Thursday, December 31, 2020

मारुति सुजुकी ने 20% ग्रोथ के साथ बेचे कुल 1,60,226 यूनिट्स; एस्कॉर्ट्स के बिक्री अब तक के सबसे उच्चतम स्तर पर

ऑटो निर्माताओं के लिए साल 2020 काफी मुश्किलों भरा रहा। महामारी के कारण ऑटो उद्योग ने काफी उतार-चढ़ाव देखें। हालांकि समय के साथ सेक्टर ने रफ्तार पकड़ी और दोबारा पहली जैसी स्थिति में आने ने सफल रहा। दिसंबर 2020 के भी कंपनियों ने काफी अच्छे बिक्री आंकड़े हासिल किए। महिंद्रा-एंड-महिंद्रा ने फार्म इक्विपमेंट में 25 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की। चलिए एक-एक कर बात करते हैं

1. महिंद्रा-एंड महिंद्रा- घरेलू बिक्री में 21,173 यूनिट्स के साथ 23% ग्रोथ

  • महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के ऑटोमोटिव डिविजन ने दिसंबर 2020 में बिक्री में 35,187 के साथ 10.3% की गिरावट दर्ज की, जबकि पिछले साल इसी अवधि में कंपनी ने 39,230 यूनिट्स बेची थी।
  • कुल पैसेंजर व्हीकल की बिक्री में 16,182 यूनिट्स के साथ 3 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की जबकि 2,210 यूनिट्स के साथ निर्यात में 3% वृद्धि देखी गई।
  • महिंद्रा ऑटोमोटिव डिवीजन के चीफ एक्जीक्यूटिव विजय नाकरा ने कहा- लगातार बदलते वैश्विक परिवेश से संबंधित सप्लाई चेन चुनौतियों के कारण हमारी कुल बिक्री प्रभावित हुई है, विशेष रूप से इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल यूनिट में उपयोग किए जाने वाले माइक्रो-प्रोसेसर (सेमी-कंडक्टर्स) की सप्लाई में कमी देखी गई।
  • दूसरी ओर, फार्म इक्विपमेंट सेगमेंट ने दिसंबर 2020 में 22,417 यूनिट्स की बिक्री में 25% की वृद्धि दर्ज की, जबकि पिछले साल इसी अवधि में 17,991 यूनिट्स थीं।
  • घरेलू बिक्री 21,173 यूनिट्स पर 23% थी, जबकि निर्यात 60% बढ़कर 1,244 यूनिट्स था।

2. मारुति में बेची कुल 1,60,226 यूनिट्स, 20.2% की ग्रोथ दर्ज की

  • मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने दिसंबर 2020 में कॉम्पैक्ट वाहनों, एलसीवी और वैन के नेतृत्व में कुल 1,60,226 यूनिट्स की बिक्री की। देश के सबसे बड़े वाहन निर्माता ने एक बयान में कहा, यह पिछले साल के इसी महीने में बेची गई 1,33,296 यूनिट्स से 20.2% अधिक है।
  • घरेलू बिक्री 19.5% बढ़कर 1,50,288 यूनिट्स और निर्यात 31.4% बढ़कर 9,938 यूनिट्स पर पहुंच गया।
  • मारुति सुजुकी ने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 4,95,897 यूनिट्स की कुल बिक्री के साथ 13.4% की वृद्धि दर्ज की।

3. एस्कॉर्ट्स रिपोर्ट उच्चतम उच्चतम दिसंबर बिक्री

  • एस्कॉर्ट्स लिमिटेड के कृषि मशीनरी सेगमेंट ने दिसंबर में 88 फीसदी ग्रोथ के साथ कुल 7,733 ट्रैक्टर बेचे, जो महीने में अब तक का सबसे अधिक रिकॉर्ड है। कंपनी ने पिछले साल के इसी अवधि में कुल 4,114 ट्रैक्टर बेचे थे।
  • घरेलू ट्रैक्टर की बिक्री 7230 यूनिट्स के साथ साल दर साल 90% ग्रोथ दर्ज की, जबकि निर्यात 63.3% ग्रोथ के साथ 503 यूनिट्स पर पहुंच गया।

4. एमजी मोटर्स की दिसंबर में दर्ज की 33% की बढ़त

  • एमजी मोटर इंडिया ने 4,010 यूनिट्स की बिक्री के साथ 33 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की, जबकि पिछले साल इसी अवधि में कंपनी ने कुल 3,021 यूनिट्स बेचे थे।
  • कंपनी ने पिछले महीने 3430 हेक्टर एसयूवी, 458 ग्लॉस्टर एसयूवी और 122 जेडएस इलेक्ट्रिक व्हीकल की बिक्री की।

हम लगातार इसे अपडेट कर रहे हैं...



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Auto Sales In December 2020|M&M Reports 25% Growth In Farm Equipment Sales, Escorts Reports Highest Ever December Sales, Maruti Suzuki Posts 20% Sales Growth


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3nbdo36
via IFTTT

महिंद्रा एंड महिंद्रा और फोर्ड का ज्वाइंट वेंचर खत्म करने का फैसला, कोविड को बताया वजह

अमेरिका की फोर्ड मोटर कंपनी और भारत की महिंद्रा एंड महिंद्रा ने ज्वाइंट वेंचर खत्म करने की घोषणा की है। दोनों कंपनियों ने इसके लिए कोविड-19 महामारी के कारण उपजी चुनौतियों को वजह बताया है। दोनों कंपनियों ने इस बारे में अलग-अलग बयान जारी किए हैं। इसमें कहा गया है कि बीते सवा साल में ग्लोबल आर्थिक परिस्थितियों में जो बदलाव हुए हैं, उन्हें देखते हुए पूंजी खर्च करने की प्राथमिकताओं पर दोबारा विचार करने पर मजबूर होना पड़ा है।

अक्टूबर 2019 में ज्वाइंट वेंचर बनाने की घोषणा की थी

फोर्ड प्रवक्ता टी.आर. रीड ने कहा, “ग्लोबल आर्थिक परिस्थितियां और बिजनेस का वातावरण अब वैसा नहीं रहा, जैसा पिछले साल अक्टूबर में था।” अक्टूबर 2019 में ही दोनों कंपनियों ने ज्वाइंट वेंचर बनाने की घोषणा की थी। इसके लिए दोनों के बीच जो समझौता हुआ था, उसके मुताबिक कंपनियों को ज्वाइंट वेंचर को 31 दिसंबर 2020 तक अंतिम रूप देना था। लेकिन कंपनियों ने समझौते को अंतिम रूप देने के बजाय उसे खत्म करने का फैसला किया है।

यूटिलिटी और इलेक्ट्रिक व्हीकल डेवलप करने की थी योजना

अक्टूबर 2019 में समझौते के बाद फोर्ड और महिंद्रा ने कहा था कि गाड़ियां तैयार करने का खर्च घटाने और विकासशील देशों में उन्हें बेचने के लिए ज्वाइंट वेंचर बनाया जाएगा। तब उन्होंने कहा था कि मिड-साइज एसयूवी समेत तीन यूटिलिटी व्हीकल लांच किए जाएंगे। इसके अलावा इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को मिलकर डेवलप किया जाएगा। यह पूछने पर कि क्या अब उन गाड़ियों का प्रोजेक्ट रद्द कर दिया गया है, रीड ने कहा कि अभी इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है। रीड ने स्पष्ट किया कि भारत में फोर्ड का अलग से बिजनेस पहले की तरह जारी रहेगा। महिंद्रा ने कहा कि ज्वाइंट वेंचर टूटने का उसके प्रोडक्ट प्लान पर कोई असर नहीं पड़ेगा। इलेक्ट्रिक एसयूवी डेवलप करने की कोशिशों में वह और तेजी लाएगी।

बढ़ते खर्च को साझा करने के लिए ज्वाइंट वेंचर बना रही हैं कंपनियां

गौरतलब है कि इलेक्ट्रिक और सेल्फ-ड्राइविंग कार डेवलप करने में आने वाला खर्च बढ़ रहा है। इसलिए कंपनियां विलय और गठबंधन पर जोर दे रही हैं, ताकि खर्च को साझा किया जा सके। पिछले दिनों फ्रांस की पीएसए और फिएट क्रिसलर ने विलय की घोषणा की थी। 38 अरब डॉलर का यह विलय 2021 की पहली तिमाही में पूरा होने की उम्मीद है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
गौरतलब है कि इलेक्ट्रिक और सेल्फ-ड्राइविंग कार डेवलप करने में आने वाला खर्च बढ़ रहा है। इसलिए कंपनियां विलय और गठबंधन पर जोर दे रही हैं, ताकि खर्च को साझा किया जा सके। (फोटो- प्रतिकात्मक)


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3n46KeI
via IFTTT

तय समय-सीमा में लाइसेंस न दिखा पाने के कारण चाइना स्टोर से हटाए 39 हजार गेम

एपल ने गुरुवार को अपने चाइना स्टोर पर 39,000 गेम ऐप्स को हटा दिया, जो एक दिन में अब तक की सबसे बड़ा रिमूवल है, क्योंकि इसने सभी गेम पब्लिशर्स के लिए साल के अंत तक लाइसेंस प्राप्त करने की समय-सीमा निर्धारित की गई थी। चीनी अथॉरिटी के बिना लाइसेंस वाले गेम्स को रोकने के लिए कार्रवाई की गई।

एपल ने हटाए कुल 46 हजार ऐप्स

  • एपल ने 39,000 गेम्स के साथ अपने स्टोर से कुल 46,000 से अधिक ऐप्स भी हटाए हैं। शोध फर्म किमाई (Qimai) के अनुसार कार्रवाई से प्रभावित गेम्स में यूबीसॉफ्ट टाइटल एशियन्स क्रिड आईडेंटिटी और एनबीए 2K20 जैसे गेम्स शामिल थे।
  • किमाई ने यह भी कहा कि एपल स्टोर पर उपलब्ध टॉप 1,500 पेड गेम्स में से अब केवल 74 ही पर्स बच पाए हैं। हालांकि एपल ने इस कार्रवाई को लेकर आधिकारिक तौर पर कोई सफाई नहीं दी है।

31 दिसंबर तक की थी समय-सीमा

  • एपल ने शुरू में गेम पब्लिशर्स को सरकार द्वारा जारी लाइसेंस नंबर प्रस्तुत करने के लिए जून के अंत में दुनिया के सबसे बड़े खेल बाजार में इन-ऐप खरीदारी करने में सक्षम बनाने के लिए एक अंतिम समय सीमा दी थी। कंपनी ने बाद में समय सीमा 31 दिसंबर तक बढ़ा दी।
  • चीन के एंड्रॉयड ऐप स्टोर ने लाइसेंस पर नियमों का अनुपालन किया है। यह स्पष्ट नहीं है कि एपल इस साल उन्हें और सख्ती से क्यों लागू कर रहा है।

कोई खामी न छूटे, इसलिए उठाया यह कदम

  • विश्लेषकों ने कहा कि यह कदम कोई आश्चर्य की बात नहीं थी क्योंकि एपल चीन के कंटेंट रेगुलेटर्स के अनुरूप आने के लिए खामियों को बंद करने के लिए ऐसे कदम उठाता रहता है।
  • ऐपइनटचाइना के टॉड कुहन्स का कहना है कि- इस कदम का मतलब केवल उन पेड गेम्स को स्वीकार करना है जिनके पास एक गेम लाइसेंस है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Apple removes 39,000 game apps from China store to meet deadline


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3aUCLDH
via IFTTT

फनी टोपी और अजीबोगरीब चश्मे में अमिताभ ने परिवार के साथ किया नए साल का स्वागत, सोनम का रोमांटिक अंदाज दिखा

बॉलीवुड सेलेब्स ने नए साल 2021 का स्वागत अपने-अपने अंदाज में किया। कोविड-19 महामारी के प्रतिबंधों के चलते ज्यादातर सेलेब्स घर में रहे। हालांकि, उन्होंने अपने फैमिली मेंबर्स के साथ मिलकर घर के अंदर ही नए साल की पूर्व संध्या को खास बनाया। अमिताभ बच्चन ने घर में हुए सेलिब्रेशन की एक फनी सेल्फी सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसमें वे टॉप पर हैप्पी न्यू ईयर बैंड वाली एक चमकदार टोपी और अजीबोगरीब चश्मा पहने नजर आ रहे हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा है, "शांति, प्रेम और सद्भाव 2021।"

ऐश्वर्या राय ने भी सोशल मीडिया पर पार्टी की कुछ फोटो साझा की हैं, जिनमें वे ससुर अमिताभ बच्चन, सास जया बच्चन, पति अभिषेक बच्चन और बेटी आराध्या बच्चन के साथ नजर आ रही हैं।

##

एक्ट्रेस सोनम कपूर ने नया साल पति आनंद आहूजा के साथ घर में रहकर ही मनाया। उन्होंने एक फोटो साझा की है, जिसमें कपल को लिप किस करते देखा जा सकता। उन्होंने कैप्शन में लिखा है, "2021, मैं अपनी जिंदगी में आपको प्यार के साथ अपनाने को तैयार हूं। यह साल प्यार, परिवार, दोस्तों, काम, यात्रा, आध्यात्म विकास और बहुत कुछ से भरा होने वाला है। मैं केवल अपनी जिंदगी के सबसे अच्छे वक्त का इंतजार कर रही हूं। हम कड़ी मेहनत करेंगे और जिंदगी पूरी तरह जिएंगे। हम बिल्कुल पीछे नहीं हटेंगे।"

##

प्रियंका चोपड़ा ने पति निक जोनास के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेशन की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है। दोनों फिलहाल लंदन में हैं। एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, "नया साल मुबारक हो सबको! 2021 का इंतजार नहीं कर सकते, उम्मीद है कि सबकुछ बेहतर होगा।"

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Amitabh Bachchan, Aishwarya Rai, Sonam kapoor, Priyanka Chopra And Others Welcomes New Year 2021
Amitabh Bachchan, Aishwarya Rai, Sonam kapoor, Priyanka Chopra And Others Welcomes New Year 2021


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3o8IYzu
via IFTTT

'अंग्रेजों के जमाने के जेलर' घर से भागकर आए थे मुंबई, बहुत दिनों तक काम के लिए भटकने के बाद ऐसे खुली थी किस्मत

कॉमेडियन, एक्टर और निर्देशक असरानी का आज 80वां जन्मदिन मना रहे हैं। 1 जनवरी 1941 को पंजाब के गुरदासपुर में जन्में असरानी ने एक्टिंग की एबीसीडी पुणे के फिल्म और टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एफटीआईआई) से सीखी। उनका पूरा नाम गोवर्धन असरानी है। चलिए जानते हैं उनकी लाइफ के कुछ फैक्ट्स...

घर से भागकर मुंबई आए थे असरानी


एक इंटरव्यू के दौरान असरानी ने बताया था कि, फिल्मों के प्रति उनका लगाव बचपन से ही था। वह अक्सर स्कूल से भाग कर सिनेमा देखने जाया करते थे। यह बात उनके घरवालों को पसंद नहीं थी और उन्होंने उनके सिनेमा देखने पर पाबंदियां लगा दी। उनके पिता चाहते थे कि वह बड़े होकर सरकारी नौकरी करें। उम्र बढ़ने के साथ फिल्मों के प्रति उनका लगाव जुनून में बदल गया और एक दिन असरानी घर में बिना किसी को कुछ बताए गुरदासपुर से भाग कर मुंबई आ गए।


ऐसे मिला पुणे के फिल्म इंस्टिट्यूट में दाखिला
मुंबई आने के बाद फिल्म लाइन में काम के लिए उन्होंने महीनों संघर्ष किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। यहां उन्हें किसी ने बताया कि फिल्मों में एंट्री के लिए उन्हें पुणे फिल्म इंस्टीट्यूट से डिप्लोमा करना पड़ेगा। 1960 में पुणे में फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट की स्थापना हुई। पहली बैच के लिए एक्टिंग कोर्स का विज्ञापन अखबारों में आया, इसे देख असरानी ने आवेदन किया। वे चुन लिए गए। 1964 में उन्होंने एक्टिंग का डिप्लोमा पूरा किया और फिर शुरू हुआ फिल्मों में काम ढूंढने का काम।


जब मुंबई से ले गए थे घरवाले
पुणे से डिप्लोमा कर मुंबई लौटे असरानी को फिल्मों में छोटे-मोटे रोल मिले, लेकिन उनको पहली बार पहचान मिली फिल्म 'सीमा' के एक गाने से। गुरदासपुर में जब उनके घरवालों ने इस गाने में उन्हें देखा तो वह सीधे मुंबई आए और असरानी को वापस अपने साथ ले गए। गुरदासपुर में कुछ दिन रहने के बाद वह किसी तरह घरवालों को मना कर मुंबई लौट आए।


एफटीआईआई में टीचर से एक्टिंग लाइन तक का सफर

मुंबई में बहुत दिनों तक काम ढूंढने के बाद भी उन्हें कोई रोल नहीं मिला, इसके बाद वह वापस पुणे फिल्म इंस्टीट्यूट चले आये और एफटीआईआई में टीचर बन गए। इस दौरान वे अनेक फिल्म निर्माताओं के संपर्क में आए। बड़ा ब्रेक उन्हें ऋषिकेश मुखर्जी की साल 1969 में आई फिल्म 'सत्यकाम' के दौरान मिला लेकिन वह लाइम लाइट में आये 1971 में आई फिल्म 'गुड्डी' से। फिल्म में उन्हें कॉमिक रोल मिला, जिसे दर्शकों ने न सिर्फ पसंद किया बल्कि असरानी पर कॉमेडियन का ठप्पा भी लगा।

'अंग्रेजों के जमाने के जेलर' वाला डायलॉग पहचान बना


अमिताभ की कई फिल्मों में उन्होंने हीरो की बराबरी वाले रोल निभाए, जैसे अभिमान (1973) में 'चंदर' और 'चुपके चुपके' (1975) में प्रशांत कुमार श्रीवास्तव का। 'छोटी सी बात' (1975) में उनके द्वारा निभाया गया नागेश शास्त्री का किरदार भी किसी हीरो से कम नहीं है। 'शोले' (1975) में एक संवाद बोलकर असरानी ने दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचने में सफलता पाई। 'अंग्रेजों के जमाने के जेलर' वाला यह डायलॉग अब असरानी की पहचान बन चुका है।

असरानी की चर्चित फिल्में
निर्देशक ऋषिकेश मुखर्जी और गुलजार का असरानी के जीवन में अहम योगदान रहा। इन दो फिल्मकारों की कई फिल्मों में असरानी अलग-अलग भूमिकाओं में नजर आए। 'पिया का घर', 'मेरे अपने', 'शोर', 'सीता और गीता', 'परिचय', 'बावर्ची', 'नमक हराम', 'अचानक', 'अनहोनी' जैसी फिल्मों के जरिए असरानी दर्शकों में लोकप्रिय हो गए। इन फिल्मों में कहने को तो वे चरित्र कलाकार थे, मगर ह्यूमर अधिक होने से दर्शकों ने उन्हें कॉमेडियन समझा। 1972 में आई फिल्म 'कोशिश' और 'चैताली' में असरानी ने निगेटिव किरदार भी निभाया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
veteran comedian asrani's life interesting facts


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3oi6j25
via IFTTT

Samuel Little, Serial Killer Who Confessed to 93 Murders, Dies at 80


By Neil Vigdor from NYT U.S. https://ift.tt/3oeVZHK
via IFTTT

‘The Other Half of My Soul’: Widows of Covid-19 Bond Over Sudden Loss


By Julie Bosman from NYT U.S. https://ift.tt/2JwdPab
via IFTTT

FarmVille Once Took Over Facebook. Now Everything Is FarmVille.


By Daniel Victor from NYT Technology https://ift.tt/3pGgqh4
via IFTTT

My Joe Biden Story


By Linda Greenhouse from NYT Opinion https://ift.tt/381mjj6
via IFTTT

Here’s Why Distribution of the Vaccine Is Taking Longer Than Expected


By Rebecca Robbins, Frances Robles and Tim Arango from NYT Health https://ift.tt/3aTiWg1
via IFTTT

Their Finances Ravaged, Customers Fear Banks Will Withhold Stimulus Checks


By Emily Flitter from NYT Business https://ift.tt/3huGoS9
via IFTTT

MF Doom, Masked Rapper With Intricate Rhymes, Is Dead at 49


By Julia Jacobs from NYT Arts https://ift.tt/384CrQV
via IFTTT

The Small Colorado Town felt insulated from the Pandemic. Then Came the Coronavirus Variant.


By Dave Philipps from NYT U.S. https://ift.tt/2WX72cP
via IFTTT

रोनाल्डो, जोकोविच और नडाल ने नए साल का स्वागत किया; सानिया, साइना और सिंधु ने फैंस को बधाई दी

नए साल का आगाज हो चुका है। दिग्गज एथलीट्स ने भी फैंस को नए साल की बधाई दी है। वीरेंद्र सहवाग, क्रिस्टियानो रोनाल्डो, नोवाक जोकोविच, राफेल नडाल, सानिया मिर्जा, साइना नेहवाल और पीवी सिंधु समेत अलग-अलग खेल के दिग्गजों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर फैंस को शुभकामनाएं दीं।

धोनी-साक्षी ने न्यू ईयर सेलिब्रेट किया
भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इन दिनों पत्नी साक्षी और बेटी जीवा के साथ दुबई में हैं। साक्षी ने सभी फैंस को नए साल की शुभकामनाएं दीं।

2020 आसान साल नहीं था
क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा, ''इसमें कोई शक नहीं कि 2020 आसान साल नहीं था। हम सबने देखा और महसूस किया कि कोरोना ने दुनिया भर में कितना नुकसान पहुंचाया और कष्ट दिए। लेकिन अब मौका एकजुट होकर यह दिखाने का है कि हम इसे बदल सकते हैं। हैप्पी न्यू ईयर 2021।''

##

जोकोविच बर्फ में मना रहे न्यू ईयर
वहीं वर्ल्ड नंबर-1 टेनिस प्लेयर नोवाक जोकोविच ने बर्फ में एंजॉय करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया। उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'गो द डिस्टेंस 2021।' इससे पहले उन्होंने मंगलवार को फैंस को न्यू ईयर की शुभकामनाएं भी दी थी। उन्होंने कहा था कि नया साल आप सब के जीवन में खुशियां लाए।

##

सहवाग ने फैंस को न्यू ईयर विश किया
वहीं, टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने फैंस को नए साल की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ''आप सभी के लिए 2021 खुशियां और अच्छा स्वास्थ्य लेकर आए। 2021 में आप सभी को समृद्धि और ताकत मिले।''

##

सानिया मिर्जा ने 2020 को बाई-बाई कहा
भारत की दिग्गज टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा ने भी पति शोएब मलिक और बेटे के साथ एक फोटो शेयर की। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ''बाई-बाई 2020। आपने हमें काफी कुछ सिखाया। छोटी-छोटी चीजों का ख्याल कैसे रखना है, इस बारे में भी बताया। एक साल जो कठिनाइयों से भरा रहा, उसमें मैंने मां बनने के बाद टेनिस में कमबैक किया। 2020 ने पूरी दुनिया को एकसाथ किया और एकजुट होकर बुराई के खिलाफ लड़ना सिखाया है। 2020 ने हमें बहुत कुछ सिखाया। थैंक यू। हैप्पी न्यू ईयर।''

##

नए चीज की शुरुआत के लिए सही समय
भारतीय बैडमिंटन की दिग्गज खिलाड़ी साइना नेहवाल ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर फैंस को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने लिखा, ''किसी नए चीज की शुरुआत के लिए यही सही मौका है। हैप्पी न्यू ईयर 2021।''

##

पीवी सिंधु ने फैंस को विश किया
पीवी सिंधु ने फैंस को हैप्पी न्यू ईयर विश किया। उन्होंने फैंस के लिए पोस्ट में लिखा कि आप सभी की परेशानियां कम हो और खुशियां बढ़े, यही कामना है।

##

नडाल ने भी मनाया नया साल
टेनिस के दिग्गज प्लेयर राफेल नडाल ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर फैंस को बधाई दी।

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
शोएब मलिक के साथ सानिया मिर्जा (बाएं)। न्यू ईयर सेलिब्रेट करतीं साइना नेहवाल (बीच में)। सिंधु ने फैंस को नए साल की बधाई दी। (दाएं)


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38SY2Lg
via IFTTT

ऑस्ट्रेलियाई बैट्समैन ने कहा- भारतीय गेंदबाज हम पर भारी पड़े, अब बहानेबाजी से काम नहीं चलेगा

मेलबर्न में 7 जनवरी से शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट के पहले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मॉर्नस लाबुशेन ने अपनी टीम के बल्लेबाजों को नसीहत दी। कहा- टीम इंडिया के बॉलिंग अटैक के खिलाफ अटैकिंग होना होगा। कुछ गेंदबाजों को टारगेट करें ताकि हम उन पर दबाव बना सकें। लाबुशेन ने माना कि अब तक भारतीय गेंदबाजों ने बहुत अच्छी रणनीति से गेंदबाजी की है।

इस मिडिल ऑर्डर बैट्समेन ने कहा- नाकामियों के लिए बहानेबाजी ठीक नहीं है। नए प्लान और स्ट्रैटेजी से टीम इंडिया के बॉलर्स का मुकाबला करना होगा। पहले सिंगल्स और डबल्स पर फोकस करें। इसके बाद बाउंड्रीज के बारे में सोचें।

तीसरे मैच को लेकर टीम ने प्लान तैयार किया है

मीडिया से बातचीत में लाबुशेन ने कहा, " टीम ने तीसरे मैच को लेकर प्लान तैयार किए हैं। ये मैं शेयर नहीं कर सकता। स्ट्राइक रोटेशन पर भी बात हुई है। हम प्लान और दूसरी बातों पर सोचते जरूर है लेकिन, इन्हें अमल में नहीं ला पाते।

भारतीय गेंदबाजों ने बेहतर गेंदबाजी की

लाबुशेन ने कहा- भारतीय गेंदबाजों ने सही लाइन लेंथ और अनुशासन के साथ गेंदबाजी की। उनके पेसर्स और स्पिनर्स का प्लान बेहतर रहा। फील्ड प्लेसमेंट बॉलिंग के हिसाब से बिल्कुल सही रहा। हमने काफी गेंदों का सामना तो किया, लेकिन दो रन प्रति ओवर के औसत से ही रन बना सके। अब हमने इससे निपटने के लिए प्लान तैयार किया है। उम्मीद है कि इस बार उन पर दबाव बनाने में कामयाब होंगे।” लाबुशेन ने दो टेस्ट मैचों की चार पारियों में 32.25 की औसत से 129 रन बनाए हैं।

सीरीज बराबरी पर

पहला टेस्ट एडिलेड में खेला गया था। ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से जीत दर्ज की थी। मेलबर्न में खेले गए दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया ने वापसी की। विराट कोहली की गैरमौजूदगी में कप्तानी कर रहे रहाणे की अगुआई में टीम इंडिया ने यहां 8 विकेट से जीत दर्ज की। इस तरह 4 टेस्ट की सीरीज अब 1-1 से बराबरी पर है। तीसरा टेस्ट 7 जबकि चौथा और आखिरी 15 जनवरी से खेला जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मार्नस लाबुशेन टीम इंडिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले दो टेस्ट में 129 रन ही बना सके हैं। (फाइल)


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hwcjS9
via IFTTT

रणथंभोर ​​​​​​​में वेकेशन मना रहीं दीपिका पादुकोण ने डिलीट की सभी सोशल मीडिया पोस्ट, लोग लगा रहे तरह-तरह के कयास

दीपिका पादुकोण ने अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट्स से सभी तरह की पोस्ट डिलीट कर दी हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने 2020 के आखिरी दिन यानी 31 दिसंबर (गुरुवार) को यह कदम उठाया। इसके बाद से कई तरह के कयास लगने शुरू हो गए हैं। हालांकि, अभी तक दीपिका ने इस बारे में कोई भी रिएक्शन नहीं दिया है।

क्या हैक हुए दीपिका का अकाउंट्स

पिछले दिनों फराह खान और विक्रांत मैसी समेत कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के सोशल मीडिया अकाउंट्स के हैक होने की खबरें मीडिया में छाई रहीं। इसलिए कई लोग कयास लगा रहे हैं कि क्या दीपिका भी इस साइबर क्राइम का शिकार हुई हैं। या फिर वे नए साल में एंट्री क्लीन स्लेट के साथ लेना चाहती थीं।

रणथंभोर में वेकेशन मना रहीं दीपिका

दीपिका इन दिनों राजस्थान के रणथंभोर में पति रणवीर सिंह के साथ वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं। दोनों ने नए साल का जश्न वहीं मनाया। इसके साथ ही उन्होंने वहां मौजूद रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, नीतू कपूर और रिद्धिमा कपूर साहनी समेत अन्य सेलिब्रिटीज से मुलाकात भी की।

'83' में नजर आएंगी दीपिका पादुकोण

वर्क फ्रंट की बात करें तो आखिरी बार मेघना गुलजार की 'छपाक' में दिखीं दीपिका की अगली फिल्म '83' है। कबीर खान के निर्देशन में बनी क्रिकेट बेस्ड इस फिल्म में वे कपिल देव (रणवीर सिंह) की पत्नी की भूमिका में नजर आएंगी। इसके अलावा उन्हें शकुन बत्रा की एक अनटाइटल्ड फिल्म में देखा जाएगा, जिसमें सिद्धांत चतुर्वेदी और अनन्या पांडे की भी अहम भूमिका है। नाग अश्विन की प्रभास स्टारर अपकमिंग फिल्म में दीपिका की अहम भूमिका होगी, जिसमें अमिताभ बच्चन भी नजर आएंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Deepika Padukone Deleted All Posts From All Social Media Accounts?


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/388AG5r
via IFTTT

नस्लभेदी टिप्पणी के लिए कवानी पर 3 मैच का बैन और 1 करोड़ का जुर्माना लगा; कोटिन्हो 10 हफ्ते के लिए बाहर

इंग्लिश क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड के स्टार स्ट्राइकर एडिनसन कवानी को नस्लभेदी टिप्पणी करने के आरोप में 3 मैच के लिए बैन कर दिया गया। इसके साथ ही उनपर 1 लाख पाउंड का भी जुर्माना लगा है। वहीं स्पेनिश लीग बार्सिलोना के स्टार स्ट्राइकर फिलिप कोटिन्हो एइबर के खिलाफ गुरुवार को मुकाबले में टखने में लगी चोट के कारण 10 हफ्ते तक नहीं खेल सकेंगे।

काराबाओ कप सेमीफाइनल में नहीं खेल सकेंगे कवानी
कवानी पर इंग्लैंड फुटबॉल एसोसिएशन (EFA) ने बैन लगाया। उनपर नवंबर में सोशल मीडिया पोस्ट पर एक फैन को नस्लभेदी टिप्पणी संबोधित करने का आरोप था। वे अब शुक्रवार को एस्टन विला के खिलाफ प्रीमियर लीग मैच में नहीं खेल पाएंगे। साथ ही मैनचेस्टर सिटी के खिलाफ काराबाओ कप सेमीफाइनल भी नहीं खेल सकेंगे। इसके अलावा वॉटफोर्ड के खिलाफ होने वाले FA थर्ड राउंड के मैच में भी वे टीम का हिस्सा नहीं होंगे। ये सभी मैच ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जाएंगे।

नवंबर में साउथैंप्टन के खिलाफ मैच के बाद हुआ विवाद
कवानी ने 29 नवंबर को साउथैंप्टन के खिलाफ यूनाइटेड की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। कवानी के स्टॉपेज टाइम में किए गए गोल की बदौलत मैनचेस्टर यूनाइटेड ने साउथैंप्टन को 3-2 से हरा दिया था। कवानी ने इसके बाद अपने फैन को सोशल मीडिया पर धन्यवाद देते हुए नस्लभेद सूचक 'नेगरिटो' शब्द का इस्तेमाल किया था।

कवानी का बयान अपमानजनक था
EFA ने बयान जारी करते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर कवानी द्वारा इस्तेमाल किया गया शब्द अपमानजनक और अनुचित था। कवानी ने FA के नियम E3.1 का भी उल्लंघन किया। इसके अलावा उन्होंने एग्रवेटेड ब्रीच को लेकर नियम E3.2 का भी उल्लंघन किया। वहीं यूनाइटेड ने कवानी की ओर से बयान जारी करते हुए कहा कि कवानी को इस बात का जरा भी अंदेशा नहीं था कि ये शब्द किसी की भावनाओं को चोट पहुंचाएगा। कवानी इसके लिए शर्मिंदा हैं।

कोटिन्हो को एइबर के खिलाफ लगी चोट
वहीं, कोटिन्हो को मंगलवार को एइबर के खिलाफ खेले गए घरेलू मुकाबले में घुटने में चोट लग गई। बार्सिलोना और एइबर के बीच यह मैच 1-1 से ड्रॉ रहा। कोटिन्हो इस मैच में सब्स्टिट्यूट के रूप में 65वें मिनट में मैदान पर आए। हालांकि चोट की वजह से परेशानी के कारण मैच खत्म होने से 3 मिनट पहले ही मैदान छोड़कर चले गए थे।

कोटिन्हो को ऑपरेशन की जरूरत
बुधवार को हुए टेस्ट में पता चला है कि कोटिन्हो को ऑपरेशन की जरूरत है। कोटिन्हो से पहले अंशु फाती, गेरार्ड पिके और सर्जी रॉबर्टो चोटिल हो चुके हैं। कोटिन्हो लोन पर बायर्न म्यूनिख से बार्सिलोना के साथ जुड़े थे।




Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
एइबर के खिलाफ चोट लगने के बाद कोटिन्हो। मैच के दौरान कवानी (दाएं)।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3862K9v
via IFTTT

बार-बार खराब हो रहा है गाड़ी का ब्रेक सिस्टम, तो खर्चा बचा सकती हैं ये चार काम की टिप्स

कुछ लोग रश ड्राइविंग करते हैं, जिससे गाड़ी के पार्ट्स समय से पहले खराब होने लगते हैं। रश ड्राइविंग का सबसे ज्यादा असर ब्रेक सिस्टम पर भी पड़ता है क्योंकि तेज रफ्तार में अचानक ब्रेक लगाने पर ब्रेक सिस्टम जल्दी खराब होने लगता है, फिर चाहें वो कार के ब्रेक हों या मोटरसाइकिल के।

अमूमन हम ब्रेक को लेकर ज्यादा गंभीरता नहीं बरतते जबकि कुछ बातों का ध्यान रखकर, न केवल गाड़ी के ब्रेक की लाइफ बढ़ाई जा सकती है बल्कि मेंटेनेंस पर होने वाले खर्च की भी बचत की जा सकती है। आइए जानते हैं कौन सी हैं वो बातें....

1. ब्रेक सिस्टम को गर्म न रहने दें

अगर ब्रेक सिस्टम ज्यादा देर तक गर्म बने रहें तो इनके पार्ट्स की उम्र तो कम होती ही है यह खराब भी हो सकते हैं। ऐसे में आपको ही ब्रेक के तापमान को कम रखने की कोशिश करना होगी। अमूमन ब्रेक का तापमान चढ़ाई से उतारने पर या तेज गति में बार-बार गाड़ी रोकने से बढ़ जाता है। ऐसे में इस बात का पूरा ख्याल रखें। अनावश्यक रूप से बार-बार ब्रेक न लगाएं। अगर आप ऐसा करते हैं तो इस आदत को तुरंत बदले लें।

फिंगरप्रिंट स्टार्टर में उंगली टच करते ही स्टार्ट होगी बाइक, चाबी की भी जरूरत नहीं पड़ेगी

2. ब्रेक को समय-समय पर चेक कराते रहें

आपकी गाड़ी की भले ही सर्विसिंग हो गई हो लेकिन फिर भी आप समय-समय पर ब्रेक चेक करवाते रहें। विशेष रूप से ऐसे लोगों को इस बात का कुछ ज्यादा ही ख्याल रखना चाहिए जिनको गाड़ी के पार्ट्स या उनकी सर्विस को लेकर कुछ खास जानकारी नहीं होती और वह पूरी तरह से अपने मैकेनिक पर ही निर्भर होते हैं।

इन 10 बातों का ख्याल रखेंगे तो सालों साल चमकती-दमकती रहेगी आपकी कार,

3. दूसरी गाड़ी से बनाए रखें निश्चित दूरी

आगे चलने वाली गाड़ी के अगर आप अपनी गाड़ी बेहद करीब रखेंगे तो आपको बार-बार ब्रेक लगाना पड़ेगा और जितनी ज्यादा ब्रेकिंग उतना ज्यादा घिसाव। ऐसे में आगे चलने वाली गाड़ी से जितनी अधिक दूरी रहेगी, गाड़ी को कंट्रोल करने के उतने ज्यादा विकल्प आपके पास होंगे।

घर ला रहे हैं पहली कार, तो उत्सुकता में चेक करना न भूले ये 6 फीचर

4. गियर डाउन करने के फायदे

गाड़ी की स्पीड को कम करने के लिए गियर कम करने की युक्ति भी अपनाई जाती है। एक तयशुदा स्पीड पर जब गियर कम करते हैं तो इससे गियर बॉक्स पर बुरा असर नहीं पड़ता और मोटरसाइकिल प्रभावी ढंग से धीमी भी हो जाती है। कम से कम पहाड़ी ढलान या घाट पर उतरते वक्त तो ऐसा किया ही जा सकता है।

सर्दी के साथ दूसरे मौसम में काम आती है ये ड्राइविंग टिप्स



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
If The Brake System of Your Vehicle is Deteriorating Frequently, These Four Tips Can Save Your expenses


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3500z5a
via IFTTT

रणबीर कपूर की नई फिल्म 'एनीमल' का ऐलान, दिखेगी बाप-बेटे की इमोशनल कहानी

2021 का पहला दिन रणबीर कपूर के लिए खास बन गया है। शाहिद कपूर को लेकर सुपरहिट फिल्म 'कबीर सिंह' बना चुके संदीप रेड्डी वांगा ने रणबीर के साथ नई फिल्म का ऐलान किया है। 1 जनवरी को उन्होंने सोशल मीडिया एक टीजर जारी कर फिल्म के टाइटल की घोषणा की, जो 'एनीमल' होगा। वांगा ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, "इमोशन का एक्सपीरियंस कीजिए।"

क्या फिल्म में होगी बाप-बेटे की इमोशनल कहानी?

वीडियो के बैकग्राउंड में रणबीर कपूर की आवाज सुनाई दे रही है। वे कह रहे हैं, "पापा अगले जनम में आप मेरा बेटा बनना। फिर देखना मैं कैसे आपको प्यार करता हूं। और सीखना आप, क्योंकि उसके अगले जनम में वापस मैं बेटा और आप पापा। तब न पापा अपनी तरह से प्यार करना, मेरी तरह से नहीं। आप समझ रहे हो न पापा। बस आप समझ लो तो काफी है।" इस डायलॉग से अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म की कहानी में बाप-बेटे की इमोशनल बॉन्डिंग दिख सकती है।"

फिल्म में अनिल, बॉबी, परिणीति का भी अहम रोल

भूषण कुमार और कृष्ण कुमार के 'टी-सीरीज', प्रणय रेड्डी वांगा के 'भद्रकाली पिक्चर्स' और मुराद खेतानी के 'सिने1 स्टूडियोज' के बैनर तले बन रही इस फिल्म में अनिल कपूर, बॉबी देओल और परिणीति चोपड़ा की भी अहम भूमिका होगी। अनिल कपूर ने सोशल मीडिया पर अपना एक्साइटमेंट जाहिर किया है। उन्होंने लिखा है, "ओह ब्वॉय! इस सीटी (जो वीडियो के बैकग्राउंड में सुनाई दे रही) के साथ नया साल और बेहतर हो जाएगा। पेश है एनीमल। अपनी जर्नी की शुरुआत के लिए इंतजार नहीं कर सकता।"

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Ranbir Kapoor's New Film Animal, Sandeep Reddy Vanga Shares Teaser On New Year


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2LeZ3Fd
via IFTTT

कंगना रनोट ने दिखाया अपनी सैंडल्स का जखीरा , सोशल मीडिया यूजर ने लिखा- बॉलीवुड वालो बचके रहना

2020 के आखिरी दिन जहां ज्यादातर लोग पार्टी की तैयारी कर रहे थे। वहीं, एक्ट्रेस कंगना रनोट ने अपने घर की सफाई में व्यस्त रहीं। एक्ट्रेस ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, "जब से मैं घर आई हूं, तब से सिर्फ सफाई, सफाई और सफाई ही कर रही हूं। कहते हैं कि आपके पास जो है, वह आपका भी मालिक है। कई दिनों की लगातार सफाई के बाद ऐसा लग रहा है, जैसे मैं अपनी ही संपत्ति की गुलाम हूं। उम्मीद करती हूं कि आज सफाई पूरी हो जाएगी और मैं 2021 में रानी की तरह प्रवेश करूंगी।"

कंगना ने दिखाया अपना जूतियों का जखीरा

कंगना ने अपनी इस पोस्ट के साथ एक फोटो भी शेयर की है, जिसमें वे अपने वार्डरोब के पास बैठी हैं और उनके एक ओर जूतियों और सैंडल्स का जखीरा लगा है। उनकी इस फोटो पर सोशल मीडिया यूजर्स मजेदार कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, "बॉलीवुड वालो बचके रहना, चप्पल बहुत ज्यादा हैं।"

##

कुछ और सोशल मीडिया यूजर्स के कमेंट्स

## ## ## ## ## ##

मुंबई पहुंचकर किए थे सिद्धिविनायक के दर्शन

कंगना रनोट करीब ढाई महीने के अंतराल के बाद हाल ही में मुंबई पहुंची हैं। वहां पहुंचते ही वे मुंबा देवी और सिद्धिविनायक के दर्शन के लिए गई थीं। एक्ट्रेस ने अपनी इस यात्रा की फोटो शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा था, "अपने प्रिय शहर मुंबई के लिए खड़े होने के लिए मुझे जितनी शत्रुता का सामना करना पड़ा है, उसने मुझे चकित कर दिया है। आज मैं मुंबा देवी और श्री सिद्धिविनायक जी गई और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। मैं अब सुरक्षित महसूस कर रही हूं, जय हिंद जय महाराष्ट्र।"

##

इससे पहले सितंबर में मुंबई गई थीं कंगना

इससे पहले शिवसेना और महाराष्ट्र सरकार से विवाद के बीच कंगना 9 सितंबर को मुंबई पहुंची थीं। दरअसल, सुशांत सिंह राजपूत के लिए इंसाफ की लड़ाई में शामिल कंगना ने सितंबर में एक स्टेटमेंट में मुंबई की तुलना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से की थी, जिसका बहुत विरोध हुआ था और उन्हें मुंबई न आने की धमकी दी गई थी। उनके ऑफिस मणिकर्णिका फिल्म्स में तोड़फोड़ की गई थी। विवाद के बीच केंद्र सरकार ने उन्हें Y-plus सुरक्षा दी थी। शिवसेना को चुनौती देकर कंगना 9 सितंबर को मुंबई पहुंची थीं और 14 सितंबर को वहां से मनाली लौट गई थीं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Kangana Ranaut Shows Her Shoe Collection On Social Media, Says- Hope Will Be Enter 2021 Like A Queen


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2KQgxbi
via IFTTT

केआरके ने किया था दावा, दुबई में है 21, 000 स्क्वायर फीट का घर, हॉलैंड से आता है दूध और लंदन से चायपत्ती!

खुद को नंबर वन क्रिटिक और ट्रेड एनालिस्ट बताने वाले कमाल आर खान (केआरके) 45 साल के गए हैं।उनका जन्म 1 जनवरी, 1975 को हुआ था। अक्सर वह किसी न किसी कंट्रोवर्सी को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। विवादित बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाले केआरके की पूरी लाइफ ही बेहद दिलचस्प है। जानिए कमाल की लाइफ से जुड़ी कुछ और दिलचस्प बातें।

केआरके के मुताबिक, एक्टर बनने के लिए वह घर से भागकर मुंबई आ गए थे। उन्होंने बतौर प्रोड्यूसर 2005 में आई फिल्म 'सितम' से कदम रखा था। इसके बाद उन्होंने कई लो-बजट हिंदी और भोजपुरी फ़िल्में प्रोड्यूस कीं।

21 हजार स्क्वायर फीट के घर में रहते हैं केआरके

  • कमाल का दावा है कि उनके यहां दूध हॉलैंड से और चाय पत्ती लंदन से आती है। केआरके का दावा है कि वह 21 हजार स्क्वेयर फीट के घर में रहते हैं जो कि दुबई में है।
  • उनके घर का अगला हिस्सा शीशे का है। जिस पर बड़े आकार में आर (R) लिखा हुआ है। आर, केआरके का इनिशियल है। जो रेड कलर में है और दोनों 'के' ग्रे कलर में हैं।
  • केआरके के पास दुबई में एक बंगला है, जिसका नाम 'जन्नत' है। उनके घर, लिविंग रूम, कॉरिडोर और जिम में हर दीवार पर बड़े-बड़े साइज के फोटोग्राफ लगे हैं।
  • फिलहाल वह मुंबई में गारमेंट का बिजनेस करते हैं और उनका टर्नओवर 1000 करोड़ रुपए है। केआरके अपने भाई के साथ बिजनेस में हैं और उनका सामान खाड़ी देशों (गल्फ कंट्रीज) और यूके में एक्सपोर्ट होता है।

वर्सोवा में है ऑफिस

  • केआरके के मुताबिक, उनका ऑफिस वर्सोवा में है। केआरके जब भी किसी शख्स को ट्विटर पर नापसंद करते हैं, तो उसे '2RSPpl' यानि 'दो कौड़ी के लोग' कहते हैं।

2008 में किया था डेब्यू

  • बतौर एक्टर, केआरके ने बतौर एक्टर फिल्म 'देशद्रोही' से बॉलीवुड में कदम रखा था। फिल्म महाराष्ट्र में बैन कर दी गई थी। इसके बाद 2014 में आई 'एक विलेन' में भी वह एक छोटे से किरदार में नजर आए थे। इसके अलावा उन्होंने बिग बॉस सीजन 3 में बतौर कंटेस्टेंट भी देखा जा चुका है। यहां वह फैशन डिज़ाइनर रोहित पर बोतल फेंककर मारने के कारण चर्चा में आए थे।
  • केआरके सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। वह बॉलीवुड सितारों को भला-बुरा कहने के कारण विवाद में आते रहते हैं। इसके अलावा अपने यूट्यूब चैनल पर फिल्मों के रिव्यू भी देते हैं।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
kamal rashid khan turns 45, here is some intersting facts about the actor-producer


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3n3XaZp
via IFTTT