तानी किसी तरह से प्रभावित हो रही है। यह जरूर है कि वह व्यक्ति आपके लिए मैच नहीं जीत सका। मैं वर्ल्ड कप के बाद भी यह बात कह चुका हूं कि आपके पास विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे प्लेयर हैं। उन्होंने खड़े रहकर टीम के लिए बड़े स्कोर बनाए हैं।’’

राहुल को बल्लेबाजी करते देखना अच्छा लगता है
उन्होंने कहा, ‘‘लोकेश राहुल को बल्लेबाजी करते देखना अच्छा लगता है, लेकिन आपके पास ऐसे भी कुछ प्लेयर होने चाहिए, जो टीम के लिए लगातार रन बनाएं। इस तरह विराट कोहली पर से कुछ दबाव हटेगा और वे बल्लेबाजी को एंजॉय कर सकेंगे।’’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
हरभजन सिंह ने कहा- विराट कोहली एक लीडर है, जो सामने से टीम को लीड करते हुए युवाओं के लिए उदाहरण पेश करता है। वह टीम के लिए मैच जीतता है। -फाइल फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2VmrfYM
via IFTTT

पाकिस्तान बोर्ड ने कहा- बाबर टीम के कप्तान बने रहेंगे, वे ही हमारा भविष्य

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने तीनों फॉर्मेट (वनडे, टी-20, टेस्ट) टीम के कप्तान बाबर आजम पर लगे यौन शोषण के मामले पर चुप्पी साध रखी है। हाल ही में एक लड़की ने बाबर पर 10 साल तक यौन शोषण और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था। पीड़ित ने PCB से बाबर को कप्तानी से हटाने की मांग भी की थी।

इस पर PCB के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) वसीम खान ने कहा कि बाबर पाकिस्तान क्रिकेट का भविष्य हैं। वे तीनों फॉर्मेट के कप्तान बने रहेंगे।

बाबर टीम की कमान बेहतर तरीके से संभाल सकते हैं: वसीम
वसीम ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘‘मैं आपको यह विश्वास दिलाता हूं कि जब तक पाकिस्तान बोर्ड में एहसान मनी (चेयरमैन) और मैं रहूंगा, तब तक बाबर भी कप्तान बने रहेंगे। हमने उन्हें कप्तान बनाया, क्योंकि वे हमारे बेस्ट बैट्समैन हैं। युवा और मानसिक तौर पर वे काफी मजबूत हैं। वे तीनों फॉर्मेट की कमान बेहतर तरीके से संभाल सकते हैं।’’

यह समय बाबर के साथ आगे बढ़ने का है: वसीम
CEO ने कहा, ‘‘वह हमारा सबसे अच्छा सिलेक्शन है, क्योंकि वह बेहतर भविष्य है। वह हमारा सबसे अच्छा बल्लेबाज है और दिन ब दिन उनका खेल बेहतर हो रहा है। उनकी मजबूत मानसिक स्थिति का पता व्हाइट बॉल फॉर्मेट (सीमित ओवरों) के पहले ही मैच में पता चल गया था। जब अजहर अली शानदार खेल रहे थे, तब हमने उन्हें कमान सौंपी थी। अब बाबर के साथ आगे बढ़ने का समय है। वे टेस्ट में भी बेस्ट कैप्टन बनेंगे।’’

शादी का झांसा देकर 10 साल तक उनका यौन शोषण किया (पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
पीड़ित हामीजा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि बाबर ने शादी का झांसा देकर 10 साल तक उनका यौन शोषण किया। 2015 में प्रेग्नेंट हुई तो मारपीट की और जान से मारने की धमकी भी दी। 2020 में उन्होंने मुझसे शादी करने से साफ मना कर दिया। प्रेस कॉन्फ्रेंस को पाकिस्तानी न्यूज चैनल '24 न्यूज HD' ने दिखाया था।

बाबर तीनों फॉर्मेट के कप्तान
बाबर को हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का टेस्ट कप्तान बनाया गया था। वे पहले से ही वनडे और टी-20 टीम के कप्तान हैं। उन्होंने अब तक 29 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 45.44 की औसत से 2045 रन बनाए हैं। वहीं, 77 वनडे मैच में उन्होंने 55.94 की औसत से 3,580 रन बनाए। बाबर ने 44 टी-20 मैच में 50.94 की औसत से 1,681 रन बनाए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बाबर आजम को हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का टेस्ट कप्तान बनाया गया था। वे पहले से ही वनडे और टी-20 टीम के कप्तान हैं। -फाइल फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3mriA31
via IFTTT

सिद्धार्थ गुप्ता ने कहा- दोस्त के जरिए सुशांत का आखिरी मैसेज मिला था, तभी लगा कुछ गड़बड़ है

सुशांत सिंह राजपूत की मौत से कभी उनके रूम मेट रह चुके एक्टर सिद्धार्थ गुप्ता को गहरा झटका लगा है। उन्होंने कई बार सोशल मीडिया पर इस बात का जिक्र किया है कि इस कमी की कभी भरपाई नहीं हो सकती है। हाल ही में एक इंटरव्यू में सिद्धार्थ ने कहा कि सुशांत का आखिरी मैसेज एक दोस्त के जरिए मिला था और इसी से उन्हें शक हो गया था कि सुशांत की जिंदगी में कुछ गड़बड़ है।

सिद्धार्थ ने पिंक विला को दिए इंटरव्यू में कहा कि सुशांत ने हमारे कॉमन फ्रैंड कुशाल जावेरी से कहा था कि वो आध्यात्मिकता पर काम कर रहा है और जल्दी ही हम लोगों के साथ मिलेगा। उसने कुशाल कहा था कि वो बीते हुए दिनों को मिस करता है, जो हमने साथ बिताए थे। उसने सिद्धार्थ के लिए प्यार भी भेजा था।

जल्द से जल्द सुशांत से मिलना चाहता था- सिद्धार्थ
सिद्धार्थ ने बताया- सुशांत की मौत का मुझे बहुत दुख था। ये हम सबके लिए एक बहुत बड़ा नुकसान था। वो जो भी करता था, मैं उसे फॉलो करता था। लेकिन, वो जिंदगी में काफी आगे बढ़ चुका था और दूसरे लोगों के साथ रह रहा था। जब मुझे उसकी मौत की खबर मिली तो मुझे कुशाल से हुई बातचीत याद आ गई। मुझे लगा था कि सुशांत की जिंदगी में कुछ गड़बड़ है, क्योंकि वो वहां (मुंबई) में पूरी तरह वो नहीं था, जो वो था।

सिद्धार्थ जानना चाहते थे क्या हुआ
इसके बाद कुशाल ने सिद्धार्थ को मैसेज किया था कि जल्द ही मिलते हैं और वो करते हैं, जो हम करते थे। सिद्धार्थ ने कहा कि मैं सुशांत की जिंदगी में दखलंदाजी नहीं करना चाहता था, लेकिन मैं जल्द से जल्द मिलना चाहता था उससे ताकि ये जान सकूं कि क्या हुआ है। मुझे कुछ आशंका थी। हालांकि, मेरे पास उसका नंबर नहीं था। कुशाल के पास नंबर था। हमने कभी भी कुछ गड़बड़ होने के बारे में नहीं सोचा था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Late actor Sushant Singh Rajput’s ex-roommate Siddharth Gupta sensed something off about SSR’s last message to him


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3mqMvbM
via IFTTT

Teaching in the Pandemic: ‘This Is Not Sustainable’


By Natasha Singer from NYT U.S. https://ift.tt/2ViO27G
via IFTTT

मोटो G 5G स्मार्टफोन लॉन्च, 21 हजार रु. के इस फोन को 5700 रु. में खरीदा जा सकता है; जानिए कैसे

मोटो G 5G को कई टीजर के बाद भारत में आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया गया है। फोन एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है, और इसके प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750G प्रोसेसर और 5000mAh की बड़ी बैटरी शामिल है।

फोन के बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है। इसमें पंच-डोल डिजाइन के साथ एक HDR10 कम्पैटिबल 6.7-इंच फुल-एचडी प्लस डिस्प्ले भी है। मोटो G 5G फोन को इस महीने की शुरुआत में यूरोप में पहली बार पेश किया गया था और यह अब भारतीय बाजार में आ गया है।

4 दिसंबर को लॉन्च होगा टेक्नो पोवा स्मार्टफोन, 6.8 इंच का HD+ डिस्प्ले और 6000mAh बैटरी मिलेगी

मोटो G 5G: भारत में कीमत-ऑफर-उपलब्धता

फोन Volcanic Grey और Frosted Silver कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा।
  • मोटो G 5G की भारत में वास्तविक कीमत 24999 रुपए है, जो इसके एकमात्र 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत है, लेकिन वर्तमान में इसे 4000 रुपए के डिस्काउंट के साथ 20999 रुपए में बेचा जा रहा है।
  • फोन एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है और लॉन्च ऑफर में एसबीआई और एक्सिस कार्ड पर 5 प्रतिशत कैशबैक शामिल है। HDFC बैंक कार्ड पर 1,000 रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है, यानी इसे 19,999 रुपए में खरीदा जा सकता है।
  • मोटो G 5G फोन Volcanic Grey और Frosted Silver कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा।
  • फ्लिपकार्ट फोन पर 14300 रुपए तक का एक्सचेंज बोनस भी दे रही है। एक्सचेंज बोनस की राशि पुराने फोन की कंडीशन और मॉडल पर निर्भर करेगी।
  • यानी अगर HDFC बैंक कार्ड ऑफ और एक्सचेंज बोनस का लाभ लिया जाए, तो फोन को सिर्फ 5700 रुपए में खरीदा जा सकता है। [20999 (फोन की कीमत)-1000(HDFC ऑफर)-14300(एक्सचेंज बोनस)= 5699 रुपए़]
  • साइट पर नो-कॉस्ट ईएमआई की सुविधा भी उपलब्ध है, जो 2334 रुपए प्रति माह से शुरू होगी।

3 दिसंबर को लॉन्च होगा दो सेल्फी कैमरे वाला इंफिनिक्स जीरो 8i, जानिए फीचर्स से लेकर कीमत तक सबकुछ

मोटो G 5G: बेसिक स्पेसिफिकेशन

फोन IP52 सर्टिफाइड (डस्ट प्रूफ) है। सिक्योरिटी के लिए फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर है।
  • स्पेसिफिकेशन डिटेल्स की बात करें तो, नया मोटो G 5G एंड्रॉयड 10 पर चलता है और इसमें 6.7 इंच का FHD+ (1080x2400 पिक्सल) LTPS डिस्प्ले है। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750G प्रोसेसर पर काम करेगा, जिसे 6GB रैम के साथ जोड़ा गया है।
  • फोन में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं, जिसमें f/1.7 अपर्चर के साथ 48MP का प्राइमरी कैमरा, f/2.2 अपर्चर और 18-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ 8MP का सेकेंडरी वाइड-एंगल सेंसर और f/2.4 अपर्चर के साथ 2MP का मैक्रो सेंसर शामिल है। फ्रंट में, f/2.2 अपर्चर वाला 16-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।
  • फोन डस्ट प्रोटेक्शन के लिए IP52 सर्टिफाइड है। इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है, हालांकि, फोन में 128GB का ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलता है।
  • सिक्योरिटी के लिए फोन के पिछले हिस्से पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर है।
  • इसमें 20W टर्बोपावर फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि इसमें दो दिन की बैटरी लाइफ मिलती है।
  • कनेक्टिविटी ऑप्शन 5G, एनएफसी, ब्लूटूथ 5.1, वाई-फाई 802.11ac, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, जीपीएस और बहुत कुछ शामिल हैं। फोन सिर्फ 212 ग्राम वजनी है और इसका डायमेंशन 166x76x10 एमएम है।

ओप्पो ने F17, A15, A12 और रेनो 3 प्रो की कीमतों में कटौती की, जानिए इनकी नई कीमतें?



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
नया मोटो G 5G एंड्रॉयड 10 पर चलता है और इसमें 6.7 इंच का FHD+ (1080x2400 पिक्सल) LTPS डिस्प्ले है।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3o1En1E
via IFTTT

आदित्य नारायण और श्वेता अग्रवाल की शादी की रस्में शुरू, तिलक सेरेमनी में पिता उदित नारायण से मिला आशीर्वाद​​​​​​​

सिंगर, होस्ट और एंकर आदित्य नारायण 1 दिसम्बर को अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड श्वेता अग्रवाल से शादी करने वाले हैं। दोनों की शादी मुंबई के एक मंदिर में होने वाली है जिसमें महज परिवार वाले ही शामिल हो सकेंगे। शादी से पहले अब आदित्य और श्वेता की शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं। रविवार को आदित्य के घर पर दोनों की तिलक सेरेमनी रखी गई थी जिसकी कुछ इनसाइड तस्वीरें और वीडियोज भी अब सामने आ चुकी हैं।

आदित्य नारायण के फैन पेज से लगातार उनकी और श्वेता की तिलक सेरेमनी की तस्वीरें सामने आ रही हैं। हाल ही में एक वीडियो सामने आया है जिसमें स्टेज पर बैठे हुए आदित्य और श्वेता को आशीर्वाद देने लिजेंड्री सिंगर उदित नारायण और उनकी पत्नी पहुंचे हैं।

इस सेरेमनी के दौरान जहां आदित्य ने गहरे नीले रंग का प्रिंटेड ट्रेडिशनल कुर्ता पहना है वहीं हल्का नारंगी रंग का लहंगा पहने हुए श्वेता अग्रवाल बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। सेरेमनी के दौरान ली गई एक फैमिली फोटो भी सामने आई है जिसमें आदित्य के साथ उनके माता-पिता भी नजर आ रहे हैं।

##

1 दिसम्बर को मंदिर में होगी शादी

आदित्य और श्वेता 1 दिसम्बर की दोपहर मुंबई के एक मंदिर में ट्रेडिशनल रीति-रिवाज के साथ सात फेरे लेने वाले हैं। इस शादी में महज 50 लोग ही शामिल हो सकेंगे क्योंकि कोरोना गाइडलाइन के चलते ज्यादा लोगों की परमिशन नहीं मिली है।

2 दिसम्बर को 5- स्टार होटल में होगा ग्रैंड रिसेप्शन

उदित नारायण ने हाल ही में कोईमोई वेबसाइट को दिए एक इंटरव्यू में बताया है कि दोनों की शादी के बाद मुंबई के 5 स्टार होटल में एक ग्रैंड रिसेप्शन रखा गया है जिसमें शामिल होने के लिए अमिताभ बच्चन और पीएम नरेंद्र मोदी को भी न्यौता भेजा गया है। इसके अलावा इसमें कई बड़ी हस्तियां शामिल होने वाली हैं।

4 नवम्बर को हुई थी रोका सेरेमनी

एक महीने पहले ही आदित्य ने लेडी लव श्वेता के साथ तस्वीर शेयर करते हुए जल्द शादी करने की खुशखबरी दी थी जिसके बाद दोनों ने 4 नवम्बर को रोका किया था। इस सेरेमनी में सिर्फ कपल के परिजन ही शामिल हुए थे।

##

वेडिंग बेल्स:5 स्टार होटल में होगा आदित्य- श्वेता का ग्रैंड रिसेप्शन, अमिताभ बच्चन और पीएम नरेंद्र मोदी को भी दिया गया है न्यौता



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Aditya Narayan and Shweta Aggarwal's wedding rituals begin, father Udit Narayan gives blessing in Tilak Ceremony


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39tfEzw
via IFTTT

शादी का झांसी देकर एक्ट्रेस से दुष्कर्म किया, पोर्न वीडियो भेजकर टॉर्चर परेशान करने का आरोप

टीवी और वेब सीरीज की एक्ट्रेस ने बॉलीवुड के कास्टिंग डायरेक्टर आयुष तिवारी पर रेप का आरोप लगाया है। एक्ट्रेस की कंप्लेंट पर मुंबई के वर्सोवा पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है। इस मामले में कास्टिंग डायरेक्टर का कोई रिएक्शन नहीं आया है और न ही किसी की गिरफ्तारी अभी तक हुई है। पीड़ित ने अपनी कंप्लेंट में कहा है कि आरोपी पिछले कुछ दिनों से उसे पोर्न वीडियो भेज परेशान कर रहा है।

पिछले दो साल से आरोपी को जानती थी एक्ट्रेस
वर्सोवा पुलिस ने मामले में जांच शुरु करते हुए एक्ट्रेस का बयान दर्ज कर लिया है। पुलिस ने अगले सप्ताह आयुष को पूछताछ के लिए बुलाया है। एक्ट्रेस ने आरोप लगाया है कि आयुष तिवारी ने शादी का झांसा देकर कई बार रेप किया है। एक्ट्रेस को एक वेब सीरीज के लिए आयुष तिवारी ने कास्ट किया था। जांच में सामने आया है कि पीड़िता, आरोपी को पिछले दो साल से जानती थी।

पोर्न वीडियो दिखाकर रेप का आरोप
वर्सोवा पुलिस के मुताबिक, आयुष तिवारी ने पीड़िता को शादी का लालच दिया और दो साल तक उसके साथ बलात्कार किया। पीड़िता ने आरोपी आयुष तिवारी पर पोर्न वीडियो दिखाकर रेप करने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा है, 'आयुष अश्लील वीडियो दिखाकर उसके साथ रेप करता था। कुछ समय पहले उसने आयुष का साथ छोड़ दिया था। साथ छोड़ने के बावजूद वह मोबाइल फोन से अश्लील वीडियो भेज रहा है।' एक्ट्रेस ने यह भी कहा है कि आरोपी इसकी पिटाई करता था।

आरोपी का घर छोड़ने के बाद पीड़िता ने अपने भाई को इसकी जानकारी दी। उसने भी आयुष तिवारी को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माना। आखिरकार पीड़ित वर्सोवा पुलिस स्टेशन पहुंची और शिकायत दर्ज कराई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पुलिस ने आयुष तिवारी को पूछताछ के लिए इसी सप्ताह समन भेजा है। वह और पीड़िता एक ही वेब सीरिज में साथ काम कर चुके हैं।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2VgsyZ5
via IFTTT

1 दिसंबर को गर्लफ्रेंड श्वेता अग्रवाल से मंदिर में शादी करेंगे आदित्य नारायण, तिलक सेरेमनी की फोटो हुईं वायरल

प्लेबैक सिंगर उदित नारायण के बेटे, होस्ट, एक्टर और सिंगर आदित्य नारायण 1 दिसंबर को अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड श्वेता अग्रवाल से शादी करने जा रहे हैं। 29 नवंबर को दोनों की तिलक सेरेमनी हुई जिसके फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

इन तस्वीरों में श्वेता और आदित्य ट्रेडिशनल ऑउटफिट में रोमांटिक पोज देते नजर आ रहे हैं। वहीं, एक तस्वीर में श्वेता होने वाले सास-ससुर उदित नारायण और दीपा के साथ दिख रही हैं।

दिसंबर में होगी आदित्य- श्वेता की शादी

इससे पहले आदित्य ने अपनी पोस्ट में लिखा था, "हम शादी करने जा रहे हैं। मैं सबसे लकी हूं, जिसे श्वेता मिली। मेरी सोलमेट, 11 साल पहले और अब हम फाइनली दिसंबर में शादी कर रहे हैं। हम दोनों बेहद निजी लोग हैं और मानते हैं कि किसी की निजी जिंदगी को निजी रखना सबसे अच्छा है। शादी की तैयारियों के लिए सोशल मीडिया से ब्रेक ले रहा हूं। आपसे दिसंबर में मिलूंगा।"

जब श्वेता ने ठुकरा दिया था आदित्य का ऑफर

आदित्य और श्वेता ने 2010 में रिलीज हुई फिल्म 'शापित' में साथ काम किया था और यहीं से उनका रिलेशनशिप शुरू हुआ था। एक इंटरव्यू में आदित्य ने बताया था कि 'शापित' के सेट पर जब उन्होंने श्वेता से साथ में लंच करने के लिए पूछा था तो एक्ट्रेस ने उनका ऑफर ठुकरा दिया था।

बकौल आदित्य, "फिर मेरी मां ने उससे कहा कि तुम दोनों को साथ में लंच करना चाहिए, क्योंकि तुम फिल्म कर रहो। इसलिए हम ओशिवारा के 5 स्पाइस रेस्त्रां में गए। वहां वह 30 मिनट तक मुंह फुलाके बैठी रही। जैसे कि उसे मेरी जिंदगी में कोई इंटरेस्ट न हो। बहुत बड़ी मेहरबानी की थी मेरे सामने बैठके।"

आदित्य ने आगे कहा, "मुझे बहुत अच्छे से याद है कि उसने मुझे पहली बार तब पसंद किया था, जब उसने फैमिली मेंबर्स के साथ मेरी बॉन्डिंग देखी। तब उसे अहसास हुआ कि मैं फैमिली मैन हूं।"



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Aditya Narayan And Shweta Agarwal's Wedding Functions Begin; Pictures From Tilak Ceremony Are Gorgeous


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37mG0QH
via IFTTT

कहा- खराब कप्तानी से भारतीय टीम की हार हुई, विराट की कप्तानी समझ नहीं सकते

पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर लगातार खराब कप्तानी को लेकर विराट कोहली पर बयान देते आ रहे हैं। रविवार को दूसरे वनडे के साथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज हारने पर उन्होंने कोहली की कप्तानी को फिर खराब बताया। उन्होंने कहा कि विराट की कप्तानी समझ नहीं सकते।

रविवार को खेले गए सिडनी वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 51 रन से हराकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ सबसे बड़ा 389 रन का स्कोर बनाया था। इसके जवाब में टीम इंडिया 338 रन ही बना सकी।

बुमराह जैसे बॉलर से शुरू में 2 ही ओवर कराए
गंभीर ने क्रिकेट वेबसाइट ईएसपीएन क्रिकइंफो कहा- ईमानदारी से कहूं तो मैं उनकी कप्तानी समझ नहीं सकता। हम हमेशा बात करते हैं कि यदि इस तरह की (ऑस्ट्रेलियाई) बल्लेबाजी लाइनअप को रोकना है, तो विकेट लेना बेहद जरूरी है। लेकिन आप अपने प्रमुख गेंदबाजों (जसप्रीत बुमराह) से शुरुआत में सिर्फ 2 ओवर ही करा रहे हैं। आमतौर पर वनडे में बॉलिंग स्पेल 4-3-3 ओवर्स का कराया जाता है।

यह टी-20 क्रिकेट नहीं है
गंभीर ने कहा, ‘‘यदि आप अपने फ्रंट लाइन फास्ट बॉलर्स को 2 ओवर कराकर ही रोक लेते हैं, तो इस तरह की कप्तानी मेरे समझ से परे है। मैं उस तरह की कप्तानी को समझा भी नहीं सकता। यह टी-20 क्रिकेट नहीं है। ईमानदारी से कहूं तो भारतीय टीम की हार खराब कप्तानी के कारण ही हुई।’’

युवाओं को वनडे में मौका देना चाहिए
पूर्व क्रिकेटर ने युवाओं को मौका देने की बात पर कहा- उन्हें (टीम सिलेक्टर) अगले मैच में टीम में वाशिंगटन सुंदर या शिवम दुबे या किसी दूसरे युवा को मौका देना चाहिए। साथ ही देखें कि यह युवा प्लेयर वनडे में कैसे खेलते हैं। यदि आप इनमें से किसी को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं ले गए हैं, तो यह सिलेक्शन लेवल पर बड़ी गलती है।

विराट बुरे कप्तान नहीं, लेकिन रोहित उनसे कहीं ज्यादा बेहतर
हाल ही में गंभीर ने कहा था, ‘‘विराट कोहली बुरे कप्तान नहीं, लेकिन रोहित शर्मा बेहतर कैप्टन हैं। दोनों की कप्तानी में क्वालिटी का यही सबसे बड़ा अंतर है। यदि हम IPL में प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों को भारतीय टीम में सिलेक्ट कर सकते हैं, तो कप्तान क्यों नहीं?’’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
गौतम गंभीर ने हाल ही में कहा था कि विराट कोहली बुरे कप्तान नहीं हैं, लेकिन रोहित श्मा उनसे कहीं ज्यादा बेहतर हैं। -फाइल फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3fMy67h
via IFTTT