Friday, January 31, 2020

चॉपस्टिक और मोटापे पर टैक्स! दिमाग घुमा देंगे दुनिया के ये अजीबो-गरीब टैक्स

आम बजट (Union Budget 2020) के खास दिन हम आपको बताने जा रहे हैं दुनिया के कुछ अजीबो-गरीब टैक्स के बारे में. जिनके बारे में सुनना तो दूर की बात कल्पना कर पाना भी नामुकिन है.

from Latest News ऑनलाइन बिज़नेस News18 हिंदी https://ift.tt/38VnM8e
via IFTTT

गुरदास मान के बेटे गुरीक ने की एक्ट्रेस सिमरन कौर मुंडी से शादी, बधाई देने पहुंचे कई सेलेब्स

बॉलीवुड डेस्क. सिंगर गुरदास मान के बेटे गुरीक जी मान ने शुक्रवार को सिमरन कौर मुंडी से शादी कर ली। दोनों की शादी पटियाला में हुई जिसमें बॉलीवुड और पंजाबी फिल्म इंडस्ट्रीकी कई हस्तियों ने भी शिरकत की। बादशाह, जस्सी गिल, विकी कौशल, सोनाली सहगल समेत कई सेलेब्स यहां नजर आए। दिलजीत दोसांझ ने शादी की तस्वीर शेयर करते हुए गुरीक-सिमरन को बधाई दी और लिखा, बहुत बहुत मुबारकां सिमरन और गुरीक, वाहे गुरु आपको हमेशा खुद रखें। शादी की अन्य तस्वीरें भी सामने आई हैं जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इनमें गुरीक पीले रंग का कुर्ता और नीली पगड़ी पहने नजर आ रहे हैं। वहीं, सिमरन रेड लहंगे और हैवीएम्ब्रोइडरी वाले रेड दुपट्टे में खूबसूरत नजर आ रही हैं। इससे पहले एक्ट्रेस सोनाली सहगल ने सिमरन की हल्दी और मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं।


##

एक्ट्रेस हैं सिमरन: सिमरन 2008 में फेमिना मिस इंडिया यूनिवर्स रह चुकी हैं। इसके बाद वह शाहरुख खान द्वारा होस्ट किए गए शो टोटल वाइपआउट में नजर आईं। 2011 में उन्होंने फ़िल्मी दुनिया में कदम रखा। उनकी डेब्यू फिल्म 'हम जो चाहें' थी। इसके बाद वह कई बॉलीवुड और पंजाबी फिल्मों में नजर आईं जिनमें 'मुंडेया तो बच के रही', 'किस किसको प्यार करूं', 'यू, मी और घर' और 'कुकू माथुर की झंड हो गई' जैसी फिल्में शामिल हैं। वहीं गुरीक की बात करें तो वह सिंगर हैं और पिछले साल अपने पिता गुरदास मान के पंजाबी म्यूजिक वीडियो में नजर आए थे। वह जल्द ही फिल्म निर्देशन की भी शुरुआत करेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Gurdas Maan's son Gurik Maan's son marries actress Simran Kaur Mundi
Gurdas Maan's son Gurik Maan's son marries actress Simran Kaur Mundi
Gurdas Maan's son Gurik Maan's son marries actress Simran Kaur Mundi
Gurdas Maan's son Gurik Maan's son marries actress Simran Kaur Mundi
Gurdas Maan's son Gurik Maan's son marries actress Simran Kaur Mundi
Gurdas Maan's son Gurik Maan's son marries actress Simran Kaur Mundi
Gurdas Maan's son Gurik Maan's son marries actress Simran Kaur Mundi
Gurdas Maan's son Gurik Maan's son marries actress Simran Kaur Mundi
Gurdas Maan's son Gurik Maan's son marries actress Simran Kaur Mundi


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2RPZPtv
via IFTTT

लगातार दो सुपर ओवर में न्यूजीलैंड की हार पर बिग बी ने मजेदार कविता में लिखा, 'अब बोलें- हाई-हाई दैइया'

बॉलीवुड डेस्क. पांच टी-20 सीरीज के चौथे मैच में शुक्रवार को भारत ने न्यूजीलैंड को सुपर ओवर में हराया। इससे पहले बुधवार (29 जनवरी) को खेले गए तीसरे मैच में भी भारत सुपर ओवर में न्यूजीलैंड से जीता था। लगातार दो सुपर ओवर और दोनों बार न्यूजीलैंड की हार और भारत की जीत पर महानायक अमिताभ बच्चन ने मजेदार कविता लिखी है, जिसे उन्होंने ट्विटर पर भी शेयर किया है।

बिग बी ने शुक्रवार रात करीब 10.54 बजे यह कविता शेयर की है। उन्होंने लिखा है, "न्यूजीलैंड गेंद-बल्ला खेलें, खेलें भारत संग, तीन-शून्य से हार चुके हैं, फिर भी उड़े न रंग, दुई बार एक के बाद एक हैं खेलें सूपर ओवर भैया, दूनहि बार पछाड़ दिए हैं, अब बोलें- हाई-हाई दैइया।" कविता के नीचे उन्होंने अपना नाम भी लिखा है, जो यह दर्शा रहा है कि यह उनकी मौलिक रचना है।

इस साल कई फिल्में कतार में

वर्क फ्रंट की बात करें तो इस साल बिग बी की कई फिल्में कतार में हैं। वे शूजित सरकार के निर्देशन में बन रही 'गुलाबो सिताबो' में पहली बार आयुष्मान खुराना के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे, जो 17 अप्रैल को रिलीज होगी। इसके बाद उनकी 'झुंड' 8 मई को रिलीज होगी, जिसे नागराज मंजुले ने निर्देशित किया है।

17 जुलाई को उनकी 'चेहरे' सिनेमाघरों में आएगी। रूमी जाफरी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में उनके साथ इमरान हाशमी भी नजर आएंगे। उनकी बहुप्रतीक्षित 'ब्रह्मास्त्र' भी इस साल रिलीज होनी है। अयान मुखर्जी के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की भी अहम भूमिका है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
India Vs New Zealand T-20 : Amitabh Bachchan Writes Funny Poem Over The Defeat Of New Zealand In Back To Back Two Super Over


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37LpdG4
via IFTTT

लेक्सस एलसी 500 एच व ईएस 300 एच लॉन्च, कीमत 1.96 करोड़ रुपए

नई दिल्ली. टोयोटा की सहायक कंपनी लेक्सस ने भारत में हाइब्रिड इलेक्ट्रिक एलसी 500 एच और ईएस 300 एच को भारत में लॉन्च कर दिया है। ईएस 300एच की कीमत 51.90 लाख रुपए है। जबकि एलसी 500एच की कीमत 1.96 करोड़ रुपए है। ईएस 300 एच मेड इन इंडिया कार है। कार के सभी मॉडल बीएस6 उत्सर्जन मानक वाले हैं।

भारत लग्जरी कार का बड़ा मार्केट

मॉडल कीमत (रुपए में)
एलसी 500 एच 1.96 करोड़
ईएस लग्जरी 56.95 लाख
एनएक्स लग्जरी 59.90 लाख
एनएक्स एक्सक्यूसाइट 54.90 लाख
एनएक्सएफ स्पोर्ट्स 60.60 लाख


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Lexus LC500h and ES launched in india at Rs 1.96 crore


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2GI86sP
via IFTTT

आपके वॉट्सऐप अकाउंट तक नहीं पहुंच पाएं हैकर्स, उसकी एंट्री पर ऐसे लगाएं ब्रेक

रवि शर्मा, पुणे. दुनिया की नामी हस्ती जेफ बेज़ोस का फोन, वॉट्सऐप के जरिए हैक किया जा सकता है, तो यह किसी के साथ भी संभव है। हालांकि बचाव भी उतना ही सरल है जितना सरल इसे हैक करना है। सिर्फ इन बातों का ध्यान रख लीजिए...

1. वॉट्सऐप ने 'टू-स्टेप वेरिफिकेशन' फीचर कई महीनों पहले पेश किया था, जो आपके अकाउंट की सुरक्षा बढ़ाता है। इसे शुरू करने के लिए वॉट्सऐप सेटिंग्स में जाइए और अकाउंट पर क्लिक कीजिए। यहां 'टू-स्टेप वेरिफिकेशन' मिलेगा, जिसे एनेबल करना है। यहां वॉट्सऐप आपका सही ई-मेल एड्रेस पूछ सकता है। सही ई-मेल एड्रेस आपकी मदद तब करेगा जब आप पिन भूल जाएंगे।

2. यह एप प्रायवेसी विकल्प भी यूजर को देती है। प्रोफाइल फोटो सभी को दिखना, स्टेटस सभी को नज़र आना या ना आना जैसी तमाम जानकारियां देना यूजर के हाथ में है। आप सेटिंग्स को 'कॉन्टैक्ट्स ओनली' पर सेट रखें तो आपकी जानकारियां केवल उन्हें नजर आएंगी जो आपकी कॉन्टैक्ट लिस्ट में हैं।

3. आपके कॉन्टेक्ट से भी यदि वॉट्सऐप पर कोई संदिग्ध लिंक मिली हो तो उसे क्लिक नहीं करना चाहिए। यह जानना अच्छा होगा कि लिंक किसने और क्यों भेजी, उसके बाद ही क्लिक करें।

4. ऑफिस में अक्सर लोग 'वॉट्सऐप वेब' पर काम करते हैं। काम होने के बाद इसे डेस्कटॉप पर खुला छोड़ देते हैं। यह आदत समस्या खड़ी करती है। उस पीसी पर काम करने वाला इस वॉट्सऐप अकाउंट की हर जानकारी हासिल कर सकता है। वॉट्सऐप वेब को हमेशा लॉग आउट कीजिए।

5. एंड्रायड में 'वॉट्सऐप लॉक स्क्रीन' विकल्प है। इससे आपके अलावा कोई इस अकाउंट को खोल नहीं सकता। सेटिंग्स में प्राइवेसी ऑप्शन चुनें फिर स्क्रीन लॉक पर जाएं। फिंगरप्रिंट रजिस्टर करना पड़ सकते हैं। इसके बाद ही वॉट्सऐप खोल पाएंगे।

6. फोन चोरी होने पर वॉट्सऐप को डीएक्टिवेट करने के लिए सेटिंग्स में जाकर 'डिलीट माय अकाउंट' का चुनाव करें।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Hackers could not access your WhatsApp account, put a break on its entry


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ucNTJ9
via IFTTT

चीन में होने वाला पहला बैडमिंटन मास्टर्स टूर्नामेंट टला, अब तक 8 से ज्यादा बड़े खेलों पर असर

खेल डेस्क. कोरोनावायरस के कारण चीन में होने वाला पहला बैडमिंटन मास्टर्स टूर्नामेंट टाल दिया गया है। यह जानकारी बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन (बीडब्ल्यूएफ) ने शनिवार को दी। यह 6 दिवसीय टूर्नामेंट 25 फरवरी से दक्षिणी हैनान आईसलैंड के लिंगशुई में होना था। अगले 3 महीने के अंदर चीन में होने वाले 8 से ज्यादा बड़े खेलों पर कोरोनावायरस का असर पड़ा है।चीन में कोरोनावायरस से अब तक 250 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। 6 हजार से ज्यादा मरीजों का इलाज चल रहा है।

टोक्यो ओलिंपिक के लिए होने वाले महिला एशियन फुटबॉल, बॉक्सिंग और बास्केटबॉल क्वालिफायर मुकाबलों को दूसरे देशों में शिफ्ट किया गया। वहीं, नानजिंग में होने वाली वर्ल्ड एथलेटिक्स इंडोर चैम्पियनशिप को भी एक साल के लिए टाल दिया गया। यह टूर्नामेंट अब मार्च 2021 में होगा।

कई खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट से नाम वापस लिया
बीडब्ल्यूएफ ने कहा, ‘‘टूर्नामेंट के दौरान स्वास्थ्य और सुरक्षा को लेकर खतरा बना हुआ था। कई खिलाड़ियों ने अपना नाम पहले ही वापस ले लिया था। इसी कारण टूर्नामेंट को कुछ समय के लिए टाल दिया गया है। इवेंट को लेकर ज्यादा जानकारी जल्दी शेयर की जाएगी।’’

फॉर्मूला वन ग्रांड प्रिक्स टल सकता है
शंघाई में सबसे बड़ा इवेंट फॉर्मूला वन ग्रांड प्रिक्स 19 अप्रैल को होगा। इससे पहले प्रैक्टिस और क्वालिफायर मुकाबले भी होने हैं। इस इवेंट को लेकर अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस इवेंट की तारीख आगे बढ़ाई जा सकती है।

अन्य खेलों पर असर

  • टोक्यो ओलिंपिक के लिए चीन में होने वाले महिला एशियन फुटबॉल के ग्रुप बी के क्वालिफायर मुकाबले अब ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में होंगे। यह टूर्नामेंट 3 से 9 फरवरी के बीच होगा
  • ओलिंपिक गेम्सके लिए बॉक्सिंग क्वालियर को जॉर्डन में कराया जाएगा। यह मुकाबले 3 से 11 मार्च तक होंगे
  • टोक्यो ओलिंपिक के लिए महिला बास्केटबॉल क्वालिफायर अब सर्बिया में होंगे। यह मुकाबले 6 से 9 फरवरी के बीच होंगे
  • नानजिंग में होने वाली वर्ल्ड एथलेटिक्स इंडोर चैम्पियनशिप को भी एक साल के लिए टाल दिया गया। यह टूर्नामेंट अब मार्च 2021 में होगा
  • 2022 बीजिंग ओलिंपिक में अल्पाइन स्कीइंग के लिए 15 फरवरी से परीक्षण के तौर पर रेस होनी थी, जिसे रद्द कर दिया गया
  • इंटरनेशनल हॉकी फेडरेशन (एफआईएच) ने चीन में इसी महीने होने वाली प्रो हॉकी लीग गेम्स को टाल दिया


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
चीन के प्रधानमंत्री ली केकियांग (बाएं) ने कोरोनावायरस के प्रति जागरुकता के लिए लोगों से बात की।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2RKJO80
via IFTTT

'रामायण' फेम अरुण गोविल बोले- राम का रोल करने के बाद प्रोड्यूसर्स मुझे फिल्मों में लेने से इनकार कर देते थे

टीवी डेस्क. रामानंद सागर के पौराणिक सीरियल 'रामायण' (1987-88) में भगवान राम के रोल से लोकप्रिय हुए अरुण गोविल का कहना है कि इस भूमिका के बाद प्रोड्यूसर्स उन्हें फिल्मों में लेने से इनकार कर देते थे। गोविल ने यह खुलासा मुंबई मिरर से बातचीत में किया। वे कहते हैं, "मैंने अपने करियर की शुरुआत हिंदी फिल्मों के हीरो के तौर पर की थी। 'रामायण' के बाद जब मैं बॉलीवुड में वापसी चाहता था तो प्रोड्यूसर्स कहते थे- 'राम के रूप में तुम्हारी छवि बहुत मजबूत है। हम तुम्हे किसी और रूप में कास्ट नहीं कर सकते या सपोर्टिंग रोल नहीं दे सकते।"

'करियर में ठहराव आ गया था'

गोविल के मुताबिक, प्रोड्यूसर्स को लगता था कि वे कमर्शियल फिल्मों के हिसाब से फिट नहीं रहे। वे कहते हैं, "यह मेरे करियर का सबसे कमजोर प्वॉइंट बन गया और मुझे अहसास हो गया कि मैं अब रूपहले पर्दे पर उस तरह वापसी नहीं कर सकता, जैसी चाहता हूं। मैंने कुछ टीवी शो किए। लेकिन जब भी कुछ करने जाता, लोग मुझे नकार देते और कहते- अरे रामजी क्या कर रहे हैं?' मैं निराश था और मेरे करियर पर प्रश्नवाचक चिन्ह लग गया था। जहां मुझे एक शो ने इतना प्यार और सम्मान दिलाया। वहीं, मेरा करियर ठहराव पर आ गया था।"

'14 साल से कुछ खास नहीं किया'

अरुण कहते हैं, "एक्टिंग से दूरी बनाने से पहले मैंने कुछ साल और काम किया। लेकिन 14 साल से कुछ स्पेशल अपीयरेंस को छोड़कर मैंने कुछ खास नहीं किया। मैंने एक्टिंग पूरी तरह नहीं छोड़ी है। लेकिन अब तभी करूंगा, जब कुछ अच्छा मिलेगा।" अरुण के मुताबिक, वे जॉबलेस नहीं हैं। बस उन्होंने एक्टिंग को जारी रखना महत्पूर्ण नहीं समझा। वे कहते हैं, "ऐसी स्थिति कभी नहीं बनी कि मुझे परिवार चलाने की चिंता रही हो। मेरा यकीन इस बात में है कि मैं हमेशा खुद की मदद कर सकता हूं।"

ठुकरा दिया था लक्ष्मण, भरत का रोल

गोविल ने बातचीत में 'रामायण' के ऑडिशन का किस्सा शेयर किया। उन्होंने कहा, "मुझे याद है कि 'रामायण' के ऑडिशन के बाद मैंने सागर (रामानंद) सर से राम के रोल के लिए निवेदन किया था। उन्होंने मुझसे पूछा था कि क्या मैं लक्ष्मण या भरत का रोल करने को तैयार हूं? क्योंकि राम के किरदार के लिए वे पहले ही किसी और को कास्ट कर चुके थे। लेकिन मैंने इनकार कर दिया। फिर एक दिन अचानक सागर सर ने मुझसे कहा कि तुम राम का रोल कर रहे हो।"



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Arun Govil Aka Ram Of Ramanand Sagar's Ramayan Says His Career came to standstill after This Show


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36MYibu
via IFTTT

मारुति, हुंडई से लेकर टाटा तक, इस बार फेसलिफ्टेड कारों पर रहेगी नजर

संचित टंडन, नई दिल्ली. अगले हफ्ते नई दिल्ली में शुरू में हो रहे 'ऑटो एक्सपो 2020' में कई मशहूर मॉडल्स एक बार फिर पेश किए जाएंगे, लेकिन बदले हुए चेहरे के साथ। इन फेसलिफ्टेड कारों में एसयूवी से लेकर हैचबैक तक शामिल हैं...

इग्निस और विटारा ब्रेजा
मारुति ने कहा है कि एक्सपो में सबकॉम्पैक्ट एसयूवी 'विटारा ब्रेजा' और हैचबैक 'इग्निस' के फेसलिफ्टेड वर्जन पेश किए जाएंगे। ब्रेजा को इस सेगमेंट में आई नई गाड़ियों से लड़ने के लिए सजाया गया है। फ्रंट बंपर बदला गया है। हेडलैम्प के साथ ग्रिल भी नई है। नया पेट्रोल इंजन दिया है। इग्निस में सजावट पर ही ध्यान है। इसकी नई ग्रिल को क्रोम से कवर किया है। साइड और रिअर प्रोफाइल में कोई फर्क नहीं है। नया स्मार्टप्ले इंफोटेन्मेंट सिस्टम इसे मिल सकता है। 1.2 लीटर का इंजन के12बी इंजन अब बीएस6 के लायक है।

टीयूवी300
महिंद्रा की फेसलिफ्टेड टीयूवी300 का आना लगभग तय है। कंपनी ने 18 गाड़ियों की सूची एक्सपो के लिए तैयार की है। एक्सटीरिअर में बड़े बदलाव दिखेंगे। फीचर भी बढ़ाए जा रहे हैं। एएमटी को नए रूप के साथ ऑफर किया जा सकता है। नए बदलावों के साथ यह गाड़ी कम से कम 30 हजार रुपए महंगी की जा सकती है।

वर्ना और टुसॉ
हुंडे की नई वर्ना में बड़ी हेडलाइट्स मिलेंगी, नई ग्रिल में क्रोम बढ़ा है। बंपर में सैटिन ग्रे और ब्लैक प्लास्टिक का मिल-जुला रूप दिखेगा। नए अलॉय व्हील्स और टेल-लाइट है। नए 1.5 लीटर डीजल इंजन में 128एचपी से यह 115एचपी हो गई है। एसयूवी टुसॉ फेसलिफ्ट में 360 कैमरा, क्रूज कंट्रोल और बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेन्मेंट सिस्टम मिलेगा, टॉप वर्जन में ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम भी मिलने की उम्मीद है। इसे भारत में ही बनाया जाएगा।

टिआगो/टिगॉर
टाटा की 'टिआगो' और 'टिगॉर' को पहला बड़ा अपडेट मिल रहा है, फेसलिफ्ट के रूप में। नए बंपर, नए हेडलैंप्स और नई ग्रिल पर 'अल्ट्रॉज' की डिजाइन का असर दिखेगा। कैबिन में नई कलर स्कीम्स मिलने वाली हैं। टाटा ने इनका डीजल बंद कर दिया है तो अब दोनों मॉडल्स को 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन मिला है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Auto Expo 2020 Look out for these facelifted cars


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2vAObK1
via IFTTT

News Quiz: Kobe Bryant, Middle East Peace Plan, Grammy Awards


By Compiled by CHRIS STANFORD, WILL DUDDING and ANNA SCHAVERIEN from NYT Briefing https://ift.tt/2UfZxgT
via IFTTT

¿Cómo viven con tantos virus los murciélagos?


By JAMES GORMAN from NYT en Español https://ift.tt/37LpCIE
via IFTTT

U.K. Leaves E.U., Embarking On an Uncertain Future


By THE NEW YORK TIMES from NYT World https://ift.tt/2teGbxA
via IFTTT

What Does It Mean to Have a Serious Drinking Problem?


By NANCY WARTIK from NYT Sunday Review https://ift.tt/2Sjc7tp
via IFTTT

I Am 35 and Running Faster Than I Ever Thought Possible


By LINDSAY CROUSE from NYT Opinion https://ift.tt/2OiwgP0
via IFTTT

Teens Find a Big Loophole in the New Flavored Vaping Ban


By SHEILA KAPLAN from NYT Health https://ift.tt/37KwC8K
via IFTTT

ओलिंपिक के लिए कोरोनावायरस कोई खतरा नहीं, सबकुछ शेड्यूल के मुताबिक होगा: जापान

खेल डेस्क. जापान में इस साल होने वाले टोक्यो ओलिंपिक के लिए कोरोनावायरस कोई खतरा साबित नहीं होगा। सबकुछ शेड्यूल के मुताबिक ही होगा। यह जानकारी जापान के ओलिंपिक मंत्री सीको हाशीमोटो ने शुक्रवार को दी। ओलिंपिक गेम्स24 जुलाई से 9 अगस्त तक होंगे। दरअसल, चीन में कोरोनावायरस से अब तक 250 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। 6 हजार से ज्यादा मरीजों का इलाज चल रहा है। वहीं, जापान में कोरोनावायरस से प्रभावित 17 लोगों की पहचान हुई। शुक्रवार को भी एक नया मामला सामने आया है।

कैबिनेट बैठक के बाद हाशीमोटो ने कहा, ‘‘मैं जानता हूं लोग काफी चिंतित हैं, लेकिन यह टोक्यो गेम्स हैं। लोगों को चिंता करने की जरूरत नहीं है। हम इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी (आईओसी) समेत अन्य संबंधित संस्थानों के टच में हैं। ओलिंपिक गेम्स को सफल बनाने के लिए बेहतर काम किए जा रहे हैं।’’

ओलिंपिक में जरूरी सभी सुरक्षा व्यवस्थाएं रहेंगी
आईओसी के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘जल्द ही कोरोनावायरस के प्रकोप को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) और इससे संबंधित अन्य संगठनों से बात की जाएगी। ओलिंपिक के दौरान सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी जरूरी व्यवस्थाएं की जाएंगी।’’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
जापान में शुक्रवार को कोरोनावायरस से प्रभावित एक नए मरीज की पहचान हुई।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38Y9l3f
via IFTTT

साक्षी ने धोनी का वीडियो बनाया, पूर्व कप्तान बोले- यह सब अपने इंस्टाग्राम फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए करती हैं

खेल डेस्क. भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और उनकी पत्नी साक्षी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। एक होटल के रूम में साक्षी वीडियो बना रहीं, जिसमें धोनी कह रहे हैं कि ‘‘साक्षी यह सब अपने इंस्टाग्राम फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए करती हैं।’’ यह वीडियो धोनी के एक प्रशंसक ने ट्विटर पर शेयर किया।दरअसल, धोनी इन दिनों परिवार के साथ छुट्टियां बिता रहे हैं। वे कान्हा नेशनल पार्क घूमने के लिए मध्यप्रदेश भी गए थे।

वीडियो में साक्षी ने धोनी से कहा, ‘‘मैं यह सब करती हूं, ताकि तुम्हारे फॉलोअर्स मुझसे भी ऐसे ही प्यार करें। वैसे भी मेरे सोशल मीडिया अकाउंट पर हर कोई यही सवाल करता है कि धोनी कहां हैं।’’ इससे पहले साक्षी ने वीडियो शेयर किया था, जिसमें वे धोनी को स्वीटी-स्वीटी कहकर चिढ़ा रही थीं।

बीसीसीआई ने धोनी को अनुबंध सूची से बाहर किया

धोनी ने पिछला मैच 9 जुलाई 2019 को वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। यह वनडे भारतीय टीम हार गई थी। इसके बाद से धोनी क्रिकेट से दूर हैं। उन्हें बीसीसीआई ने अपनी अनुबंध सूची से भी बाहर कर दिया है। अब वे सीधे आईपीएल में ही खेलते नजर आएंगे। इसके बाद टी-20 वर्ल्ड कप में उन्हें मौका मिलेगा या नहीं, इस पर भी सस्पेंस बरकरार है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
महेंद्र सिंह धोनी को बीसीसीआई ने अपनी अनुबंध सूची से भी बाहर कर दिया।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36Oswee
via IFTTT

शिकारा से डेब्यू कर रहे आदिल और सादिया, रोल के लिए दो साल तक रोजाना 8 घंटे की ट्रेनिंग दी गई

बॉलीवुड डेस्क.विधु विनोद चोपड़ा बतौर डायरेक्टर 'शिकारा’ से लंबे समय बाद वापसी कर रहे हैं। यह कश्मीरी पंडितों के पलायन पर बेस्ड है। इसमें उन्होंने पलायन की मार झेलने वाले कलाकारों को कास्ट किया। 7 फरवरी को रिलीज हो रही फिल्म शिकारा से दो नए चेहरेआदिल खान और सादिया डेब्यू कर रहे हैं। इन्हें एक्टर्स के तौर पर ट्रेंड करने के लिए दो साल तक रोज 8-8 घंटे तक का समय लगता था।ताकिकश्मीर कीवास्तविकता की खुशबू कायम रहे।

विधु ने बताया-'यह भारत ही नहीं दुनिया की पहली ऐसी फिल्म है, जिसे पलायन का दर्द झेलने वालों ने मिलकर बनाया है। मैं शुक्रगुजार हूं द्वारकानाथजी, बंसीलाल जी, डेजी, नैंसी पैट्रो का, जिन्होंने मिलकर इस फिल्म को बनाया है। ऐसा दुनिया के इतिहास में न कभी हुआ और न कभी होगा। कश्मीरी पंडित मिसाल हैं, जो बेघर होने के बावजूद हमने सरकार के सामने हाथ नहीं फैलाया कभी।'

बहरहाल, इस फिल्म को बनाना आसान नहीं था। जैसा फिल्म का स्क्रीनप्ले लिखने की टीम में रहे अभिजात जोशी ने बताया। उन्होंने कहा, ‘विधु जी का रिसर्च तो बरसों का था, मगर जब तक राहुल पंडित की किताब हाथ नहीं आई थी, तब तक हम क्लूलेस थे। उनकी किताब 'ऑवर मून हैज ब्लड क्लॉट्स’ पढ़ने के बाद हम में हिम्मत आई कि इस पर फिल्म बनाते हैं। विधु जी ने 25 साल तक उस कश्मीर को अपने जहन में संजो कर रखा है, जो कितनी खूबसूरत थी, पलायन से पहले की। उसे भी उन्होंने फिल्म में रखा है। रिचर्ड एटनबरो को तो 18 साल लगे थे गांधी बनाने में, मगर विधु जी को 25 साल लगे शिकारा लाने में। कश्मीर के ऐसे लोकेशनों पर फिल्म शूट हुई है, जहां इससे पहले कभी शूट नहीं हुए थे। उन्हें धमकियां मिलती रहीं, मगर विधु फिल्म बनाकर ही माने। मैंने उन्हें पिछले 25 सालों में एक बार भी किसी कौम के खिलाफ कुछ बुरा कहते हुए नहीं पाया।

उन्होंने इस फिल्म में अनदेखे नए कलाकारों के साथ काम किया है। उन नए कलाकारों में आदिल खान और सादिया हैं। उन्होंने कश्मीरी पंडितों का रोल प्ले किया है। वह इसलिए कि जैसे महान यूरोपियन फिल्म 'अ बायसिकल थीफ’ जब हिट हुई थी तो हॉलीवुड वाले उसकी रीमेक के राइट्स लेने में लग गए थे। बड़े स्टार्स के साथ उसे बनाना चाह रहे थे। पर फिल्म के डायरेक्टर ने मना कर दिया था। उसकी रीमेक नहीं बनने दी ताकि फिल्म की असल खुशबू बनी रहे। यहां भी फिल्म के लिए इससे पहले कभी न देखे हुए कलाकारों को कास्ट किया गया ताकि वास्तविकता की खुशबू कायम रहे। उन दोनों कलाकारों को दो साल तक रोजाना आठ आठ घंटे की ट्रेनिंग दी गई।’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Shikara Lead actors were given eight hours of training daily for two whole years.


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38TZ9ZF
via IFTTT

फैन ने पूछा तो प्रोड्यूसर रिया कपूर ने दिया संकेत, जल्द बनाएंगी 'वीरे दी वेडिंग' का सीक्वल

बॉलीवुड डेस्क. रिया कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर फैन्स के लिए आस्क मी एनीथिंग सेशन रखा। इस सेशन में फैन्स ने उनसे कई सवाल पूछे जिनमें से एक सवाल था कि क्या वीरे दी वेडिंग का सीक्वल बनेगा? इस सवाल का जवाब देते हुए रिया ने कहा, मेरे हिसाब से सीक्वल बनेगा,यह असल में उससे जल्दी ही बनेगा, जितने समय में मैंने सोचा था लेकिन सब चीजें ठीक हैं, मैं बहुत उत्साहित हूं। रिया की बातों से लग रहा है कि फिल्म का ऑफिशियल अनाउंसमेंट जल्द ही हो सकता है। रिया वीरे दी वेडिंग की एकता कपूर और निखिल द्विवेदी के साथ को प्रोड्यूसर थीं जबकि शशांक घोष इसके डायरेक्टर थे। फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर तकरीबन 150 करोड़ का कारोबार किया था।

करीना भी दे चुकीं संकेत: सीक्वल की स्टारकास्ट का अभी खुलासा नहीं हुआ है लेकिन 'वीरे दी वेडिंग' में नजर आ चुकीं करीना कपूर खान ने 2019 में दिए एक इंटरव्यू में कहा था, मेरे ख्याल से रिया सीक्वल की प्लानिंग कर रही हैं, हम सब बहुत उत्साहित हैं क्योंकि पहला पार्ट बेहतरीन था, रिया और सोनम बेहतरीन थीं और मुझे उनके साथ काम करके मजा आया था।'वीरे दी वेडिंग' करीना की प्रेग्नेंसी पीरियड के बाद कमबैक फिल्म मानी जाती है। 2016 में 'की एंड का' और 'उड़ता पंजाब' के बाद वह मां बन गई थीं और बेटे तैमूर के जन्म के दो साल बाद 2018 में 'वीरे दी वेडिंग' के जरिए फिल्मों में वापस लौटी थीं। इस फिल्म में सोनम कपूर, स्वरा भास्कर, शिखा तलसानिया भी नजर आई थीं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Veere Di Wedding movie to Have a Sequel, Confirms Producer Rhea Kapoor


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36Pt8jU
via IFTTT

एक्टर जुबेर खान ने मुंबई में घर खरीदकर माता-पिता को गिफ्ट किया, बोले- उन्होंने मेरे लिए बहुत कुछ किया

टीवी डेस्क. टेलीविजन सीरियल'नागिन 3' के एक्टर जुबेर के. खान ने हाल ही में मुंबई के मलाड इलाके में एक नया घर खरीदकर अपने माता-पिता को गिफ्ट दिया। इस बारे में उन्होंने बताया कि ये उनका सपना था कि वे अपनी कमाई से माता-पिता के लिए नया घर खरीदें।

इस बारे में उन्होंने कहा, 'मैं हमेशा से अपनी कमाई के पैसों से एक घर खरीदना चाहता था और उसे अपने माता-पिता को उपहार में देना चाहता था। वे हमेशा से मेरे लिए ऊपरवाले की तरह रहे हैं और आज मैं जो कुछ भी हूं सब उनके निरंतर समर्थन, प्रोत्साहन और आशीर्वाद की वजह से हूं। उन्होंने मेरे लिए बहुत कुछ किया है और ये एक छोटी सी चीज है जो मैं उनके लिए कर सका।'

घर को फिल्मी तरीके से सजाया

मकान के बारे में बात करते हुए जुबेर ने कहा, 'इससे पहले मैंने कुछ मकान देखे थे, लेकिन उन्हें देख मुझे मजा नहीं आया। जिस मकान को मैंने खरीदा है, वो बहुत अच्छा है। वास्तविक जीवन में मैं काफी फिल्मी इंसान हूं, इस नाते मैंने घर को भी बिल्कुल उसी तरह सजाया है। मैंने आधुनिक दौर की उन सभी छोटी-छोटी बातों का भी ध्यान रखा है, जिन्हें देख मेरे माता-पिता को खुशी मिले।'

फिल्मों में भी नजर आ चुके जुबेर

नागिन 3 के अलावा जुबेर 'कसम तेरे प्यार की' और 'मनमोहिनी' जैसे टीवी शो में दिखाई दे चुके हैं। साथ ही उन्होंने 'दोस्ती के साइड इफेक्ट्स' समेत कुछ फिल्मों में भी काम किया है। उनकी वेब फिल्म 'मिरर' हाल ही में लॉन्च हुई है। फिलहाल जुबेर अपनी फिल्मों 'हॉन्टेड हिल्स' और 'धड़के दिल बार-बार' की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मां के साथ जुबेर के. खान (फाइल फोटो)


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2tlVg0s
via IFTTT

भारत और पाकिस्तान के बीच सेमीफाइनल में टक्कर होगी, 4 फरवरी को मैच

खेल डेस्क. पाकिस्तान ने अंडर-19 वर्ल्ड के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। टीम अब 4 फरवरी को भारत से भिड़ेगी। पाक ने क्वार्टर फाइनल में अफगानिस्तान को छह विकेट से हराया। अफगानिस्तान की टीम पहले खेलते हुए 49.1 ओवर में 189 रन बनाकर आउट हो गई। कप्तान फरहान जाखिल ने सबसे ज्यादा 40 रन बनाए। पाक ने 41.1 ओवर में चार विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया।

ओपनर मोहम्मद हुरारा ने सबसे ज्यादा 64 रन बनाए। पाक ने 9वीं बार सेमीफाइनल में जगह बनाई। वर्ल्ड कप में भारत और पाक के बीच 9 मुकाबले खेले गए हैं। भारत ने चार जबकि पाक ने 5 मैच जीते हैं। लेकिन अंतिम तीनों मुकाबले भारत ने जीते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारत ने अंडर-19 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को 9 में से 4 मुकाबलों में हराया। -फाइल


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2OkZE7g
via IFTTT

How Democrats and Republicans Voted on Witnesses in the Trump Impeachment Trial


By ALICIA PARLAPIANO, WEIYI CAI, LAUREN LEATHERBY, BLACKI MIGLIOZZI, JUGAL K. PATEL, JOE WARD, JEREMY WHITE and KAREN YOURISH from NYT U.S. https://ift.tt/38W1m6L
via IFTTT

Leila Janah, Entrepreneur Who Hired the Poor, Dies at 37


By RICHARD SANDOMIR from NYT Business https://ift.tt/36Gpl8z
via IFTTT

34 साल के रोनाल्डो का शरीर 23 साल जैसा, फिटनेस के लिए रोज 5 बार में 8 घंटे की नींद और 6 बार भोजन; माइनस 130 डिग्री में थैरेपी

इटली के क्लब जुवेंतस के लिए खेलने वाले पुर्तगाली फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के इंस्टाग्राम पर 20 करोड़ फॉलोअर्स हो गए हैं। यह उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के इकलौते शख्स हैं। वे जितने बड़े फुटबॉल खिलाड़ी हैं, उतनी ही अच्छी उनकी फिटनेस भी है। 34 साल की उम्र में उनकी बायोलॉजिकल उम्र महज 23 साल है। वे आगे रहने के लिए खुल को हर पल कैसे री-इंवेंट कर रहे हैं। इस पर नॉलेज रिपोर्ट....

खुद को पॉजिटिव रखने के परिवार के साथ समय बिताते हैं

नींद: कोख में बच्चे जैसीपोजिशन में सोते हैंं
रोनाल्डो आम लोगों की तरह आठ घंटे की नींद लेने की जगह दिनभर में 90-90 मिनट की पांच नींद लेते हैं। साथ ही वे गर्भ में स्थित भ्रूण की स्थिति में सोते हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि इससे दिमाग फ्रेश रहता है। एकाग्रता बढ़ती है।

डाइट: दो बार नाश्ता, दो बार लंच और दो बार डिनर

दिनभर में छह बार में खाना खाते हैं। इसमें दो लंच, दो डिनर होते हैं। इसमें सलाद, फल, सब्जियां, मोटा अनाज, अंडा और चिकन होता है। ऐसी प्रोटीन वाली डाइट से ओमेगा-3 जैसे फैटी एसिड मिलते हैं। ये एंटी एजिंग का काम करता है।

एक्सरसाइज: हर मैच के बाद 30 मिनट स्विमिंग करते हैं
रोनाल्डो मानसिक सेहत पर भी ध्यान देते हैं। वे परिवार और दोस्तों के साथ रहना पसंद करते हैं। जिम में कार्डियो एक्सरसाइज जैसे रनिंग, रोइंग और वेटलिफ्टिंग पर फोकस करते हैं। मैच के बाद वे 30 मिनट स्विमिंग जरूर करते हैं।

माइनस 130 डिग्री में थैरेपी

रोनाल्डो विशेष चैंबर में क्रायोथैरेपी लेते हैं। चैंबर का तापमान -130 डिग्री तक किया जाता है। इसमें रोनाल्डो 3 मिनट तक रुकते हैं। इससे मांसपेशी की चोटों की रिकवरी जल्दी होती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इनके शरीर पर सिर्फ 7% फैट है, जो पेशेवर खिलाड़ियों से 3% कम है।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2GKw0Ei
via IFTTT

Thursday, January 30, 2020

'पंगा' की डायरेक्टर ने कहा- कंगना की बायोपिक बनाने को तैयार, फिल्म का संभावित टाइटल भी बताया

बॉलीवुड डेस्क. फिल्म 'पंगा' की निर्देशक अश्विनी अय्यर तिवारी का कहना है कि अगर उन्हें मौका मिले तो वे कंगना रनोट की बायोपिक बनाने को तैयार हैं। जिसका टाइटल वे'कंगना v/s कंगना' रखना पसंद करेंगी। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि ये थोड़ा जल्दी होगा, क्योंकि अभिनेत्री के जीवन में अभी काफी कुछ होना बाकी है। अश्विनी ने ये बातें फिल्म पंगा के हिट होने पर मुंबई में आयोजित एक इवेंट के दौरान कहीं।

अश्विनी ने कहा, 'कंगना रनोट की बायोपिक बनाने में मुझे कोई दिक्कत नहीं है, अगर वो मुझे ऐसा करने की इजाजत दे तो। लेकिन मुझे लगता है कि उनके सफर में अभी काफी चीजें होना बाकी हैं। पहले उन्हें शादी कर लेने देते हैं और उसके बाद मैं उन पर बायोपिक बनाने के बारे में सोचूंगी। खास बात ये है कि थलाइवी में एक्टिंग करने के बाद कंगना ने खुद पर एक बायोपिक बनाने का आइडिया दिया।'

फिल्म का संभावित टाइटल भी बताया

आगे उन्होंने कहा, 'वो इतनी उत्साहित थी कि अपनी बायोपिक का निर्देशन खुद करना चाहती थीं। इसके बाद भी अगर मुझे उनकी बायोपिक बनाने का एक मौका मिले, तो मैं उसे जरूर बनाऊंगी। शायद उसका टाइटल 'कंगना v/s कंगना' रखूंगी। वो बहुत ही स्पष्ट इंसान है और सबकुछ सच-सच बता देती है।'

'कंगना मानवीय पक्ष छुपा लेती हैं'

इवेंट के दौरान अश्विनी ने कहा, 'मैं एक अभिनेता के रूप में कंगना रनोट का बहुत सम्मान करती हूं। मुझे लगता है कि उनका एक मानवीय पक्ष भी है, जिसे वो किसी को नहीं दिखाना चाहतीं। क्योंकि मुझे लगता है कि अगर कोई बार-बार फोन या ट्विटर पर आपके द्वारा कही गई बातों को उछालता रहे, तो ऐसे में आप क्या करोगे? ये बिल्कुल किसी कॉल सेंटर की तरह है, जो आपको एक के बाद एक फोन कॉल की वजह से रोक देता है। आखिरकार आप क्या करेंगे। आप अपना फोन बंद कर देंगे या आप चिल्लाएंगे और मुझे लगता है कि यही पूरा मुद्दा है।'

हम दोनों कोदुनिया की परवाह नहीं

तिवारी के मुताबिक, 'फिल्म 'मणिकर्णिका' के दौरान जब कंगना के सामने विवादास्पद परेशानियों का बक्सा खुला, तो उस वक्त मैं उनके साथ 'पंगा' की शूटिंग कर रही थी। किसी को नहीं पता था कि वे क्या महसूस कर रही थीं या उस वक्त किन चीजों से गुजर रही थीं। उनके साथ मेरे अलग संबंध हैं। हमारे संबंध भरोसे पर आधारित है और मैं कहना चाहूंगी कि एक मामले में हम दोनों समान हैं.. वो ये कि हम इस बात की परवाह नहीं करते कि दुनिया हमारे बारे में क्या कह रही है।'



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फिल्म पंगा की निर्देशक अश्विनी अय्यर तिवारी।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37JhgBl
via IFTTT

'गुल मकई' बनाने के बाद मुझे आए दिन जान से मारने की धमकी भरे ईमेल आते रहते हैं: अमजद खान

उमेश कुमार उपाध्याय, मुंबई.निर्देशक एचई. अमजद खान, नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला युसूफजई के जीवन पर फिल्म 'गुल मकई' लेकर आए हैं। फिल्म 31 जनवरी को रिलीज हो चुकी है। फिल्म के कलाकारों और मलाला के परिवार ने इस फिल्म के लिए किस तरह काम किया। अमजद ने इस मुलाकात में फिल्म बनाने की चुनौतियों से जुड़ी बातें शेयर की।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Gul Makai Director Amjad Khan said I often receive emails threatening to kill me after making the film


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36HXXa7
via IFTTT