DailyNews is to news of the day and we published it form the other news post to make right save for readers.
Saturday, February 29, 2020
वीवो अपेक्स 2020 स्मार्टफोन पेश, स्क्रीन के अंदर छिपा है सेल्फी कैमरा, 60W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/32Et2uS
via IFTTT
फैंस को हुई सुपरस्टार जैकी चेन की चिंता, स्टार ने इंस्टाग्राम पर लिखा- "चिंता मत करो मैं ठीक हूं"
हॉलीवुड डेस्क. कोरोनावायरस का कहर जारी है। चीन में मरने वालों का आंकड़ा 2835 तक पहुंच चुका है और 79 हजार 251 मामलों की पुष्टि हुई है। ऐसे में सुपरस्टार जैकी चेन के फैंस उनकी हेल्थ को लेकर चिंतित हैं। हालांकि, जैकी ने खुद इंस्टा पोस्ट के जरिए यह साफ किया है कि घबराने की कोई बात नहीं है, वे सुरक्षित हैं।
अंग्रेजी वेबसाइट स्पॉटबॉय के अनुसार जैकी का दुनियाभर में फैनबेस काफी बड़ा है। ऐसे में सभी प्रशंसक अपने स्टार की तबियत को लेकर खासे चिंतित थे। खुद जैकी ने इंस्टाग्राम पर अपना फोटो पोस्ट कर फैंस की चिंता खत्म कर दी है। उन्होंने लिखा- चिंता करने के लिए सभी का शुक्रिया, मैं सुरक्षित और तंदरुस्त हूं। उम्मीद करता हूं कि आप सभी स्वस्थ होंगे।
चीन में एंटरटेनमेंट मार्केट को हो रहा है नुकसान
जेम्स बॉन्ड सीरीज की 25वीं फिल्म ‘नो टाइम टू डाई’ का अप्रैल प्रीमियर औऱ टूर कैंसिल हो गया है। वहीं, ‘मुलान’ का चीन में रिलीज होना भी अभी तय नहीं है। इन दोनों फिल्मों के लिए चीन में रिलीज होना बेहद फायदेमंद माना जाता है। साल 2015 में ‘स्पेक्टर’ ने चीन मे ग्रॉस 83.5 करोड़ डॉलर का कारोबार किया था, जबकि ग्लोबली यह आंकड़ा 800 करोड़ डॉलर था। इसके अलावा ‘मिशन इंपॉसिबल’ सीरीज की सातवीं मूवी का प्रोडक्शन भी इस वायरस के चलते रोक दिया गया है।
इंडियन फिल्म्स के शेड्यूल बदले गए
चीन भारतीय फिल्मों का बड़ा मार्केट रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कोरोनावायरस के चलते करीब पांच फिल्मों की शूट लोकेशन बदली गई है। इनमें से तीन बॉलीवुड, एक तमिल और एक तेलुगु फिल्म है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/32OMndf
via IFTTT
शाहरुख की कमाई बिना फिल्मों के 122% बढ़ी, एक साल में पढ़ चुके हैं 20-25 स्क्रिप्ट्स
बॉलीवुड डेस्क.अमित कर्ण/मनीष भल्ला. दिसंबर 2018 के बाद से बॉलीवुड स्टार शाहरुख की कोई फिल्म नहीं आई है। लेकिन कमाई की बात करें तो उनकी कमाई 122 फीसदी बढ़ी है। फोर्ब्स के अनुसार 2018 में उनकी कमाई 56 करोड़ रुपए थी, जो 2019 में 124 करोड़ रु. हो गई। हालांकि जो शाहरुख पहले विज्ञापन के भी किंग थे, उन्हें अब क्रिकेटर विराट कोहली, अभिनेता रणवीर सिंह जैसे सितारों से कड़ी टक्कर मिल रही है।
भास्कर से बात करते हुए शाहरुख के करीबियों ने बताया कि पिछले करीब एक साल में उनके पास 20 से 25 स्क्रिप्ट्स आई हैं। करीब पांच स्क्रिप्ट्स को उन्होंने जुबानी सहमति दी है। राजकुमार हिरानी, राज-डीके, अली अब्बास जफर और श्रीराम राघवन लगातार उनसे संपर्क में हैं।
निर्देशक राजकुमार हिरानी कहते हैं कि शाहरुख ने फिल्मों में कई लीक से हटकर भूमिकाएं चुनी हैं। कई बार वे पसंद की जाती हैं। कई बार नहीं। मेरे ख्याल से उनमें तो अभी बहुत सिनेमा बचा हुआ है।’फिल्म समीक्षक कोमल नाहटा बताते हैं कि शाहरुख खान जुलाई में आ रही एक फिल्म में नज़र आएंगे। फिल्म में उनका स्पेशल अपीरियंस है। कोमल कहते हैं कि शाहरुख की अगली फिल्म 2021 में आ सकती है। यह राजकुमार हिरानी के साथ होगी। हालांकि शाहरुख या उनकी टीम ने खुद किसी फिल्म की घोषणा अब तक नहीं की है।
ब्रैंड वैल्यू2017 में विराट से पिछड़े, अब 5वें स्थान पर
- 2017 में डफ एंड फेल्प्स की सेलिब्रिटी ब्रैंड वैल्यूज रैंकिंग में विराट ने शाहरुख को पछाड़ा। इस वर्ष 144 मिलियन डॉलर की ब्रैंड वैल्यू के साथ विराट टॉप पर रहे। शाहरुख 106 मिलियन डॉलर के साथ दूसरे स्थान पर थे।
- 2018 में शाहरुख की रैंकिंग घटी और वे 60.7 मिलियन डॉलर की ब्रैंड वैल्यू के साथ पांचवे पायदान पर आ गए। वहीं 2019 में शाहरुख की ब्रैंड वैल्यू 66.1 मिलियन डॉलर रही। रैंकिंग पांचवी ही रही।
ऐसा रहा शाहरुख का बीता वर्ष
ब्रैंड एंडोर्समेंट में अब 8वें पायदान पर
- 15 ब्रैंड के साथ जुड़े 2019 में। आईसीआईसीआई, बायजूज, बिग बास्केट, टैग ह्यूअर, लक्स आदि।
- 21 ब्रैंड बचे थे 2017 में इस समय शाहरुख के पास।
- 39 ब्रैंड्स थे 2008 में शाहरुख के पास, जो किसी भी एक्टर के द्वारा देश में सर्वाधिक हैं।
सितारे | कुल ब्रैंड |
विराट कोहली | 30 |
रणवीर सिंह | 29 |
अक्षय कुमार | 26 |
दीपिका पादुकोण | 17 |
आयुष्मान खुराना | 17 |
टाइगर श्रॉफ | 16 |
कार्तिक आर्यन | 16 |
शाहरुख खान | 15 |
दिशा पाटनी | 15 |
स्रोत- डफ एंड फेल्प्स एनालिसिस टीएएम मीडिया रिसर्च (ब्रैंड 2019)
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2I5atqo
via IFTTT
Washington State Declares Emergency Amid Coronavirus Death, Illnesses at Nursing Facility
By Mike Baker, Nicholas Bogel-Burroughs and Karen Weise from NYT U.S. https://ift.tt/3cmV0zN
via IFTTT
They Recovered From the Coronavirus. Were They Infected Again?
Joe Coulombe, Who Founded Trader Joe’s, Dies at 89
टाइगर ने स्वीकारा- ‘स्कूल डेज में श्रद्धा को दिल ही दिल में चाहता था’, सरप्राइज्ड एक्ट्रेस बोलीं- ‘मुझे पता ही नहीं था’
बॉलीवुड डेस्क. श्रद्धा कपूर को चाहने वाले को-एक्टर्स में एक और सुपरस्टार का नाम जुड़ गया है। अब टाइगर श्रॉफ ने एक मीडिया इंटरेक्शन में खुलासा किया है कि जब वह स्कूल में थे, तो उन्हें श्रद्धा के ऊपर बहुत बड़ा क्रश था। टाइगर ने अपने स्कूल के दिनों का यह राज उजागर करते हुए बताया कि हम सेम स्कूल में पढ़ते थे। उस समय मेरा श्रद्धा पर बहुत क्रश था, लेकिन मैंने उन्हें अपनी इस फीलिंग के बारे में कभी नहीं बताया, क्योंकि मैं बहुत डरता था।
टाइगर के दिल का यह राज तब सामने आया, जब श्रद्धा से यह पूछा गया कि क्या उन्हें कभी टाइगर पर क्रश था?
इस पर टाइगर बीच में रोकते हुए बोले- ‘उसे क्रश नहीं था, बल्कि मामला उल्टा था। स्कूल डेज में मैं उस पर मरा करता था।’ टाइगर की यह बात सुनकर श्रद्धा तो सरप्राइज्ड रह गईं। उनका जवाब था- ‘मुझे यह बात पता ही नहीं थी। अगर पता होती तो मैं इस मामले में जरूर कुछ करती।’
जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने श्रद्धा को अपनी इस फीलिंग के बारे में क्यों नहीं बताया, तो टाइगर ने बहुत ही मजेदार जवाब दिया। वे बोले-यार मुझे डर लगता था। बस दूर से ही उसे देखा करता था और यह देखना किसी क्रीपी वे में नहीं होता था, बस उसे ताकता रहता था। जब वह अपने स्कूल के दालान से गुजरती थी तो उसके बाल हवा में उड़ते थे।
टाइगर के इन इमोशंस को सुनकर श्रद्धा अपनी हंसी नहीं रोक पा रही थीं। उल्लेखनीय है कि टाइगर श्रॉफ से पहले, वरुण धवन भी खुलासा कर चुके हैं कि उन्हें श्रद्धा पर क्रश था। उन्होंने तो एक टीवी शो के दौरान अपने दिल की यह बात बताकर श्रद्धा को रोमांटिक अंदाज में गुलाब का फूल भी दे डाला था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/388Svh9
via IFTTT
फिल्म को आर्मी और एयरफोर्स का पूरा सपोर्ट, असली सैनिकों के साथ टैंक्स और वैपन भी दिए
बॉलीवुड डेस्क. अजय देवगन की अगली फिल्म ‘भुज : द प्राइड ऑफ इंडिया’ है। फिल्म में वे 1971 में हुए भारत-पाकिस्तान युद्ध के रियल लाइफ सुपर हीरो स्क्वॉर्डन लीडर विजय कार्णिक का रोल प्ले करेंगे। फिल्म की शूटिंग हाल तक राजस्थान के विभिन्न इलाकों में होती रही।
सेट पर मौजूद सूत्रों की मानें तो मेकर्स को इसमें इंडियन एयरफोर्स से पूरा सपोर्ट मिल रहा है। फिल्म के वॉर सीक्वेंस फिल्माने के लिए आर्मी की तरफ से टैंक्स और सेना के बड़े वैपन्स मुहैया करवाए जा रहे हैं। फिल्म में असल वायु सैन्य बलों ने भी शूटिंग की है।
बीकानेर से भुज आकर शूटिंग में जुटती हैं सोनाक्षी
फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा सुंदरबेन जेठा मधापारया के रोल में हैं जिन्होंने भारत-पाक युद्ध के दौरान भुज की औरतों के साथ मिलकर टूटे हुए एयर स्ट्रिप को बनाने में एयरफोर्स की मदद की थी। वे इस फिल्म के साथ ही बीकानेर में अपने एक और प्रोजेक्ट की शूटिंग कर रही हैं। वहां शूट से ब्रेक होने पर वे बीकानेर से 200 किलोमीटर दूर आकर ‘भुज’ की शूटिंग में जुटती हैं। वे जल्द पहुंच सकें इसके लिए इंडियन एयरफोर्स ने उन्हें हेलीकॉप्टर भी मुहैया करवाया है।
संजय दत्त निभा रहे जासूस का रोल
सेट पर मौजूद सूत्रों की मानें तो बीकानेर वाला शेड्यूल फिल्म का लास्ट लेग है। यहां अजय तो शूट नहीं कर रहे पर फिलहाल संजय दत्त जरूर नजर आ रहे हैं। उनके किरदार को लेकर भी भास्कर के हाथ खास जानकारी लगी है कि वे फिल्म में भारतीय जासूस के रोल में हैं।
कुछ फिल्मों में की आर्मी ने मदद, कुछ को क्लीन चिट नहीं
- कैप्टन नवाब- इमरान हाशमी स्टारर इस फिल्म को लेकर डिफेंस मिनिस्ट्री अलर्ट रही है। जिन तथ्यों की रिसर्च में उसे कमी मिली उसे उसने हरी झंडी नहीं दी है।
- अरुण खेत्रपाल बायोपिक- वरुण धवन की इस फिल्म के रिसर्च वर्क में मदद आर्मी कर रही है। वे यूनिफार्म से लेकर नियम कायदे की जानकारी शेयर कर रहे हैं।
- शेरशाह- करगिल में शूटिंग हुई। आर्मी ने ‘टी-90 भीष्म टैंक’ से लेकर ‘ड्रैगुनोव स्नाइपर रायफल’, बोफोर्स तोप, एंटी टैंक गाइडेड मिसाइलें दीं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38bzMlh
via IFTTT
अमेरिका की हेवन ने 7 पुरुष खिलाड़ियों को हराकर स्टेट चैम्पियनशिप जीती, ऐसा करने वाली पहली खिलाड़ी
खेल डेस्क. अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना में एक हाई स्कूल की लड़की ने अपने पुरुष प्रतिद्वंद्वियों को हराकर स्टेट रेसलिंग चैम्पियनशिप जीत ली। 16 साल की हेवन फिच स्टेट रेसलिंग चैम्पियनशिप में इंडिविजुअल टाइटल जीतने वाली पहली महिला बन गई हैं। नॉर्थ कैरोलिना हाई स्कूल एथलेटिक एसोसिएशन के डिविजन टूर्नामेंट में उन्हें मोस्ट आउटस्टेंडिंग रेसलर का अवॉर्ड भी मिला। हेवन ने 48 किग्रा वेट कैटेगरी के फाइनल में रॉबिंसविले हाई स्कूल के ल्यूक विल्सन को 11-3 से हराया।
उनकी वेट कैटेगरी में 8 खिलाड़ी थे, जिसमें वे इकलौती महिला रेसलर थीं। उन्होंने इस सीजन में 58 मुकाबले लड़े। इसमें से 54 जीते। हेवन पिछले साल इस टूर्नामेंट में अपनी कैटेगरी में चौथे नंबर पर रहीं थीं। हेवन के तीन भाई हैं। वे भी रेसलिंग करते हैं। हेवन कहती हैं, ‘मैं भाइयों को देखकर इस खेल में आई। वे नहीं चाहते थे कि मैं कुश्ती करूं क्याेंकि वे मुझे चोट लगते हुए नहीं देख सकते। यह खेल मुझे बहुत पसंद है।’
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39dPhud
via IFTTT
भारतीय टीम ने पहले टेस्ट की हार से सीख नहीं ली, दूसरी बार टॉस हारना भी बड़ा फैक्टर
खेल डेस्क. दूसरे टेस्ट के पहले दिन भारतीय टीम खराब स्थिति में पहुंच गई है। पहला टेस्ट बुरी तरह से हारने के बाद यह मैच महत्वपूर्ण था। न्यूजीलैंड की टीम ने कोहली की टीम इंडिया को बता दिया है कि घास वाली पिच पर कैसे बल्लेबाजी और गेंदबाजी की जाती है। यह सही है कि न्यूजीलैंड की टीम घरेलू मैदान पर हमेशा अच्छा प्रदर्शन करती है। अधिकतर विदेशी टीमों को यहां परेशानी होती है। कोहली का दूसरी बार टॉस हारना भी एक बड़ा फैक्टर है। लेकिन इस तरह की चीजें हमें सीरीज शुरू होने के पहले से पता होती हैं।
किसी परिस्थिति से कैसे निकलना है। यह टीम की मानसिकता से पता चलता है। पहले दिन का खेल देखा जाए तो वेलिंगटन मेंमिली 10 विकेट की हार से हम आगे नहीं बढ़ सके हैं। इस सीरीज में बहुत कुछ दांव पर है। लेकिन हम व्यक्तिगत और सामूहिक दोनों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके। तेज पिचों पर हमेशा बल्लेबाजी करना कठिन होता है। इस कारण अतिरिक्त बल्लेबाज को जगह दी गई। लेकिन यह काम नहीं आया।
कोहली अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके
कप्तान कोहली भी अब तक अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। वे पूरे दौरे पर अब तक सिर्फ एक अर्धशतक लगा सके हैं। कठिन परिस्थितियों में स्किल के अलावा स्वभाव भी काफी मायने रखता है। लेकिन कोई खिलाड़ी ऐसा नहीं कर सका। शनिवार को टॉप ऑर्डर के तीन खिलाड़ियों के अर्धशतक लगाने के बाद भी हम सिर्फ 242 रन बना सके। मैच जीतने के लिए आपको एग्रेसिव होना होता है। लेकिन आपको परिस्थितियों को भी समझना चाहिए। शॉ, पुजारा और विहारी तीनों अर्धशतक लगाने के बाद खराब शॉट खेलकर आउट हुए। दो खिलाड़ी भी अगर टिक जाते तो हम 350 के स्कोर तक पहुंच सकते थे, जो इस पिच पर अच्छा स्कोर रहता।
इसके बाद भी न्यूजीलैंड की शानदार गेंदबाजी को नकारा नहीं जा सकता।
जैमिसन काफी घातक साबित हुए
खासकर युवा तेज गेंदबाज काइल जेमिसन का प्रदर्शन अच्छा रहा। वे बहुत तेज नहीं है,लेकिन लंबाई के कारण उन्हें अतिरिक्त उछाल मिलता है। साउदी और बोल्ट ने स्विंग को नियंत्रित करते हुए अच्छी गेंदबाजी की। दूसरी ओर वेगनर और जेमिसन ने शॉर्ट पिच गेंद से परेशान किया। ये गेंदबाज अलग-अलग बल्लेबाजों के हिसाब से गेंदबाजी कर रहे थे। दूसरी ओर भारतीय गेंदबाजों ने भी 23 ओवर फेंके। शॉर्ट पिच गेंदों से उन्हें परेशान करने की कोशिश की गई। लेकिन यह सफल नहीं रही। क्योंकि लाथम और ब्लंडेल ने भारतीय बल्लेबाजों की तरह जल्दी नहीं दिखाई। बुमराह, शमी और उमेश ने छोटी गेंद भी डालीं। हालांकि एक दिन के खेल को देखकर भविष्यवाणी करना खतरनाक है। इतिहास में पहले भी कई बड़े फाइटबैक देखे गए हैं। लेकिन दौरे पर अब तक भारतीय टीम ने नंबर-1 टीम की तरह प्रदर्शन नहीं किया है। टीम को वापसी के लिए असाधारण प्रदर्शन करना होगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3cmcQmw
via IFTTT
Nathaniel Taylor, ‘Sanford and Son’ Actor, Is Dead at 80
BS6 इंजन के साथ सुपर स्प्लेंडर लॉन्च, पुराने मॉडल की तुलना में ज्यादा गियर मिलेंगे
ऑटो डेस्क. हीरो मोटोकॉर्प ने सुपर स्प्लेंडर को BS6 इंजन के साथ लॉन्च कर दिया है। इसे दो वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। सेल्फ ड्रम अलॉय व्हील की कीमत 67,300 रुपए और सेल्फ डिस्क अलॉय व्हील की कीमत 70,800 रुपए है। बाइक में इंजन के साथ कुछ चेंजेस किए गए हैं। जो इसे पहले से ज्यादा बेहतर बनाते हैं।
इसमें 125cc PFI (प्रोग्राम्ड फ्यूल इंजेक्शन) इंजन दिया है। जो 10.73bhp का पावर और 10.6Nm का टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी का कहना है कि ये पुराने मॉडल की तुलना में 19 फीसदी तक ज्यादा पावरफुल है। इंजन में i3S टेक्नॉलजी का इस्तेमाल किया गया है। ये जरूरत नहीं होने की स्थिति में इंजन को बंद कर देती है। फिर जैसे ही क्लच दबाया जाता है इंजन स्टार्ट हो जाता है। इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स मिलेगा, जो पुराने मॉडल में 4 स्पीड गियरबॉक्स था।
बाइक में 240mm का फ्रंट डिस्क ब्रेक और 130mm का रियर ड्रम ब्रेक CBS (कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम) दिया है। ये डुअल पेंट स्कीम के साथ आ रही है। पुराने मॉडल की तुलना में इसका ग्राउंड क्लियरेंस 30mm ज्यादा है। वहीं, सीट का साइज भी 45mm ज्यादा बड़ा है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2uFjyTI
via IFTTT
बॉक्स ऑफिस पर सुनामी लाएगी अक्षय कुमार की 'सूर्यवंशी', सोमवार को रिलीज होगा 4 मिनट का ट्रेलर
बॉलीवुड डेस्क. रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी अक्षय कुमार स्टारर कॉप ड्रामा 'सूर्यवंशी' का ट्रेलर 2 मार्च (सोमवार) को रिलीज होगा। हालांकि, ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श का कहना है कि वे यह ट्रेलर देख चुके हैं और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुनामी लेकर आएगी। उन्होंने ट्विटर पर यह जानकारी शेयर की है।
आदर्श ने लिखा है, "एक्सक्लुसिव 'सूर्यवंशी' का ट्रेलर देखा। वाकई शानदार। 'सूर्यवंशी' ने फिर यह साबित कर दिया कि रोहित शेट्टी मनोरंजन के निर्विवाद बादशाह हैं। अक्षय कुमार को एक्शन मोड में देखकर अच्छा लगा। बॉक्स ऑफिस पर सुनामी के लिए तैयार रहिए। यह बहुत बड़ी विजेता साबित होने वाली है।"
4 मिनट का होगा ट्रेलर
आदर्श ने एक अन्य ट्वीट में बताया है कि फिल्म का ट्रेलर 4 मिनट लंबा है। 2 मार्च को इसे मुंबई में एक इवेंट में रिलीज किया जाएगा। सिंघम (अजय देवगन), 'सिम्बा' (रणवीर सिंह) और सूर्यवंशी (अक्षय कुमार) ट्रेलर लॉन्च इवेंट में शामिल होंगे।
##फिल्म में कटरीना कैफ, गुलशन ग्रोवर, अभिमन्यु सिंह, जैकी श्रॉफ और विवियन भटेना की भी अहम भूमिका होगी। अजय देवगन और रणवीर सिंह इसमें कैमियो करते नजर आएंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2I6zmlA
via IFTTT
आयुष्मान की एक्टिंग और सिंगिंग की फैन हुईं लता मंगेशकर, जवाब में एक्टर ने लिखा- शायद इसलिए ही मेहनत की थी
बॉलीवुड डेस्क. स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने हाल ही में एक ट्वीट करते हुए एक्टर आयुष्मान खुराना की जमकर तारीफ की। ये तारीफ उन्होंने आयुष्मान की फिल्म 'अंधाधुन' में उनकी एक्टिंग और सिंगिंग के लिए की। शुक्रवार को किए ट्वीट में गायिका ने लिखा, 'आयुष्मान जी नमस्कार। मैंने आपकी फिल्म अंधाधुनआज देखी। आपने बहुत अच्छा काम किया है और जो गाने आपने गाए हैं, वो भी मुझे बहुत अच्छे लगे। मैं आपको बहुत बधाई देती हूं और आपको भविष्य में और यश मिले ऐसी मंगल कामना करती हूं।' इसके बाद खुराना ने भी उन्हें जवाब देते हुए प्रोत्साहन के लिए शुक्रिया कहा।
आयुष्मान ने लिखा, 'लता दी आपका ये कहना मेरे लिए बहुत मायने रखता है। आपके इस प्रोत्साहन के लिए ही शायद मैंने मेहनत की थी। आशीर्वाद के लिए शुक्रिया।' उधर मंगेशकर के ट्वीट को देख अन्य सोशल मीडिया यूजर्स भी रिएक्ट करने लगे। ज्यादातर यूजर्स ने इस तारीफ के लिए आयुष्मान को बधाई दी और लिखा कि ये शब्द किसी पुरस्कार से कम नहीं।बता दें कि श्रीराम राघवन के निर्देशन में बनी फिल्म 'अंधाधुन' साल 2018 में रिलीज हुई थी और इसमें आयुष्मान के अलावा तब्बू और राधिका आप्टे ने लीड रोल निभाया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी सुपरहिट साबित हुई थी।
अन्य सोशल मीडिया यूजर्स के जवाब ## ## ## ##Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2VB6o5d
via IFTTT
2018 के बाद से फिल्मों में नहीं दिखे शाहरुख खान, पत्नी गौरी ने सुझाया दूसरा करियर ऑप्शन
बॉलीवुड डेस्क. शाहरुख खान हाल ही में मुंबई में पत्नी गौरी के डिजाइनिंग स्टोर में हुए एक इवेंट पर पहुंचे। इस दौरान गौरी ने मीडिया से बातचीत की और 'जीरो' के फ्लॉप होने के बाद फिल्मों से दूरशाहरुख की तारीफ करते हुए उनके लिए एक नया करियर ऑप्शन भी सुझा दिया।
डिजाइनिंग में करियर बनाएं शाहरुख: गौरी ने कहा, शाहरुख को डिजाइनिंग की बेहतरीन समझ है। वह घर में डिजाइनिंग के लिहाज से कई बदलावों के सुझाव देते रहते हैं। अभी जब शाहरुख किसी फिल्म में काम नहीं कर रहे हैं तो मैं उन्हें सलाह दूंगी कि भविष्य में वह डिजाइनिंग के बारे में बतौर सेकंड करियर ऑप्शन सोचें क्योंकि वह बेहतरीन डिजाइनर हैं।
डीडीएलजे का बने दूसरा पार्ट: गौरी से जब मीडिया ने पूछा कि हाल ही में भारत आए डोनल्ड ट्रंप ने दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगेकी तारीफ की थी तो आपको कैसा लगा था? इसपर गौरी बोलीं, मैं शाहरुख और आदित्य चोपड़ा से कहूंगी कि अब उन्हें फिल्म का दूसरा पार्ट बनाने के बारे में सोचना चाहिए।
कमबैक कर सकते हैं शाहरुख: 2018 में रिलीज हुई जीरो के बाद से शाहरुख फिल्मों में नजर नहीं आए हैं। फैन्स लंबे समय से दोबारा उन्हें फिल्मों में देखने के लिए बेक़रार हैं। शाहरुख ने अभी तक किसी फिल्म की ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है लेकिन खबरें हैं कि वह राज कुमार हिरानी की अगली फिल्म में नजर आ सकते हैं जिसकी शूटिंग अगस्त 2020 से शुरू हो सकती है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2T8Y7DR
via IFTTT
टीम इंडिया के 5 विकेट झटकने वाले जैमिसन बोले- शॉर्ट बॉल के खिलाफ फैसला नहीं कर पाए भारतीय बल्लेबाज
क्राइस्टचर्च. भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में पांच विकेट लेने वाले न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जेमिसन के मुताबिक, टीम इंडिया के बल्लेबाज शॉर्ट पिच गेंदों पर स्ट्रोक खेलने का फैसला नहीं ले पाए। जेमिसन के अनुसार, क्राइस्टचर्च के मुकाबले वेलिंग्टन का विकेट ज्यादा बेहतर था। वेलिंग्टन में पहला टेस्ट खेला गया था। न्यूजीलैंड ने वहां 10 विकेट से जीत दर्ज की थी। जेमिसन ने उस टेस्ट में भी 4 विकेट लिए थे।
क्राइस्टचर्च टेस्ट के पहले दिन न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया की पहली पारी 242 रन पर समेट दी। जवाब में उसने बिना कोई विकेट खोए 63 रन बना लिए थे।
विकेट पर टिकना जरूरी था
न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पृथ्वी शॉ ने अर्धशतक लगाया लेकिन मयंक जल्दी आउट हो गए। कप्तान विराट कोहली फिर फ्लॉप रहे। चेतेश्वर पुजारा और हनुमा विहारी ने भी अर्धशतक लगाए। हनुमा खासतौर पर शॉर्ट गेंदों के खिलाफ आक्रमक रुख अपनाते दिखे। जैमिसन ने पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा, “क्राइस्टचर्च के विकेट से वेलिंग्टन जितनी मदद नहीं मिली। विकेट पर टिकना जरूरी था। बॉल कुछ स्विंग हो रही थी। लेकिन, मुझे लगता है कि टीम इंडिया के बल्लेबाज शॉर्ट गेंदों पर स्ट्रोक खेलने को लेकर फैसला नहीं ले पाए।”
टीम इंडिया को रोकना खास
एक सवाल पर इस तेज गेंदबाज ने कहा, “मेरे लिए खुशी की बात ये है कि हम टीम के तौर पर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। भारत जैसी मजबूत टीम के 10 विकेट लेना और उसे रोकना बहुत स्पेशल फीलिंग है। इसके बाद बिना कोई विकेट खोए अच्छा स्कोर बनाना भी बहुत खास है। यह हमारे लिए अच्छा दिन रहा। पहले टेस्ट में जीत के बाद दूसरे टेस्ट में भी हमारी गेंदबाजी काफी बेहतर रही।” जैमिसन ने पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत, उमेश यादव और रविंद्र जडेजा के विकेट हासिल किए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Taoae7
via IFTTT
बेसबॉल प्लेयर बनना चाहते थे निक जोनस, सिंगिंग करियर छोड़ने पर कर रहे थे विचार
हॉलीवुड डेस्क. मशहूर सिंगर और प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनस सिंगिंग बेसबॉल प्लेयर बनना चाहते थे। एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने इस बात का खुलासा किया। निक कई बार पर चैरिटी के लिए बेसबॉल मैच खेल चुके हैं।
एक चैट शो में पहुंचे निक ने बताया कि, एक समय वे बेसबॉल में करियर बनाने को लेकर बेहद गंभीर थे। उन्होंने बताया कि 2008-09 में हम टूर पर थे और शिकागो में रुके हुए थे। मेरा मन था कि, लेखक, पत्रकार या इस तरह का कोई काम करूं, लेकिन सबसे बड़ा सपना मेरा बेसबॉल टीम के लिए खेलने का था।
निक जोनस सिंगिंग फील्ड का बहुत बड़ा नाम हैं। निक बिलबोर्ड आर्टिस्ट 100 चार्ट्स पर 81 हफ्तों तक रहे थे। वे अपने भाईयों कैविन और जो के साथ जोनस ब्रदर्स बैंड में शामिल हैं। इस बैंड ने वॉट मैन गॉटा डू, सकर जैसे हिट गाने दिए हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2T7cNDF
via IFTTT
'खतरों के खिलाड़ी' में रोहित शेट्टी ने लिए तेजस्वी के मजे, पूछा- मैं इधर क्या चपरासी हूं?
टीवी डेस्क. टेलीविजन शो 'खतरों के खिलाड़ी' का दसवां सीजन शुरू हो चुका है। शनिवार को चैनल ने इस शो का एक फनी वीडियो शेयर किया, जिसमें कंटेस्टेंट तेजस्वी प्रकाश एक टास्क करती नजर आ रही हैं। वे मॉनिटर लिजर्ड (गोह) को एक बक्से से निकालकर जालीदार पिंजरे में रखती हैं और उसके दरवाजे को लॉक कर देती हैं। वीडियो को शेयर करते हुए चैनल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा, 'हमारे छोटा पैकेट बड़ा धमाका तेजस्वी प्रकाश से मिलिए। खतरों के खिलाड़ी 10 के पहले एलिमिनेशन को रात 9 बजे कलर्स पर देखिए।'
रोहित से कहा- आप जाकर चेक करो
तेजस्वी जब गोह को पिंजरे में बंद कर वापस आती हैं, तो बाकी कंटेस्टेंट उन्हें बताते हैं कि गोह बाहर आ गया है। तब तेजस्वी शो के होस्ट रोहित शेट्टी के पास आकर कहती हैं, 'ऐ मैंने तो लॉक किया था, आपका लॉक ठीक नहीं है, आप जाकर चेक करो। मम्मी की कसम'
रोहित कहते हैं मैं इधर क्या चपरासी है?
तेजस्वी की बात सुन रोहित मजाकिया अंदाज में कहते हैं, 'अरे मैं क्या इधर क्या पियून है'? आगे वे कहते हैं 'बेटा गूगल पर रोहित शेट्टी टाइप कर मालूम पड़ेगा रोहित शेट्टी कौन है।' दोनों की बातें सुन बाकी प्रतिभागी लगातार हंसते रहे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Py0z4T
via IFTTT
‘स्टेप अप2’ फेम रॉबर्ट हॉफमैन इंडिया टूर पर, कैंसर पीड़ित बच्चों के साथ डांस
हॉलीवु़ड डेस्क. एक्टर और कोरियोग्राफर रॉबर्ट हॉफमैन इंडिया टूर पर हैं। रॉबर्ट ने कैंसर पीड़ित बच्चों से मुलाकात की। उन्होंने पीड़िता बच्चों से हुई इस मुलाकात को बेहद खास बताया। उन्होंने बताया कि वे भारत में एक म्यूजिक वीडियो शूट करने वाले हैं। ‘स्टेप अप2: द स्ट्रीट्स’, ‘शी इज द मैन’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुके रॉबर्ट जाने माने डांसर भी हैं।
उन्होंने बताया, मैं डांसिंग के लिए हमेशा बहुत उत्साहित रहता हूं। खासतौर से उन लोगों के साथ जो अपने जीवन के सबसे गंभीर दौर में हैं। उन्होंने बताया कि अगर मैं दूसरी चीजों से उनका ध्यान भटकाने के लिए कुछ भी कर सकता हूं, तो यह काफी अच्छा है। मैं बहुत खुशकिस्मत हूं कि मुझे आज यह मौका मिला।
बताया भारत में क्या है पसंद
हॉफमैन बीते हफ्ते से भारत में हैं। उन्होंने बताया कि, मुझे सबसे दिलचस्प चीज जो लगी वो है यहां के लोगों का उथल-पुथल जीवन को संभालने का तरीका। उन्होंने बताया कि वे ब्लो मीडिया के साथ एक म्यूजिक वीडियो शूट करने वाले हैं। फिलहाल वे मुंबई और दिल्ली में एक डांस क्लास में शामिल होंगे, इसके बाद वे यूरोप का रुख करेंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2IbKq0B
via IFTTT
Friday, February 28, 2020
पलक झपकते ही 100 की रफ्तार छू लेती हैं ये इलेक्ट्रिक कारें
संचित टंडन, नई दिल्ली. नए जमाने की इलेक्ट्रिक कारों को शून्य से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में अब इतना कम वक्त लगता है कि सवाल उठ रहे हैं कि क्या इंसान इन्हें हैंडल कर पाएगा?
जगुआर आई-पेस
जगुआर अब 'आई-पेस' के रूप में अलग स्तर पर पहुंच गई है। यह महज चार सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार छू लेती है। जगुआर की क्लासिक तो इसमें हैं ही। इसे देखकर आसानी से समझा जा सकता है कि क्यों इस तरह की एसयूवी की दीवानगी बनी रहेगी।
ऑडी ई-ट्रॉन
एसयूवी के मामले में ऑडी की धाक 'क्यू 5' और 'क्यू 7' ने लंबे समय से कायम की, अब बारी ई-ट्रॉन की है। ई-ट्रॉन को 100 की रफ्तार छूने में 5.7 सेकंड का समय लगता है। ये गाड़ी लग्जरी के मामले में भी कम नहीं है।
पोर्श टैकन टर्बो एस
'911 करेरा' की तरह ही परफेक्ट कुछ करने के लिए पोर्श ने इलेक्ट्रिक कार कंपनियों को ही पहले तय करने दिया कि क्या किया जाना चाहिए और क्या नहीं। नतीजा टर्बो एस के रूप में सामने है जो सिर्फ 2.6 सेकंड में 100 किलोमीटर की रफ्तार छू लेती है।
एस्पार्क आउल
कारों के मामले में इससे तेज धरती पर कुछ नहीं। 1985 एचपी की ताकत जब इसके पहियों को मिलती है तो यह 1.69 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पर होती है। रेडियो पर चैनल बदलने में जितनी देर लगाते हैं उससे कम वक्त में यह रफ्तार पकड़ती है। इसकी खूबसूरत बॉडी लाइन भी इस रफ्तार को पाने में मदद करती है।
पिनिनफरीना बतीस्ता
इटैलियन कंपनी की यह कार सुंदरता के साथ तेजी का परफेक्ट उदाहरण है। बतौर डिजाइन हाउस 'पिनिनफरीना' ने कई खूबसूरत कारें बनाई है, लेकिन यह ऑल-इलेक्ट्रिक हाइपर कार अलग है जो 1.8 सेकंड में 100 किलोमीटर की रफ्तार पा लेती है।
टेस्ला रोडस्टर
इलेक्ट्रिक व्हीकल्स में टेस्ला से बड़ा कोई और नाम नहीं। दिखने में बेहद खूबसूरत 'रोडस्टर' रफ्तार पकड़ने में कम नहीं है। इसे शून्य से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार को छूने में केवल 1.9 सेकंड लगते हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/32JaRo8
via IFTTT
आपके स्मार्टफोन से गायब होने वाली हैं ये चीजें
रवि शर्मा, पुणे. 2020 की शुरुआती हलचल बता रही है कि इस दशक में भी स्मार्टफोन का तेजी से बदलना जारी रहेगा। नए लॉन्च इशारा कर रहे हैं कि मौजूदा फ्लैगशिप फोन्स की जरूरी समझी जाने वाली चीजें, इस नए दशक की शुरुआत में ही विदा हो जाएंगी। जाहिर है ये बदलाव सहूलियत बढ़ाने वाले होंगे...
फिक्स्ड स्क्रीन का आखिरी दौर
स्क्रीन के पीछे कैमरा, फिंगर प्रिंट सेंसर जैसे फीचर छिपाने का दौर आ चुका है और ये बढ़ता जाएगा। नए जमाने के फोन में फोल्डेबल डिस्प्ले का रोल बढ़ना तय है। लोगों को ऐसे फोन चाहिए जो जेब में आसानी से आ जाएं और फीचर में कोई कमी न हो जो जाहिर तौर पर बड़ी स्क्रीन पर मिलेंगे। दो कंपनियों ने फोल्डेबल डिस्प्ले की दुनिया में एंट्री ली है लेकिन कई और कतार में हैं।
पोर्ट का जाना भी तय
एपल तो 'आईफोन 7' में पोर्ट गायब कर चुका था लेकिन हैडफोन जैक गायब करने का फैसला मील का पत्थर साबित नहीं हुआ। वजह थी इस काम में कंपनियों ने तेजी नहीं दिखाई और पोर्ट कायम रखे। अब टेक्नोलॉजी और आगे बढ़ी है, एपल एअरपॉड्स और दूसरे ब्लूटुथ हैडफोन्स ने हैडफोन जैक्स की अहमियत कम की है। वायरलैस चार्जिंग का बढ़ना भी तय है। सैमसंग के बाद एपल का वायरलेस चार्जिंग में काम करना बता रहा है कि इस फीचर का पोर्ट हटाने के लिए स्मार्टफोन में रखना जरूरी है। जल्द ही अाप फोन को बिना चार्जिंग पोर्ट के देखेंगे। पोर्ट हटने से वॉटरप्रूफिंग बेहतर होगी।
बटन होंगे विदा
फेस अनलॉक स्मार्टफोन को उस दिशा में ले आए हैं जब उन्हें बटन्स की जरूरत नहीं है। एचटीसी अपने एक फोन से सभी बटन्स गायब करने का प्रयोग कर चुका है। 'अल्ट्रासेंस सिस्टम्स' का ही उदाहरण लें तो ये एक नया टच यूजर इंटरफेस बना रहे हैं जो अल्ट्रासाउंड पर आधारित होगा। फोन पर किसी भी जगह टैप करने और स्लाइड करने की आजादी से, पारंपरिक बटन्स अब जल्द ही बीते जमाने की चीज बन जाएंगे। इससे डिजाइनर्स को कर्व्ड एजेस और वॉटरफॉल स्क्रीन्स देना आसान होगा। स्क्रीन स्पेस भी काफी बढ़ जाएगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38cDgUu
via IFTTT