Friday, July 31, 2020

1983 के वर्ल्ड कप विजेता कपिल देव ने कहा- मैं इयान बॉथम, इमरान खान और रिचर्ड हेडली से बेहतर एथलीट था

पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने दिग्गज ऑलराउंडर्स इंग्लैंड के इयान बॉथम, पाकिस्तान के इमरान खान और न्यूजीलैंड के रिचर्ड हेडली को लेकर बात की। कपिल ने कहा कि वे खुद इन तीनों से ज्यादा बेहतर एथलीट थे। वहीं, चारों में सबसे शानदार ऑलराउंडर उन्होंने बॉथम को बताया।

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और महिला टीम के मौजूदा हेड कोच डब्ल्यू वी रमन ने कपिल के साथ ऑनलाइन चैटिंग की। इस दौरान कपिल ने कहा, ‘‘इयान बॉथम सच्चे ऑलराउंडर थे। वे किसी भी परिस्थिति में मैच जिता सकते थे। मैं यह नहीं कहना चाहता कि हेडली बेस्ट बेट्समैन थे।’’

इमरान में लीडरशिप क्वालिटी शानदार थी
कपिल ने कहा, ‘‘बॉथम अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी से विपक्षी टीम को काफी नुकसान पहुंचा सकते थे। इमरान में लीडरशिप क्वालिटी शानदार थी। उन्होंने पाकिस्तान टीम को अच्छे से संभाल रखा था और उनके पास काफी चुनौतियां थीं।’’

चारों में हेडली बेहतरीन गेंदबाज थे

उन्होंने कहा, ‘‘हेडली हम चारों में सबसे बेहतरीन गेंदबाज थे। वे कंप्यूटर की तरह थे। मैं यह नहीं कहूंगा कि इमरान बेस्ट एथलीट थे, लेकिन काफी मेहनती थे। वे खुद से सीखकर यहां तक पहुंचे। मैं यह भी नहीं कहूंगा कि मैं महान हूं, लेकिन चारों में मैं सबसे बेस्ट एथलीट था।’’ कपिल ने अपनी कप्तानी में भारत को 1983 में पहला वर्ल्ड कप जिताया था। उन्होंने 131 टेस्ट में 5248 रन बनाए और 434 विकेट लिए। कपिल के नाम 225 वनडे में 3783 रन और 253 विकेट हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कपिल ने 131 टेस्ट में 5248 रन बनाए और 434 विकेट लिए। कपिल के नाम 225 वनडे में 3783 रन और 253 विकेट हैं। -फाइल फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hWZuiy
via IFTTT

News Quiz: U.S. Troops, Baseball, Louie Gohmert


By Compiled by Will Dudding, Anna Schaverien and Jessica Anderson from NYT Briefing https://ift.tt/2XfTglY
via IFTTT

How Italy Turned Around Its Coronavirus Calamity


By Jason Horowitz from NYT World https://ift.tt/39Hpdsq
via IFTTT

Lobbying Intensifies Among V.P. Candidates as Biden’s Search Nears an End


By Jonathan Martin, Alexander Burns and Katie Glueck from NYT U.S. https://ift.tt/3gidUtk
via IFTTT

Microsoft Said to Be in Talks to Buy TikTok, as Trump Weighs Curtailing App


By Mike Isaac, Ana Swanson and Alan Rappeport from NYT Technology https://ift.tt/3ffa42U
via IFTTT

The Romans Called it ‘Alexandrian Glass.’ Where Was It Really From?


By Katherine Kornei from NYT Science https://ift.tt/2XbQsGy
via IFTTT

James Murdoch Resigns From News Corp, Ending Role in Family Empire


By Michael M. Grynbaum and Edmund Lee from NYT Business https://ift.tt/2CXDntN
via IFTTT

A Quarter of Bangladesh Is Flooded. Millions Have Lost Everything.


By Somini Sengupta and Julfikar Ali Manik from NYT Climate https://ift.tt/3hOsuZV
via IFTTT

Ellen DeGeneres Apologizes to Staff Members as WarnerMedia Investigates Show


By Nicole Sperling from NYT Business https://ift.tt/3jZ6kG4
via IFTTT

Schools Beat Earlier Plagues With Outdoor Classes. We Should, Too.


By Ginia Bellafante from NYT New York https://ift.tt/2Oz5JMU
via IFTTT

प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन 1 अगस्त से स्टेडियम खोलना चाहते थे, लेकिन कोरोना के कारण फैसला 2 हफ्ते तक टाला

इंग्लैंड के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने सभी खेल टूर्नामेंट्स के लिए स्टेडियम में दर्शकों की एंट्री को दो हफ्ते के लिए टाल दी है। देश में लगातार बढ़ रहे कोरोनावायरस के मामलों के कारण यह फैसला लिया है। इससे पहले जॉनसन ने 1 अगस्त से फैंस के लिए स्टेडियम खोलने का प्लान बनाया था।

इसके ट्रायल के तौर पर लंदन के द ओवल स्टेडियम में सरे और मिडलसेक्स क्रिकेट क्लब के बीच फ्रैंडली मैच कराया था। इसमें 25 हजार की क्षमता वाले स्टेडियम में एक हजार फैंस को एंट्री दी थी। इसके बाद शुक्रवार को शेफील्ड में वर्ल्ड स्नूकर चैम्पिनशिप और फिर शनिवार को ग्लोरियस गुडवुड होर्स रेसिंग फेस्टिवल होना है। इसमें भी दर्शकों को एंट्री देने का प्लान बनाया था। जो अब टल गया है।

कोरोना की चेन तोड़ना ज्यादा जरूरी
जॉनसन ने स्कॉय स्पोर्ट्स से कहा, ‘‘उन नंबर (कोरोना संक्रमण के मामले) के बढ़ने के साथ हमने पहले इस चेन को तोड़ने का फैसला किया है, ताकि वायरस को कंट्रोल किया जा सके। आपको याद होगा कि हमने शनिवार 1 अगस्त से कई हाई रिस्क वाली चीजों को खोलने का फैसला किया था, जो काफी समय से बंद थे। आज मैं कह रहा हूं कि हमने उन फैसलों को कम से कम दो हफ्तों को लिए टाल दिया है।’’

शादी में 30 लोगों को मंजूरी रहेगी
उन्होंने कहा, ‘‘इसका मतलब है कि 15 अगस्त तक क्लोज कॉन्टैक्ट गेम्स बंद रहेंगे। इंडोर परफोर्मेंस भी नहीं खुलेंगे। स्पोर्ट्स वेन्यू और कॉन्फ्रेंस वाली जगह पर भी लोग इकट्ठा नहीं हो सकेंगे। शादी समारोह में भी 30 ज्यादा लोगों को मंजूरी नहीं मिलेगी।’’

इंग्लैंड-आयरलैंड के बीच वनडे सीरीज भी खाली स्टेडियम में खेली जा रही
दरअसल, कोरोना के बीच 117 दिन बाद इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी भी इंग्लैंड से ही हुई थी। यहां 8 जुलाई से खेली गई 3 टेस्ट की सीरीज में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 2-1 से हराया। यह सीरीज बगैर दर्शकों के खेली गई थी। इसके बाद 30 जुलाई से इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच 3 वनडे की सीरीज भी खाली स्टेडियम में खेली जा रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बोरिस जॉनसन ने कहा- 15 अगस्त तक क्लोज कॉन्टैक्ट गेम्स बंद रहेंगे। स्पोर्ट्स वेन्यू और कॉन्फ्रेंस वाली जगह पर लोग इकट्ठा नहीं हो सकेंगे। -फाइल फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/316kGMv
via IFTTT

अभिनेता की बहन ने प्रधानमंत्री से न्याय मांगा, मुख्यमंत्री ठाकरे ने बिहार सरकार के लिए कहा- नीचता पर उतर आए हैं ये लोग

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर लगातार उनके फैंस, घरवाले और बॉलीवुड के कुछ कलाकार सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। इस बीच उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने एक ट्वीट करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस मामले में न्याय की गुहार लगाई है। इसके अलावा उन्होंने प्रधानमंत्री के नाम एक ओपन लेटर भी लिखा है।

श्वेता सिंह कीर्ति ने मोदी के नाम पर लिखा- मैं सुशांत सिंह राजपूत की बहन हूं और मैं पूरे मामले की तत्काल जांच का अनुरोध करती हूं। हम भारत की न्याय व्यवस्था में विश्वास करते हैं और किसी भी कीमत पर न्याय की उम्मीद करते हैं। ट्वीट में पीएमओ ऑफिस को भी टैग किया गया है।

बॉलीवुड में मेरे भाई का कोई गॉडफादर नहीं था
श्वेता ने ओपन लेटर में कहा- सर, मेरे दिल ने कहा है कि आप कहीं न कहीं सच के साथ खड़े होंगे। हम बहुत साधारण परिवार से हैं। मेरे भाई का कोई गॉडफादर नहीं था, जब वो बॉलीवुड में आया था। मेरा आपसे अनुरोध है कि आप तुरंत इस मामले को देखें और सुनिश्चित करें कि सब कुछ निष्पक्ष तरीके से संभाला जाए और किसी भी सबूत के साथ छेड़छाड़ न की जाए। न्याय की प्रबलता की अपेक्षा है।

सुशांत सिंह ने पिछले महीने 14 जून को मुंबई में अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी थी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वह पिछले 6 महीने से डिप्रेशन में थे, लेकिन अभी तक उनके सुसाइड करने के पीछे की असली वजह सामने नहीं आई है।

पीएम को श्वेता का पत्र

श्वेता ने सोशल मीडिया पर शेयर किया सुशांत का रूटीन प्लान

इससे इतर भी श्वेता सिंह कीर्ति ने एक पोस्ट शेयर किया। श्वेता ने सुशांत के व्हाइट बोर्ड पर बनाए प्लान का एक फोटो शेयर किया। श्वेता ने बताया कि यह रूटीन वह 29 जून से अपनाने वाले थे।

##

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा- नीचता पर उतर आए हैं लोग

सुशांत मामले में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का पहली बार कोई बयान सामने आया है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की है। इस बारे में एक मराठी चैनल को दिए इंटरव्यू में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा- मैं इसकी निंदा करता हूं। कोरोना संकट में मुंबई और महाराष्ट्र की पुलिस कोरोना योद्धा बनकर देश के लिए कुर्बान हो रहे हैं और ये लोग ऐसी नीचता पर उतारू हैं। जिस किसी के पास कोई भी सबूत हो या जानकारी हो, उसे लेकर आएं। आरोपी को फांसी पर जरूर लटकाएंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
श्वेता सिंह अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की सबसे छोटी बहन हैं और उनके बेहद करीब मानी जाती हैं।-फाइल फोटो।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2BM7Av1
via IFTTT

Coronavirus Live Updates: A $600-a-Week Lifeline for Unemployed Americans Expires After an Impasse in Washington


By Unknown Author from NYT World https://ift.tt/2BJzQ1l
via IFTTT

पूर्व कप्तान भूटिया ने कहा- हमें क्वालिटी प्लेयर तैयार करने की जरूरत, इसके लिए जमीनी स्तर पर काम करना होगा

भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान बाइचुंग भूटिया ने कहा कि हमें अभी क्वालिटी प्लेयर की काफी जरूरत है। टीम को एशियाई और वर्ल्ड लेवल पर मजबूत बनाने के लिए जमीनी स्तर पर काम करने की जरूरत है। भूटिया ने कहा कि इसके लिए अंडर-17, 19 और 21 के इंटरनेशनल टूर्नामेंट कराना जरूरी है।

भूटिया ने ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (एआईएफएफ) के साथ इंस्टाग्राम पर लाइव चैटिंग की। इस दौरान उन्होंने कहा, ‘‘हमें क्वालिटी प्लेयर तैयार करने की बेहद जरूरत है। इसका मतलब यह नहीं है कि हमारे पास अभी अच्छे खिलाड़ी नहीं हैं। मेरा मतलब है कि एशिया और वर्ल्ड लेवल पर मैच जीतने के लिए हमें जमीनी स्तर से बड़े और दिग्गज खिलाड़ी तैयार करने होंगे।’’

अंडर-17 पुरुष वर्ल्ड कप एक बेहतर शुरुआत
भारत को 2017 में अंडर-17 पुरुष वर्ल्ड कप की मेजबानी मिल चुकी है। इसको लेकर भूटिया ने कहा, ‘‘अंडर-17 वर्ल्ड कप की मेजबानी हमारे लिए बेहतर शुरुआत थी। इस उम्र के प्लेयर के लिए ऐसे टूर्नामेंट खेलना बेहद जरूरी है। उनके लिए अच्छी ट्रेनिंग और कोच होना चाहिए। इन्हीं चीजों से काफी मदद करेंगी। हमें अंडर-17 और अंडर-15 एशिया कप के लिए भी लगातार क्वालिफाई करते रहना चाहिए।’’

अगले साल भारत में होगा अंडर-17 महिला फुटबॉल वर्ल्ड कप
अंडर-17 महिला फुटबॉल वर्ल्ड कप का 7वां सीजन भारत में अगले साल 17 फरवरी से 7 मार्च के बीच होने वाला है। इसको लेकर भूटिया ने कहा, ‘‘अंडर-17 वर्ल्ड कप सरकार और एआईएफएफ का अच्छा फैसला है। हमारे अंडर-17, 19 और 21 के टूर्नामेंट कराना जरूरी है, ताकि जमीनी स्तर पर ज्यादा फोकस हो सके।’’ वहीं, भूटिया ने माना कि जूनियर स्तर पर पुरुष टीम महिलाओं के मुकाबले काफी कमजोर है।

अक्टूबर में 2022 वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाइंग मैच खेलना है
हाल ही में एआईएफएफ के महासचिव कुशल दास ने कहा था कि वर्ल्ड कप 2022 क्वालिफायर से पहले सितंबर में भारतीय टीम का कैम्प भुवनेश्वर में लगाने की तैयारी कर रहा है। फिलहाल राज्य सरकार के जवाब का इंतजार कर है। भारत को इसी साल अक्टूबर में कतर के खिलाफ 2022 वर्ल्ड कप क्वालिफाइंग राउंड का मैच खेलना है। इसके बाद भारत 12 नवंबर को बांग्लादेश और 17 नवंबर को कोलकाता में अफगानिस्तान के खिलाफ मैच खेलेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बाइचुंग भूटिया ने माना कि जूनियर स्तर पर पुरुष टीम महिलाओं के मुकाबले काफी कमजोर है। -फाइल फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31lLmJl
via IFTTT

ऑर्गनाइजर्स ने कहा- टूर्नामेंट तय समय पर होगा, कोरोना से खिलाड़ियों की सुरक्षा ही प्रायोरिटी; बार्टी और फेडरर पहले ही नाम वापस ले चुके

कोरोनावायरस के कारण इसी महीने शुरू होने वाले टेनिस ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। ऐसे में यूएस टेनिस एसोसिएशन (यूएसटीए) ने कहा कि टूर्नामेंट तय समय पर होगा। कोरोना से खिलाड़ियों की सुरक्षा ही हमारी प्रायोरिटी रहेगी। इस साल टेनिस ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन 31 अगस्त से 13 सितंबर तक न्यूयॉर्क में होना है।

वर्ल्ड नंबर-1 महिला प्लेयर एश्ले बार्टी और दुनिया के नंबर-4 रोजर फेडरर पहले ही नाम वापस ले चुके हैं। बार्टी ने कोरोना के कारण ऐसा किया, जबकि फेडरर चोट के चलते इस साल कोई टूर्नामेंट नहीं खेलेंगे। वहीं, पुरुषों में वर्ल्ड नंबर-1 नोवाक जोकोविच भी टूर्नामेंट में नहीं खेलने पर विचार कर रहे हैं। इनके अलावा दुनिया के नंबर-2 और डिफेंडिंग चैम्पियन राफेल नडाल ने भी अपने खेलने को लेकर कुछ स्पष्ट नहीं किया है।

न्यूयॉर्क में कोरोना का खतरा कम हुआ

यूएसटीए के प्रवक्ता क्रिस विडमैर कहा, ‘‘न्यूयॉर्क अभी भी अमेरिका का सबसे सुरक्षित राज्य बना हुआ है। यहां कोरोना का ज्यादा खतरा नहीं है। हम हालात पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। न्यूयॉर्क में तेजी से हालात बेहतर हुए हैं। यहां प्रशासन ने कोरोना को कंट्रोल करने के लिए शानदार काम किया है। हमने भी न्यूयॉर्क आने के लिए अंतरराष्ट्रीय यात्राओं को सरल बनाने में कामयाबी हासिल की है। इस कारण हमें पूरा विश्वास है कि टूर्नामेंट तय समय पर होगा।’’

20 अगस्त से वेस्टर्न और सदर्न ओपन होगा

यूएस ओपन से पहले अमेरिका में 20 से 28 अगस्त तक वेस्टर्न और सदर्न ओपन (सिनसिनाटी मास्टर्स) भी होना है। इसके लिए खिलाड़ियों को 16 अगस्त से आने की मंजूरी दी गई है। ऑर्गनाइजर्स का कहना है कि इस टूर्नामेंट को भी हम सफल बनाएंगे। वहीं, जापान की वर्ल्ड नंबर-10 नाओमी ओसाका और दुनिया की नंबर-9 अमेरिकी प्लेयर सेरेना विलियम्स ने यूएस ओपन खेलने के लिए तैयार हैं।

फ्रेंच ओपन भी नहीं खेलने पर विचार कर रहीं बार्टी
बार्टी इस बार अपना फ्रेंच ओपन खिताब बचाने के लिए उतरेंगी या नहीं, इस पर फैसला बाद में करेंगी। उन्होंने कहा, ‘‘फ्रेंच ओपन को लेकर मेरा फैसला जल्द बताऊंगी। डब्ल्यूटीए (वुमन टेनिस एसोसिएशन) यूरोपिनय टूर्नामेंट भी होना है, उसको लेकर भी मुझे और मेरी टीम को फैसला करना है।’’

पिछला खिताब नडाल और बियांका ने जीता था
पिछली बार स्पेन के राफेल नडाल ने यूएस ओपन जीता था। उन्होंने फाइनल में रूस के दानिल मेदवेदेव को हराकर चौथी बार खिताब जीता था। महिला में यह सिंगल्स टाइटल कनाडा की बियांका एंद्रेस्कू ने जीता था। उन्होंने फाइनल में अमेरिका की ही सेरेना विलियम्स को 6-3, 7-5 हराया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पिछली बार स्पेन के राफेल नडाल ने यूएस ओपन जीता था। उन्होंने भी इस बार यूएस ओपन खेलने को लेकर कुछ स्पष्ट नहीं किया है।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33eQXUb
via IFTTT

Trump, Please Quit Before You’re Fired


By Timothy Egan from NYT Opinion https://ift.tt/2XdZsv4
via IFTTT

हैमिल्टन अकेले 1090 करोड़ रुपए कमा लेते हैं, जबकि आईपीएल की 8 फ्रेंचाइजी की कुल कमाई 500 करोड़

खेल की दुनिया में प्रोफेशनल स्पोर्ट्स में एमेच्योर स्पोर्ट्स से कहीं ज्यादा पैसा है। इस कमाई के जरिए अलग-अलग हैं जैसे कि जर्सी-किट स्पॉन्सरशिप से होने वाली कमाई। टीवी विज्ञापनों से कमाई। स्टेडियम नेमिंग राइट्स की कमाई। मैदान में विज्ञापनों से होने वाली कमाई। टिकट विंडो से होने वाली कमाई आदि। इसमें जर्सी और किट स्पॉन्सरशिप से होने वाली कमाई की हिस्सेदारी कहीं ज्यादा है।

फॉर्मूला-1 रेसर लुईस हैमिल्टन अपने रेस सूट से 1090 करोड़ रुपए तक कमा लेते हैं। जबकि आईपीएल की सभी 8 टीमें मिलकर जर्सी या किट स्पॉन्सर से सिर्फ 500 करोड़ रुपए तक कमा पाती हैं। ऐसे ही चार खेल में जर्सी और किट स्पॉन्सर से होने वाली कमाई की तुलना...

हैमिल्टन 12 कंपनियों को एंडोर्स करते हैं
6 बार के फॉर्मूला-1 वर्ल्ड चैंपियन मर्सडीज के लुईस हैमिल्टन के रेस सूट पर 12 स्पॉन्सर्स के विज्ञापन हैं। इसमें क्लोदिंग ब्रांड से लेकर एनर्जी ड्रिंक्स तक के ब्रांड हैं। इससे ब्रिटिश रेसर और जर्मन ऑटोमोटिव कंपनी मर्सडीज को करीब 1090 करोड़ रु. की कमाई हुई है।

  • एफ-1 को 15 साल में स्पॉन्सर्स से करीब 2 लाख 25 हजार करोड़ रु. मिले हैं। 1066 कंपनियों ने 6 हजार डील्स की हैं।
  • मर्सडीज ने पेट्रोनेस से 562 करोड़ में टाइटल स्पॉन्सरशिप की है। फरारी की फिलिप माॅरिस से 1322 करोड़ की स्पॉन्सरशिप सबसे महंगी है।
  • पेट्रोनेस ने एक दशक में सबसे ज्यादा 5500 करोड़ खर्च किए हैं। इसमें एडवरटाइजिंग से लेकर टाइटल स्पॉन्सरशिप तक है।

फुटबॉल: यूनाइटेड जर्सी से 1330 करोड़ रु. कमाता है
इंग्लिश क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड किट और जर्सी स्पॉन्सर्स से 1330 करोड़ रु. की कमाई करता है। क्लब किट स्पॉन्सर एडिडास से हर साल 730 करोड़ रुपए कमाता है। उसे जर्सी स्पॉन्सर शेवरले से करीब 600 करोड़ रुपए की कमाई होती है।

टॉप-10 क्लबों ने इस साल 28 हजार करोड़ की कमाई की है। यह कुल स्पॉन्सरशिप का एक तिहाई है। फुटबॉल क्लबों को किट सप्लाई करने के मामले में एडिडास पहले और नाइकी दूसरे नंबर पर है। एडिडास की औसत वैल्यू 4285 करोड़, नाइकी की 2714 करोड़ है।

क्रिकेट: मुंबई को 100 करोड़ के रेवेन्यू का अनुमान
आईपीएल फ्रेंचाइजी को 500 करोड़ रु. के रेवेन्यू का अनुमान है। मुंबई इंडियंस को स्पॉन्सरशिप से 100 करोड़ की कमाई होगी। मुंबई का किट स्पॉन्सर परफॉरमैक्स है जबकि सैमसंग के साथ 75 करोड़ की लीड स्पॉन्सरशिप है।

चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) 90-95 करोड़ की कमाई कर दूसरे पर रहेगी। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को 60 करोड़ की उम्मीद। जियो 8 टीमों को स्पॉन्सर करता है। उसकी डील करीब 150 करोड़ रु. की है। किंगफिशर किंग्स इलेवन पंजाब, मुंबई इंडियंस, हैदराबाद और आरसीबी का स्पॉन्सर है।

बास्केटबॉल: गोल्डन स्टेट की कमाई 450 करोड़ रुपए
अमेरिकन बास्केटबॉल लीग एनबीए की टीम गोल्डन स्टेट वॉरियर्स की जर्सी स्पॉन्सर कंपनी रेकुटेन से 450 करोड़ रुपए की डील है। यह एनबीए में जर्सी स्पॉन्सरशिप के मामले में सबसे बड़ी डील है। न्यूयॉर्क निक्स की स्पॉन्सर स्क्वैयरस्पेस है, जिससे 315 करोड़ रुपए की डील है। जर्सी स्पॉन्सरशिप की शुरुआत 2017-18 सीजन से हुई। उससे पहले, खिलाड़ियों की जर्सी पर सिर्फ किट स्पॉन्सर का लोगो होता था। सभी टीमों की किट नाइकी की है। नाइकी ने एनबीए से 7500 करोड़ की डील की थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
लुईस हैमिल्टन के रेस सूट पर क्लोदिंग ब्रांड से लेकर एनर्जी ड्रिंक्स तक के ब्रांड हैं। इससे ब्रिटिश रेसर और जर्मन ऑटोमोटिव कंपनी मर्सडीज को करीब 1090 करोड़ रु. की कमाई हुई है। -फाइल फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3i0ihd3
via IFTTT

Florida Teenager Is Charged as ‘Mastermind’ of Twitter Hack


By Kate Conger and Nathaniel Popper from NYT Technology https://ift.tt/2Xh4uqp
via IFTTT

Scared That Covid-19 Immunity Won’t Last? Don’t Be


By Akiko Iwasaki and Ruslan Medzhitov from NYT Opinion https://ift.tt/2P7OdQi
via IFTTT

OTT प्लेटफॉर्म पर आज 2020 का सबसे बड़ा दिन, विद्या की शकुंतला देवी समेत रिलीज हो रही 3 फिल्में, जानें कहां और कैसे देखें

महामारी के चलते जहां पूरे देश में सिनेमाघर बंद हैं वहीं अब नई फिल्मों को डिजिटली रिलीज कर दर्शकों तक पहुंचाया जा रहा है। हॉटस्टार, अमेजन, नेटफ्लिक्स समेत कई ओटीटी प्लेटफॉर्म दर्शकों के लिए बड़ी फिल्मों की सौगात लेकर आ रहे हैं जिसके चलते 31 जुलाई को एक ही दिन तीन फिल्में दर्शकों के लिए आ रही हैं। इनमें विद्या बालन की शकुंतला देवी और नवाजुद्दीन की रात अकेली है भी शामिल है।

शकुंतला देवी

विद्या बालन स्टारर शकुंतला देवी फिल्म 31 जुलाई से अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम की जा रही है। इसे अमेजन प्राइम के सब्सक्राइबर देख सकेंगे। इस फिल्म में शकुंतला देवी के ह्यूमन कम्प्यूटर बनने और उनके रिश्तों में अनबन की कहानी दिखाई गई है। चुटकियों में बड़ी गणित की पहेलियां सुलझाने वालीं शकुंतला देवी का बचपन सवाल करते हुए ही गुजर गया। कहानी में दिखाया गया है कि किस तरह एक प्रसिद्ध महिला अपनी निजी जिंदगी और रिश्तों के साथ न्याय नहीं कर पाती।

कहां देखें- अमेजन प्राइम

डायरेक्टर- अनु मेनन

कास्ट- विद्या बालन (शकुंतला देवी), सान्या मल्होत्रा (अनुपमा बनर्जी), जीशू सेनगुप्ता (परितोष बनर्जी, शकुंतला देवी के पति), अमित साध (अजय कुमार)।

रात अकेली है

रात अकेली है फिल्म एक पुलिस इंस्पेक्टर की कहानी के इर्द गिर्द घूमती है जो एक छोटे शहर से ताल्लुक रखता है। सेवा के दौरान उसे एक हाई प्रोफाइल केस मिलता है जिसमें कई नामी हस्तियों समेत कुछ पॉलिटीशियन भी शामिल हैं। सभी नामी लोग केस को खूब घुमाने की कोशिश करते हैं जिसके बीच नवाजुद्दीन उर्फ जटिल यादव केस की गुत्थी सुलझाने में लगे हैं।

कहां देखें- नेटफ्लिक्स

डायरेक्टर- हनी त्रेहान

कास्ट- नवाजुद्दीन सिद्दीकी (इंस्पेक्टर जटिल यादव), राधिका आप्टे, श्वेता त्रिपाठी, तिग्मांशू धूलिया, शिवानी रघुवंशी।

लूटकेस

फिल्म लूटकेस एक आम आदमी नंदन कुमार की कहानी है जो रातों रात एक पैसों से भरा बैग पाकर परेशानी में पड़ जाता है। इस बैग के पीछे पुलिस और डॉन दोनों पड़े हुए हैं जिनके बीच नंदन फंस चुके हैं। अपने बड़े सपनों और सुकून के लिए नंदन किस तरह फैसला लेगा कहानी इस पर आधारित है।

कहां देखें- डिज्नी प्लस हॉटस्टार

डायरेक्टर- राजेश कृष्णन

कास्ट- कुणाल खेमू (नंदन कुमार), रासिका दुग्गल (लता, नंदन की पत्नी), विजय राज (बाला ठाकुर), गजराज राव (एमएलए पाटिल), रणबीर शोरे (इंसपेक्टर कोटले)।

सिनेमाघरों की ही तरह ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी तीनों बड़ी फिल्में साथ आने से दर्शकों के पास विकल्प रहेगा। हालांकि ओटीटी की खासियत ही ये है कि लोग इसे अपनी मर्जी से किसी भी समय देख सकते हैं। तीनों ही प्लेटफॉर्म इंडिया में काफी पॉपुलर हैं जिसमें आज बड़ी फिल्में देखी जा सकती हैं। नवाजुद्दीन की रात अकेली है और कुणाल खेमू की लूटकेस से ज्यादा चर्चे शकुतंला देवी के हैं। इस फिल्म को एक बड़े स्केल में बनाया गया है जिससे तुलना में फिल्म को ऊपर स्थान दिया जा रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Today's biggest day of 2020 on OTT platform, Vidya's Shakuntala Devi including 3 films are being released, know where and how to watch


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3fbgXlz
via IFTTT

बिग बी ने आइसोलेशन वार्ड से लिखा- सबसे ज्यादा इंतजार डॉक्टर्स-नर्सेस के दौरे का रहता है, क्योंकि उन पर उम्मीद टिकी होती है

महानायक अमिताभ बच्चन ने नानावटी हॉस्पिटल के आइसोलेशन वार्ड से अपना हाल साझा किया है। उनके मुताबिक, दिन में उन्हें सबसे ज्यादा इंतजार उस वक्त का रहता है, जब वार्ड में डॉक्टर्स और नर्सेस का दौरा होता है। क्योंकि उन पर ही उनकी उम्मीद टिकी होती है। गुरुवार देर रात उन्होंने अपने ब्लॉग में लिखा, "आइसोलेशन, क्वारैंटाइन, एकांत, मेडिकल केयर रूम...और कुछ नहीं।"

वे आगे लिखते हैं, "दिन में सबसे ज्यादा इंतजार डॉक्टर्स और नर्सेस के दौरे यानी दवा और इलाज के समय का होता है। सोचते हैं कि अब एक घंटे में नर्स आ जाएंगी, इंजेक्शन के जरिए दवा दी जाएगी, फेफड़ों की जांच होगी, शरीर की जांच होगी।" बिग बी के मुताबिक, यह गोडॉट (गेम इंजन) के इंतजार की तरह होता है।

वार्ड में इस तरह के गेम खेलते हैं अमिताभ

बिग बी ने अपने ब्लॉग में आगे लिखा है, "हम जो गेम खेलते हैं, वे ट्रीटमेंट इक्विपमेंट से मुकाबला करते हैं। कितनी सांस ली, कितनी देर सांस रोकी...पिछले दिन की टाइमिंग को पछाड़ना है...बेहतर करना है...लैब रिपोर्ट के पैरामीटर के नंबर पूछते हैं...इसके शब्द समझ नहीं आते और न ही यह समझ आता है कि डॉक्टर्स क्या कह रहे हैं।"

दुनिया को अजीबोगरीब बताया

आगे उन्होंने दुनिया की अनिश्चितता का जिक्र किया और लिखा, "दुनिया बहुत अजीबोगरीब हो गई है और इस बात पर आश्चर्य है कि अगले दिन क्या होने वाला है?" अंत में बिग बी ने अपनी एक्सटेंडेड फैमिली के प्यार के बारे लिखा है। वे लिखते हैं, "और इन सब के बीच एक्सटेंडेड फैमिली और उनका प्यार है। इसे हैप्पी एक्सपेक्टेशन के साथ देखा जाता है।"

ट्विटर पर शेयर किया रामायण का दोहा

अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर रामायण का दोहा साझा किया और बताया है कि जो तकदीर में लिखा है, उसे कोई मिटा नहीं सकता। बिग बी लिखते हैं-

तुलसीदास की 'रामायण' का बाल काण्ड
कह मुनीस हिमवंत सुनु, जो बिधि लिखा लिलार।
देव दनुज नर नाग मुनि, कोउ न मटेनिहार।। 68 ।।
हे हिमवान! सुनो, विधाता ने ललाट पर जो कुछ लिख दिया है, उसको देवता, दानव, मनुष्य, नाग और मुनि कोई भी नहीं मिटा सकते।

अभिषेक बच्चन ने शेयर की लेटनाइट वॉक की फोटो

इस बीच अमिताभ के बेटे अभिषेक ने इंस्टाग्राम पर अस्पताल में अपनी लेट नाइट वॉक की फोटो शेयर की है। फोटो में अस्पताल की लॉबी दिखाई दे रही है। उन्होंने कैप्शन में लिखा है, "रोशनी गुफा के किनारे पर है।"

##

11 जुलाई से पिता पुत्र अस्पताल में भर्ती हैं

77 साल के अमिताभ और 44 वर्षीय अभिषेक 11 जुलाई से अस्पताल में भर्ती हैं। अस्पताल प्रबंधन या बच्चन परिवार की ओर से उनकी सेहत को लेकर कोई अपडेट नहीं दी गई है। पिछले दिनों जब बिग बी की बहू ऐश्वर्या और पोती अस्पताल से डिस्चार्ज हुई थीं, तब अभिषेक ने ट्वीट कर यह जानकारी दी थी कि वे और उनके पिता फिलहाल अस्पताल में ही डॉक्टर्स की निगरानी में रहेंगे।

अमिताभ की ये खबरें भी पढ़ सकते हैं:-

अस्पताल में अमिताभ का 20वां दिन:बिग बी ने नानावटी के हेल्थ वर्कर्स को सफेद पीपीई किट्स पहने भगवान बताया, इन मेडिकल प्रोफेशनल्स की विशेष प्रार्थना भी फैन्स से शेयर की

अस्पताल में अमिताभ का 19वां दिन:सांप और सपेरे की कहानी बताकर ट्रोलर्स को एकबार फिर नसीहत दी, लिखा- जो महकता है वही पूरा जीवन आनंदित रहता है

क्या कोरोना मुक्त हुए अमिताभ:बिग बी ने ब्लॉग में लिखी आराध्या के गले लगने की बात, कोविड से संक्रमित इंसान का ऐसा करना नियमों के खिलाफ

अस्पताल में अमिताभ का 18वां दिन:बहू और पोती को मिली अस्पताल से छुट्टी तो बिग बी के आंसू निकले, आराध्या ने गले लगकर कहा- मत रोइए, आप जल्दी ही घर आएंगे

नानावटी हॉस्पिटल से अच्छी खबर:ऐश्वर्या-आराध्या का कोविड टेस्ट निगेटिव आया, 10 दिन बाद हॉस्पिटल से छुट्टी मिली, अब घर पर ही रहेंगी

अमिताभ के बंगले कंटेंनमेंट जोन से मुक्त:14 दिन बाद बीएमसी ने तीनों बंगलों से हटाए कंटेंनमेंट जोन के पोस्टर, बिग बी और उनके बेटे के भर्ती होने के बाद लगाए गए थे

बिग बी ने बताया आइसोलेशन वार्ड का अनुभव:अमिताभ ने लिखा- जिस डॉक्टर की निगरानी में कोविड पेशेंट का इलाज चलता है, वह कभी करीब नहीं आता

फैन्स को याद कर भावुक हुए अमिताभ:बिग बी ने सोशल मीडिया पर लिखा- आज जलसा के फाटक सील्ड हैं, सुनसान हैं, भगवान ने चाहा तो ये गेट फिर प्यार से भर जाएंगे

बिग बी की कोरोना से लड़ाई:अस्पताल में भी अमिताभ की दिनचर्या घर जैसी; योग से शुरुआत, सोने से पहले ब्लॉग लिखना नहीं भूलते, परिवार एक फ्लोर पर

अस्पताल में अमिताभ:बिग बी की फर्जी हेल्थ अपडेट पर अशोक पंडित ने दिया था रिएक्शन, अब सफाई में बोले- मुझे एक चैनल ने यह खबर दी थी



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक 11 जुलाई से नानावटी हॉस्पिटल में भर्ती हैं।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2PofZZ3
via IFTTT

A Covid Patient Goes Home After a Rare Double Lung Transplant


By Denise Grady from NYT Health https://ift.tt/3hOlHPL
via IFTTT

पूर्व विकेटकीपर विजय दाहिया ने कहा- धोनी के साथ 30 साल रहने वाला भी नहीं बता पाएगा कि उनके दिमाग में क्या चल रहा

पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (39) के संन्यास को लेकर पूर्व भारतीय विकेटकीपर विजय दाहिया ने भी बयान दिया है। उन्होंने कहा कि धोनी जानते हैं उन्हें क्या करना है। विजय ने कहा कि धोनी के साथ 30 साल रहने के बाद भी कोई व्यक्ति यह नहीं बता पाएगा कि माही के दिमाग में क्या चल रहा है।

धोनी ने पिछला मैच जुलाई 2019 में वनडे वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल खेला था। इस मैच में भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के हाथों हार मिली थी। धोनी ने अपनी कप्तानी में देश को 2007 में टी-20 और 2011 में वनडे वर्ल्ड कप के अलावा 2013 में चैम्पियंस ट्रॉफी में जीत दिलाई है।

धोनी में काफी क्रिकेट बाकी है

विजय ने स्पोर्ट्सकीड़ा से कहा, ‘‘धोनी में अभी काफी क्रिकेट बाकी है। मेरा मानना है कि धोनी के साथ यदि कोई 30 साल भी रह ले, तब भी वह व्यक्ति नहीं जान पाएगा कि धोनी क्या सोच रहे हैं या वे आगे क्या करने वाले हैं। महेंद्र सिंह धोनी ऐसे ही हैं।’’

क्रिकेट की किताब में धोनी का अध्याय जरूर होगा
उन्होंने कहा, ‘‘धोनी का भारतीय क्रिकेट पर शानदार प्रभाव रहा है। क्रिकेट में कुछ सिर्फ खिलाड़ी होते हैं, जबकि कुछ बेहतरीन प्लेयर होते हैं। तीसरे महान खिलाड़ी होते हैं, जो अपनी छाप छोड़ते हैं। जहां तक धोनी की बात है, वे उन प्लेयर्स में से हैं, जो अपनी छाप छोड़ते हैं। वह भी ऐसी जो हमेशा के लिए रहती है। यदि क्रिकेट में कोई किताब लिखी जाएगी, तो उसमें धोनी का एक अध्याय जरूर होगा।’’

धोनी ने चेन्नई को 3 बार आईपीएल खिताब जिताया
माही ने अब तक 90 टेस्ट, 349 वनडे और 98 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। उन्होंने 2015 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। धोनी ने अपनी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स 3 बार आईपीएल खिताब जिताया है।

धोनी फॉर्म में हैं, तो उन्हें जरूर खेलना चाहिए: गंभीर
हाल ही में गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स के क्रिकेट कनेक्टेड शो में कहा था, ‘‘उम्र सिर्फ एक नंबर है। मेरा मानना है कि धोनी यदि बॉल को ठीक से हिट कर रहे हैं, यदि वे अच्छी फॉर्म में हैं और खेल को एंजॉय कर रहे हैं। यदि वे मानते हैं कि नंबर 6 या 7 पर बल्लेबाजी करते हुए देश को जीत दिला सकते हैं, तो उन्हें जरूर खेलना चाहिए।’’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
धोनी ने अपनी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स 3 बार आईपीएल खिताब जिताया है। उन्होंने देश के लिए 90 टेस्ट, 349 वनडे और 98 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। -फाइल फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3k7gbKi
via IFTTT

Thursday, July 30, 2020

20.14 लाख रुपए शुरुआती कीमत के साथ जीप कंपास नाइट ईगल वैरिएंट लॉन्च, भारत में इसके सिर्फ 250 यूनिट ही बेचे जाएंगे

जीप इंडिया ने अपनी कंपास एसयूवी का नया लिमिटेड एडिशन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे कंपास नाइट ईगल नाम दिया है। इसी के साथ जीप ने भारत में कंपास एसयूवी की तीसरी एनिवर्सरी भी सेलिब्रेट की। नाइट ईगल वैरिएंट कंपास के मिड-स्पेक लॉन्गिट्यूड प्लस ट्रिम लेवल पर बेस्ड है और भारत में इसके सिर्फ 250 यूनिट्स ही बेचे जाएंगे।
नए वैरिएंट की ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो चुकी है। इसके टर्बो-पेट्रोल वैरिएंट की शुरुआती मुंबई एक्स शोरूम कीमत 20.14 लाख रुपए है। जो डीजल-मैनुअल वैरिएंट के लिए 20.75 लाख रुपए और डीजल ऑटोमैटिक विद ऑल व्हील ड्राइव के लिए 23.31 लाख रुपए तक जाती है। नाइट ईगल का प्रोडक्शन खत्म होने के बाद नया लॉन्गिट्यूड प्लस वैरिएंट स्टैंडर्ड कंपास के साथ उपलब्ध रहेगा।

वैरिएंट वाइस कीमतें (एक्स शोरूम, मुंबई)

वैरिएंट नाइट ईगल स्टैंडर्ड कीमत अंतर
कंपास 1.4L पेट्रोल (ऑटो) 20.14 लाख रु. 19.68 लाख रु. 45 हजार रु.
कंपास 2.0L डीजल (मैनुअल) 20.75 लाख रु. 20.30 लाख रु. 45 हजार रु.
कंपास 2.0L डीजल 4X4 (ऑटो) 23.31 लाख रु. 22.86 लाख रु. 45 हजार रु.

कंपास नाइट ईगल वैरिएंट में क्या नया मिलेगा?

  • कंपास नाइट ईगल को बाहर और अंदर दोनों तरफ स्पेशल ब्लैक एक्सेंट दिए गए हैं। इसमें ग्रिल और विंडो लाइन पर ब्लैक इंसर्ट्स दिए गए हैं, ब्लैक 18 इंच के अलॉय व्हील्स और ब्लैक जीप बैज दिया गया है। इंटीरियर की बात करें तो, डैशबोर्ड पर ब्लैक ट्रिम और पार्ट-लेदर सीट अपहोल्स्ट्री मिलेगी। कंपास नाइट ईगल वैरिएंट व्हाइट, ब्लैक, ग्रे और लाल एक्सटीरियर पेंट शेड्स में उपलब्ध है।
  • कंपास नाइट ईगल लॉन्गिट्यूड प्लस ट्रिम पर बेस्ड है, इसका मतलब है कि यह काफी अच्छी तरह से सुसज्जित है, इसमें एपल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ 7.0-इंच टचस्क्रीन, पुश-बटन स्टार्ट, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, डुअल फ्रंट एयरबैग्स, एबीएस, ईबीडी और जिनोन प्रोजेक्टर हैडलैंप्स मिलते हैं।

कंपाल नाइट ईगल में कौन-कौन से इंजन ऑप्शन मिलेंगे?

  • जीप कंपास नाइट ईगल वैरिएंट, मौजूदा कंपास में मिलने वाले पांच पावरट्रेन ऑप्शन में से तीन इंजन ऑप्शन मिलते हैं। इसमें 163 हॉर्स पावर जनरेट करने वाला 1.4-लीटर, टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलेगा लेकिन इसमें मैनुअल गियरबॉक्स नहीं मिलेगा बल्कि इस इंजन में 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटो के साथ आता है।
  • 173 हार्स पावर जनरेट करने वाला 2.0-लीटर टर्बो-डीजल इंजन मिलेगा, जो 6-स्पीड मैनुअल और 9-स्पीड टॉर्क-कन्वर्टर दोनों के साथ उपलब्ध है, लेकिन केवल ऑटोमैटिक मॉडल ही ऑल व्हील ड्राइव के साथ आएगा, बाकी सभी में सभी मॉडल में फ्रंट-व्हील ड्राइव मिलेगा।

जीप इंडिया की आगे की क्या रणनीति है?
पिछली रिपोर्ट्स में सामने आ चुका है, कंपास को कई मिड-लाइफ अपडेट्स के साथ अगले साल की शुरुआत में पेश किया जाएगा। एक्सटीरियर और इंटीरियर पर कई सारे बदलाव मिलने की उम्मीद है, जिसमें अन्य चीजों के साथ बड़ी इंफोटेनमेंट स्क्रीन और नए स्टीयरिंग व्हील शामिल हैं। कंपास फेसलिफ्ट के अलावा, जीप एक 7 सीटर ‘D-SUV’ पेश करने की तैयारी में है, जो कुछ समय बाद आएगी और मौजूदा 2.0-लीटर डीजल इंजन के अधिक शक्तिशाली इंजन से लैस होगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
नाइट ईगल वैरिएंट कंपास के मिड-स्पेक लॉन्गिट्यूड प्लस ट्रिम लेवल पर बेस्ड है यानी लॉन्गिट्यूड प्लस के सभी फीचर्स नए नाइट ईगल में मिलेंगे


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Xa3qED
via IFTTT

क्रिएटिव मैनेजर सिद्धार्थ पिठानी का आरोप-रिया के खिलाफ गलत बयान देने के लिए परिवार बना रहा है दबाव

सुशांत सिंह राजपूत के क्रिएटिव मैनेजर सिद्धार्थ पिठानी ने अभिनेता के परिवार पर गंभीर आरोप लगाया है। मुंबई पुलिस को भेजे एक ईमेल लिखकर में सिद्धार्थ ने आरोप लगाया है कि उन पर रिया चक्रवर्ती के खिलाफ बयान दिए जाने को लेकर सुशांत के परिवार वालों की तरफ से दबाव बनाया जा रहा है, जबकि वह इस बारे में कुछ नहीं जानते हैं।

सिद्धार्थ का मुंबई पुलिस को ईमेल

  • सिद्धार्थ ने मुंबई पुलिस को ईमेल भेजते हुए बताया, '22 जुलाई को मेरे पास सुशांत के परिवार से ओपी सिंह, मीतू सिंह और एक अनजान नंबर से कांफ्रेंस कॉल आया, जहां मुझसे रिया चक्रवर्ती और जब सुशांत के साथ वह माउंट ब्लैंक में रह रही थीं तो उनके खर्चों के बारे में पूछा गया।
  • 27 जुलाई को मेरे पास एक और अनजान नंबर से ओपी सिंह का फोन आया और उन्होंने मुझसे रिया चक्रवर्ती के खिलाफ बिहार पुलिस को बयान देने के लिए कहा।
  • मुझ से कहा गया था कि मेरे पास एक कॉल आएगा, उसके बाद मेरे पास एक अनजान नंबर से कॉल भी आया, लेकिन 40 सेकेंड के बाद वह कॉल कट गया और कोई बयान दर्ज नहीं हुआ था। मुझे पर रिया के खिलाफ वैसे बयान देने के लिए दवाब बनाए जा रहे हैं, जिस चीज की मुझे जानकारी नहीं है।

सुशांत के दोस्त का दावा-मुंबई पुलिस ने नहीं की उनसे पूछताछ
सुशांत के करीबी दोस्त संदीप सिंह ने एक टीवी इंटरव्यू में दावा किया है कि मुंबई पुलिस ने अभी तक उनसे आधिकारिक तौर पर पूछताछ नहीं की है। उन्होंने मुझे कॉल किया और कई चीज़ों की डिटेल पूंछी, लेकिन आधिकारिक तौर पर मेरा बयान दर्ज नहीं किया गया है। संदीप ने भी ये कहा की सुशांत खुशमिजाज लड़का था, वो आत्महत्या करने वालों में से नहीं था। वो ऐसा लड़का नहीं था जैसा उसने किया। वो हमेशा फिल्मों और करियर के बारे में ही बातें किया करता था।'

मुंबई पुलिस को सामने लानी चाहिए सच्चाई
संदीप ने एक और टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा, 'ये चाहें जो भी है.. चाहें मर्डर है या आत्महत्या लेकिन मुंबई पुलिस को अब सामने आना चाहिए क्योंकि इस केस में अब तक काफी ज्याद छानबीन कर चुकी है।'

अबतक 6 लोगों से पूछताछ कर चुकी है बिहार पुलिस
आपको बता दें कि बिहार पुलिस फिलहाल छानबीन के लिए मुंबई पहुंची हुई है और सुशांत से जुड़े लोगों से पूछताछ कर रही है। इस सिलसिले में पुलिस ने सुशांत सिंह राजपूत के कुक, उनकी बहन मीतू सिंह, उनकी पूर्व गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे समेत 6 लोगों का बयान अबतक दर्ज किया है। सुशांत की आत्महत्या के वक्त कुक ही घर पर मौजूद थे। उन्होंने ही सुशांत के कमरे का ताला तुड़वाया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सिद्धार्थ पिठानी (दाएं) सुशांत के क्लोज फ्रेंड और रूम मेट रह चुके हैं। मुंबई पुलिस उनसे पहले भी रिया चक्रवर्ती (बाएं) को लेकर पूछताछ कर चुकी है।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33dnNVC
via IFTTT

टोक्यो गेम्स की तैयारी में जुटे 66% वॉलंटियर ने चिंता जताई, ऑर्गनाइजर्स से पूछा- कोरोना से निपटने के लिए क्या इंतजाम रहेंगे

कोरोनावायरस के कारण एक साल के लिए टल चुके टोक्यो ओलिंपिक पर अब भी संकट के बादल मंडरा रहे हैं। कई विशेषज्ञों ने इसके अगले साल होने पर भी सवाल उठाए हैं। इसके बाद टोक्यो गेम्स के ऑर्गनाइजर्स ने तैयारी में जुटे वॉलंटियर के बीच एक सर्वे कराया, जिसमें 66.8% लोगों ने चिंता जताई है। इन्होंने उलटा ऑर्गनाइजर्स से पूछा कि ओलिंपिक के दौरान कोरोना से निपटने के लिए क्या इंतजाम रहेंगे।

टोक्यो ओलिंपिक 23 जुलाई से 8 अगस्त 2021 को होंगे। पहले यह गेम्स इसी साल 24 जुलाई से होना था, लेकिन कोरोना के कारण टाल दिए गए। ओलिंपिक वर्ल्ड वॉर के कारण तीन बार 1916, 1940 और 1944 में रद्द हो चुके हैं।

ऐसे ही हालात रहे तो अगले साल ओलिंपिक होना मुश्किल
टोक्यो ओलिंपिक के ऑर्गनाइजर्स ने 80 हजार वॉलंटियर के बीच सर्वे कराया, जिसमें 26 हजार ने जवाब दिए। इनमें से 34% ने कहा कि कोरोना के कारण ट्रेनिंग को टाल दिया गया था, इस कारण उन्हें ज्यादा कुछ जानने का मौका ही नहीं मिला। कुछ ने कहा कि काम के दौरान उन्हें हमेशा संक्रमण की चिंता लगी रहती थी। वहीं, कुछ ने आशंका जताई कि यदि ऐसे ही हालात रहे तो अगले साल ओलिंपिक होना मुश्किल होगा।

मीडिया सर्वे में ज्यादातर लोग ओलिंपिक के पक्ष में नहीं
हाल ही में जापानी मीडिया ने भी एक सर्वे कराया था। उसमें यह बात सामने आई थी कि टोक्यो में रहने वाले ज्यादातर लोग 2021 में ओलिंपिक कराने के पक्ष में नहीं हैं। उन्होंने कहा कि गेम्स को टाल या रद्द कर देना चाहिए। 51.7% ने गेम्स को टालने की बात कही, जबकि 46.3% लोग चाहते हैं कि ओलिंपिक तय समय पर कराए जाएं।

ओलिंपिक के लिए कोरोना की वैक्सीन जरूरी
पिछले ही हफ्ते टोक्यो ओलिंपिक समिति के अध्यक्ष योशिरो मोरी ने अगले साल होने वाले गेम्स के लिए कोरोना की वैक्सीन को जरूरी बताया था। एक अखबार को दिए इंटरव्यू में मोरी ने कहा था, ‘‘आज जिस तरह से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, उसको देखकर एक साल बाद की स्थिति की कल्पना नहीं की जा सकती है। यदि आज जैसे हालात रहे तो अगले साल ओलिंपिक का होना मुश्किल है। हम इसे नहीं करवाएंगे। ओलिंपिक में कम दर्शकों को इंट्री देना भी बेहद मुश्किल है।’’

ओलिंपिक को टालना मुश्किल
खेलों के व्यस्त शेड्यूल के चलते ओलिंपिक का अगले साल भी टलना मुश्किल लग रहा है। 2022 में फुटबॉल का वर्ल्ड कप कतर में होना है। वहीं, बीजिंग में 2022 विंटर ओलिंपिक भी होने हैं। ऐसे में यदि कोरोना का खतरा बढ़ता है, तो टोक्यो गेम्स रद्द होने की पूरी आशंका है।

ओलिंपिक टलने से जापान को 56 हजार करोड़ रु. का नुकसान
जापान की डेली निक्कन स्पोर्ट्स की रिपोर्ट के अनुसार, ताकाशाही ने कहा है कि ओलिंपिक के रद्द होने से जापान और विश्व की अर्थव्यवस्था पर बुरा असर पड़ेगा। इसके रद्द होने से काफी ज्यादा नुकसान होगा। ताकाशाही ने नुकसान की कीमत नहीं बताई है। हालांकि, ओलिंपिक के एक साल टलने से जापान को पहले ही 56 हजार करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है। साथ ही उस पर 20 करोड़ रुपए का एक्स्ट्रा खर्च भी बढ़ गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
टोक्यो ओलिंपिक समिति के अध्यक्ष योशिरो मोरी (दाएं) ने अगले साल होने वाले गेम्स के लिए कोरोना की वैक्सीन को जरूरी बताया था। -फाइल फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/30cGuql
via IFTTT

Coronavirus Live Updates: Fauci and Other Health Officials to Testify Before Congress on Friday


By Unknown Author from NYT World https://ift.tt/338PcrJ
via IFTTT

Obama Unleashes on Trump Privately as He Raises $24 Million for Biden


By Shane Goldmacher and Glenn Thrush from NYT U.S. https://ift.tt/31ft4cH
via IFTTT

4.2-Magnitude Earthquake Hits Near Los Angeles


By Christine Hauser from NYT U.S. https://ift.tt/39EGG4O
via IFTTT

The Book of Statuses


By Unknown Author from NYT Podcasts https://ift.tt/3hORwYN
via IFTTT

Yes, the Coronavirus Is in the Air


By Linsey C. Marr from NYT Opinion https://ift.tt/39Dncxo
via IFTTT

Aboard the Diamond Princess, a Case Study in Aerosol Transmission


By Benedict Carey and James Glanz from NYT Health https://ift.tt/3jUZK3t
via IFTTT

Mysterious Coronavirus Outbreak Catches Vietnam by Surprise


By Hannah Beech and Chau Doan from NYT World https://ift.tt/2P5uJM3
via IFTTT

Teachers Are Wary of Returning to Class, and Online Instruction Too


By Dana Goldstein and Eliza Shapiro from NYT U.S. https://ift.tt/2Eovei6
via IFTTT

दो बार की ग्रैंड स्लैम चैम्पियन नाओमी ओसाका यूएस ओपन खेलेंगी, टूर्नामेंट में नहीं खेलने की खबरों को अफवाह बताया

जापाना की वर्ल्ड नंबर-1 टेनिस प्लेयर नाओमी ओसाका इस साल कोरोना के बीच ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन खेलने के लिए तैयार हैं। यह बात उनके एजेंट स्टुअर्ट डुगाइड ने कही है। हाल ही में खबर आई थी कि ओसाका ने यूएस ओपन के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है। वे टूर्नामेंट नहीं खेलेंगी। इन सभी खबरों को स्टुअर्ट ने अफवाह बताया है।

ओसाका ने 2018 में यूएस ओपन खिताब अपने नाम किया था। इसके बाद उन्होंने 2019 की शुरुआत में करियर का दूसरा ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन जीता था। इस साल टेनिस ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन 31 अगस्त से 13 सितंबर तक न्यूयॉर्क में होना है। इसके बाद पेरिस में फ्रेंच ओपन 27 सितंबर से 11 अक्टूबर तक खेला जाएगा।

रोजर फेडरर और एश्ले बार्टी नहीं खेलेंगे
इससे पहले वर्ल्ड नंबर-1 एश्ले बार्टी और दुनिया के नंबर-4 टेनिस प्लेयर रोजर फेडरर यूएस ओपन से अपना नाम वापस ले चुके हैं। बार्टी ने कोरोना और फेडरर ने चोट के कारण ऐसा किया है। वहीं, पुरुष सिंगल्स में नंबर-1 नोवाक जोकोविच भी नहीं खेलने पर विचार कर रहे हैं। उन्होंने कहा था कि अमेरिका में कोरोना के मामलों का घटना और बढ़ना यूएस ओपन के लिए ठीक नहीं है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
नाओमी ओसाका ने 2018 में यूएस ओपन और 2019 की शुरुआत में करियर का दूसरा ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन जीता था।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hUdycQ
via IFTTT

वसीम अकरम ने कहा- क्रिकेट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट है आईपीएल, इसकी कमाई से भारतीय क्रिकेट में बदलाव आया

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) और पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में बड़ा अंतर बताया। उन्होंने कहा कि आईपीएल दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट है। इसकी कमाई से भारतीय क्रिकेट में बदलाव आया। उन्होंने कहा कि आईपीएल का बजट पीएसएल के दोगुने से ज्यादा होता है।

आईपीएल इस बार कोरोना के कारण यूएई में 19 सितंबर से 8 नवंबर तक होगा। पहले यह टूर्नामेंट 29 मार्च से होना था। आईपीएल को लेकर सभी तैयारियां हो चुकी हैं। सभी टीमें अगस्त के दूसरे हफ्ते से यूएई पहुंचना शुरू कर देंगी। फिलहाल, भारत सरकार की मंजूरी मिलना बाकी है।

बीसीसीआई ने आईपीएल से काफी पैसा कमाया

अकरम ने अपने यूट्यूब चैनल पर तनवीर अहमद से कहा, ‘‘दोनों में (आईपीएल और पीएसएल) में अंतर है। पिछले 5-6 साल में यह अंतर बड़ा अंतर आया है। आईपीएल के कारण ही भारत में अच्छे खिलाड़ी आना शुरू हो गए हैं। आईपीएल दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट है। लीग से उन्होंने काफी पैसा कमाया है।’’

आईपीएल की कमाई फर्स्ट क्लास क्रिकेट में लगती है
बजट को लेकर अकरम ने कहा, ‘‘आईपीएल में खिलाड़ियों को खरीदने के लिए टीमों के पास 60-80 करोड़ (भारतीय रुपए) का बजट होता है। यह हमारे (पाकिस्तान) रुपयों से दोगुना होगा। इस कमाई को बीसीसीआई अपने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में लगाता है, जिससे बड़ा बदलाव आया है।’’

भारतीय बल्लेबाज कॉन्फिडेंस में खेलते हैं
अकरम ने कहा, ‘‘आईपीएल में ज्यादातर खिलाड़ी पर्सनल कोच रखते हैं। जैसे प्रवीण आमरे को ही देख लीजिए। आईपीएल में ऐसे पूर्व खिलाड़ियों की सेवा ली जाती है, जो आगे चलकर अच्छे कोच साबित होते हैं। उनके बल्लेबाजों को ही देख लो। वे काफी कॉन्फिडेंस के साथ खेलते हैं। उनका पूरा सिस्टम ही अलग है। लीग के कारण वहां क्वालिटी प्लेयर मिलने लगे हैं।’’

कोलकाता नाइट राइडर्स के बॉलिंग कोच रह चुके अकरम
वसीम अकरम को 2010 में आईपीएल की फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने बॉलिंग कोच नियुक्त किया था। वे पीएसएल में मुल्तान सुल्तान टीम डायरेक्टर और बॉलिंग कोच रह चुके हैं। फिलहाल, अकरम कराची किंग्स के चेयरमैन और बॉलिंग कोच हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
वसीम अकरम (दाएं) को 2010 में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने बॉलिंग कोच नियुक्त किया था। फिलहाल, अकरम कराची किंग्स के चेयरमैन और बॉलिंग कोच हैं।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33b2nZ3
via IFTTT